सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार सरकार श्री आलोक रंजन एवं जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने संयुक्त रूप में सहरसा प्रेक्षागृह में एक करोड चैदह लाख के प्राक्कलित राशि से प्रोजेक्शन, साउन्ड एवं लाईटिंग सिस्टम के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया।

सहरसा, 23 सितम्बर 2021      आज माननीय मंत्री कला संस्कृति एव युवा विभाग, बिहार सरकार श्री आलोक रंजन एवं जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार ने संयुक्त रूप में सहरसा प्रेक्षागृह में एक करोड चैदह लाख के प्राक्कलित राशि से प्रोजेक्शन, साउन्ड एवं लाईटिंग सिस्टम के अधिष्ठापन कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार  कला, संस्कृति एवं युवा  विभाग की तरफ से जिलों में आर्ट गैलेरी का निर्माण किया जा रहा है।  इसी  क्रम में सहरसा पे्रक्षागृह में अवस्थित आर्ट गैलेरी सहित तैयार पे्रक्षागृह में विभिन्न व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया गयां। 600 व्यक्तियों की क्षमता का साढे चैदह करोड की लागत से यह भवन बन कर तैयार है। इस क्षेत्र में कलाकारों के लिए कोई विशिष्ट स्थल नहीं था जहां वे अपना प्रदर्शन कर सके । इस प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी के निर्माण से कलाकारों को पेंटिग,अभिनय, प्रदर्शनी एवं अन्यच विधाओं के लिए स्थान प्राप्त होगा। आज प्रेक्षागृह में अधिष्ठापित किये जा रहे प्रोजेक्शन, साउन्ड एवं लाईटिग सिस्टम का निरीक्षण किया गया है। प्रेक्षागृह में सभी सु

डॉ आनन्द मोहन झा को मिला यंग रिसर्चर अवॉर्ड - 2021

  डॉ आनन्द मोहन झा को मिला यंग रिसर्चर अवॉर्ड - 2021 डॉ आनन्द मोहन झा, मधुबनी जिला अंतर्गत लखनौर प्रखंड के एक छोटे से गाँव नवटोल के निवासी है तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा के पूर्व छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉक्टर प्रभु नारायण झा के पुत्र हैं। डॉ आनन्द मोहन झा वर्तमान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अंगीभूत इकाई मनोहरलाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा (पूर्व नाम सहरसा कॉलेज, सहरसा), के रसायन विज्ञान के अतिथि सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। डॉ आनन्द मोहन झा को यंग रिसर्चर अवॉर्ड - 2021 से 11 सितंबर 2021 को सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड एमटीसी ग्लोबल के फाउंडर प्रेसिडेंट प्रोफेसर भोला नाथ दत्ता के द्वारा डॉ• आनन्द मोहन झा को प्रदान की गई। उनके यह अवॉर्ड उनके प्रोफाइल, शिक्षण कार्य और बेहतरीन शोध कार्य  के आधार पर प्रदान की गई। वह यूजीसी केयर  लिस्टेड जर्नल "इंटरनेशनल जर्नल आफ लाइफसाइंस एंड फार्मा रिसर्च" के समीक्षक भी है। वह समीक्षक बनने के बाद से ही बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय देशों के शोधकर्ताओं द्वारा भेजे गए शोध पत्रों

शिशुओं के सम्पूर्ण विकास को जरूरी है स्तनपान: सिविल सर्जन

शिशुओं के सम्पूर्ण विकास को जरूरी है स्तनपान: सिविल सर्जन -शिशुओं के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार -जीवन रक्षक है मां का दूध, अवश्य करायें स्तनपान सहरसा, 03 सितम्बर। नवजात से लेकर दो वर्ष तक के बच्चों को उनकी मां से मिलने वाला दूध उनका सर्वोत्तम आहार है। महिलाओं को सलाह दी जाती है कि शिशु जन्म के समय उनमें बनने वाला पहला पीला गाढ़ा दूध कैलेस्ट्रोम अपने बच्चों को अवश्य पिलायें। यह शिशु की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है जो आगे चलकर शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी मददगार है। यही नहीं अपने शिशु को  स्तनपान कराने से मां को स्तन कैंसर होने का खतरा कम तो होता ही है| साथ में माताओं के प्रसवोत्तर शारीरिक पुनर्गठन  में काफी सहयोग प्रदान करता है। इस प्रकार स्तनपान न केवल उनके बच्चों के लिए बल्कि उनकी माताओं के लिए भी लाभदायक है। पूर्णतः प्राकृतिक है मां का दूध- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने कहा मां के शरीर में दूध का बनना पूर्णतः प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसमें किसी बाहरी कारणों का कोई हस्तक्षेप नहीं है। इस कारण मां के शरीर में मात्र उनके ही शिशु के लिए बनने वाले  दूध पर सिर्फ

सर्वजन दवा सेवन अभियान: गृह भ्रमण कर आशा कार्यकर्त्ता लाभुकों को करायेंगी गोलियों का सेवन

सर्वजन दवा सेवन अभियान: गृह भ्रमण कर आशा कार्यकर्त्ता लाभुकों को करायेंगी गोलियों का सेवन -अभियान को सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक -क्यूलेस मच्छड़ों के काटने से होता है फाइलेरिया सुपौल, 03 सितम्बर। फाइलेरिया मुक्ति के लिए जिले में 20 सितम्बर से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया  जाना है। जिसके तहत आशा कार्यकर्त्ता गृहभ्रमण कर लोगों को फाइलेरिया मुक्ति के लिए दवाओं का सेवन करना सुनिश्चित करेंगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में कार्यरत आशा कार्यकर्त्ताओं के साथ प्रखंड स्तर पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों के साथ बैठक अयोजित की गयी। इस अभियान का अयोजन पहले ही किया जाना था किन्तु वैश्विक महामारी कोरोना के कारण इस अभियान को स्थगित रखा गया था, जो सितम्बर माह में आयोजित किया जा रहा है। गृह भ्रमण कर आशा कार्यकर्त्ता लाभुकों  को  करायेंगी गोलियों का सेवन- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा.  मिहिर वर्मा ने बताया इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्त्ता  घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया  मुक्ति के लिए दवा खिलायेंगी। इस क्रम में कोविड नियमों का भी पालन किया जाना आवश्यक है। इसके

कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार, अफवाहों से मिली मुक्ति 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी

कोविड टीका ही बना मजबूत हथियार, अफवाहों से मिली मुक्ति  18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीका लगाना जरूरी -आमजनों , धार्मिक गुरुओं, युवाओं का मिला भरपुर सहयोग -सेविका - सहायिका भी लोगों को कोविड टीकाकारण  के प्रति जागरूक  करने  का काम कर  रही हैं  मधेपुरा, 3 सितम्बर । कोरोना की दूसरी लहर अब थम सी गई है। हालांकि  कोरोना संक्रमण के नये मामले अभी भी मिल रहे हैं। साथ ही तीसरी लहर आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में कोविड टीकाकारण ही कोरोना की रोकथाम के लिए एक मजबूत हथियार बनकर सामने आया है। जिसके द्वारा ही हम कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दूर या रोक पाने में सफल हो पायेंगे। जिला पोषण समन्वयक अंशु कुमारी ने उक्त बातें लोगों को कोविड टीकाकारण के प्रति जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा अभी लोग यह मान रहे  कि कोरोना की दूसरी लहर खत्म हो गयी है लेकिन ऐसा नहीं है। जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण के नये मामले कम ही सही लेकिन मिल रहे हैं | उन्होंने बताया  सेविका - सहायिका  भी  अपने   पोषक क्षेत्र के लोगों  को कोविड टीकाकारण  के प्रति जागरुक  करने  का काम कर  रही हैं

बच्चों में कुपोषण मिटाने के लिए पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है सितंबर

बच्चों में कुपोषण मिटाने के लिए पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है सितंबर - कुपोषण छोड़ पोषण की ओर- थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर की थीम पर मनाया जा रहा पोषण माह, मधेपुरा, 2 सितंबर। जिले के बच्चों में कुपोषण मिटाने के लिए आई सी डी एस द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है। पोषण माह के दौरान (6 वर्ष से कम आयु के) बच्चों के लिए ऊंचाई और वजन माप के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। गर्भवती महिलाओं के लिए स्थानीय रूप से उपलब्ध पौष्टिक भोजन की जानकारी को सामने लाने के लिए वृक्षारोपण, भोजन पकाने की विधि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।  30 सितम्बर तक चलाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में आवश्यक सुधार करते हुए पोषण को बढ़ावा देना एवं पोषण अभियान को सामुदायिक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने के लिए जन आंदोलन का रूप देना है। कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर-  आई सी डी एस के जिला  प्रोग्राम पदा

जिले में मनाया जा रहा है मातृ वंदना सप्ताह-प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 1 से 7 सितम्बर तक मनाया जाएगा

जिले में मनाया जा रहा है मातृ वंदना सप्ताह -प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 1 से 7 सितम्बर तक मनाया जाएगा सहरसा, 02 सितम्बर। सहरसा जिला में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना अंतर्गत 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य नये पात्र लाभुकों को योजना से लाभान्वित करना एवं सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना है। जिला प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के समन्वयक भूपेन्द्र साह ने यह जानकारी दी है | महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं लाभार्थियों की आयोजित हुई  बैठक- मातृ वंदना सप्ताह के दूसरे दिन जिले में महिला पयर्वेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं लाभार्थियों की बैठक अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आयोजित की गई। जिसमें नये लाभुकों को इस योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं इस योजना के पात्र लाभुकों द्वारा पूर्व में जमा किये गये आवेदनों से वांछित कागजात लिये गये ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल पाये। साथ ही वैसे लाभुक जिनके किस्त का भुगतान किया जाना हो, उनसे संबंधित किस्त के भुगतान के लिए  आवेदनों को संग्रहित किया गया। इस दौरान महिला पर्यवेक्षिक

कुपोषण मिटाने के लिए जिले में मनाया जा रहा है पोषण माह-कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर

कुपोषण मिटाने के लिए जिले में मनाया जा रहा है पोषण माह -कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामें क्षेत्रीय भोजन की डोर पोषण अभियान डैश बोर्ड पर की जानी है इन्ट्री -अभियान का अयोजन कोविड- 19 नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा सहरसा, 01 सितम्बर। सितम्बर माह को पोषण माह के तौर पर मनाये जाने के दिशा-निर्देश निदेशक, आई.सी.डी.एस. स्तर से जारी किये गये हैं। जिसके आलोक में जिले में पूरे सितम्बर माह को पोषण माह के तौर पर मनाया जाएगा। जिसके तहत विभिन्न चरणों में जिले से कुपोषण दूर करने के प्रयास किये जायेंगे। 1 से 30 सितम्बर तक चलाये जाने वाले राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण को बढ़ावा  देने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। वहीं इसे सफल बनाने के लिए संबंधित विभिन्न विभागों से तालमेल स्थापित करते हुए पोषण दूर करने के उपाय सुनिश्चित किये जायेंगे। इस अभियान का उद्देश्य आंगनबाड़ी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं में आवश्यक सुधार करते हुए पोषण को बढ़ावा देना एवं पोषण अभियान को सामुदायिक स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने के लिए जन आंदोलन का रूप देना सुनिश्चित किया जाना है। कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थ

सहरसा में एक दिन में 49,536 लोगों को दिया गया कोविड- 19 का टीका: जिलाधिकारी-फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं तथा आमजन से भी दूसरा डोज लेने की अपील

सहरसा में एक दिन में 49,536 लोगों को दिया गया कोविड- 19 का टीका: जिलाधिकारी -फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं तथा आमजन  से भी दूसरा डोज लेने की अपील संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए जरूरी है कोविड- 19 का टीका सहरसा, 01 सितम्बर। जिले में बीते मंगलवार को सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले में एक दिन में अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए बड़े पैमाने पर एक साथ लोगों को टीका लगाने का काम किया गया। इस अभियान की खास बात यह रही कि सत्र स्थलों का निर्माण एवं सूक्ष्म कार्य योजना कुछ इस प्रकार बनायी गई ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 की  दूसरी  डोज दी  जा सके। जिले में लगाया गया 49,536 लोगों को कोविड- 19 का टीका- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया मंगलवार को आयोजित कोविड- 19 टीकाकरण के महाअभियान में जिले में कुल 259 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन किया गया। सभी सत्र स्थलों पर टीकाकर्मी, सत्यापनकर्त्ता की तैनाती ससमय सुनिश्चित की गई। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक स्तर पर सतत् अनुश्रवण की भी व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया जिले के हितध

टीकाकरण महा अभियान को जनता का अभूतपूर्व समर्थन, निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने सब का किया आभार व्यक्त

टीकाकरण महा अभियान को जनता का अभूतपूर्व समर्थन, निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी ने सब का किया आभार व्यक्त खगड़िया जिले में कोविड टीकाकरण महा अभियान आयोजित किया गया। महा अभियान के तहत मानसी प्रखंड शहरी और ग्रामीण टीकाकरण सत्र स्थलों पर 18 00 टीका दिया गया था 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लाभुकों को टीका का प्रथम अथवा द्वितीय डोज देने का लक्ष्य रखा गया था । मानसी के लोगों के अभूतपूर्व सहभागिता और सहयोग के चलते यह महा अभियान उम्मीद से भी ज्यादा सफल रहा।उक्त बातें खगड़िया जिलाधिकारी बाद आलोक रंजन घोष ने कहा! वहीं बताया की   अधिकांश सत्र स्थलों पर टीका कर्मियों के दल सुबह 7:00 बजे तक पहुंच गए थे और सुबह से ही लोग पंक्तियों में खड़े होकर टीका प्राप्त करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। हिंदू और मुस्लिम दोनों संप्रदायों के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस अभियान का लाभ उठाया। युवाओं और महिलाओं के साथ वृद्धों ने भी इस महा अभियान में अपनी सहभागिता दर्शाई और धैर्यपूर्वक पंक्ति में अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखाई दिए । लाभुकों ने द्वितीय डोज तो लिय