सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

205 कोबरा बटालियन द्वारा ग्रामीणों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन।

205 कोबरा बटालियन द्वारा ग्रामीणों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन। गया:-205 कोबरा बटालियन द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वय से दिनांक 29 मई 2022 को क्षेत्र के सैकड़ों गरीब और असहाय आम जनता के लिए मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जयगीर पंचायत,बरवाडीह  पंचायत और उसके आसपास के आम जनता ने भारी संख्या में उपस्थित होकर उसका लाभ लिया। इस शीविर मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के अंदर सुरक्षा का भाव उत्पन्न कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना व सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ ग्रामीण और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करना है। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में 205 कोबरा बटालियन के कमांडेंट कैलाश,मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिशु रंजन की अहम भूमिका रही।इस कार्यक्रम में गया के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निशुल्क परामर्श दिया गया जो कि मानवता की सेवा के लिए अहम है इस अवसर पर कैलाश कमांडेड वाई ई ढकोले (उप कमांडेंट) 205 कोबरा के अन्य अधिकारीगण नगीना  देवी(मुखिया)सहित सैकड़ों की संख

सूक्ष्म सिंचाई को लेकर हुआ जागरूकता नुक्कड़ कार्यक्रम एक एक बूंद से अधिक उत्पादन

 सिंचाई को लेकर हुआ जागरूकता नुक्कड़सूक्ष्म कार्यक्रम एक एक बूंद से अधिक उत्पादन सूक्ष्म सिंचाई को लेकर कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा , सहरसा-पतरघट प्रखण्ड क्षेत्र के किशनपुर,पामा, पस्तपार में जागरूकता नुक्कड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नुक्कड़ कार्यक्रम में कला की टीम कृषि बिभाग के द्वारा सूक्ष्म सिंचाई योजना को जन जन तक पहुचाने को लेकर कई प्रस्तुति दी गई। कला जत्था के टीम लीडर गजेन्द्र यादव के नेतृत्व संस्था दरोगा प्रसाद राय महिला प्रशिक्षण एवं औद्योगिक केंद्र पटना सभी कलाकार एवं आदि ने किसानों को अपने बिभिन्न प्रस्तुति के माध्यम से  सूक्ष्म सिंचाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी किसानों को दिया।  वही  साथ  आई प्रोजेक्टर लगी वाहन के माध्यम लोगों को सूक्ष्म सिंचाई की विस्तृत जानकारी दी। एलईडी वेन पर सूक्ष्म सिंचाई कैसे करे इसकी जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा एक एक करके बताया गया। इसके साथ ही प्रखंड उद्यान पदाधिकारी श्याम किशोर मिश्रा ने बताया कि मुफ्त सामूहिक नलकूप लघु एवं सीमांत कृषकों हेतु ड्रिप सिंचाई के साथ-साथ 6.25 एकड़ समूह कम से कम 5 किस

छातापुर में बाइक की डिक्की तोड़ उचक्के ने उड़ाए 1 लाख रुपये

छातापुर में बाइक की डिक्की तोड़ उचक्के ने उड़ाए 1 लाख रुपये छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ब्लॉक चौक के समीप स्टेट हाइवे किनारे लगी एक बाइक की डिक्की से उचक्के ने 1 लाख रुपये उड़ाकर भागने में सफल रहे। जबकि घटना के बाद पीड़ित बाइक चालक घिवहा के वार्ड 3 निवासी मनीष कुमार यादव रोते बिलखते दिखे। उन्होंने लोगों को बताया कि अतिआवश्यक कार्य के निमित वे 1 लाख रुपये बैंक से निकासी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान खरीदारी करने के निमित उन्होंने ब्लॉक चौक पर बाइक खड़ी कर किराने की दुकान में खरीदारी करने लगे इतने में उचक्के ने उनके डिक्की से रुपये निकाल भाग गये। लोगों ने घटना की सूचना छातापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित से आवश्यक जानकारी लेकर पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित मनीष कुमार यादव ने बताया कि वे छातापुर के बैंक से रुपये निकाशी कर अपने घर आवश्यक कार्य हेतु वे रुपये लेकर जा रहे थे।  इसी दौरान घरेलू किराने की समान की खरीदारी के लिए उन्होंने छातापुर के ब्लॉक चौक पर शाम के समय स्टेट हाइवे 91 किनारे बाइक खड़ी कर खरीदारी करने के निमित एक किराने की दुकान पर गये। वहां समान की खर

5.5 किलो के यूट्राईन ट्यूमर का हुआ सफल आपरेशन।

5.5 किलो के यूट्राईन ट्यूमर का हुआ सफल आपरेशन।    शहर के प्रख्यात सर्जन डॉ० रंजेश कुमार सिंह के द्वारा सड़डीहा ग्राम निवासी एन० के० सिंह की पत्नी रीमा देवी का यूट्राईन ट्यूमर का सफल ऑपरेशन स्थानीय गायत्री नर्सिंग होम में किया गया। डॉ० रंजेश ने बताया कि मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी। उनका कुछ ही महीने पहले पटना के पारस अस्पताल में ब्रेस्ट के ट्यूमर का आपरेशन हुआ था  जिसके बाद कीमो थेरेपी की वजह से शारीरिक स्थिति काफी चिंताजनक थी। दुबारा से इतनी जल्दी इतना बड़ा आपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था। मरीज को कार्डियक अरेस्ट तथा अन्य परेशानी आने की संभावना थी। लेकिन मरीज की परेशानी को देखते हुए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० जयंत आशीष तथा निश्चेतक अमरेंद्र कुमार की टीम बनाकर सभी परीक्षणों के उपरांत आपरेशन का निर्णय लिया। तीन घंटे तक चलें लंबे आपरेशन में 5.5 किलो का ट्यूमर मरीज के पेट से निकाला गया। आपरेशन सफल रहा और मरीज बिना किसी परेशानी और खतरे के अब आई सी यू में स्वास्थ्य लाभ कर रही है।      वहीं मरीज के परिजनों ने कहा कि काफी समय से उनका मरीज इस परेशानी को झेल रही

मदर्स डे विशेष: छातापुर में उल्लास पूर्ण माहौल में मना मदर्स डे

मदर्स डे विशेष: छातापुर में उल्लास पूर्ण माहौल में  मना मदर्स डे छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मदर्स डे रविवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। पुरे दिन मदर्स डे को लेकर बच्चों का उत्साह परवान पर देखा गया। कई स्कूलों में मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए |जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेकर गीत संगीत की प्रस्तुति दी।  बच्चे अपनी माँ को इस अवसर पर स्नेह रूपी गिफ्ट प्रदान कर खुशिया मनायी। छातापुर मुख्यालय बाजार के अक्षय कुमार ने अपनी माँ को रविवार की सुबह हर्षित भाव से उपहार प्रदान करते हुए उन्हें मदर्स डे की बधाई दिया। बच्चों का उत्साह मदर्स डे को लेकर पुरे दिन परवान पर था । एक निजी स्कुल के छात्र तेजस कुमार, राजा कुमार ने कहा कि माँ हमारे लिए नित्य बहुत कुछ करती है।  वही हमारे जन्म दिवस सहित परीक्षा व अन्य गतिविधियों पर विशेष कुछ करने पर हमें गिफ्ट भी प्रदान करती है। ममता रूपी माँ की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। क्योकि माँ अपने बच्चों के ख़ुशी के लिए अपनी सारी खुशिया कुर्बान कर देती है। ऐसी माता के सम्मान में मनाए जाने वाले मदर्स दे पर सभी को अपन

काली कमाई से की ऐश ; ऑफिस से मिले 10 लाख कैश

काली कमाई से की ऐश ; ऑफिस से मिले 10 लाख कैश सहरसा जेल अधीक्षक ने सालभर से नहीं निकाली थी सैलरी : काली कमाई से की ऐश ; ऑफिस से मिले 10 लाख कैश मुजफ्फरपुर 1 घंटे पहले छापेमारी में ये हुआ बरामद जमीन के 15 दस्तावेज 38 बैंक पासबुक और फिक्स्ड डिपोजिट्स तीन लाख के FD के दस्तावेज २ शेयर जेल सुपरिटेंडेंट के इसी घर पर हुई छापेमारी । स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को सहरसा जेल अधीक्षक के ठिकानों पर छापा मारा है । कार्रवाई के दौरान उनके ऑफिस से 10 लाख रुपए कैश के साथ जमीन - बैंक के कागजात भी मिले हैं  दरअसल , सहरसा मंडल कारा के अधीक्षक सुरेश चौधरी के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा कृष्णा टोली स्थित दो आवास व सहरसा कारा कार्यालय कक्ष पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान टीम को जमीन के 15 डीड , 38 बैंक पासबुक व फिक्स्ड डिपोजिट्स , तीन लाख के सावधि जमा के दस्तावेज , लाखों रुपए के सोना - चांदी के गहने और जमीन खरीद - बिक्री में राशि के निवेश संबंधित दस्तावेज मिले हैं । शनिवार को विशेष निगरानी कोर्ट में साक्ष्य करेगी प्रस्तुत बरामद सभी को SUV जब्त लाल रंग के कपड़े की गां

साहित्य संसार पुस्तक समीक्षा काव्य रश्मियां ( कविता संग्रह )रश्मिलता मिश्रा

साहित्य संसार  पुस्तक समीक्षा  काव्य रश्मियां ( कविता संग्रह )रश्मिलता मिश्रा  अर्णव प्रकाशन  एस.पी. बंगले के पीछे  वार्ड नं . 14  शहडोल  मध्यप्रदेश मोबाइल 7000103541  मूल्य ₹ 215/ -  प्रथम संस्करण  2021 कविता में नारी के मनप्राण की सहजता का समावेश और उसकी नैसर्गिक जीवन चेतना की सार्थक अभिव्यक्ति ! राजीव कुमार झा सदियों से कविता के सुरम्य वितान में ईश्वरप्रेम के साथ मन के अतरंग भावों की अभिव्यक्ति समायी रही है और प्रकृति समाज  जनजीवन के अलावा समसामयिक परिवेश का यथार्थ कविता की विषयवस्तु को प्राणवत्ता प्रदान करता रहा है ! कवयित्री रश्मिलता मिश्रा की कविताएं इस दृष्टि से पठनीय हैं ! " चाँदनी से मिल गले , शाम की चादर तले ! सपनों के गाँव चलें , शाम की चादर तले ! झूमता जहान है , खुला आसमान है  ! अंबर का अरमान है मिलूँ धरा से गले ! शाम की चादर तले पंछी लें डेरों की राह ! नीड़ पहुँचने की है चाह देख रहा कोई है राह ! किसी का साथ मिले ,  शाम की चादर तले ! सतरंगे सपनों से मिल मन सुमन गया है खिल!  तारों की यह झिलमिल!  तेरी चूनर साज चले , शाम की चादर तले ! ''  रश