सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी की नियुक्ती घोषित की गई

विश्व महा एकता सेना संघ संपूर्ण भारत देश द्वारा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी की नियुक्ती घोषित की गई                                      संपूर्ण भारत देश के विश्व महा एकता सेना संघ के संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.ओंकार शरद घुगेजी, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा नितेक शर्मा जी की सहमती से एवम सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष सलाहकार स्वप्निल भाबुंरेजी,राष्ट्रीय अध्यक्ष माहिला मोर्चा श्रीमंती.आशा मुंडेजी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमंती.वैशाली शरद घुगेजी,राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा श्री.हरी काळेजी,राष्ट्रीय महासचिव पांडुरंग  भाबुंरेजी,राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विपिन कुमार पाण्डेय जी सभी के एक मत से हिमांशु शुक्ला जी को विश्व महा एकता सेना संघ संपूर्ण भारत देश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा पद पर नियुक्त किया गए है दिनांक-:25/02/2023 को खुद संस्थापक एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष मा.ओंकार शरद घुगेजी द्वार राष्ट्रीय कार्यालय से नियुक्ती प्रसारित की है सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे विनम्र श्रद्धांजलि।

सहरसा नगर निगम के सिमराहा वार्ड नं0 15 निवासी श्री बालेशवर यादव की धर्मपत्नी स्व0 मनकी देवी 85 वर्ष का विगत दिनों निधन होगया था  सूचना मिलने के उपरांत माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव उनके आवास पहुंच कर परिवारों के सदस्यों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर कहा कि स्व0 मनकी देवी धर्मपरायण के साथ समाज सेवी थी हमेशा निस्वार्थ भाव से आमजन की सेवा में ततपर रहती थी ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे विनम्र श्रद्धांजलि। साथ में मौजूद प्रो0 हरिनारायण यादव,सुशील कुमार यादव,जिला मुखिया संघ अध्यक्ष श्री विनय यादव,राजेन्द्र कुमार डब्लू,बिट्टू सिंह,वीरेंद्र यादव,केवल यादव,राजेन्द्र प्रसाद यादव,सुरेंद्र प्रसाद यादव,योगेंद्र प्रसाद यादव,डॉ0 लुत्फुल्लाह, अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू। सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

मोटर साईकिल से सफल बनाने को लेकर निकाली गई बाइक रैली

बिहार पुलिस दिवस पर जन सहभागिता मोटर साईकिल से  सफल बनाने को लेकर निकाली गई बाइक रैली सहरसा जिला के पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र के द्वारा पतरघट पंचायत काली स्थान देव द्वार परिसर में बैठक किया।   पुलिस दिवस की सफलता को लेकर   पुलिस द्वारा बाइक रैली निकाल कर की गई हैं। इसके लिए थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बाइक की टीम बना कर पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों बाइक रैली सहित गांव में पहुंचे। पुलिसकर्मी जनता से जनसंवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान पुलिस जनता की समस्या जानेंंगे, साथ ही विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण,यातायात, साइबर क्राइम संबंधी उचित जानकारी उपलब्ध कराएंगे।  विभिन्न शिकायत पोर्टल एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म की जानकारी देंगे। बाइक रैली के दौरान ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र, पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक वरुण कुमार, पुलिस कर्मियों  एवं साथ में सभी चौकीदार,मौके पर मौजूद पतरघट मुखिया पति अमित कुमार, बैजनाथ शाह, रामानंद कुमार, गणेश   वकील प्रसाद साह, मोहम्मद फिरोज, सरोज, प्रह्लाद कुमार, सुरेंद्र, रंजीत महतो, नंदकिशोर साह,एवं

तीसरा स्थापना दिवस मनाया

इंदिरा आईवीएफ पटना के कंकड़बाग सेंटर ने अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया पटना, 25 फरवरी, 2023 : पटना के इंदिरा आईवीएफ के कंकड़बाग सेंटर ने शनिवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाया। केंद्र 2020 में शुरू हुआ और तब से लगभग 250 प्लस गर्भधारण करवाने की प्रक्रिया में सफलता हासिल कर चुका है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बिहार विधान परिषद सदस्य मंगल पाण्डेय, इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के बिहार राज्य महासचिव सुधीर मधुकर और पारस अस्पताल (पटना) में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के निदेशक डॉ (प्रो) सी खंडेलवाल और इंदिरा आईवीएफ़ के बिहार प्रमुख डॉ दयानिधि उपस्थित थे। इस समारोह में वे दंपती भी मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्र में अपने बांझपन का इलाज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इंदिरा आईवीएफ़ ने उन्हें उपहार स्वरुप पौधे उपहार में दिया, जिनकी उन्होंने अपने बच्चों की तरह रक्षा करने और पालन-पोषण करने का संकल्प लिया। एक उद्देश्य-संचालित स्वास्थ्य सेवा संगठन के रूप में इंदिरा आईवीएफ निःसंतानता क

इस तस्वीर में नजर आने वाली खास वस्तु को जरूर पहचानते होंगे

बाबा_का_बाकस तस्वीर को ध्यान से देखिए जिन लोगों का कनेक्शन गांव से है वह इस तस्वीर में नजर आने वाली खास वस्तु को जरूर पहचानते होंगे  आइए अब हम आपको बताते हैं इससे जुड़ी स्मृतियों को आम बोलचाल की भाषा में लकड़ी के इस बड़े बक्से को संदूक या बाकस कहा जाता है। 90 के दशक तक ग्रामीण इलाकों की यही तिजोरी हुआ करती थी लकड़ी का मजबूत यह बक्सा सदियों से विरासत को संजोने के काम आता था। इस बाकस की चाबी घर के मुखिया के पास होती थी इसके अंदर खाने पीने की चीजों के के अलावा बर्तन गहने जमीन जायदाद के कागजात रूपए पैसे रखे होते थे। मजबूत इतना रात में बच्चे इसको चौकी के रूप में इस्तेमाल करते हुए सो भी जाते थे। शादी ब्याह में यह लकड़ी का बड़ा बाकस लोगों को दहेज में मिलता था जिसका जितना बड़ा बाकस उसका उतना बड़ा रुतबा साथ में जुड़ी कई कथा कहानियां इस के ऊपर उकेरी गई चित्रकला भी अनूठी थी जो ग्रामीण कलाकारों ने अपने हुनर से उकेरा था। बचपन में बालमन इसी लकड़ी के बड़े बाकस के इर्द-गिर्द घूमा करता था लगता था इसके अंदर क्या-क्या बंद होगा इस पिटारे के खुलने के बाद मेवा मिष्ठान से लेकर क्या-क्या चीज है

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर जी के द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बिहार प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है  मनोज कुमार सिंह पिता रामनरेश सिंह ग्राम दौलतपुर गांधी टोला फतुहा पटना 803201 बिहार प्रदेश सचिव पर मनोनीत किया गया है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर जी के प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हैं आप मुझे इस काबिल समझा में जीतना बन सकेगा संगठन के लिए करुंगा बधाई देने में माननीय सांसद श्रीमती लवली आनंद जी माननीय विधायक चेतन आनंद जी जो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हैं अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, वरगाया से पूर्व मुखिया उमेश कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सूरज देव सिंह, पूर्व मुखिया देवकुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अभिनाश, सुरेंद्र सिंह,उदय कुमार सिंह,  नीरज कुमार सिंह, राजेश, विकास, संतोष कुमार सिंह, फ्रेंड्स ऑफ आनंद एवं वरगाया के तमाम साथियों ने बधाई दी है और साथ चले का भरोसा दिलाया है मैं फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र स

देश के युवाओं का भविष्य गढ़ते अमरदीप झा गौतम.

देश के युवाओं का भविष्य गढ़ते अमरदीप झा गौतम. सफलता की कई कहानियों को गढ़कर, हजारों स्टूडेंट्स का जीवन शिखर पर पहुँचाने वाले बिहार के चर्चित शिक्षाविद् अमरदीप झा गौतम की कहानी युवाओं को प्रेरित करती है। अपनी अलग-सोच व अलग-अंदाज की वजह से अमरदीप झा गौतम ने एलिट इंस्टीच्यूट को शिखर तक पहुंचा दिया है।  बच्चों के साथ सपने देखना, उसके सपने बुनना और फिर उन सपनों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दिन-रात की मेहनत का ही नतीजा है कि हर साल एलिट इंस्टीच्यूट देश को बेहतर इंजीनियर और डॉक्टर देता रहा है।  वर्तमान समय में पूरे देश में पाँच जगहों पर एलिट इंस्टिट्यूट के शिक्षण-केंद् चल रहे हैं ; पटना, वाराणसी, नागपुर, बेगूसराय और दिल्ली। सभी केंद्रों पर उत्कृष्ट शिक्षण-शैली, उचित शैक्षणिक-माहौल, अपडेटेड स्टडी-मटेरियल, शिक्षकों का मैत्रीपूर्ण-व्यवहार, पुस्तकालय और नये पैटर्न पर जाँच-परीक्षायें एलिट के छात्र-छात्राओं को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं।  एलिट इंस्टिच्युट इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगी-परीक्षाओं की तैयारी के अलावा प्लस-टू ( ग्यारहवीं और बारहवीं) के छात्रों का मार्गदर्शन क

विशेषज्ञ डॉ सुनीत रंजन अनूप नारायण सिंह

बेहद खास है सिवान के हड्डी नस रोग, जोड़ प्रत्यारोपण एवं बाल विकास विशेषज्ञ डॉ सुनीत रंजन  अनूप नारायण सिंह हड्डी और नस रोग से पीड़ित मरीजों के लिए सिवान के शांति हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीत रंजन किसी मसीहा से कम नहीं है सिवान और आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक से मरीज उनके पास आ रहे हैं और ठीक होकर जा रहे हैं। बाल विकलांगता पर शोध करने के बाद देश के अन्य प्रांत और विदेशों में नौकरी करने की अपेक्षा बिहार को अपने कार्यक्षेत्र ही नहीं बनाया है बल्कि लोगों के दिल में भी जगह बनाई है. पैसा कमाना इस चिकित्सक का ध्येय नहीं इस चिकित्सक का ध्येय बिहार से बाल विक्लांगता को मिटाना है. चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है पर आज के आर्थिक युग में चिकित्सा पेशा भी पूरी तरह से बाजारवाद के चपेट में आ गया है ऐसे दौर में बिहार के सिवान जिले के दरौंदा के एक  किसान परिवार से आने वाले युवा चिकित्सक डॉ सुनीत रंजन ने करोड़ों का पैकेज छोड़ बिहार की राजधानी पटना को अपना कार्यक्षेत्र बनाया है श्री सुरेश सिंह और श्रीमती कृष्णा देवी के घर पुत्र रत्न के रूप में जन्मे डॉ सुनी

छपरा पहुंचा फ्री जूस्कूल कोच वितरण अभियान

छपरा पहुंचा फ्री जूस्कूल कोच वितरण अभियान बबन कुंअर सेवा समिति द्वारा  सारण जिला में मांझी प्रखंड के  इनायतपुर पंचायत के बालोखरा गांव में डाबर इंडिया द्वारा प्रदत्त ग्लूकोज एवम जूस का वितरण किया गया । लगभग में 100 से अधिक महिलाओं के बीच वितरण का कार्य हुआ । संस्था के सचिव श्री अमित कुमार सिंह एवम संस्था के कोषाध्यक्ष पवन कुमार सक्रिय सदस्य सूरज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे । लोगो के बीच महिला सशक्तिकरण को लेकर भी  महिलाओं को संस्था के सचिव अमित कुमार ने बताया । बिहार सरकार और भारत सरकार द्वारा किए जा रहे । कार्यों को भी महिलाओं को बताया गया महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है।बिहार में महिला सशक्तिकरण को लेकर युवाओं ने एक बेहतर संगठन बनाया है जिसका नाम है बबन कुंवर सेवा समिति दूधैला सारण जिसकी स्थापना 13 सितंबर 2021 को हुई है इस संगठन का मुख्य मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उत्पीड़न डिजिटल क्रांति का प्रचार प्रसार करना है इस संगठन के अध्यक्ष हैं विनायक कुमार झा जबकि सचिव है अमित कुमार सिंह कोषाध्यक्ष है पवन कुमार संयोजक ह

बैंक से रुपया निकालकर घर जा रही महिला से झपटमारों ने लूटे 40 हजार रुपए,

बैंक से रुपया निकालकर घर जा रही महिला से झपटमारों ने लूटे 40 हजार रुपए,महिला हुई घायल  पुत्र की शादी के लिए जमा किए थे 40 हजार रुपए..  भीमपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार झपटमारों ने बीओआई बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही एक महिला से 40 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया । इस दौरान झपटामार के द्वारा रुपये छीनने में पीड़ित महिला काफी चोटिल हो गयी।  जानकारी मुताबिक थाना क्षेत्र के जीवछपुर वार्ड 9 की रहने वाली महिला गीता देवी अपने पति छुथहरू मुखिया के साथ शुक्रवार की दोपहर लगभग 11 बजे अपने बाइक बीआर 50 के 3808 से अपने पुत्र सुनिल मुखिया की शादी के लिए रुपये निकालने भीमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा गई हुई थी । वहाँ बैंक से 40 हजार रुपया निकालने के दौरान दोनों पति -पत्नी अपने बाइक से घर लौट रहे थे इसी क्रम में थाना से महज 200 मीटर पूरब एक मीट की दुकान के पास एनएच 57 पर पीछे से बाइक पर सवार दो अज्ञात झपटमारों ने महिला के केस बैग समेत बैंक से निकाले गये 40 हजार रुपये लूट कर  नरपतगंज की और भाग निकला । रुपये झपटने के क्रम में पीड़िता गीता देवी बाइक से गिरने

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे भोजपुर राइस मिल ओनर एसोसिएशन के सदस्य पटना। अरवा उसीना पैक्स सरकार के काले कानून के विरोध में पिछले कई महीने से आंदोलनरत भोजपुर राइस मिल ओनर एसोसिएशन के सदस्य शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री अमित शाह से मिलकर उन्हें अपने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे इस आशय की जानकारी एसोसिएशन के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।भोजपुर जिला में उसीना एवं पैक्स के आरवा राइस मिलों द्वारा पैक्स के धान कुटाई में किए जा रहे कालाबाजारी के जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री बिहार सरकार गृह मंत्री सह सहकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को गुहार आवेदन के माध्यम से किया गया क्योंकि प्रबंध निदेशक राज्य खाद्य निगम पटना के पत्रांक के 1127 दिनांक 4 फरवरी 2023 के माध्यम से सभी उसिना और पैक्स के अरवा राइस मिलों को निम्नांकित तीन बिंदुओं पर जांच करने के लिए भेजी गई है ।  उसीना एवं अरवा राइस मिलों द्वारा धान कुटाई कर तैयार सीएमआर उत्पादन की मात्रा दूसरा तैयार सीएमआर की मात्रा के मद में कितना विद्युत खर्च

संजय स्वर्णकार उसके पुत्र एवं स्टाफ द्वारा एक एमआर को बेवजह पिटना बेहद दुर्भागपूर्ण है

मेडिकल रिप्रेंटेटिव एमआर को बेवजह पिटना दुर्भागपूर्ण -अभिषेक गजेंद्र मुन्ना युवा जदयू के प्रदेश सचिव अभिषेक गजेंद्र मुन्ना ने कहा की बीती रात सड़क पर खड़े बाइक को लेकर अलंकार ज्वेलर्स के मालिक संजय स्वर्णकार उसके पुत्र एवं स्टाफ द्वारा एक एमआर को बेवजह पिटना बेहद दुर्भागपूर्ण है एमआर की स्तिथि बेहद खराब है उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है अलंकार ज्वेलर्स के मालिक के द्वारा उसके इस तरह का कायराना हरकत बेहद चिंता का विषय है  एक तो सड़क और फुटपाथ को ये अतिक्रमण कर दुकान में दबदील कर दिए हैं और अगर वहां को वाहन लगाते हैं तो व्यवसायी द्वारा पिटा जाता है जो बेहद दुर्भागपूर्ण है ऐसे में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह से मांग करते हैं की व्यवसायी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आने वाले समय में लोग  कानून को अपने हाथों में लेने का कोशिश न करें। सहरसा से अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट

मेडिकल रिप्रेंटेटिव एमआर को बेवजह पिटना दुर्भागपूर्ण -अभिषेक गजेंद्र मुन्ना

मेडिकल रिप्रेंटेटिव एमआर को बेवजह पिटना दुर्भागपूर्ण -अभिषेक गजेंद्र मुन्ना युवा जदयू के प्रदेश सचिव अभिषेक गजेंद्र मुन्ना ने कहा की बीती रात सड़क पर खड़े बाइक को लेकर अलंकार ज्वेलर्स के मालिक संजय स्वर्णकार उसके पुत्र एवं स्टाफ द्वारा एक एमआर को बेवजह पिटना बेहद दुर्भागपूर्ण है एमआर की स्तिथि बेहद खराब है उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है  अलंकार ज्वेलर्स के मालिक के द्वारा उसके इस तरह का कायराना हरकत बेहद चिंता का विषय है एक तो सड़क और फुटपाथ को ये अतिक्रमण कर दुकान में दबदील कर दिए हैं और अगर वहां को वाहन लगाते हैं तो व्यवसायी द्वारा पिटा जाता है जो बेहद दुर्भागपूर्ण है ऐसे में पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह से मांग करते हैं की व्यवसायी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि आने वाले समय में लोग  कानून को अपने हाथों में लेने का कोशिश न करें। सहरसा से अभिषेक कुमार की खास रिपोर्ट

श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि

बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक श्री मनोज शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि  भारतीय सेना का अपमान देश की जनता नही सहेगी, नीतीश कुमार ऐसे मंत्री कैबिनेट से बाहर करें - मनोज शर्मा भारतीय सेना हमारी आन-बान और शान है। इन्हीं की वजह से हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। लेकिन, बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव ने जिस तरह से सेना को अपमानित किया है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। सुरेंद्र यादव ने सेना के लिए आपत्तिजनक और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। जिसे लिखा भी नहीं जा सकता है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह है कि उनके कैबिनेट में इस तरह के व्यक्ति का रहना उनकी गरिमा को धूमिल करता है। ऐसे व्यक्ति को अपने कैबिनेट से बाहर करें, ये लोग मंत्री कहलाने लायक नही है।   भारतीय सेना में बिहार का बड़ा योगदान है। बिहार रेजीमेंट एक बड़ा रेजिमेंट है और ऐसे में बिहार की सरकार के मंत्री का वक्तव्य बहुत ही दिल दुखाने वाला है। इसकी जितनी भी आलोचना की जाए कम है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी इस मामले का गंभीरता से संज्ञान लेंगे और

कृषि मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मेल के जरिए भेजा ज्ञापन

भोजपुर राइस मिल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री राष्ट्रपति देश के कृषि मंत्री बिहार के मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मेल के जरिए भेजा ज्ञापन पटना। एक टन उत्पादन वाले राइस मिल पर तीन-तीन पैक्स को संबद्ध किए जाने के खिलाफ भोजपुर राइस मिल एसोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति बिहार के मुख्यमंत्री राज्यपाल और तमाम आला अधिकारियों को फैक्स मेल और टेलीफोन के माध्यम से अपना विरोध जताया। जिस राइस मिल की क्षमता 3 दिन में एक लौट(290 क्विंटल) चावल तैयार कर आपूर्ति करने की है। वह राइस मिल 10 दिन में 21 लौट  चावल की आपूर्ति कर चुका है. जिला सहकारिता पदाधिकारी से पूछने पर बताते हैं कि यह लोग पहले से चावल तैयार करके रखे हुए हैं. जबकि पूर्व से चावल तैयार करके रख पाने का कोई प्रावधान नहीं है जिन मिल्लरो के द्वारा चावल की आपूर्ति की जा रही है वह पहले से ना सूचीबद्ध हैं और ना ही उनको कोई आदेश जारी किया गया है जिस मिल का चयन हुआ उस मील से पहले से ही चावल तैयार करवा कर रखा गया है. प्राइवेट अरवा राइस मिल ओनर को चावल आपूर्ति से अलग किया गया है जबकि वरीय पदाधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोट

आर्थिक शोषण, गलत बिजली के नाम पर जनता से नाजायज धन वसूली के विरुद्ध राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू किया है।

पटना-23 फरवरी 2023 लोजपा-(रा) ने बिजली दर में बढ़ोतरी के विरुद्ध, प्रिपेड मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण, गलत बिजली के नाम पर जनता से नाजायज धन वसूली के विरुद्ध राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू किया है।  आन्दोलन के प्रथम चरण में आज पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर धरना का आयोजन किया है। इसी कड़ी में आज पटना जिला और पटना महानगर के तत्वावधान में गर्दनीबाग धरना स्थल पर विशाल धरना का आयोजन पटना महानगर अध्यक्ष दिनेश पासवान, पटना जिलाध्यक्ष पश्चिमी चन्दन यादव, पटना पूर्वी अध्यक्ष रंजीत यादव की अध्यक्षता में किया गया। धरनार्थी बिजली दर में 40þ की बढ़ोतरी वापस लेने, बीपीएल परिवार को 150 यूनिट मुफ्त बिजली देने, कृषि उधोग को रियात दर पर बिजली देने, प्रिपेड मीटर वापस करने के समर्थन में नारा लगा रहें थे। धरनार्थी बाद में सभा के रूप में प्रवर्तित हो गए सभा को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बिजली के नाम पर सरकार बिहारवासियों को लूट रही है।  देश के सभी राज्यों से ज्यादा महंगा बिजली दर सरकार वसूल कर जनता के गाढ़ी कमाई पर डांका डाल रही है। गांव और