सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छातापुर में प्रमुख पद पर अशिया देवी व उपप्रमुख पद पर संजय कुमार यादव हुए काबिज, समर्थकों में खुशी

छातापुर में प्रमुख पद पर अशिया देवी व उपप्रमुख पद पर संजय कुमार यादव हुए काबिज, समर्थकों में खुशी त्रिवेणीगंज अनुमंडल कार्यालय मे मंगलवार हुए छातापुर प्रमुख तथा उप प्रमुख चुनाव मे प्रखंड प्रमुख पद पर अशिया देवी व उपप्रमुख पद पर संजय कुमार यादव काबिज होने के बाद अपराह्न काल छातापुर पहूंचे। अपराह्नकाल प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहूंचे प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख प्रमुख का समर्थकों ने फूलमाला के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।  इस दौरान समर्थकों के द्वारा कार्यालय परिसर मे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया गया। वही पटाखे भी छोड़ जश्न मनाया गया। समर्थकों व स्नेहीजनों के भव्य स्वागत से गदगद प्रमुख अशिया देवी ने प्रखंड वासियों सहित समर्थकों को अपनी जीत को आम जनता की जीत बताते हुए सबों को नववर्ष की बधाई दी।  कहा कि उनके कार्यकाल मे प्रखंड क्षेत्र का चहुमूखी विकास होगा।  सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर वह अपने कर्तव्यों का पालन करेंगी। विकास के दौर मे कोई भी पंचायत अछूता नहीं रहे यही उनका हरसंभव प्रयास रहेगा। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनवितरण प्रणाली व्यवस

गुड़िया निवासी रितेश ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाई सफलता, छातापुर के लोगों ने दी बधाई

गुड़िया निवासी रितेश ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पाई सफलता, छातापुर के लोगों ने दी बधाई सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमण्डल क्षेत्र के गुड़िया गांव निवासी एक किसान के बेटे के  बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने से त्रिवेणीगंज समेत छातापुर में भी खुशी देखी जा रही है। यहां बता दे कि गुड़िया गांव निवासी किसान कमलेश्वरी यादव के पुत्र रितेश रंजन ने यह सफलता हासिल की है। लोगों का कहना है कि किसान के बेटे ने अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर यह सफलता पाई है। जिसको लेकर उन्हें अनेकों स्थानों से बधाई मिल रही है। लोगों का कहना है कि किसान के बेटे की सफलता पर छातापुर के किसान समेत हरेक तबके के लोगों में व्यापक खुशी दिख रही है। मालूम हो कि गुड़िया निवासी किसान श्री यादव के पुत्र रितेश बचपन से ही काफी होनहार था। उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने गांव समाज ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन किया है। छातापुर के  पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार भगत, बिमल गुप्ता, प्रदीप भगत, पत्रकार संजय कुमार भगत, निर्मल कुमार सुशील, अभिषेक कुमार मोनू, आशीष कुमार सोन

शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल

शराब के नशे में हंगामा करने वाले युवक हुए गिरफ्तार, भेजा गया जेल छातापुर थाना पुलिस ने मंगलवार की देरसंध्या मुख्यालय स्थित एक नीजि हाॅस्पीटल के समीप से शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।  गिरफ्तार यूवक मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या 17 निवासी मिथिलेश मंगरदैता बताया जा रहा है। छातापुर थाना के सअनि चंद्रशेखर सिंह के बयान पर थाना कांड संख्या 464/21 दर्ज कर गिरफ्तार अभियूक्त को बुधवार को न्यायिक हिरासत मे सुपौल भेज दिया गया।  दर्ज प्राथमिकी के अनुसार  छातापुर थाना पुलिस को सुचना मिली की शराब के नशे मे एक यूवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। सुचना सत्यापन के लिए दलबल के साथ पहूंचने पर शराबी यूवक को जब कब्जे मे लेने की कोशिश की गई तो वह पुलिस बल के साथ गाली गलौज व धक्का मुक्की करने लगा। इसके साथ ही पुलिस वाहन पर बैठने से इनकार कर दिया।  कड़ी मशक्कत के बाद उसे वाहन मे बैठाकर थाना लाया गया।  तत्पश्चात पुलिस अभिरक्षा मे पीएचसी ले जाकर उसका स्वास्थ्य जांच कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने शोर शराबा करने वाले युवक मिथिलेश के शराब पीने की पुष्टी की। छातापुर  थानाध्यक्ष अभ

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहरसा के आवाहन पर जिला अध्यक्ष सह राज्य सचिव श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में 15- सूत्री मांग के समर्थन में

  बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सहरसा के आवाहन पर जिला अध्यक्ष सह राज्य सचिव श्री निरंजन कुमार की अध्यक्षता में 15- सूत्री मांग के समर्थन में  आज दिनांक 29/12 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के विरोध में शिक्षा भवन में जिला के विभिन्न प्रखंडों के तमाम संघीय पदाधिकारी गण एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने आक्रोशपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जिसे जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना श्री सुनील कुमार जी ने लंबित कार्यों के समाधान का आश्वासन देते हुए धरना स्थगित करने का निवेदन किया। तदुपरांत आज का धरना स्थगित कर दिया गया । सनद रहे कि कई बार विभिन्न मांग पत्रों के साथ वार्ता हुई पर  किसी भी समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका जिससे शिक्षकों में बहुत ज्यादा आक्रोश चल रहा था।  15- सूत्री मांगों में प्रमुखतः :-  1.माह अक्टूबर 2019 से बंद वेतन अभिलंब दिया जाए 2.स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान किया जाए।  3.नव प्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन अविलंब भुगतान किया जाए। 4. स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का अंतर वेतन भुगतान किया जाए । 5.न्यायालय के न्यायाधीश के आलोक में नियुक्त क

नये साल का स्वागत करें कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाकरः जिलाधिकारी

नये साल का स्वागत करें कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाकरः जिलाधिकारी  रहें सचेत एवं सर्तक-अपनायें कोविड अनुरूप व्यवहार  समय पर लें अपनी दूसरी डोज सहरसा, 28 दिसम्बर। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण जारी है। सरकार द्वारा जिले के सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग लोगों को घर-घर जाकर कोविड- 19 का टीका लगा रही है। जिले में अब तक 86.5 प्रतिशत लोगोें को कोविड- 19 की पहली डोज एवं 89.7 प्रतिशत पात्र लाभुकों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार जिले में अब तक 11 लाख 32 हजार से अधिक लोगों को कोविड- 19 की पहली खुराक दी जा चुकी है, जो जिले के सभी पात्र लाभुकों को टीका लगाने तक जारी रहेगी। रहें सचेत एवं सर्तक-अपनायें कोविड अनुरूप व्यवहार जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कुछ ही दिनों में नया साल आने वाला है। वहीं कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाऐं बनी हुई हैं। इस बीच सरकार द्वारा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोविड- 19 टीकाकरण जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोविड- 19 टीकाकरण बहुत जरूरी है। कोविड- 19 वैक्सीन की दो खुराक आपको इसके संक्रमण से बचाव करत

श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सिरादेय पट्टी चौक, कहरा, सहरसा में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा दिनांक  28 से 30 दिसंबर 2021 दोपहर- 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस एवं गीता ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस संस्थान के संस्थापक एवं संचालक सतगुरु सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्य स्वामी श्री स्वामी यादवेन्द्रानंद जी ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में संगति का महत्वपूर्ण भूमिका होता है  मनुष्य जैसा संग करता है वैसे ही उसपर रंग चढ़ता है। दुर्योधन शकुनि का संग करके आजीवन दुःखी व पराजित हुआ एवं अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण का संग करके "विजयश्री" को हासिल किया। उन्होंने संत सहजोबाई  के एक पंक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि  "सहजो साधु संग से  काग हंस हो जाए । तज के भक्ष अभक्ष को मोती चुग चुग खाए।।" उन्होंने कहा कि बुरे संगति को प्राप्त कर मनुष्य बिगड़ जाता है परंतु कितना भी बिगड़ा हुआ मनुष्य क्यों न हो अगर साधु का स

रजनीश कुमार सिंह ने कहा की पूर्व वार्ड सदस्य रामदूलार राम की पत्नी जानकी देवी की सुबह मृत्यु हो गया

  रजनीश कुमार सिंह ने कहा की पूर्व वार्ड सदस्य रामदूलार राम की पत्नी जानकी देवी की सुबह मृत्यु हो गया  जिला रोहतास,सुरजपुरा  प्रखड,अगरेड़ कला पंचायत के रामपुर गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनियन के सुरजपुरा प्रखड अध्यक्ष रजनीश कुमार सिंह ने कहा की पूर्व वार्ड सदस्य रामदूलार राम की पत्नी जानकी देवी की सुबह मृत्यु हो गया । यह खबर सुनते ही मृतक परिवार के घर जाकर को मृतक के पति रामदूलार राम को अंतिम संस्कार बक्सर करने के लिए एक बस  देकर आर्थिक मदद का हाथ बढाया।रजनीश कुमार सिंह ने कहा की मैं हमेशा सुरजपुरा प्रखड के पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करते आया हु और आगे भी करता रहूंगा। सुरजपुरा प्रखड मे अस्पताल ने होने के कारण यह सब घटना हो रही है।  अंत मे उन्होने कहा कि हमारे यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम जी साथ मिलकर हम जल्द ही सुरजपुरा प्रखड मे अस्पताल की हालत मे सुधार लाएगे । अजित अंसारी, विनोद राम, अशोक राम, गोरख राम, रामचंन्द्र राम, आदि लोगों सामिल थे।  ओमप्रकाश राम राष्ट्रीय अध्यक्ष- ऑल   इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कर्स यूनिय

छातापुर में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन

छातापुर में खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर किया रोषपूर्ण प्रदर्शन छातापुर में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने सोमवार को सड़क जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि लगातार खाद की किल्लत की समस्या से जूझते हुए वे लोग आजिज होकर सड़क जाम करने को बाध्य हुए है। किसानों का गुस्सा खाद की किल्लत को लेकर इस कदर था कि वे लोग छातापुर के बस पड़ाव के समीप ना केवल बांस बल्ली लगाकर जदिया बलुआ मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 91 को जाम किया। बल्कि टायर जलाकर रोषपूर्ण प्रदर्शन भी किया।  किसानों का साफ तौर पर कहना था कि जब तब उन लोगों को खाद की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में होगी तब तक वे लोग सड़क जाम नही हटाएंगे। इतना ही नही वे लोग सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता जल्द प्रशासन से करवाने की भी मांग कर रहे थे। इधर, मुख्य मार्ग के जाम रहने से सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। इतना ही नही आवागमन की भी व्यवस्था ठप हो गई। किसानों द्वारा सड़क जाम किये जाने की सूचना मिलते ही सीओ उपेन्द्र कुमार थाना थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन मौके पर पहुंचकर गुस्सा

16 लीटर देसी महुआ शराब के कारोबारी अभियुक्त को भेजा जेल

16 लीटर देसी महुआ शराब के कारोबारी   अभियुक्त को भेजा जेल  सहरसा-पतरघट पुलिस ने लगातार शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए तत्पश्चात दिखे। रात्रि गस्ती के दौरान में। 16 लीटर  देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया।           पतरघटओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र   ने बताया कि गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिलने पर सअनी विक्की रविदास और पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा छापामारी किया गया जहां पर कि गोलमा पश्चिमी वार्ड नंबर 10 बॉस बारी में देसी शराब कारोबारी के द्वारा छुपाया जा रहा। पुलिस ने छापेमारी करते हुए भरत सिंह पिता स्व हरि बल्लभ सिंह को 16 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  कार्रवाई करते हुए न्याय हिरासत में भेज दिया गया।         सहरसा  से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

सहरसा- धीरेन्द्र यादव , नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष बने,किरण देवी , नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्षयह मेरी जीत नहीं , बल्कि जनता जनार्दन की जीत है।

सहरसा- धीरेन्द्र यादव , नवनिर्वाचित जिला परिषद उपाध्यक्ष बने,किरण देवी , नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष यह मेरी जीत नहीं , बल्कि जनता जनार्दन की जीत है।  हमेशा उनके सुख-दुख में शामिल होकर जिले के विकास के प्रति प्रतिबद्ध रहुंगी   स्थानीय समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में सोमवार को सहरसा जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर किरण देवी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार यादव ने अपना कब्जा जमाया।  बीते कई दिनों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद को लेकर चली आ रही जोड़-तोड़ की गणित का पटाक्षेप हो गया। जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर जहां किरण देवी के समर्थन में 13 सदस्यों ने मतदान किया। वहीं उनके विरोध में खड़ी मधु लता कुमारी के पक्ष में मात्र 8 सदस्यों ने ही सहमति दिखाई थी। जिसके बाद पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की पत्नी एवं नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य किरण देवी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया गया। यही स्थिति उपाध्यक्ष के पद पर भी बना रहा।  जहां धीरेंद्र यादव के पक्ष में कुल 13 सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। वही उनके विरोध में खड़े संतोष कुमार के पक्ष में म