सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार रिक्शा व बाइक को मारा ठोकर।

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कार रिक्शा व बाइक को मारा ठोकर। सोनबरसा राज प्रखंड कार्यालय काशनगर थाना क्षेत्र मौरा चौक के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने तीन अन्य वाहन को ठोका। जानकारी के अनुसार बुधवार को पंचवटी चौक मौरा में यात्री शेड के समीप खरी ऑटो रिक्शा व बाइक  को सोनबरसा राज से आ रहे सोनालिका ट्रैक्टर  चालक शराब के नसे में धुत था अचानक खरी तीन वाहन को जोर से धक्का मार दिया हालांकि सूचना पर पहुंची काशनगर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है राजा सोनबरसा से कबिन्द्र कुमार की खास रिपोर्ट

जान चली जाए पर शराब नही बिकने देंगे हरियाणा के रेवाड़ी मे ठेका खुलने को लेकर बोलें ग्रामीण हंगामे पल्टा कंटेनर

जान चली जाए पर शराब नही बिकने देंगे  हरियाणा के रेवाड़ी मे ठेका खुलने को लेकर बोलें ग्रामीण हंगामे पल्टा कंटेनर  रेवाड़ी के बावल क़स्बा के गांव पावटी में शराब ठेका खुलने के कारण भारी हंगामा हुआ ग्रामीणो ने पहले रोड़ पर जाम लगाया और बड़ी संख्या मे जुटे ग्रामीण ने शराब ठेके के लिए मौके पर लाकर रखें कंटेनर को पलट दिया इस दौरान पुलिस ग्रामीण को समझाती रही लेकिन ग्रामीण नही मानें विरोध करने वालों मे बड़ी संख्या महिलाएं भी शामिल थी गांव पावटी की सरपंच सुनीता ने कहा कि हमारे गांव में पहले ठेका नही खुला इस बार बगैर पंचायत में प्रस्ताव कराएं या फिर पंचायत के किसी सदस्य से बगैर पूछे यहां पर ठेका पास कर दिया गया हमारी जान चली जाए लेकिन हम अपने गांव मे शराब ठेका नही खुलने देंगे  गांव निवासी लाल चंद ने बताया कि जीस जगह ठेका खुला है वहां गांव की पूरी आबादी है महिलाओं का सुबह शाम आना जाना लगा रहता है ठेका खुलने से माहौल खराब होगा हमें इस बात की हैरानी है कि गांव की पंचायत से बगैर पूछे कैसे ठेका खुल गया इसलिए हमने शराब ठेका खुलने का विरोध किया है आज ही इस कंटेनर को लाकर रख दिया