सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा में बेहतर परिणाम देने वाली संस्था कोचिंग

आवासीय वाईपीएम स्कूल सह कोचिंग सेंटर तीरी चकला के दर्जनों छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक प्रदर्शन किया                                                                        सहरसा जिला के सौर बाजार प्रखंड के तीरी चकला स्थित में वाईपीएम स्कूल सह कोचिंग सेंटर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी छात्र छात्राओं ने परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा। निम्न छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर अपने माता पिता एवं विद्यालय कोचिंग सेन्टर एवं सभी गुरुजनों का नाम रोशन किया। सभी छात्र छात्राओं को वाईपीएम स्कूल सह कोचिंग सेंटर के संस्थापक डॉo त्रिभुवन कुमार एवं प्राचार्य नीतीश कुमार, शिक्षक जयजय सर, राजेश सर, निरंजन सर,शिव कुमार सर,चंदन सर, सभी शिक्षकों ने सभी छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य का कामना किया। छात्र छात्राओं का मेहनत को सराहनीय बताया। छात्रा मधु प्रिया कुमारी 100 में 99 अंक प्राप्त किया, छात्र विकास कुमार एवं छात्रा लक्ष्मी कुमारी गणित में 100 में 96 अंक में प्राप्त किया।  मधु प्रिया भारती 443 , लक्ष्मी कुमारी चकला 414, विकास कुमार खजूरी हॉस्टल 406, विकास क

रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई सोनबरसा कचहरी मां दुर्गा स्थान से

शोभायात्रा में हजारों रामभक्तों का उमड़ा जन सैलाब, जय श्री राम के नारे से गूँजा उठा सिमरी बख्तियारपुर मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव रामनवमी शोभायात्रा पर जिले भर से राम भक्त माँ कात्यानी मंदिर महारस बनमा ईटहरी में शामिल हुए, जिले के विभिन्न प्रखंड कहरा,सिमरी बख्तियारपुर,सौर बाजार,बनमा ईटहरी, सलखुआ, सोनवर्षा राज,सत्तर कटैया लगभग जिले के सभी प्रखंड से राम भक्त चार पहिया,मोटरसाइकिल , साइकिल,पैदल भगवा ध्वज एवं भगवा वस्त्र पहन कर श्रद्धालु यात्रा में भाग लिए , सभी के मुख पर एक ही नारा एक ही नाम गूँज रहा रहा जय श्री राम जय श्री राम , आपको बता दे 5000 मोटरसाइकिल के साथ लगभग 10000 हजार  राम भक्त इस यात्रा में शामिल हुए ,वही श्रद्धालुओं की सेवा करने वाले लोगों में भी खासा उत्साह देखने को मिला बनमा ईटहरी के पहलाम गाँव मे युवाओं एवं ग्रामीण के द्वारा रामभक्तों के लिए शरबत पानी का प्रबंध किया गया था, बड़े ही जोस जुनून से राम भक्तों का सेवा करने में  लगे थे पहलाम के लोग, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के पहाड़पुर बाजार  में पहाड़पुर मिष्ठान की ओर से  श्रद्धालुओं के लिए

पतरघट देव द्वार राम जानकी मंदिर मेंरामनवमी के पहले दिननाचते झूमते श्रद्धालु

पतरघट रामजानकी देव द्वार काली मंदिर में निकाली गई भव्य शोभायात्र सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत पतरघट देव द्वार राम जानकी मंदिर में रामनवमी के पहले दिन नाचते झूमते श्रद्धालु पतरघट  में रामनवमी को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।  काली मंदिर से थाना चौंक तक निकली यात्रा कई जगहों का भ्रमण करते पुनः राम जानकी मंदिर के पास  पहुंची। यात्रा में तीन सौ  से अधिक लोग शामिल हुए। राम भक्त डीजे पर श्री राम धुन पर जमकर झूमते नजर आए।  इस दौरान भगवामय नजर आया।  भगवान राम की प्रतिमा बनी आकर्षण  कहीं भी किसी तरह की हिंसा न भड़के और असामाजिक तत्वों को हड़काया जा सके शोभायात्रा में कई तरह की झांखियाँ निकाली गई। इसमें राक्षस भी नाचते झूमते नजर आए। बजरंगबली भी आकर्षण का केंद्र बना रहा।  महंत संत शिरोमणि दास जी ने कहा यह विश्व की शांति के लिए अस्तुति, विनती, हवन किया गया। महा आरती, महाप्रसाद भी वितरण किया जाता है। 251 कुमारी कानियों सामिल रहे।  श्रद्धालुओं ने खूब भगवान राम के नारे लगाए। मौके पर मौजूद महंत संत श्री शिरोमणि दास, पंडित राधेश्याम दास,सियाराम साह, बैजनाथ साह

मां कात्यायनी मंदिर परिसर से सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान तक

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच आज निकलेगीं रामनवमी शोभायात्रा बनमा ईटहरी:- रामनवमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के महारस गांव स्थित मां कात्यायनी मंदिर परिसर से सिमरी बख्तियारपुर हाई स्कूल मैदान तक शोभायात्रा निकाला जाएगा। शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर लिया है। हालांकि की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन और आयोजकों के बीच रूट चार्ट पर विचार विमर्श किया गया। प्रशासन एवं आयोजकों की सहमति से पुराना रुट चार्ट से ही शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं अनुमंडल प्रशासन रूट को छोटा करने की बात कर रही है इस बीच इस बीच बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रशासन और आयोजक के बीच रूट को लेकर काफी डिस्कस हुआ। ●मां कात्यायनी स्थान से निकलेगीं शोभायात्रा:- आज होने जा रहे शोभायात्रा को लेकर बुधवार को प्रशासन के द्वारा कई युवकों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई। भगवान श्री राम जन्मोंउत्सव पर निकलने वाले शोभायात्रा के मुख्य आयोजक खगेश कुमार ने बताया कि शोभा यात्रा ब

विचार मंच के सदस्यों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मिथिला के विभुति कोशी के लाल मनोरंजन झा के 24वे पुण्य तिथि पर आजाद युवा विचार मंच के सदस्यों ने उनके तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।  गजमोहन झा की अध्यक्षता एवं रौशन झा के संचालन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित शैलेश कुमार झा, मृत्युंजय झा, अखिलेश झा,आशुतोष कुंवर ने श्रद्धेय मनोरंजन झा को नमन करते हुए कहा कि मनोरंजन बाबू विभिन्न आयामों को अपने में समेटे हुए एक ऐसे व्यक्तित्व थे जिसकी कमी आज भी सहरसा की धरती को खल रही है। बचपन से ही क्रांतिकारी विचारधारा के डा० साहब जितना कुशल साहित्यकार थे उतने ही कुशल कवि एवं उतने ही कुशल नाटककार भी थे, उनकी अनेकानेक रचनाएं आज भी लोगों को एक वास्तविकता का बोध करवाती है। आज के युवाओं को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सनोज कुमार, अभीषेक कुमार, चमन कष्यप, रौशन कुमार, पारस कुमार, रवी कुमार सहित अन्य युवा उपस्थित थे। सहरसा से मोहम्मद मुजाहिद की खास रिपोर्ट

पूर्व में भी एम्स के लिए इनकी प्रतिबद्धता जगजाहिर रही है

सहरसा में एम्स का निर्माण हो इसके लिए कोशी के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र यादव ने पुन:एक बार प्रयास शुरु किया है  पूर्व में भी एम्स के लिए इनकी प्रतिबद्धता जगजाहिर रही है आदरणीय श्री दिनेश चंद्र यादव हमेशा नित्य नये प्रयासों के लिए प्रसिद्ध हैं आदरणीय 20 सांसदों का हस्ताक्षरित पत्र केन्द्र सरकार को सौंपा गया है भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ,एवं भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मंडाविया जी को पत्र दिये जिसमे निम्न माननीय सांसदों श्री दिलेश्वर कामत,माननीय सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा,माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैशर,माननीय सांसद दुलार चन्द्र गोस्वामी,माननीय सांसद रामनाथ ठाकुर,माननीय सांसद संतोष कुमार,डॉ0 मो0 जावेद,श्री प्रदीप कुमार,श्री महावली सिंह,श्री अनिल हेगड़े,श्री खीरु महतो,श्रीमती कविता सिंह,श्री सुनील कुमार पिंटू,श्री चन्देशवर प्रसाद,श्री विजय कुमार,श्री कौशलेन्द्र कुमार,श्री आलोक कुमार सुमन,श्री सुनील कुमार,श्री गिरिधारी प्रसाद आदि हैं एक आस फिर जगी है माननीय सांसद श्री दिनेश चन्द्र यादव जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त एवं कोटि को

कांग्रेस कमिटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन पतरघट प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नवीन शंकर झा के नेतृत्व में किया गया।

------------------------------------------- कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस में दो साल की सजा होने के बाद उनकी सांसदी रद्द किए जाने के विरोध में  सोमवार को सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड कांग्रेस कमिटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन पतरघट प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नवीन शंकर झा के नेतृत्व में किया गया। यह प्रदर्शन कांग्रेस प्रखंड कार्यालय से निकलकर मुख्य चौक पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। प्रखंड अध्यक्ष नवीन शंकर झा ने बताया कि केंद्र की सरकार हिटलर की सरकार बन चुकी है अडानी अंबानी के इशारे पर झूठी मुकदमा में राहुल गांधी को फंसाने की साजिश के तहत सदस्यता समाप्त कर दिया गया है।  विपक्ष के नेता को यह हिटलर की सरकार केंद्र में बैठकर दबाने का प्रयास कर रहा है। गौतम सागर ने बताया कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त करके और साजिश के तहत फंसाया गया है इसकी जवाब यहां की जनता जानना चाहती है  यह कैसा लोकतंत्र है केंद्र की सरकार तो हिटलर की सरकार बन चुकी ह

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ,नगर परिषद के चेयरमैन हसन आलम ओर उपचेयरमैन विकास कुमार के नेतृत्व में किया।

 चोहमुखी विकास के लिए हमेशा तातपर्य-हसन आलम सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न श्मशान स्थल व कब्रिस्तान का निरीक्षण नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ,नगर परिषद के चेयरमैन हसन आलम ओर उपचेयरमैन विकास कुमार के नेतृत्व में किया। जहाँ नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।वही वार्ड नम्बर 03 में वार्ड पार्षद बेलाल आलम के द्वारा बजरंगबली मंदिर का निर्माण अपने माध्यम से करवाए उसका भी मुआयना किया गया।।जहाँ कब्रिस्तान ओर श्मशान घाट की घेराबंदी के लिए प्रस्ताव तैयार नक्शे के अनुसार कर सरकार को सौपने का काम चल रहा है,वही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद सभापति ओर उप सभापति के नेतृत्व में सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रो का दौरा किया गया। इस दौरे का उद्देश्य है,यहाँ के लोगो के लिए कब्रिस्तान ओर श्मशान के लिए भूमि चिन्हित करना। इसके अतिरिक्त जो भी अन्य तालाब पोखर है,इनका मुआयना करना है,जिससे कि भविष्य में बंदोबस्ती की जा सके।जिससे कि बेहतर राजस्व नगर परिषद को प्राप्त हो सके।इसके अतिरिक्त

शहीद दिवस पर भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को किया नमन

आजाद युवा विचार मंच ने शहीद दिवस पर भगत सिंह ,राजगुरु और सुखदेव को किया नमन  इंकलाब के अग्रदूत भगत सिंह , राजगुरु और सुखदेव को याद करते हुए रिटायर्ड सैनीको एवं मंच के सैकड़ों युवाओं ने वीर कुंवर सिंह के प्रतिमास्थली पर केंडल प्रज्ज्वलित कर  केंडल मार्च करते हुए आजाद स्मृति स्थल पर केंडल प्रज्ज्वलित करके वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले देश के वीर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, एवं सुखदेव को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। आनंद झा की अध्यक्षता, अनंत झा रौशन के संयोजन एवं अमित कन्हैया और चमन कष्यप के संचालन मे आयोजित शहीद श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  रिटायर्ड सैनीक प्रविण झ, अश्विनी कुमार, धिरज सिंह, विमल पाठक ने शहीदों के आदर्शो पर चलते हुए हमेशा अमर शहीदों एवं वीर जवानों को याद करते रहने को लेकर आजाद युवा विचार मंच का धन्यवाद देते हुए कहा कि मातृभूमि कि रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करनेवाले शहीदों का पूरा देश कर्जदार है, ये एक ऐसा कर्ज है जिसे हम कभी चुका तो नहीं सकते लेकिन अपने हरेक पीढ़

बलवाहाट- सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क बिल्कुल जर्जर,गड्ढेनुमा व जानलेवा हो चुकी है.

सहरसा।    ग्रामीण कार्य प्रमंडल सिमरी बख्तियारपुर द्वारा 3054 (MR) योजना से घटिया निर्मित बलवाहाट- सोनबरसा कचहरी मुख्य सड़क बिल्कुल जर्जर,गड्ढेनुमा व जानलेवा हो चुकी है. कालांतर में उक्त सड़क विश्व बैंक रोड के नाम से जाना जाता था.बाद में उक्त सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन हो गया.उक्त सड़क के निर्माण स्थल पर लगे सूचना पट के अनुसार करीब 01 करोड़ 40 लाख की राशि से 06 किलोमीटर की लंबाई में सड़क निर्माण कार्य का एकरारनामा किया गया था.निर्माण कार्य प्रारंभ की तिथि 07 फरवरी 2018 तथा समाप्ति की तिथि 06 नवंबर 2018 अंकित है.करीब 20 लाख की राशि से पांच वर्ष यानी 06 नवंबर 2023 तक उक्त सड़क का प्रति वर्ष मेंटेनेंस करने का प्रावधान है..लेकिन नियमतः कभी भी मेंटेनेंस नही किया गया. मेंटेनस के अंतिम वर्ष  2023 की राशि निकालने के चक्कर मे विभाग की सांठ गांठ से दो-चार स्थानों पर दिखावा के लिये थूक सत्तू की तरह अलकतरा युक्त गिट्टी को चिपका दिया गया है. अगर प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण तथा मेंटेनेंस किया जाता तो उक्त सड़क से जुड़े लाखों आबादी को आज यह दिन नही देखना पड़ता.चुकी सड़क निर्

प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बिहार दिवस पर प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम बिहार दिवस के अवसर पर बुधवार को प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही स्कूली बच्चों को खीर- पूरी व सलाद सब्जी भोजन भी कराया गया। मौके पर बीडीओ रितेश कुमार सिंह, प्रखण्ड साधन सेवी बिनोद कुमार ने भी भोजन का लुप्त उठाये। इसके साथ ही पदाधिकारी दल बिद्यालय के विधि व्यवस्था की विस्तृत रूप से जायजा लिया। वही बिहार दिवस को लेकर छात्र छात्राओं से कई सवाल भी किए।  वहीं वीडियो ने स्कूल की सुदृढ़ विधि व्यवस्था देख  बिद्यालय परिवार का भूरी भूरी प्रशंसा भी किये। बीडीओ  रितेश कुमार ने कहा कि स्कूल के विधि व्यवस्था व  पठन पाठन का माहौल भी अच्छा है। प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने कहा कि सभी के सहयोग से बेहतर शिक्षा देने का प्रयास कर रही हूं। बच्चों को ड्रेस कोड में आने के लिए प्रेरित करने , शिक्षक अभिभावकों  की बैठक नियमित रूप से करने सहित नित्य नईगति विधि तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती हूँ। हालांकि उन्होंने कहा कि शिक्षकों की संख्या कम रहने से

काफी हर्षोल्लास माहौल में बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया ।

माडल स्कूल केवला में हर्षोल्लास माहौल में मनाया गया बिहार दिवस छातापुर प्रखंड के सभी सरकारी व निजी संस्थानों में काफी हर्षोल्लास माहौल में बुधवार को बिहार दिवस मनाया गया । तीन दिनों तक चलने वाले इस उत्सव पर सरकारी व निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर गौरवशाली बिहार के लिए नारे लगाए गए। इस बार बिहार दिवस के थीम 'युवा शक्ति बिहार की प्रगति' का सराहना किया गया।इस बिहार दिवस पर बच्चों और बड़ों में काफी उत्साह देखा गया।प्रखंड के माॅडल प्राथमिक विद्यालय केवला, मध्य विद्यालय भीमपुर, मध्य विद्यालय जीवछपुर, मध्य विद्यालय मधुबनी पूर्वोत्तर, प्राथमिक विद्यालय डीलर टोला, प्राथमिक विद्यालय चापीन पूर्व, प्राथमिक विद्यालय बेलागंज, मध्य विद्यालय छातापुर, मध्य विद्यालय गिरिधरपट्टी, मध्य विद्यालय रतनसार आदि विद्यालयों के  बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई और गौरवशाली इतिहास के बारे में नारे लगाए गए।  वही प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमपुर और माॅडल प्राथमिक विद्यालय केवला में असेंबली सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार ने बच