सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

आलेख शीर्षक हैं शारदे माँ-अज्ञानता से हमे तार दे माँ

आलेख

शीर्षक  हैं शारदे माँ-अज्ञानता से हमे तार दे माँ


लेखिका निवेदिता मुकुल सक्सेना झाबुआ मध्यप्रदेश

           पृथ्वी पर नवसृजन का आगमन आराध्या  देवी माँ भगवती वागेश्वरी के प्रकटोत्सव से सम्पूर्ण भारत मे बसन्त पंचमी के रूप में मनाया जाता हैं । उगते सूर्य की किरणों सा बसन्ती रंग लिए ऋतु राज  चहु ओर अपनी किरणों का स्वास्थ व समृद्धि की नवऊर्जा का संचार करता है।
    बसन्त के आते ही फसलों के पकने,  आमो का बौर से लद जाना ,फूलों की खुशबू से वातावरण का महक जाना , बसंती रंग की सरसो का खेतो म
का लहलहा जाना , कोयल की कुहुकने की बारी आना ,नवपल्लव का शाखाओं पर आना ठंडी हवा के झोको से तन को स्वस्थ हवाओ से रोमांचित कर जाना,वो चूल्हे पर बनते केसरिया भात की खुशबू ,व बालक का विधारम्भ संस्कार दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं ।
    कुल मिलाकर प्रकृति से जुड़ा हम भारतीयों का जीवन हर ऋतु से जीवन मे उमंग व उल्लास ले ही आता हैं फिर ये तो ऋतुओं के राजा ऋतु राज बसन्त का आगमन है।
 भारत मे हर तीज त्योहार जहाँ स्वास्थ व समृध्दि ,जिंदगी में अलग ही उमंग व उल्लास भर देता हैं वही ऋतू राज बसन्त कई उपमाओं से जाना जाता रहा है । भगवान श्रीकृष्ण ने इस ऋतु को

 ऋतुनां कुसुमाकर:

 से कहा ।
     माँ सरस्वती ने इस पृथ्वी पर वीणा की तरंग से जीवन को रोमांच से भर ऊर्जा का प्रवाह किया व बुद्धि दाता ज्ञानदायिनी से सबको वर देती हैं और उनके आशीष की आशावादी लहर कर्म की और प्रेरित करती हैं व माँ सरस्वती की आराधना हमे अज्ञानता से दूर करती आखिर माँ माँ होती हैं बच्चे जब जब पुकारे वह उनकी रक्षा करती हैं ,उनका ध्यान रखती हैं। बच्चे आखिर बड़े भी हो जाये वह माँ के लिए बालक स्वरूप  ही रहते है।
    लेकिन आखिर कब तक ये मानव मंदबुद्धि बालक की तरह अगर विनाश की और बढ़ चले उसी प्रकृति की जिसमें वह रह रहा हैं जहां  से उसे प्राणवायु मिल रही उन वृक्षो को ही काट काट कर बसंत पंचमी पर नई बिल्डिंगों की पूजा करता हैं ।आज दुखद स्थिति तब होती हैं बुद्धिजीवी मानव वृक्षों को काटने के बाद गमलों में जीवन जीने की दशा ले आया है या पतझड़ के सूखे पत्तों को कचरा बढ़ रहा मानकर वृक्ष लगाना ही नही चाहता । आखिर वह अपनी ही माँ के हाथों से सजी हुई सृष्टी का विनाश कर लोहे के सरियो का जंगल सजा रहा ,जो सजाया ना होकर स्वयं के भविष्य के लिए दर्द भरी काल कोठरी बना रहा जहाँ ना ऋतुओं का आगमन होगा , ना ही पक्षियों की चहचाहट  ना ही ऋतु अनुसार बारिश व गर्मी यही है ग्लोबल वार्मिंग जो अब हमारी पृथ्वी पर इस त्राहि-त्राहि का परिणाम देने आ गयी हैं। 
    आज बसन्त की कल्पना अगर शहरों में करे तो सिर्फ बसन्ती वस्त्र से कर सकते है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नगरीय सभ्यता का आगमन अब ये वैलेंटाइन डे   में गुम कर रहा हैं वही माँ सरस्वती की सच्ची  आराधना को भूलता जा रहा  हम कह सकते है । आज कुछ ही जगह जो कलयुग की धारणा बनता जा रहा। जिस माँ के आंचल में पले बढ़े उसी की छांव में रहकर ज्ञान पाया उसके आशीषों से कई सफलतायें मिली ओर वो बड़े  ।होते होते माँ को ही ठोकर खाने पर मजबूर कर देते है। आज उन्ही माँ की मूर्ति जो प्राचीन समय से भारत मे विराजमान थी जिसकी जन जन आराधना किया करते थे। क्या भारतवासी अपनी ही माँ की आराधना करने में लाचार ओर कुंठित महसूस कर रहा क्या सिर्फ माँ सरस्वती की तस्वीर पर पूजन कर देने से इतिश्री होती हैं या माँ के दिये गुणों से बुद्धि का विस्तार ना कि कुंठा का विस्तार जिससे ज्ञान नही सिर्फ अज्ञानता का मस्तिष्क में प्रसार हो रहा हैं ।
      
धरती पर जन्म लेने व मरने तक का सफर ही काफी नही हैं । मानव जन्म लेना ही अपने आप मे सम्पुर्ण कलाकृतियों का जन्म ले लेना है । आवश्यकता है , सिर्फ उसे  सार्थक रूप से फ़लीभूत करने की। 
  आज जब पृथ्वी पर कही बीमारी कही धर्म की हानि तो कही आतंकी हमले में मानव डर डर कर जी रहा हैं तो कही सच को छुपा कर भौतिकवाद में अंधा होकर लाचार व्यक्तियों पर अत्याचार कर रहा या उनको पराधीन कर रहा ।
   माँ सरस्वती जिनकी असीम कृपा से शुभ शब्दों का जीवन मे आगमन होता हैं जो कलम की देवी हैं सच व गलत को बुद्धि से न्याय दिलाने की कृपा सब पर रखती हैं उनके प्रकटोत्सव पर कुछ सृष्टि को फिर से हराभरा कर उसे उसका अस्तित्व लौटना होगा तभी  वास्तविक बसन्तोत्सव सार्थक होगा । भारत मे हर ऋतु का तीज त्योहार से  स्वागत करना वैज्ञानिक तथ्यों पर आधरित होता हैं जो जीवन सार्थक दृष्टिकोण देता हैं।
           जिम्मेदारी हमारी 

माँ सरस्वती की आराधना सृष्टि को अज्ञानता से तारती हैं वही प्रक्रति से हमे जोड़ती है।
 मोहान्धकारभरिते ह्रदये मदीये मात: सदैव कुरु वासमुदारभावे । स्वीयाखिलावयवनिर्मलसुप्रभाभि: शीघ्रं विनाशय मनोगतमन्धकारम् ॥
(  हे उदार बुद्धिवाली माँ ! मोहरूपी अन्धकार से भरे मेरे हृदय में सदा निवास करो और अपने सब अंगो की निर्मल कान्ति से मेरे मन के अन्धकार का शीघ्र नाश करे)


चंद्रकांत सी पूजारी क्रांतिकारी पत्रकार संघ गुजरात प्रदेश अध्यक्ष

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र