सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय सनातन संस्कृति की टीम द्वारा वृद्धा आश्रम मे वस्त्र एवम् फ़ल वितरण कार्यक्रम हुआ

राष्ट्रीय सनातन संस्कृति की टीम द्वारा वृद्धा आश्रम मे वस्त्र एवम् फ़ल वितरण कार्यक्रम हुआ  खलीलाबाद/संतकबीरनगर मे वृद्धा आश्रम सियरा साथा खलीलाबाद में राष्ट्रीय सनातन संस्कृति की टीम ने वृद्ध जनों को वस्त्र, फल और मिठाइयां वितरित कर विशाल कार्यक्रम का किया आयोजन किया। राष्ट्रीय सनातन संस्कृति एक हिंदूवादी संगठन है लोगों तक पुन स्थापित करना शोषीत वंचित आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक कमीयों को दूर करने और हर सम्भव मदद करना के लिए संस्था काम करती है आज आयोजन किया गया इस आयोजन में बाल विकास अधिकारी महेंद्र कुमार मौजूद रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास कुमार, राष्ट्रीय प्रभारी डॉक्टर सोनी सिंह, मंडल अध्यक्ष कृष्णा नंद पांडेय ज़िला अध्यक्ष नारायण दत्त मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या मे वृद्धजन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे      दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

गाड़ी मे सवार लोगों पर गोलियां चलाई गईं कुल 20 गोलीयों के

ब्रेकिंग न्यूज  उत्तर प्रदेश ग्रेटर नोएडा दादरी इलाके मे 2  पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद हमलावरों ने गाड़ी मे सवार लोगों पर गोलियां चलाई गईं कुल 20 गोलीयों के  निशान गाड़ी पर मिले हैं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची        दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर साहनी की आवाज में हनुमान चालीसा भजन लॉन्च किया

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर साहनी की आवाज में हनुमान चालीसा भजन लॉन्च किया बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शंकर साहनी और भाजपा नेता के द्वारा गया हुआ हनुमान चालीसा भजन लॉन्च किया शंकर साहनी का गाया हुआ महामृत्युंजय मंत्र कई मिलियन का न्यूज़ क्रॉस कर चुका है  आप को बता दे की अम्बे भक्ति के स्वामी श्री संजय अग्रवाल ने किया हनुमान चालीसा का विमोचन किया कहां जा रहा है कि यह हनुमान चालीसा भी लोगों को बहुत पसंद आएगा और एक नया कायम करेगा         दिल्ली से नरेश शर्मा की रिपोर्ट

एक करोड़ नगद और 3 किलो सोने के गहने लूटकर फरार

पंजाब के अमृतसर मे चार बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर की लुट बड़ी वारदात को अंजाम दिया एक करोड़ नगद और 3 किलो सोने के गहने लूटकर फरार  पंजाब के अमृतसर मे बदमाशों ने घर में घुसकर कर अंजाम दिया कोर्ट रोड़ पर गली टोकरियां वाली मे आढ़ती गौरव के घर में घुसकर चार नाकाबपोश लुटेरे ने बुजुर्ग माता-पिता को बंधक बना कर एक करोड़ नगद और 3 किलो सोने के गहने लेकर फरार हो गए उस समय गौरव के माता बिमला देवी और पिता जीया लाल घर में अकेले थे जाते समय अलमारी में पड़ी पिस्तौल भी साथ ले गए सुचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की पुलिस मौके पर पहुंची बयान दर्ज कर कार्यवाही शुरू की दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने ज़िला अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया

राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने ज़िला अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया  आगरा के ज़िला अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया ताजमहल पश्चिमी गेट होकर बेंडर स्थानीय विक्रेता बैटरी चलित रिक्शा वाहनों के पक्ष मे ताजमहल की पुलिस आएं दिन परेशान करती है कभी-कभी 151 मे चालान करतीं हैं कभी उनका माल जप्त करती है कभी 384 की कार्यवाही करती है गुंडा एक्ट लगाने की धमकी दी जाती है परेशान होकर भूखी कगार पर आ गए हैं अगर इन चीजों का जल्दी समाधान नहीं निकाला तो राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत उनके परिवारों को लेकर अनिश्चितकाल भूख हड़ताल पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी खुद आगरा प्रशासन की होगी दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

दिल्ली मे बढ़ता जा खतरा लेकिन शासन प्रशासन देखते हुए भी अनदेखी दिल्ली मे मकान,

दिल्ली मे बढ़ता जा खतरा लेकिन शासन प्रशासन देखते हुए भी अनदेखी  दिल्ली मे मकान,  दुकान बनाते समय एमसीडी हो पुलिस प्रशासन हो सबको पता होता कि क्या सही बन रहा या ग़लत देखते हुए भी अनजान बन जाना लेकिन देखा जाए तो सबसे बड़ी भूल कर जाते है बिजली विभाग के खम्भे लगाते हुए मकानों से हटकर लगाते है लेकिन जब मकान या दुकानें बनाए हमेशा सज्जा खम्भे हट कर होना चाहिए लेकिन कौन इस बात को सोचता है लेकिन कभी-कभी बड़ी ग़लती बन जाती है आज ऐसे ही देखने को मिला रोहिणी सेक्टर 7 -डी/12 एक मकान के साथ बिजली खम्भा लगा हुआ लेकिन आज करीब सुबह 5 बजे के करीब आग लगी लेकिन फायर ब्रिगेड गाड़ी ने आग पर काबू पाया बड़ी दुर्घटना होने बचाव हो गया दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र

पत्रकार पर जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज मामले मे नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

पत्रकार पर जानलेवा हमला मुकदमा दर्ज  मामले मे नामजद मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार  घटना सुल्तानपुर पेट्रोल पंप से तेल भरवां कर लौट रहे पत्रकार पर मनबढ़ दबंगों ने रोककर जानलेवा हमला किया मामले नगर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है कोतवाली क्षेत्र मे करौंदिया मोहल्ले के निवासी पत्रकार मनोज कुमार तिवारी पुत्र स्व मधुर तिवारी अपने भाई महेश, चचेरे भाई प्रमोद तिवारी के साथ कुड़वार रोड़ पर पयाग पट्टी मे पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवा कर शहर की तरफ़ वापस लौटते समय मिल्क मैन डेयरी के पास पहुंचते ही आरोप है कि राजेश यादव, राहुल यादव व घनश्याम यादव निवासी पयाग पट्टी अपने साथी के साथ पहुंचे और बोले कि तुम्हारा नाम मनोज तिवारी है जब पीड़ित ने बोला हां तो राजेश यादव ने लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया और अन्य साथियों को ललकारते हुए कहा कि तीनों को मारों कोई बचना नहीं चाहिए मार-पीट में ही 1700/रूपए छीनने का भी आरोप है हमले मे पत्रकार सहित उसके भाईयों को गंभीर चोटें आई हैं नगर कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्

18 साल के करियर में हमने अनगिनत अवार्ड हासिल किया लेकिन इस अवार्ड को पाकर जो मुझे खुशी मिली है वह मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता

फिल्म अभिनेता प्रेम कुमार तिवारी  10 जून को प्रेम कुमार तिवारी को बेस्ट एक्टर का दादा साहब फाल्के अवार्ड मिला प्रेम कुमार कहते हैं  कि ऐसे तो अपने 18 साल के करियर में हमने अनगिनत अवार्ड हासिल किया लेकिन इस अवार्ड को पाकर जो मुझे खुशी मिली है वह मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता  प्रेम कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 18 साल हो गए  3 साल तक कंटिन्यू लीड एक्टर के रूप में थिएटर किया उसके बाद लगातार सीरियलों का सिलसिला शुरू हो गया  फुलवा, सीरियल में रंगा के रोल में लंबा काम किया  फिर पहचान बनी तो प्रतिज्ञा, दिया और बाती, ना आना इस देश में लाडो, झांसी की रानी, वीर शिवाजी, मेरे मन की कस्तूरी, डॉ भीमराव अंबेडकर, आहट,  फिर सीआईडी में लगातार कई एपिसोड में काम किया और अच्छी पहचान बनाई जिसकी वजह से लोग सेलिब्रिटी के रूप में लोग उन्हें बाहर बाहर बुलाने लगे   उसके बाद सावधान इंडिया के बहुत एपिसोड किए क्राइम पेट्रोल किया  क्राइम अलर्ट किया  ऐसे अनगिनत सीरियल किया  फिर वेब सीरीज में काम मिलना शुरू हो गया विक्रम भट्ट की वेब सीरीज,होली क्रॉस, में पुलिस ऑफिसर के रोल

बड़ी नहर की क्षतिग्रस्त दाहिने रेलिंग से मऊ से अयोध्या दर्शन के जा रहें

जाको राखे साइयां मार सके कोई  आज सुबह 6 बजे देवगढ़ की बड़ी नहर की क्षतिग्रस्त दाहिने रेलिंग से मऊ से अयोध्या दर्शन के जा रहें  परिवार की तेज गति से लाल रंग की कार रेलिंग टकरा कर नीचे सूखी नहर मे पलट गई भाग्य से पांचों यात्री बाल बाल बच गए मौके पर प्रभारी थाना निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कार सवार 3 पुरुष और 2 महिलाओं को सीएचसी पूराबाजार में उपचार के लिए भर्ती कराया       दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

बाहरी दिल्ली में लाखों की चोरी करने वाले दो पकड़े गए

बाहरी दिल्ली में लाखों की चोरी करने वाले दो पकड़े गए  बाहरी दिल्ली उत्तरी रोहिणी थाना पुलिस ने लाखों के आभूषण व नगदी चोरी का मामला सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार किया  रोहिणी ज़िला पुलिस उपायुक्त गुर इकबाल सिंह सिंधु जी ने बताया 20 मई को उतरीं रोहिणी थाना पुलिस ने एक घर में चोरी की घटना की सुचना मिली थी पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ चोरों ने उनके घर में सेंध लगाई और सोने के कई गहने और 7,50 लाख चुरा लिया है वारदात वाले दिन परिवार के सभी सदस्य कही बाहर गए थे आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहिणी के पुलिस उपायुक्त, एसीपी व उतरीं रोहिणी थाना के एस एच ओ की देखरेख मे टीम बनाई गई टीम ने क्षेत्र मे कई सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया  इस दौरान जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध एक आटों में घर चोरी के समान साथ भागते दिखाई दिए आटों वाले का पता लगाया जिसे रोहिणी सेक्टर 7 से किराये पर लिया गया था तकनीकी निगरानी और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस

यूट्यूब पर शासक्रिब बढ़ाने को लेकर कई लोगों से पैसा बटोर रहा है

बहूत बड़ी खबर फेशबुक पर झांसा देकर यूट्यूब पर शासक्रिब बढ़ाने को लेकर  कई लोगों से पैसा बटोर रहा है  फर्जी आईडी बनाकर के जो कि कई नाम से बना चुका है आपको बता दें कि इन सभी लोग से साबधान रहे क्योंकि आप लोगों का चैनल कभी भी हैक कर सकता है  इन्हें जो पैसा भेजा गया है सभी पैसा का स्क्रीनशॉट लिया गया है  जो कि इसका सारा सबूत दिल्ली क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है 

मोदी जी फिर सरकार बनाओसारी देश में विश्वास जगाओ

      कविता  लाहौर मोदी जी  फिर सरकार बनाओ सारे देश में विश्वास  जगाओ सबको मन की बात बताओ बच्चों में मिठाई बंटवाओ गुजरात में जाकर बीवीजी से भी मिलकर आओ इस्लामाबाद में हमदर्द के  शर्बत की खाली  बोतल भिजवाओ काकाकोरम की  ऊंची चोटी पर जाकर तुम झंडा फहराओ सारी दुनिया को बताओ कश्मीर से काफी आगे की भूमि अब अपनी है पाकिस्तान की फौज गर तैयार खड़ी है जो बेतहाशा देश को असहाय छोड़कर भागे भारत की सीमा पर दुश्मन बनकर वह फिर आगे आए दूर दूर तक गुलाम बनी यह भूमि जो  सिसक रही अब युद्ध और  उन्माद सही तबाही के पहले तुम दिल्ली में सरकार बनाओ लाहौर फिर खबर पठाओ शपथ ग्रहण में काबुल भी न्योता भिजवाओ कांग्रेस को संसद में विश्वास दिलाओ गांधी नेहरू का देश अखंडित होगा रावलपिंडी के  दरवाजे पर भारत की सेना को अब जो कोई भी रोकेगा वह शिमला में आकर अपनी खैर मनाए ढाका के लोगों को अपने बारे में बतलाए इमरान खान पाकिस्तान में फिर सरकार बनाए            राजीव कुमार झा