सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नशा मुक्ति दिवस पर नशा का सेवन नही करने का पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

नशा मुक्ति दिवस पर नशा का सेवन नही करने का पुलिस कर्मियों ने ली शपथ छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर थाना परिसर समेत प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य थाना व ओपी क्षेत्र में नशा मुक्ति दिवस पर पुलिस पदाधिकारी ने आजीवन नशा नही करने की शपथ ली। इसके साथ ही आपस मे नशे से होने वाली बीमारियों की चर्चा कर लोगों को भी नशे के सेवन से बचाने को लेकर हमेशा कृतसंकल्पित बने रहने की बात कही। छातापुर थाना में शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित के पुलिस पदाधिकारियों ने नशा नही करने का संकल्प लिया। छातापुर थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन के नेतृत्व में थाना परिसर में ही वरीय पदाधिकारियों की वर्चुअल उपस्थिति में  शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस पर आजीवन नशे का सेवन नही करने का संकल्प लिया।  जिसमें थाने के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी द्वारा नशा मुक्ति के समर्थन में अपनी भागीदारी को दर्शाया और खुद नशा से दूर रहने और दूसरे को नशा से दूर रखने का संकल्प लिया। इसके साथ ही इस मौके पर वृक्ष  लगाने का कार्य भी पुलिस कर्मियों द्वारा किया गया। मौके पर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मचा

मद्य निषेध सप्ताह और संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजनआज दिनांक 26 नवम्बर 2021 शुक्रवार को मद्य निषेध सप्ताह और संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मद्य निषेध सप्ताह और संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 26 नवम्बर 2021 शुक्रवार को मद्य निषेध सप्ताह और संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.   कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री शीला कुमारी मंडल  (परिवहन मंत्री, बिहार सरकार) एवं स्थानीय विधान पार्षद एन. के. यादव ने विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को संविधान का प्रस्तावाना एवं नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया. मंत्री शीला कुमारी मंडल एवं विधान पार्षद का स्वागत गौशाला मुख्य द्वार से मधेपुरा के दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल बैंड के साथ बच्चों के द्वारा की गई. विद्यालय द्वार पर शिक्षिका डा. वंदना कुमारी के द्वारा पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया गया. दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार के द्वारा दोनों विशिष्ट अतिथियों का सम्मान शॉल एवं पुष्प माला से किया गया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एकेडेमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया. मंत्री शीला कुमारी मंडल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प पूरा करने के लिए पूरे बिहार में आज नशा मुक्

रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

            रक्तदान कर बचाई मरीज की जान   मधेपुरा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक सदस्य अखिलेश कुमार ने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचा कर मानवता का परिचय दिया है. बताया कि सुपौल जिले के बसा निवासी प्रमोद कुमार गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती था जिसे रक्त की अति आवश्यकता थी. परिजनों द्वारा रक्तदाताओं की तलाश में ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन से संपर्क साधा गया. सूचना मिलने पर तुरंत ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने रक्त वीर की तलाश की तो संस्थापक सदस्य अखिलेश कुमार ने रक्तदान करने की सहमति जताई जहाँ तुरंत सदर अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर मरीज के परिजनों को उपलब्ध करवाया. इस दौरान ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर मुरारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा पहल कर रक्तदान कराया जा रहा है।मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष ई० अंशु यादव, चंदन कुमार, राजा, विवेक, पुष्पक आदि मौजूद थे।

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण : सिविल सर्जन

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद ही टीकाकरण पूर्ण : सिविल सर्जन जिले में कोविड - 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लेने वाले की संख्या 10 लाख के पार  लगभग 4 लाख लोग लगवा चुके हैं वैक्सीन की दोनों डोज  22 एवम् 23 नवंबर के महा अभियान में 26 हजार से अधिक लोगों को लगाई गई वैक्सीन मधेपुरा, 23 नवंबर। जिले में कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला 22 एवम् 23 नवंबर को भी जारी रहा। दोनों दिन के अभियान में दूसरे डोज के लिए ड्यू लाभुक बढ़ चढ़कर वैक्सीन के लिए आगे आए। पोर्टल के अनुसार सोमवार को कुल 14,381 डोज लगाए गए जिसमें दूसरे डोज लेने वाले की संख्या 10,668 रही। वहीं 3713 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया। मंगलवार को भी 194 सत्र स्थलों का आयोजन कर 10  हजार से अधिक डोज लगाए गए। दोनों दिनों के अभियान में 26 हजार से भी ज्यादा डोज लगाए गए। अभियान की शुरुआत से अबतक जिले में लगभग 14 लाख से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं।  उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पोर्टल के अनुसार मंगलवार शाम तक प्रथम डोज लेने वाले का आंकड़ा 10 लाख 10 हजार के करीब पहुंच गया है। व

तेजी से बढ़ रही है दूसरे डोज लेने वालों की संख्या- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

तेजी से बढ़ रही है दूसरे डोज लेने वालों की संख्या- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी  एक लाख से अधिक लोगों ने नवम्बर माह में ली दूसरी डोज  समय पर दूसरा डोज लेने वालों को पुरस्कृत किये जाने की योजना सहरसा, 25 नवम्बर। कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक दिये जाने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। जिले में सभी पात्र लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दोनों खुराक लग पाये इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सभी प्रकार की कोशिशें कर रहा है। जिले में अब तक 10 लाख 72 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की पहली डोज एवं उनमें से 4 लाख 74 लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। बीते दिनों में जिले में दूसरा डोज लेने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।  एक लाख से अधिक लोगों ने नवम्बर माह में ली दूसरी डोज- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया पिछले कुछ दिनों में कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या काफी बढ़ी है। इस माह में एक लाख से अधिक लोगों ने कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवायी है। जिले में अभी तक कुल 15 लाख 46 हज

सुपोषित बच्चे रखेंगे पोषित समाज की नीव- माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग

सुपोषित बच्चे रखेंगे पोषित समाज की नीव- माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग   मंत्री, समाज कल्याण विभाग की अध्यक्षता में आईसीडीएस की प्रथम समीक्षात्मक बैठक का हुआ आयोजन  • कोरोनाकाल के बाद खुले केन्द्रों की व्यवस्थात्मक आवश्यकताओं एवं सुधारों पर हुई चर्चा  • केन्द्रों पर मेन्‍यू के अनुसार खाना देने की हुई समीक्षा     पटना/ 25 नवंबर- समाज कल्याण विभाग अंतर्गत “अपना घर” सक्षम के सभागार में माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, श्री मदन साहनी की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास विभाग के जिला प्रोग्राम पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग श्री अतुल प्रसाद, विशेष सचिव, श्री दयानिधान पांडेय, श्री राज कुमार, प्रभारी निदेशक, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा एवं माननीय मंत्री के आप्त सचिव. श्री अभिजीत कुमार एवं श्री विजय कुमार चौधरी तथा आईसीडीएस निदेशालय के सभी नोडल पदाधिकारी एवं सभी जिलों के डीपीओ उपस्थित थे. सुपोषित बच्चे रखेंगे पोषित समाज की नीव- मदन साहनी  बैठक में अपने संबोधन में श्री मदन साहनी ने कहा, आंगनवाड़ी केंद्र समाज कल्याण वि

कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के बीच बांटी गई राहत सामग्री - 15 बच्चों के लिए 22 किट किये गये रवाना - एक माह का राशन है एक किट में सहरसा, 23 नवम्बर। वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपने माता-पिता को खोकर अनाथ हो गये बच्चों के बीच समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से राहत साम्रगी के किट को हरी झंडी दिखा जिलाधिकारी कौशल कुमार ने रवाना किया। ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जिनके माता, पिता या दोनों की मृत्यु इस महामारी के दौरान हो चुकी है। उनके जीवनयापन के आवश्यक खाद्य सामग्रियों की किट उनके घरों तक पहुंचाने के लिए आज वाहनों को रवाना किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार,जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।  15 बच्चों के लिए 22 किट किये गये रवाना- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कोरोना महामारी के दौरान जिले में अनाथ हो चुके 15 बच्चों के लिए आज समाज कल्याण विभाग एवं केयर इंडिया के सहयोग से तैयार की गई 22 किटों को रवाना किया गया है। कोरोना महामारी से

अभी भी शिक्षक समय पर नहीं आते हैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में

अभी भी शिक्षक समय पर नहीं आते हैं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इतना व्यय करने के उपरांत भी मोहनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में बच्चों को कई वर्षों से बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, और समय पर सभी शिक्षक नहीं आते हैं जिसे हर हाल में पटरी पर लाना होगा, और यह मेरा पहली प्राथमिकता  है. उक्त बातें कहरा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अरुण कुमार यादव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में स्कूल निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों से लगातार मिल रहे है शिकायतों पर विद्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है.  खासकर सोमवार  को बुद्धिजीवी ग्रामीणों के सहयोग से एक टीम बनाकर निरीक्षण किया गया जिसकी रिपोर्ट मुखिया अरुण कुमार यादव के द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि आज कल शिक्षक पठन-पाठन की ओर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है. ग्रामीणों के सहयोग से मुखिया अरुण कुमार यादव ने कहा की अपने पंचा

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास

जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता डॉ0 मो0 लुतफुल्लाह ने प्रेस जारी कर कहा कि   माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल: बेमिसाल कार्यक्रम के तहत तिथि 24 Nov 2021 को 11 बजे दिन में जिला परिषद रेनबो रिसोर्ट परिसर में कार्यक्रम आयोजित होना निश्चित हुआ है  जिसमे प्रदेश से मुख्य वक्ता के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ,जिला संगठन प्रभारी माननीय विधायक त्रिवेणीगंज श्री मति वीणा भारती जी प्रदेश महा सचिव रामचंद्र यादव जी मुख्य रूप से भाग लेंगे कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कोशी के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है  इसके अलावा माननीय विधायक गुंजेश्वर साह माननीय विधायक रत्नेश सादा पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव जी को भी आमंत्रित किया गया है ।                           अत: जिला के सभी पार्टी कार्यकर्ता साथी ,जिला कार्यकारणी के साथियों सभी प्रखंड के अध्यक्ष ,प्रकोष्ठों के अध्यक्ष गण ,पार्टी के वरीय नेता ,प्रदेश स्तर के पदाधिकारी, छात्र, युवा, महिला सभी से अनुरोध है कि

छातापुर में अनियंत्रित बस शेड वाली घर मे घुसी तीन घायल , पड़ताल में जुटी पुलिस

छातापुर में अनियंत्रित बस शेड वाली घर मे घुसी तीन घायल , पड़ताल में जुटी पुलिस छातापुर के रजवाड़ा गांव में रविवार को एक अनियंत्रित बस ने एक शेड वाली मील घर मे घूस गई। जिसके कारण उक्त शेड वाली मील घर मे आटा पिसाई के निमित आई एक महिला  समेत अन्य दो लोग घायल हो गये। जबकि बड़ी हादसा टल गया। घटना को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सभी राहत व बचाव कार्य मे जुटे दिखे। हालांकि बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये। दुर्घटनाग्रस्त वातानुकूलित बस छातापुर से पंजाब जा रही थी ।  इस दौरान छातापुर के वार्ड 4 स्थित रजवाड़ा गांव   में मुख्य सड़क स्टेट हाइवे 91 पर यह घटना हुई। घटना को लेकर बस के ड्राइवर  पंजाब के फतेह गढ़ निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि एक बच्चे को बचाने के दौरान हमें अचानक बस को तेजी से सड़क के नीचे उतारना पड़ा। जिस दौरान रकाएक ब्रेक लेने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्चे को बचा लिया। लेकिन बस अपनी रफ्तार में थी और अचानक सड़क के साइड से जा रही बच्ची आगे से आ रही मैजिक वाहन की आवाज सुनकर बीच सड़क पर दौड़ गई। जिसे बच

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने वंचितों को जागरूक कर लगवाया टीका

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने वंचितों को जागरूक कर लगवाया टीका - लगाये जा चुके हैं 14 लाख 50 हजार से अधिक टीके - वंचितों, दूसरे डोज एवं प्रवासियों को किया जा रहा है जागरूक सहरसा, 16 नवम्बर। 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड- 19 टीका से आच्छादित करने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसके लिए हर-घर दस्तक अभियान के तहत आज जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान पल्स पोलियो की तर्ज पर आयोजित किया गया। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए वंचितों एवं दूसरी खुराक के लाभार्थियों को जागरूक करते हुए टीका लगवाये। लगाये जा चुके हैं 14 लाख 50 हजार से अधिक टीके- जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया जिले में कोविड- 19 टीकाकरण संतोषजनक स्थिति में है। सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जिले में कोविड- 19 टीकाकरण जारी है। अधिक से अधिक लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर चलाये गये अभियानों के दौरान जिले में बड़े पैमाने पर कोविड- 19 का टीका 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों