सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खगड़िया बेलदौर में शनिवार को जनता दरबार आदर्श थाना परिसर में बेलदौर में लगाया गया।

खगड़िया बेलदौर में शनिवार को जनता दरबार आदर्श थाना परिसर में बेलदौर में लगाया गया।  उक्त जनता दरबार में थाना क्षेत्र से दर्जनों ग्रामीण अपने भूमि विवाद समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। मालूम हो कि आदर्श थाना परिसर में जनता दरबार शनिवार को लगाया गया। जिसमें जमीनी विवाद संबंधित 14 आवेदन प्राप्त हुआ। वही अंचला अधिकारी के द्वारा दो आवेदन का निष्पादन किया गया। मौके पर अंचला अधिकारी सुबोध कुमार, अंचल लिपिक राजेश कुमार, अंचल अमीन प्रणव देव, बेलदौर थाना के एसआई जेपी सिंह एवं प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ऋषभ कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि जनता दरबार में दर्जनों ग्रामीण पहुंच कर अंचला अधिकारी सुबोध कुमार को जमीनी विवाद संबंधित विवाद को लेकर अपने अपने क्षेत्र में हो रहे जमीनी विवाद को लेकर रूबरू हुए। मालूम हो कि नव पदस्थापित अंचला अधिकारी सुबोध कुमार के लिए बेलदौर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद नासूर बना हुआ है। उक्त पदाधिकारी के लिए चुनौती है कि ग्रामीणों को सुदृढ़ तरीके से अपने अपने जमीन पर बसाया जाए, ताकि किसी भी तरह का जमीनी विवाद संबंधी विवाद नहीं हो सके।   खग

खगड़िया बेलदौर में शनिवार को पंप चालक अंगरक्षक की बैठक किया गया

खगड़िया बेलदौर में शनिवार को पंप चालक अंगरक्षक की बैठक किया गया   प्रखंड मुख्यालय के समीप एस राज उत्सव प्लेस मैं बैठक की गई। वही बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख विकास कुमार ने किया। वही संचालक जय शंकर सुमन कर रहे थे। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायत के पंप संचालक अंगरक्षक अपने अपने क्षेत्रों में हो रहे समस्याओं से रूबरू करवाएं। मालूम हो कि उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पंप चालक अंगरक्षक संघ का एक कमेटी बनाया जाए। जिसको लेकर कमेटी के द्वारा हो रहे  समस्याओं को लेकर बिहार सरकार को अवगत कराएंगे। उक्त बैठक में दर्जनों पंप संचालक अंगरक्षक ने कहा कि हम लोगों को मानदेय जो दो हजार रुपया मिल रहा है। उनसे हम लोगों का परिवार का जीवन गुजर बसर नहीं हो सकेगा। वही पंप संचालक को मात्र सरकार के द्वारा भत्ता के तौर पर दो हजार रुपया दी जा रही है। जिसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के पंप संचालक मैं आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में तत्कालीन प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने कहां की प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय योजना से जल मीनार में कार्य एजेंसी के द्वारा अनियमितता बर

बच्चों में कुपोषण की दर कम करने में स्तनपान का है विशेष महत्त्व,

बच्चों में कुपोषण की दर कम करने में स्तनपान का है विशेष महत्त्व, 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह - -स्वास्थ्य संस्थानों में स्तनपान कक्ष (ब्रेस्टफीडिंग कॉर्नर) होंगे स्थापित । मधेपुरा, 31 जुलाई। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में जिले में 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड़ों में यह अभियान चलेगा। बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए यह जरूरी है। नवजात शिशु के मृत्यु दर में कमी लाने व शिशुओं में कुपोषण को कम करने एवम् कुपोषण से बचाने में स्तनपान महत्वपूर्ण है। लोगों में जागरूकता प्रसार के लिए प्रत्येक वर्ष एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। जिले के वरीय शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ डी.पी.गुप्ता की मानें तो जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 गुना तक कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का शारीरिक व मानसिक विकास

स्तनपान लाभदायक है माता और शिशु दोनों के लिए: सिविल सर्जन

स्तनपान लाभदायक है माता और शिशु दोनों के लिए: सिविल सर्जन -1 से 7 अगस्त तक जिले में मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह -स्तनपान की रक्षा करें-यह हमारी साझा जिम्मेदारी -स्तनपान कराने से शिशु मृत्युदर में आयेगी कमी सहरसा, 31 जुलाई। स्तनपान शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए न केवल जीवित रहने, पोषण और विकास के लिए जरूरी  है बल्कि माताओं के लिए भी स्वास्थ्य की दृष्टि से अतिमहत्वपूर्ण है। स्तनपान  नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाता है। उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को विकसित और मजबूती प्रदान करता है। शिशुओं के पाचन एवं पाचन तंत्र के लिए आवश्यक एंजाइमों का विकास भी करता है। साथ ही स्तनपान कराने से माता एवं बच्चे के बीच एक घनिष्टता का विकास होता है, जबकि माँ के साथ सीधे शारीरिक संपर्क बच्चों में सुरक्षा की भावना और बाद में मनोसामाजिक विकास में योगदान देता है। अपने बच्चों को स्तनपान कर रही माताओं में स्तन कैंसर विकसित होने की संभावना कम होती है। उनके शारीरिक स्वास्थ्य और शरीर का आकार आसान हो जाता है। जन्म देने के बाद, पहले छह महीनें तक बच्चे को विशेष रूप से स्तनपान कराने की सलाह दी जाती है और फिर

कोशी डिवीजन को मिले 5000 कोरोना वैक्सीन वायल: क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ सेवाएं

कोशी डिवीजन को मिले 5000 कोरोना वैक्सीन  वायल: क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ सेवाएं  सहरसा को आवंटित हुए 1000 वायल  लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार बनाये रखना अभी भी जरूरी डिवीजन के अन्य जिलों को भी आवंटित की गई कोविड वैक्सीन सहरसा, 31 जुलाई। जिले में सघन कोविड टीकाकरण जारी है। अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित कर टीका लगाने का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस बीच कोशी डिवीजन को 5000 कोरोना वैक्सीन का  वायल  उपलब्ध हुआ है। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए एक मात्र उपाय बनकर सामने आयी वैक्सीन अभी तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की दी जा रही है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका से अच्छादित करने का प्रयास जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशासनिक अधिकारियों सहित मनरेगा, जीविका आदि से भी सहयोग प्राप्त कर जिले में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का काम प्रतिदिन कर रही है। सहरसा को आवंटित हुए 1000 वायल  सिविल सर्जन सह क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ सेवाएं  डा. अवधेश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कोशी डिवीजन को प्राप्त हुए 5000 वाय

सदर अस्पताल सहरसा में जारी है ऑक्सीजन अधिष्ठापन कार्यसीटी स्कैन मशीन लगाने के हेतु किये जा रहे कार्यों का भी लिया जायजा

सदर अस्पताल सहरसा में जारी है ऑक्सीजन अधिष्ठापन कार्य सीटी स्कैन मशीन लगाने के हेतु किये जा रहे कार्यों का भी लिया जायजा अस्पताल परिसर में सड़क निर्माण एवं नाला संबंधी कार्यों में गति लाने संबंधी दिये निर्देश सहरसा, 31 जुलाई। कोरोना संक्रमण काल में क्षेत्र के लोगों को हुई ऑक्सीजन संबंधी परेशानियों को देखते हुए सरकार द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। उक्त ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठान संबंधी कार्य सदर अस्पताल सहरसा में जारी हैं। वहीं कोरोना काल में सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं रहने के कारण मरीजों का काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा था। इसके लिए सरकार द्वारा सदर अस्पताल सहरसा में सीटी स्कैन मशीन लगाने का आदेश दिया गया था। अस्पताल परिसर में आवगमन की सुचारू सुविधा के लिए सड़क एवं जल निकासी के लिए नाला का निमार्ण कार्य भी जारी है। ऑक्सीजन प्लांट अधिष्ठापन कार्य का लिया जायजा- इसी संदर्भ में शनिवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सदर अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही अस्पताल

नदी पर पुल नहीं होने से दर्जनों गांव के आवागवन हो जाता है ठप।

नदी पर पुल नहीं होने से दर्जनों गांव के आवागवन हो जाता है ठप। गया जिला के डोभी प्रखंड से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित इनवोरवा नदी पर पुल नहीं होने से राहगीर कर रहे परेशानियों की सामना। आपको बता दें कि यह नदी दर्जनों गांवों को डोभी प्रखंड तथा नेशनल हाईवे 2 से जोड़ती है पर पुल नहीं होने से ग्रामीण काफी दिक्कतें की सामना कर रही है। गौर तलब है कि नदी में भी हल्की बारिश होने पर पानी आ जाती है और मुख्य बात तो यह है कि कम पानी में भी धारा प्रवाह बहुत तेज होती है। जिससे लोग दहशत भरी स्थिति में पार होते हैं। बाइक या अन्य वाहन धारा देखकर लौट जाते हैं। इस नदी के पार गरवैया, लहू अरी, महु अरी, बहेराड़ीह, नदरपुर आदि गांव आते हैं।        .  गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

13 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल 6 वर्षों के बाद भी अधूरा। सेंट्रिंग छड़ सहित बाढ़ में हुई धाराशाही।

13 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे पुल 6 वर्षों के बाद भी अधूरा। सेंट्रिंग छड़ सहित बाढ़ में हुई धाराशाही। गया जिला के डोभी प्रखंड क्षेत्र से चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। फल्गु नदी में कोठवारा के समीप 13 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा थी पुल 6 वर्षों में 16 पिलर ही बनकर तैयार हुई बाकी के पिलर के लिए लगाए गए काम स्ट्रक्चर एवं छड़ बंधे हुए देखते ही देखते नदी में अचानक आए बाढ़ के चपेट में आ गई। देखते ही देखते पुल ढलाई के लिए बंधे हुए छड़ एवं सेंटरिंग सहित जल समाधि ले लिया। जिसे गांव के युवक नदी किनारे खेल रहे थे युवक ने पुल के स्ट्रक्चर को ध्वस्त होते हुए अपने मोबाइल के कैमरे में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसकी सूचना स्थानीय डोभी प्रशासन को दिया गया जिसकी अभी तक कोई जानकारी लेने नहीं पहुंचे।यह पुल का निर्माण बिहार सरकार के पूर्व विधायक शेरघाटी विधानसभा विनोद कुमार यादव जी ने काफी प्रयास के बाद नदी में पुल बनाने की एक सोच रखी थी, कि अगर नदी में पुल का निर्माण हो जाएगा तो गांव के लोगों की समस्या समाधान होगा,लेकिन आज यह सपना चूर चूर होते हुए सामने दिख रहा है पु

घर बैठे ही करा सकते हैं सरकारी डाक्टरों से मुफ्त इलाज

घर बैठे ही करा सकते हैं सरकारी डाक्टरों से मुफ्त इलाज मंगल, बुध एवं शुक्रवार को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक उठा सकते हैं लाभ ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ: डीटीएल केयर इंडिया सहरसा, 30 जुलाई। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं सहित कोई अन्य प्रकार की बीमारियों पर चिकित्सीय परामर्श लेने के अब अस्पताल जाना जरूरी नहीं रह गया है। सरकार द्वारा चलाई जा रही ई-संजीवनी एप की सेवाओं का लाभ लेते हुए कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल के जरिये सरकारी चिकित्सकों  द्वारा मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं। सरकार आमजनों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति गंभीर है। खासकर तब, जब कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी से बचने के लिए लोग अपना इलाज कराने अस्पतालों में जाना नहीं चाह रहे  हों, ऐसे में यह जरूरी था कि लोगों को उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए ऐसे वैकल्पिक साधन का विकास किया जाय, जिससे लोगों को समय रहते स्वास्थ्य संबंधी सुविधाऐं मिल सके। इसी उद्देश्य की पूर्त्ति के लिए सरकार द्वारा ई-संजीवनी एप की सेवाऐं देने का निर्णय लिया गया। ई-संजीवनी एप डाउनलोड करें- डीटीएल केयर इंडिया रोहित रैना ने बताया घर

कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, केंद्रों पर पहुंचकर लगवाए टीके

कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, केंद्रों पर पहुंचकर लगवाए टीके - जिले के 76 केंद्रों पर 6 हजार से अधिक लोगों ने लिया कोरोना रोधी टीका,  -अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ी भीड़ मधेपुरा, 29 जुलाई | कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जागरूकता अभियान का परिणाम है कि गुरुवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण अभियान में 75 टीकाकरण केंद्रों व शिविरों के माध्यम से 6000 से अधिक लोगों ने कोरोना का टीका लिया। गुरुवार को आयोजित टीकाकरण अभियान में जिले के 76 टीकाकरण केंद्रों व शिविरों में अन्य दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में आजीविका समूह की महिलाओं, आशा एवं ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा लाभुकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित (मोबिलाइज) करने का सराहनीय कार्य किया गया है | कोविड टीकाकरण को लेकर वर्तमान में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवं प्रखंड स्तर पर माइ

जिले में टीका लेने वालों में 18 से 44 साल युवाओं की संख्या सबसे अधिक

जिले में टीका लेने वालों में 18 से 44 साल युवाओं की संख्या सबसे अधिक   -1 लाख 76 हजार से ज्यादा युवाओं ने लिया  कोरोना रोधी टीका  -जिले में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 4.04 लाख  के पार लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज   सहरसा, 28 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में सुचारू टीकाकरण के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी  जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 4 लाख 4 हजार के पार हो चुका है। जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगा रही है। जिले में अबतक 4 लाख से ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा टीकाकर्मी बधाई के पात्र हैं।  लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज  - जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया क

कोविड टीकाकरण में सुपौल आगे: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक

कोविड टीकाकरण में सुपौल आगे: क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक 3.72  लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे कोविड प्रोटोकॉल का करें अनुपालन सुपौल, 28 जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर अभी समाप्त नहीं हुई है। कोविड संक्रमण के नये मामलों का मिलना जारी है| वहीं कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में तेजी से कोविड टीकाकरण जारी है। 16 जनवरी से आरंभ कोविड टीकाकरण विभिन्न चरणों से होते हुए आज 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दिया जा रहा है। कोशी प्रमंडल के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों सहित, पंचायत एवं ग्रामीण स्तरों पर कोविड टीकाकरण दल पहुँच रहा है और  लोगों को टीका लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है । सभी जिलों के सुदूर गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच  कर लोगों का कोविड- 19 टीकाकरण कर रही है। 3. 72 लाख से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगा सुपौल सबसे आगे- क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कोशी प्रमंडल के तीनों जिलों में सुपौल कोविड-19 टीकाकरण में 3 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर सबसे आगे है| वहीं 3 लाख 43 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाक

मधेपुरा में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 3. 52 लाख के पार

मधेपुरा में कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 3. 52  लाख  के पार दोनों डोज लेने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक भ्रांतियों को दरकिनार कर लोग लगवा रहे हैं वैक्सीन: सीएस मधेपुरा, 27 जुलाई। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में सुचारू टीकाकरण के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी  जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 3 लाख 52 हजार के पार हो चुका है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगा रही है। जिले में अबतक 3 लाख 52 हजार से ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी व टीका कर्मी बधाई के पात्र हैं।  50 हजार से अधिक लोगों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज  - सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन  अभियान की शुरुआत से   मंगलवार तक 50 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना रोधी टीका का दोनों डोज ले लिया है। वहीं प्रथम डोज

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया गया वृक्षा रोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर किया गया वृक्षा रोपण विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर बुधवार को छातापुर प्रखण्ड के  लक्ष्मीपुर खूँटी पंचायत के   गेड़ा नदी के तट पर अवस्थित खेदन बाबा मंदिर परिसर में बरगद,पीपल,आम,कटहल,अमरूद आदि का पौधा रोपण किया गया। प्रकृति संरक्षण को लेकर आयोजित इस जागरूकता अभियान में गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। पर्यावरण आंदोलन संरक्षण समिति के रवि प्रकाश तथा  स्थानीय युवा समाजसेवी राजा विश्वजीत समेत अन्य युवाओं ने विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर न केवल वृक्षा रोपण किया बल्कि जीवन भर पेड़ पौधे की देखभाल के संकल्प लिया। इसके साथ ही अपने दैनिक कार्यो का निर्वहन करते हुए जो समय मिलेगा उसमें    समाज के लोगो को भी प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करवाने की बात कही। युवा समाजसेवी राजा विश्वजीत ने कहा कि आज के समय मे लोग फैशन के दौर में आगे आने के लिए पर्यावरण को शुद्ध रखने वाले पेड़ पौधे की धड़ल्ले से कटाई करने में लग गये है। जिससे शुद्ध हवा मिलने की जहां कमी हुई है वही कई प्रकार की विपदाओं से भी लोग रूबरू हो रहे है। कहा कि पेड़ पौधे रहेंगे तभी सभी सुरक्ष

चिराग पासवान का आगमन 30 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा के तहत पहुंचेगे गया ।

चिराग पासवान का आगमन 30 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा के तहत पहुंचेगे गया । गया। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान 30 जुलाई को आशीर्वाद यात्रा के तहत गया आएंगे।  उक्त बातें सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता कर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शोभा सिन्हा, जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ लोजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, कमलेश शर्मा, मुकेश कुमार यादव लाेजपा नेत्री श्रीमती रेनूका देवी ने सभी ने  प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शोभा सिन्हा ने कहा कि 30 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के तहत गया की धरती पर आगमन है। आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है। गया के तमाम जगह-जगह पर होर्डिंग व बैनर-पोस्टर लग चुके हैं। वहीं वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा गया का ऐतिहासिक यात्रा रहेगा।  आशीर्वाद यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उस दिन अलग ही जन सैलाब देखने को मिलेगा। वहीं, शहर में पट रहे बैनर-पोस्टर को सरकार जब्त करा रही है जो सरासर गलत है। इस मामले पर जिला प्रशास

मोटर साइकिल सहित 21लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

मोटर साइकिल सहित 21लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार। सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बाईक सवार व्यक्ति को करीब 21 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उक्त बाबत काशनगर ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मुझे गुप्त सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने बाईक पर रघुनाथपुर संथाली से शराब लेकर माली की ओर जा रहा है। सूचना मिलने पर अपने पुलिस बल के साथ मौरा चौक पहुंचा, थोड़ी देर बाद एक मोटर साइकिल बीआर 19 सी 1336 पर सवार एक व्यक्ति आ रहा था, जो पुलिस गाड़ी देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया, और नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम टून टून रजक पिता संतोष रजक ग्राम बेहट, वार्ड नंबर 9 थाना सोनवर्षा राज जिला सहरसा बताया उसके पास से 21 लीटर देशी महुआ शराब बरामद हुआ   जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। सोनबरसा राज- से चितरंजन महतो की रिपोर्ट

बारीश की पानी एक दर्जन से अधिक घरों में

बारीश की पानी एक दर्जन से अधिक घरों में सहरसा-पतरघट प्रखंड क्षेत्र में बारिश की पानी घर में घुस जाने से ग्रामीण को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मामला  पस्तपार ठाढी वार्ड नंबर 9 का है जहां पर बारिश के पानी एक दर्जन से अधिक घर में पानी भी घुस गई ग्रामीणों की मानें तो  प्रशासनिक एवं पंचायत जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण नाला नहीं निर्माण होने से पानी जमा रहता है यह बारिश की पानी कई दिनों तक जमा होने की आशंका जताई जाती है घर में पानी घुस जाने से घर वाले भी परेशान हैं आक्रोश घर वाले ने बताया कि अगर  मुखिया ने नाला का निर्माण किया होता तो यह पानी घर में नहीं घुसता नाला नहीं बनने के कारण से यहां पर जब भी बारिश होता है घर में पानी जमा हो जाता है और सड़क का पानी घर में घुस जाता है जिससे बीमारी की खतरा बढ़ती जाती है  और बीमारी की हर संभव डर सताते रहते हैं लगभग 12 घरों में पानी घुस जाने से घर वाले भी परेशान है अब देखना है चुनाव का समय में वादे तो सब करते हैं निभाता कौन है यह सरकार की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है जो सरकार बार-बार  विकास पर बात करते हैं वही उप मुख्या संतोष कु

क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं डीपीएम विनय रंजन

क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं डीपीएम विनय रंजन कोविड टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं  कोरोना वायरस फैलने के कारण , लक्षणों एवं बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं  सहरसा 27 जुलाई|  डीपीएम विनय रंजन जिले के प्रखंड एवं गांवों में टीकाकरण सत्र स्थलों पर लोगों को कोविड टीका लेने के प्रति जागरूक कर रहे हैं | साथ ही कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित तथा कोरोना वायरस फैलने के कारण , लक्षणों एवं बचाव सम्बन्धी सावधानियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।  संक्रमित मरीज से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए डीपीएम विनय रंजन के द्वारा लोगों को  जागरूक करते हुए बताया गया कि कोरोना बीमारी एक विषाणु के कारण होता है| जो  सांस द्वारा एक प्रभावित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। उन्होंने बताया कि इसके लक्षणों में बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। परंतु इसकी पुष्टि एक  डॉक्टर टेस्ट के उपरांत ही करता है। इससे बचने के लिए संक्रमित मरीज से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रहना चाहिए | हाथ नहीं मिलाना चाहिए, गले मिलना या किसी तरह का शारीरिक

अंततः कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार, अफवाहों से मिली मुक्ति: बीरबल कुमार

अंततः कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार, अफवाहों से मिली मुक्ति: बीरबल कुमार समाजसेवी  ने कहा -18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी बुद्धिजीवियों, धार्मिक गुरुओं, युवाओं का मिला भरपुर सहयोग सुपौल, 27 जुलाई। कोरोना की दूसरी लहर अब थम सी गई है। लेकिन कोरोना संक्रमण के नये मामले अभी भी मिल रहे हैं। साथ ही तीसरी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोविड टीकाकारण ही कोरोना की रोक थाम के लिए एक मजबूत हथियार बनकर सामने आया है। जिसके द्वारा ही हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दूर या रोक पाने में सफल हो पायेंगे। स्टेशन रोड सुपौल के रहने वाले समाजसेवी बीरबल कुमार ने उक्त बातें लोगों को कोविड टीकाकारण के प्रति जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा अभी लोग यह मान रहे  कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गयी है लेकिन ऐसा नहीं है। जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के नये मामले कम ही सही लेकिन मिल रहे हैं।  18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी- बीरबल कुमार ने कहा हमारी आबादी के आधे से अधिक लोग 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं। ऐसे में 18 प्लस लोगों

नाई ने दाढ़ी बनाने के मांगे रुपए तो दबंगों ने बीच-बचाव करने पहुंचे के काट दी हाथ, रेफर

नाई ने दाढ़ी बनाने के मांगे रुपए तो दबंगों ने बीच-बचाव करने पहुंचे के काट दी हाथ, रेफर सहरसा :  दाढ़ी बनाने के बाद नाई ने रुपए मांगे तो दबंगों ने बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति को धारधार हथियार से वार कर हाथ काट डाला परिजनों ने आनन फानन में इलाज के सिमरी बख्तियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया तो वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है घटना सोमवार को रसूलाबाद में घटित हुई जानकारी के मुताबिक रसुलाबाद के सूरज ठाकुर अपने पुत्र मंटून ठाकुर के साथ सैलून दुकान चलाता है,  दुकान खुलने के बाद मो. जुरावन अपने दोस्त मो. आसिफ के साथ सैलून पहुंच मु जुरावन ने दाढ़ी बनवाई। दाढ़ी बनाने के बाद मंटुन ठाकुर ने जैसे ही पैसे की मांग की तो वह आग-बबूला हो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा और इसी दौरान मु जुरावन अपने अन्य साथियों के साथ फरसा, गड़ासा, कुल्हाड़ी समेत अन्य धारधार हथियार लेकर जानलेवा हमला कर दिया बीच-बचाव कर रहे घनश्याम ठाकुर उर्फ डब्लू कुमार के