सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज फिर समाजसेवी युवा नेत्री वार्ड पार्षद वार्ड नं 2 कुमारी विनीता भारती के पहल पर दो युवा ने रक्तदान करके बचाई एक मरीज की जान।

आज फिर समाजसेवी युवा नेत्री वार्ड पार्षद वार्ड नं 2 कुमारी विनीता भारती के पहल पर दो युवा ने रक्तदान करके बचाई एक मरीज की जान। कुमारी विनीता भारती बताती हैं कि नगर परिषद के एक बहन सामान प्रियंका कुमारी जो मधेपुरा के मिशन अस्पताल में भर्ती है और जिंदगी और मौत से के बीच में है उन्हें पहले भी हमने एक यूनिट रक्तदान करवाया था आज फिर हमसे जब परिजन ने आग्रह किया ब्लड के लिए तो हमने तुरंत रक्तवीर की खोज में लग गई और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई० मुरारी से हमने कहा तो तुरंत उन्होंने अपने छात्र नेता ई० राकेश कुमार उर्फ अंशु यादव व नंदन कुमार को हमलोगों ने ले जाकर मधेपुरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान करवाकर रक्त की कमी को दूर करने के लिए बी० पॉजिटिव रक्त परिजन को सोंपी। मौके पर मौजूद युवा नेता समाजसेवी सह ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष ई० मुरारी ने कहा कि हमलोगों ने नारा दिया है रक्तदान का करो कार्य, इसके बिना नही कोई पुण्य स्वीकार्य। रक्तदान है महादान, इससे बड़ा न कोई दान। ... रक्तदान जरुरी है, ये जन कल्याण की धुरी है। आपके 20 मिन

सहरसा के डीएम आनंद शर्मा ने कहरा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्ष

सहरसा के डीएम आनंद शर्मा ने कहरा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्ष  सहरसा सदर कहरा अंचल कार्यालय का अचानक औचक निरीक्षण करने सहरसा जिला अधिकारी आनंद शर्मा पहुंचे। अंचल कार्यालय में पहुंचने के बाद अंचल कार्यालय के अधिकारी व कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। जहां जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया साथ ही साथ हर बिंदुओं पर सघन जांच भी की गई।  घंटों अंचल कार्यालय का किया गया निरीक्षण में अंचल कार्यालय के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बता दें कि सहरसा जिला अधिकारी आनंद शर्मा लगातार विभिन्न प्रखंडों में जाकर कार्यालय का निरीक्षण करते आ रहे हैं  और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि आज कहरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी बिंदुओं पर सघन जांच की गई जिसमें दाखिल खारिज अतिक्रमण के केस समेत अन्य बिंदुओं पर गंभीरता से जांच की गई। सभी बिंदुओं पर समीक्षा की गई। कुछ काम सराहनीय रहा तो वहीं कुछ खामियां भी पाई गई। उन खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए

राशनकार्ड बनवाने और नाम जोड़ने का काम चल रहा है। आम लोग परेशान है।

कटिहार/बलरामपुर: प्रखंड में राशनकार्ड बनवाने और नाम जोड़ने का काम चल रहा है। आम लोग परेशान है।  कई बार प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने के बाद तब जाकर कहीं कुछ बात बनती है। इसके अलावा कर्मचारियों के अभद्रता से भी आम लोग परेशान हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को RTPS के काउंटर में अंचल कर्मचारी ने एक विकलांग व्यक्ति सह जदयू नेता के साथ मारपीट कर ली। पीड़ित का आरोप है कि वह शाहपुर पंचायत से अपना राशनकार्ड बनवाने के लिए प्रखंड मुख्यालय आया था। इसी दौरान RTPS काउंटर में उसकी और अंचल आपरेटर के बीच बहस हो गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बहस के दौरान ही अंचल आपरेटर उसे घसीटते हुए मारपीट करने की कोशिश की। पीड़ित का आरोप है  कि आपरेटर मनमानी कर रहा था इसलिए हमने विरोध किया तो मारपीट पर उतर आया। इस संबंध में पीड़ित ने अंचलाधिकारी को लिखित शिकायत कर आरोपित कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। कटिहार बलरामपुर से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट

फतेहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देखने को मिला, जहां के प्रधानाध्यापिका रेणु देवी का पुत्र स्कुल के चावल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया,

गरीब बच्चों का मुँह का निवाला चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया हेडमास्टर साहिबा का बेटा बलरामपुर कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट  ।                                                 बलरामपुर/ कटिहार :-              बच्चों को पिछले कई सप्ताह से नहीं खिला रहा था  मध्यान्ह भोजन चोरी ऊपर से सीना जोड़ी, ये कहावत तो आपने सुना ही होगा, जी ऐसा ही मामला बलरामपुर प्रखण्ड के तेलता ओ पी क्षेत्र के फतेहपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में देखने को मिला, जहां के प्रधानाध्यापिका रेणु देवी का पुत्र स्कुल के चावल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीण बताते हैं कि स्कुल का गेट बंद है लेकिन दीवार टूटा हुआ है जिससे हेडमास्टर साहिबा का पुत्र मिलन पासवान चावल चोरी करते हुए बाइक पर सवार करके गाँव के एक व्यक्ती के घर पर रखा , ये MDM का चावल है जिसका वजन अनुमानित 200 केजी यानी 2 क्विंटल है  टोकने पर वह घर चला गया, वहीँ चावल रखे गृह स्वामी ने कहा कि हम ने कई बार मना किया लेकिन रेणु देवी का बेटा नहीं माना और मुझे कहने लगा किसी को कुछ मालूम न

मधेपुरा :कल देर रात मधेपुरा मिशन अस्पताल में भर्ती प्रियंका कुमारी पति अजित कुमार जिनका अचानक से तवियत काफी खराब हो गया

मधेपुरा : कल देर रात मधेपुरा मिशन अस्पताल में भर्ती प्रियंका कुमारी पति अजित कुमार जिनका अचानक से तवियत काफी खराब हो गया  और उसे ऑपेरशन करवाने की नोबत आ गई ऑपरेशन करने के उपरांत डॉक्टर ने उन्हें बी० पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई उसके बाद परिजनों के द्वारा युवा नेत्री समाजसेवी - वार्ड पार्षद सह भावी मुख्य पार्षद प्रत्याशी कुमारी विनीता भारती से संपर्क किया गया  जिसके बाद बिना विलंब किये समर कुमार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक ले जाकर  बी० पॉजिटिव रक्त की वेवस्था करवाई। मौके पर मौजूद कुमारी विनीता भारती ने कहा कि रक्तदान-महादान है  और एक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने व छः महीने के बाद रक्तदान करना चाहिए ।देर रात जैसे ही मुझे पता चला कि हमारे नगर परिषद की एक बहन को रक्त की जरूरत है तो में सबकुछ छोड़ कर रक्त की वेवस्था में लगा गई और रक्त की वेवस्था करवाने के बाद परिजन को रक्त सोंपी ओर उनका बेहतर इलाज हो इसके लिए डॉक्टर की टीम से भी मिशन अस्पताल पहुँचकर बात की मैंने। मौके पर युवा नेता समाजसेवी सह ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष ई० मुरारी ,नीती

शनिवार को बलरामपुर थाना में अंचलाधिकारी ने कई भूमि विवादों का निष्पादन किया।

कटिहार/बलरामपुर: शनिवार को बलरामपुर थाना में अंचलाधिकारी ने कई भूमि विवादों का निष्पादन किया।  इस दौरान एडीएम अधिकारी भी मौजूद रहे और भूमि विवादों के कारणों को जानने और समझने की कोशिश की। थाना में चले इस जनता दरबार में कई लोगों ने अपने भूमि विवाद निष्पादन की बात रखी। एडीएम अधिकारी और अंचलाधिकारी ने पक्षकारों की समस्याएं सुनकर उन्हें जरूरी सलाह दी। विवाद निष्पादन के लिए आए पक्षकार भी अधिकारियों की सलाह से संतुष्ट दिखे।   जिला से आए एडीएम अधिकारी ने इस दौरान यह पाया कि अंचल में आवश्यकता के हिसाब से अमीन न होने के कारण भूमि विवादों के निपटारे में देरी हो रही है। वहीं उन्होंने यह भी पाया कि कई मामलों में दोनों पक्षकारों की मौजूदगी न होने की वजह से कई मामले लंबा खींच जाते हैं। इस दौरान वरीय अधिकारी ने अंचलाधिकारी को आदेश दिया कि अतिरिक्त अमीन लेकर भूमि नापी संबंधित विवादों का जल्द से जल्द निपटारा करें और वहीं जनता दरबार में  मौजूद पुलिस अधिकारी को आदेश दिया कि जो लोग थाने के नोटिस पर जनता दरबार में उपस्थित नहीं हो रहे है ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

प्लास्टिक कचरे के चलते लग सकती है भारत में इमरजेंसी...ज्योति बाबा

प्लास्टिक कचरे के चलते लग सकती है भारत में इमरजेंसी...ज्योति बाबा  स्वच्छ भारत अभियान की सबसे बड़ी बाधा बना प्लास्टिक...ज्योति बाबा  आपका प्लास्टिक का प्रयोग धरती पर बढ़ा रहा हजार साल का प्रदूषण..ज्योति बाबा  प्लास्टिक पाउचो में बिकता नशा शहर के सीवेज तंत्र को करता खत्म..ज्योति बाबा  कानपुर l हम अपनी थोड़ी सी सुविधाओं के लिए प्लास्टिक थैलियों का इस्तेमाल कर धरती को अगले एक हजार साल से ज्यादा के लिए प्रदूषित कर रहे हैं इसीलिए प्लास्टिक के विभिन्न रूपों पर प्रतिबंध मानव अस्तित्व के लिए आवश्यक है  उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में प्रदूषण मुक्त माह के तहत स्टूडेंट्स अगेंस्ट प्लास्टिक के आयोजन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एम्बेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि कनाडा के हेलीफैक्स शहर में तो 2018 में प्लास्टिक कचरे के कारण ही इमरजेंसी लगानी पड़ी थी ठीक उसी तरह भारत के क्या

घीवहा पंचायत में चल रहे मदरसा की चाहरदिवारी निर्माण में अनियमिता की शिकायत के बाद जांच को पहुंचे बीडीओ

घीवहा पंचायत में चल रहे मदरसा की चाहरदिवारी निर्माण में अनियमिता की शिकायत के बाद जांच को पहुंचे बीडीओ  प्रखंड के घीवहा पंचायत में चल रहे मदरसा की चाहरदिवारी निर्माण में अनियमिता की शिकायत के बाद बीडीओ रीतेश कुमार सिंह ने मंगलवार को योजना स्थल पर पहुँचकर निर्माण कार्य की जांच की। स्थल पर उन्होने शिकायतकर्ता एवं ग्रामीणों के समक्ष निर्माण सामग्रियों के गुणवत्ता को परखा और राजमिस्त्री एवं मजदूरों से आवश्यक पुछताछ भी की। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद जेई को प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने को कहा।  कहा कि निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से खिलवाड नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उन्होने कार्यस्थल पर योजना बोर्ड नहीं दिखने पर जेई को फटकार लगाया और अविलंब योजना बोर्ड लगाने को कहा। इस संदर्भ में पुछने पर बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि पंचायत समिति मद से हो रहे चाहरदीवारी निर्माण में धांधली कि शिकायत मिली थी। शिकायत के बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।  निर्माण कार्य की निगरानी के लिए शिकायत कर्ताओं के अ