सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामाजिक कॅरोना महामारी में सामाजिक जगरुता लेन वाले को प्रस्सति पत्र देकर समानित किया

सामाजिक कॅरोना महामारी में सामाजिक जगरुता लेन वाले को प्रस्सति पत्र देकर समानित किया पतरघट : आज पतरघट प्रखण्ड कार्यालय पतरघट में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी दीपक राम एव प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती ऊषा देवी की अध्यक्षता में कोरोना महामारी में विशेष योगदान देने वालो को कोविड-19 प्रबंधन/समान्य दायित्व निर्वहन क्षेत्र में विशेष योगदान देने हेतु प्रखण्ड कार्यालय पतरघट ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । वही यह पत्र पतरघट प्रखण्ड के सभी पंचायत के मुखिया एव पंचायत समिति एव समाजिक कार्यकर्तओं , एव पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  वही इस मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से सभी लोगो के सहयोग से इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिये एकजुट हुए और पतरघट प्रखण्ड में कोरोना के दूसरी लहर में केवल एक व्यक्ति की ही मौत हुई है हम आगे भी लगातार लोगो के बीच जागरूकता फैलाकर सभी लोगो को कोरोना की वैक्सीन लगवाकर कोरोना से जंग जितने का काम करेंगे। वही प्रखण्ड प्रमुख उषा देवी ने कही कि हम सभी जनप्रतिनिधियों एव पदाधिकारी के सहयोग से ही कोरोना को हरा सकते हैं। व

कोशी डिवीज़न के सभी जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की और 41410 डोज आवंटित

- कोशी डिवीज़न के सभी जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की और 41410 डोज आवंटित  - सहरसा को आवंटित हुई 12860  डोज कोविड-19 वैक्सीन, सहरसा, 30 जून| कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर   राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी जिलों को लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है| वैक्सीन आवंटन  को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सहरसा जिला को बुधवार को 12860 डोज़  वैक्सीन उपलब्ध करायी गई ।  राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटन  सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है | जिसमें कोशी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की 41410 डोज आवंटित  की गयी है। इसमें सहरसा के लिए 12,860, मधेपुरा के लिए 13,470 डोज,  तथा सुपौल के लिए 15,080 डोज का आवंटन  शामिल हैं  | उल्लेखनीय है गुरुवार से जिले में कोविड टीकाकरण पुनः सुचारू रूप से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों  को कोविड-19 की वैक्सीन का आवंटन  किया है |  वैक्सीन की खेप उपलब्ध होने के उपरांत इसे यू.एन.डी.पी. के सहयोग से आवश्यकतानुसार संबंधित टीकाकरण केन्द्रों पर आवंटित  करते हुए भेजा जाएगा |राज्य स्तर से जिले को उपलब्ध  वैक्सीन के क

कोशी डिवीज़न के सभी जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की और 41410 डोज आवंटित

कोशी डिवीज़न के सभी जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की और 41410 डोज आवंटित  - मधेपुरा को आवंटित हुई 13470 डोज कोविड-19 वैक्सीन, -टीकाकरण को लेकर आज आयोजित होगा मेगा शिविर  मधेपुरा, 30 जून| कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर   राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा सभी जिलों को लगातार वैक्सीन उपलब्ध कराने का सिलसिला जारी है| वैक्सीन आवंटन  को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मधेपुरा जिला को बुधवार को  13470 डोज़  वैक्सीन उपलब्ध करायी गई ।  राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा आवंटन  सूची सभी जिलों को उपलब्ध कराई गई है | जिसमें कोशी क्षेत्र के जिलों के लिए कोविड-19 की 41410 डोज आवंटित  की गयी है। इसमें मधेपुरा जिले के लिए 13,470 डोज, सहरसा के लिए 12,860 तथा सुपौल के लिए 15,080 डोज का आवंटन  शामिल हैं  | उल्लेखनीय है  गुरुवार को जिले में कोविड टीकाकरण का मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिलों  को कोविड-19 की वैक्सीन का आवंटन  किया है | कोशी क्षेत्रीय टीका भंडार, सहरसा से बुधवार को मधेपुरा जिले के सदर अस्पताल स्थित कोल्ड चेन भंडार में टीका सुरक्षित तरीके से उपलब्
कोरोना काल में भी परिवार नियोजन की पूरी तैयारी- डीसीएम  11 जुलार्इ को विश्व जनसंख्या दिवस -जिले में 27 जून से 10 जुलार्इ तक दंपति संपर्क पखवाड़ा - 11 जुलाई से 31 जुलार्इ तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा  का आयोजन सहरसा, 30 जून। पूर्व के भांति इस वर्ष भी 11 जुलार्इ को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाना है। इस अवसर पर जिले में 27 जून से 10 जुलार्इ तक दंपति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 31 जुलार्इ तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा  का आयोजन किया जाना है। उक्त जानकारी डीसीएम सहरसा राहुल किशोर द्वारा दी गई। उन्होंने बताया वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में कम होते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्व की भांति बहाल करने एवं निर्बाध रुप से जारी रखने की कवायद की जा रही  है। कोरोना काल में अनुपलब्ध थी सेवाऐं-  डीसीएम राहुल किशोर ने बताया कोरोना काल में परिवार नियोजन संबंधी सेवाऐं बाधित थी। इस संकट के दौर में सेवाओं की अनुपलब्धता के कारण अनचाहे गर्भधारण में कोर्इ भी वृद्धि, मातृ मृत्यु दर को प्रभावित करने के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल की लागत तथा

मोदी सरकार के सत्ता में रहते महँगाई कम होने की बात करना बेईमानी :-ललन यादव

मोदी सरकार के सत्ता में रहते महँगाई कम होने की बात करना बेईमानी :-ललन यादव कमरतोड़ महँगाई की महामारी से जनता त्रस्त :- भाकपा माले मोदी सरकार के सत्ता में रहते महँगाई कम होने की बात करना बेईमानी :-ललन यादव महँगाई कंट्रोल नहीं कर सकते तो इस्तफा दे मोदी सरकार :- माले    पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, सरसों तेल आदि जन उपयोगी वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्थानिय कचहरी चौक भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव के नेतृत्व में जन विरोधी केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उसका पुतला फूंका और केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश का इजहार किया।         मौके पर भाकपा माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि अच्छे दिन की सपना दिखाकर बुरे दौर से भी बदतर स्थिति में देश की जनता को धकेलने वाले मोदी सरकार महँगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल है।एक तरफ कोरोना महामारी जैसे बीमारी ने लोगों की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह चौपट कर दिया तो दूसरी तरफ मोदी सरकार की नाकामियों से बढ़ती कमरतोड़ महँगाई ने लोगों का जन-जीवन को तबाह कर रही है।         और उन्होंने कहा कि केंद्र की म

वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी सहरसा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।

वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी सहरसा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायतों में वर्ल्ड विजन इंडिया एडीपी सहरसा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि कोरोना काल के इस दौर में बैजनाथपुर,सौरबाजार चंदौर तथा नादो पंचायत में वर्ल्ड विजन इंडिया सहरसा एडीपी के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर चलाए गए जागरूकता अभियान तहत दूषित पानी की आशंका वाले क्षेत्रों में जरूरत मंद लोगों के बीच जल शुद्धि किट,बाल्टी, पीएनजी सचेड पाउच, सूती वस्त्र, सहित अन्य चीजें वितरण कर लोगों को प्रोत्साहित किया गया।  साथ ही सौर बाजार के सीडीएफ सुमित सुमन और रामप्रवेश कुमार ने जल शुद्धि किट का डेमो दिखाकर कोरोना काल के इस दौर में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर सीडीएफ दयानंद कुमार संस्था के स्वयं सेवक मानदेव पासवान, दीपक कुमार, राजा कुमार, पप्पू कुमार, बबलू कुमार, भवेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।     सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य विनोद कुमार को मनोनीत किया गया।

भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य विनोद कुमार को मनोनीत किया गया।  गया के सांसद विजय कुमार मांझी के अनुशंसा पर जनता दल यू के नेता विनोद कुमार को टेलीफोन सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। श्री कुमार ने सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सांसद श्री मांझी जी को कोटि कोटि धन्यवाद और आभार प्रकट किया। श्री कुमार ने बताया कि संचार विभाग में टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्यों की जिम्मेवारी को पूरी तरह से निभाएंगे। टेलीफोन विभाग द्वारा जनहित में उपलब्ध सुविधाएं लोगों तक आसानी से पहुंचे इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। श्री कुमार ने कहा कि भारत सरकार के संचार मंत्रालय के द्वारा गया जिला के 5 सदस्यों को समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है मनमोहन की सूची संलग्न है श्री कुमार को टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य मनोनीत किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए सांसद श्री मांझी के प्रति आभार प्रकट करने वालों में प्रकाश राम पटवा राम कुमार मेहता मुनेश्वर सिंह रोशन पटेल रामाकांत पटेल अरुण कुमार राव शशि प्रभा शंभू शर्मा इंदर ठाकुर रामविलास शर्मा ,राजकुमार अकेल

ज्ञान एवं मोक्ष की धरती पर दुसाद पासवान महारैला के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह संयोजक राजकुमार पासवान को गया के धरती पर किया गया भव्य स्वागत

ज्ञान एवं मोक्ष की धरती पर दुसाद पासवान महारैला के राष्ट्रीय अध्यक्ष  सह संयोजक राजकुमार पासवान को गया के  धरती पर किया गया भव्य स्वागत देश की आजादी के बाद  इतिहास में पहली बार दुसाध सह पासवान महारैला के प्रस्तावित होने वाली 31 अक्टूबर 2021 को बिहार के ऐतिहासिक पटना के गांधी मैदान में होने जा रही है इसकी समीक्षा बैठक को लेकर मगध प्रमंडल के प्रभारी युवा सम्राट टाइगर पासवान के नेतृत्व में पासवान समाज के समस्त एवं तमाम युवाओं का अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष  इंजीनियर राजकुमार पासवान सह महारैला के संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में सैंकड़ो युवा साथियो के साथ जन सैलाब उमड़ पड़ा । इसके पश्चात दुसाध पासवान महारैला के मगध प्रमंडल के प्रभारी युवा सम्राट टाइगर पासवान के आवास पर शुक्र पासवान इंजीनियर राजकुमार पासवान ने युवा सम्राट टाइगर पासवान के पिता आदरणीय शुक्र पासवान से आशीर्वाद लेने एवं आगामी 31 अक्टूबर 2021 को पासवान समाज के पटना के गांधी मैदान में महारैली को लेकर आशीर्वाद लेने पहुंचे उनके आवास तत्पश्चात उनके आवास पर आवाज समीक्षा बैठक  किया गया । इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर क

संजीव मिश्रा को जाप के मुख्य प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में खुशी

संजीव मिश्रा को जाप के मुख्य प्रवक्ता की मिली जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं में खुशी पनोरमा ग्रुप पूर्णिया के निर्देशक सह जाप के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष छातापुर निवासी संजीव मिश्रा को जन अधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सासंद पप्पू यादव के कथित निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह कुशवाहा द्वारा पार्टी के बिहार प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।  जिसमें श्री मिश्रा को छातापुर के जाप नेताओ व शुभचिंतको ने उन्हें बधाई दी हैं।  बधाई देने वालो में जाप नेता सुभाष यादव, दीपक दिलवर,धीरज रंजन, मिन्नतुल्लाह खान, जाबिर खान पठान, सुमीत यादव,श्याम यदुवंशी,पंकज यादव,सुरेन्द्र यादव,आसिफ खान व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम शामिल हैं। खुशी व्यक्त करने वालों ने कहा कि श्री मिश्रा के मुख्य प्रवक्ता मनोनीत होने से पार्टी संगठन को काफी मजबूती मिलेगी।       छातापुर(सुपौल)।सोनू कुमार भगत

बारिश के पानी से कई घर बेघर, घर में पानी घुसने से ग्रामीणों में आक्रोश

बारिश के पानी से कई घर बेघर, घर में पानी घुसने से ग्रामीणों में आक्रोश सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल  क्षेत्र के पंचायत भटोनि ग्राम भटपुरा वार्ड नंबर 05 में बारिश के पानी से कई घर बेघर, घर में पानी घुसने से ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामीणों ने लगाया गंभीर आरोप ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक, रवं ,जन-प्रतिनिधि, उदासीनता के कारण वार्ड 05 में संवेदक और प्रशासन एवं प्रतिनिधि के मिली भगत से एनएच 107 कार्य निर्माण में  मिट्टी कटा गया है  खास कर बारिश के पानी घर में घुस जाने से छती का सामना करना पड़ रहा है   ताजा मामला भटपुरा पंचायतों का है। जहां पर पानी कई घरों में पानी घुस गया। कई सामान की छती  ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है एनएच 107 कार्य चल रहा है जो कि घर के आगे से मिट्टी संवेदक के द्वारा काट लिया गया उसके कारण से पानी आने का खतरा बढ़ जा रहा है  बरसात का मौसम आ गया है अब हम लोग के घर पर कभी भी नदी का पानी घर तक पहुंचा जाते है जिससे हम लोग के जान माल का खतरा बढ़ता जा रहा है   वही ग्रामीणों की माने तो एनएच 107 कार्य निर्माण को लेकर के जो मिट्टी कटा गया है उस

काम करने से इनकार करने पर दबंगों ने पीटा महिलाओं को भी नहीं छोड़ा।

काम करने से इनकार करने पर  दबंगों ने पीटा महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। दबंगई दिखाते हुए घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों को किया घायल चंदौती थाना के जगन्नाथपुर में बढ़ ई का काम करने से इनकार करने पर एक परिवार के आधा दर्जन सदस्यों को पीटकर घायल कर दिया गया इस दौरान काफी देर तक कमजोर वर्गों के रहे लोग दहशत में रहे मारपीट के दौरान छिनतई की भी घटना का आरोप है।इस दौरान दबंगों ने महिलाओं के साथ भी दबंग मारपीट की।घटना के बाद घायलों को जेपीएन में भर्ती कराया गया है  वहां उनका इलाज किया जा रहा है।वहीं इस तरह की घटना की जानकारी के बाद उनसे मिलने पूर्व सांसद हरि मांझी भी पहुंचे।हरि मांझी ने मांग किया है कि दबंगों द्वारा ब ढ़ ई परिवार के रहे लोगों के साथ मारपीट की घटना चिंता और निंदनीय है।बुजुर्ग और महिलाओं को भी पीटा गया पूर्व सांसद ने मांग किया है कि उक्त घटना में शामिल रहे दबंगों के विरुद्ध चंदौती  पुलिस कड़ी कार्रवाई करें इस संबंध में एसएसपी से भी बात कर घटना की पूरी जानकारी दें।         गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

मेगा कैम्प लगाकर जिले में किया जा रहा है कोविड रैपिड एंटीजन टेस्ट

मेगा कैम्प लगाकर  जिले में किया जा रहा है कोविड रैपिड एंटीजन  टेस्ट लक्ष्य अनुरूप उपलब्धि आवश्यक संबंधितों को दिये जा चुके हैं आवश्यक दिशा निर्देश सहरसा, 29 जून। मुख्य सचिव एवं प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा जिलाधिकारी कौशल कुमार को विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने जिले में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग का मेगा कैम्प लगाये जाने संबंधी आदेश जारी किया  था। उक्त आदेश के आलोक में आज जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में लक्ष्य निर्धारित करते हुए रैपिड एंटीजन  टेस्ट किये जा रहे हैं । वहीं डा. अवधेश कुमार सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, सहरसा ने जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के संबंधित पदाधिकारियों को आदेश दिया है कि वे अपने स्वास्थ्य संस्थान में रैपिड एंटीजन न टेस्टिंग के  मेगा कैम्प का आयोजन करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। ससमय करें पोर्टल पर डाटा का संधारण सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा सभी स्वास्थ्य संस्थान मेगा कैम्प के तहत अपने यहाँ रैप

परिवार नियोजन सेवाओं को मिलेगा नया आयाम

परिवार नियोजन सेवाओं को मिलेगा नया आयाम  विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन का होगा आयोजन  जिले में 27 जून से 10 जुलाई और 11 से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान  "आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी " थीम पर आयोजित किया जाएगा कैंपेन  सहरसा / 28जून| प्रतिवर्ष 11 जुलाई को मनाए जाने वाले विश्व जनसंख्या दिवस के मद्देनजर इस वर्ष 27 जून से 10 जुलाई तक और 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दो चरणों में वर्ल्ड पॉपुलेशन डे (डब्ल्यूपीडी) कैंपेन आयोजित किया जाएगा । इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह विशेष सचिव स्वास्थ्य विभाग मनोज कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को एक चिट्ठी जारी की है। पत्र में बताया गया है कि पिछले 11 वर्षों से यह देखा गया है कि फैमिली प्लानिंग सर्विस की डिलीवरी के साथ ही इसके प्रति इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन के साथ-साथ एडवोकेसी की दिशा में भी बहुत अच्छा काम हुआ है। इस समय जब पूरा देश कोरोना महामारी के मध्य स्थिति से गुजर रहा है उस वक्त रिप्रोडक्टिव हेल्थ सर्विसे

अनवर दोहर से पूर्व शराब कांड में संलिप्त मनोज मंडल को डोभी थाना ने किया गिरफ्तार।

अनवर दोहर से पूर्व शराब कांड में संलिप्त मनोज मंडल को डोभी थाना ने किया गिरफ्तार। बिहार में शराब बंदी के बावजूद शराब माफिया शराब की कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं।ऐन दिन शराब की कारोबार करने वाले कारोबारी की खबर आप सुनते ही होंगें। जो पुलिस की गिरफ्त में आया वो फंस गया और जो बच गया निकल गया पर पुलिस प्रशासन भी अपने जिद पर अड़ी रहती है जब मौका मिले तो गिरफ्तार कर लेती है। ऐसा ही मामला गया जिला के डोभी थाना क्षेत्र के अनवरदोहर में पूर्व शराब कांड में सलिप्त मनोज मंडल को डोभी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कांड संख्या 70/21 में पूर्व शराब में मनोज मंडल को गिरफ्तार किया गया है।        गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

बिहार सरकार के शिक्षा नीति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया!

बिहार सरकार के शिक्षा नीति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया!  छात्र राष्ट्रीय जनता दल बिहार प्रदेश के निर्देश के आलोक में सहरसा छात्र  राजद सहरसा ईकाई के द्वारा जिला मुख्यालय के वीर कुंवर सिंह चौक पर STET परीक्षा परिणाम में हुए धांधली एवं बिहार सरकार के शिक्षा नीति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया गया!  पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा सहरसा छात्र जिला अध्यक्ष ई. निरंजन किशन ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा जैसे गंभीर विषय को बर्बाद कर रही हैं! सभी परिक्षा पेपर लीक हो रहा है, सभी परीक्षा परिणाम में व्यापक धांधली हो रहा है!  बिहार के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए छात्रों को पलायन हो रहा है!  कार्यक्रम का संचालन सत्तर कटैया छात्र प्रखण्ड अध्यक्ष पप्पु कुमार यादव ने कहा कि बिहार के अभिभावक एवं छात्र वर्तमान सरकार के शिक्षा नीति से हैरान है, छात्रों का भविष्य संकट में है!  अगर सरकार इस गंभीर विषय को संज्ञान में नहीं लेगी तो इसके बाद हमारा विरोध

पूरी दस्तावेज के साथ मुख्यमंत्री उधमी योजना का आवेदन करें। जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।

पूरी दस्तावेज के साथ मुख्यमंत्री उधमी योजना का आवेदन करें। जनता दल यू के नेता विनोद कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के प्रति लोगों में जबर्दस्त उत्साह है।  अब तक आनलाइन आवेदन करने वाले ज्यादा तर अपूर्ण आवेदन किए हैं। इच्छुक लोगों को पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए।श्री कुमार ने बताया कि योजना के लिए जो दस्तावेज मांगी जा रही है वह अपलोड करना होगा।जरुरी दस्तावेज अपलोड नहीं करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।श्री कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उधमी योजना के लिए बिहार के 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के इंटर मीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उन्हें प्रोपराइटरशिप या पार्टनरशिप फर्म,एलएलपी(लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप) और कंपनी बनानी होगी।साथ ही साथ फर्म एलएलपी और कंपनी के नाम से बैंक में अनिवार्य रूप से करेंट एकाउंट भी होना चाहिए।श्री कुमार ने बताया कि करेंट एकाउंट के लिए आवेदक को पहले जीएसटी नम्बर लेना होगा। श्री कुमार ने इच्छुक लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरी दस्तावेज होने पर ही आनलाइन आवेदन करें। इस पूरी बात की जानकारी देने के

गया जिला पदाधिकारी के आलोक में जप्त शराब को नष्ट किया गया।

गया जिला पदाधिकारी  के आलोक में जप्त शराब को नष्ट किया गया। जप्त किया गया शराब तकरीबन 23030 लीटर है।  गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के काहुदाग बनगाह स्थित गोखुला  नदी के किनारे  उत्पाद विभाग एवं थाना के द्वारा जप्त देशी एवं विदेशी शराब पर बुलडोजर चला कर विन्षटिकरन किया गया। इस मौके पर  उत्पाद विभाग के सहायक   आयुक्त प्रेम प्रकाश , उत्पाद इंसपेक्टर दिपक कुमार सिंह  के अलावे कई थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना को जप्त किए गए शराब लेकर  काहू दाग पहुंच कर उत्पाद विभाग अधिकारी को सौंपा और उत्पाद विभाग के अधिकारी को द्वारा जप्त किए गए सभी शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया  यह जानकारी उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने पत्रकारों को बताया जप्त किए गए कुल शराब तकरीबन 23030  लीटर बताई जाती है           गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट