सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2050 तक बहरे लोगों की संख्या 250 करोड़ों के पार...ज्योति बाबा

डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2050 तक बहरे लोगों की संख्या 250 करोड़ों के पार...ज्योति बाबा  क्लाइमेट चेंज के कारण बड़ी आत्महत्या की दर... ज्योति बाबा  आज सभ्यता वहशी बन पेड़ों को काट रही है... ज्योति बाबा  कानपुर l पेड़ पौधे व हरियाली के कारण ही पृथ्वी पर जीवन संभव हो पाया है सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन हमें पेड़ों से मिलती है लेकिन आज वहशी सभ्यता पेड़ों को काटकर फेफड़ों में जहर भरने का काम कर रही है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत ई संगोष्ठी शीर्षक प्रदूषण और महामारीओ जैसी आधुनिक चुनौतियों का एकमात्र हल पौधरोपण पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेस्डर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि पीपल बरगद पिलखन खेजड़ी पाकर आम अशोक व जामुन आदि भारतीय पेड़ों की किस्में और रोकने के लिए सबसे अच्छी हैं यह हमारी जलवायु के अनुकूल प्रदूषण दूर करने में सक्षम व सेहत के लिए लाभप्रद हैं पौधे ना सिर्फ हमें वृक्ष के रूप में ऑक्सीजन देकर पर्यावरण को शुद्ध कर

सहरसा व्यवहार न्यायालय के पूर्व लोक अभियोजक(पीपी साहब) बड़गांव बसनही सोनवार्षा निवासी श्याम कुमार दास का निधन 10/07/2022 के रात्रि मे हो गया।

सहरसा व्यवहार न्यायालय के पूर्व लोक अभियोजक(पीपी साहब) बड़गांव बसनही सोनवार्षा निवासी श्याम कुमार दास का निधन 10/07/2022 के रात्रि मे हो गया।  उनका जन्म 05/07/1943 को हुआ, वे 1972 से 2008 तक सहरसा व्यवहार न्यायालय मे अधिवक्ता के रुप मे एवं 2008 से लेकर 2015 तक लोक अभियोजक के पद पर रहे। उनके निधन पर माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी ने गहरी शोक सांवेदना व्यक्त करते हुए कहा की वे काफी ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। वे कम शुल्क पर लोगों का वकालत करते थे।  उनसे हमारा परिवारिक संबंध था। वे अपने पीछे एक पुत्र अभिनाश कुमार अधिवक्ता एवं एक पुत्री सहित भड़ा पुरा परिवार छोड़ चले गये। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुए है। उनके मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से कामना किये। माननीय सांसद के साथ शोक व्यक्त करने मे सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन, डॉ० कुलानंद झा, रेवती रमन सिंह, डॉ० बिंदु कुमार निराला, चंद्रदेव मुखिया, अमर यादव, सुशील यादव, जिला पार्षद डॉ० मिथलेश राणा, संतोष यादव,डॉ० लुतफुल्लाह्, सीमा देवी, राजेंद्र कुमार, डब्लू, विनय यादव, गौरव बंटी, गणेश गौरव, देवेंद्र देव, प्रो०

भारतीय स्टेट बैंक के 67वा स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ताजपुर के शाखा प्रबंधक 67 वा स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया ।

आज दिनांक 1 जुलाई 2022 को भारतीय स्टेट बैंक के 67वा स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ताजपुर के शाखा प्रबंधक श्री किशोर चौधरी के द्वारा चाणक्या पब्लिक स्कूल सोंगर के प्रांगण में केक काटकर एवं बच्चों के बीच टॉफी बाटकर 67 वा स्थापना दिवस को यादगार बनाया गया ।  इस क्रम में श्री चौधरी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ताजपुर के द्वारा बच्चों के बीच स्टेट बैंक के दिव्य महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, सावधि जमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि के बारे में बताया गया । मौके पर बैंक मित्र मोहम्मद सदरुल इस्लाम, सीएसपी संचालक आशा कुमारी, चाणक्य पब्लिक स्कूल के निदेशक सुनील कुमार, परमानंद यादव ,शिक्षिका पिंकी देवी सर्वजीत कुमार और अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। संस्थान के निदेशक श्री सुनील कुमार के द्वारा शाखा प्रबंधक श्री चौधरी को धन्यवाद ज्ञापन दिया  गया। सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट