सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

छातापुर में अनियंत्रित बस शेड वाली घर मे घुसी तीन घायल , पड़ताल में जुटी पुलिस

छातापुर में अनियंत्रित बस शेड वाली घर मे घुसी तीन घायल , पड़ताल में जुटी पुलिस



छातापुर के रजवाड़ा गांव में रविवार को एक अनियंत्रित बस ने एक शेड वाली मील घर मे घूस गई। जिसके कारण उक्त शेड वाली मील घर मे आटा पिसाई के निमित आई एक महिला  समेत अन्य दो लोग घायल हो गये। जबकि बड़ी हादसा टल गया। घटना को लेकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सभी राहत व बचाव कार्य मे जुटे दिखे। हालांकि बस में सवार सभी यात्री बाल बाल बच गये। दुर्घटनाग्रस्त वातानुकूलित बस छातापुर से पंजाब जा रही थी। 
इस दौरान छातापुर के वार्ड 4 स्थित रजवाड़ा गांव   में मुख्य सड़क स्टेट हाइवे 91 पर यह घटना हुई। घटना को लेकर बस के ड्राइवर  पंजाब के फतेह गढ़ निवासी हरप्रीत सिंह ने बताया कि एक बच्चे को बचाने के दौरान हमें अचानक बस को तेजी से सड़क के नीचे उतारना पड़ा। जिस दौरान रकाएक ब्रेक लेने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्होंने बच्चे को बचा लिया। लेकिन बस अपनी रफ्तार में थी और अचानक सड़क के साइड से जा रही बच्ची आगे से आ रही मैजिक वाहन की आवाज सुनकर बीच सड़क पर दौड़ गई। जिसे बचाने को लेकर उन्हें बस को सड़क से नीचे उतारना पड़ा। क्योंकि बच्चे को बचाने को लेकर और कोई उपाय नहीं था। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही तत्क्षण छातापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य तथा पड़ताल में जुट गई। इधर, बस शेड वाली घर से जेसीबी के सहारे निकाले जाने का प्रयास जारी कर दिया गया। 
उधर, बस के एकाएक सड़क से नीचे उतरकर शेड वाली एक मिल घर मे अनियंत्रित होकर घुसने से समीप के भी दो घर को कुछ क्षति पहुंची। जिसको लेकर वे लोग भी क्षति पूर्ति की मांग को लेकर आवाज बुलंद करते दिखे। बताया जाता है कि बस से क्षतिग्रस्त हुई शेड वाली मील घर रजवाड़ा के वार्ड 4 निवासी मो. तालीम की बताई गई है। जबकि शेड वाली घर के गिरने से 70 वर्षीय खातून पति असूल अहमद घायल हो गई थी। 
जिसे लोगों ने तत्क्षण इलाज के लिए निजी अस्पतालमे भर्ती कराया। जहां उनका इलाज जारी है। जबकि एक बच्ची समेत एक अन्य लोग भी आंशिक रूप से घायल हुये है।



छातापुर।सुपौल।से सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र