सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा की अंगीभूत इकाई मनोहरलाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा के पूर्व अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आनंद मोहन झा एवं वर्तमान में

अमेरिकन जर्नल ऑफ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी" (एजेसीपी) जर्नल के संपादकीय बोर्ड के सदस्य मनोनीत हुए डॉ• आनन्द मोहन झा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा की अंगीभूत इकाई मनोहरलाल टेकरीवाल महाविद्यालय, सहरसा के पूर्व अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आनंद मोहन झा एवं वर्तमान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा की अंगीभूत इकाई महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, के स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ• आनन्द मोहन झा को अमेरिकन जर्नल ऑफ़ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी जर्नल का एडिटोरियल बोर्ड का सदस्य मनोनीत किया गया है। अमेरिकन जर्नल ऑफ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी (एजेसीपी) एक ओपन एक्सेस और डबल-ब्लाइंड पीयर-रिव्यूड अंतरराष्ट्रीय जर्नल है जो उच्च गुणवत्ता वाले शोध पत्र प्रकाशित करता है। और विद्वानों और प्रोफेसरों के लाभ के लिए अनुभवजन्य मूल अनुसंधान प्रकाशित करता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ केमिस्ट्री एंड फार्मेसी (एजेसीपी) डेलावेयर, संयुक्त राज्य अमेरिका में पंजीकृत जर्नल है।  यह जर्नल विशेष रूप से उच्च गुणवत्ता वा

ग्रामीण ने इसकी लिखित, मौखिक व ऑनलाइन शिकायत कर चुके हैं।

सहरसा सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट विद्युत उप शाखा के ऐनी फीडर अंतर्गत भोटिया बेलाटोल गांव में लगा सौ (100) केवीए का ट्रांसफार्मर विगत शनीवार से जला पड़ा है।  इसके कारण उमसभरी गर्मी में दर्जनों परिवार के लोग जलालत झेल रहे हैं। ग्रामीण ने इसकी लिखित, मौखिक व ऑनलाइन शिकायत कर चुके हैं। बावजूद विभागीय जिम्मेदार आंख कान बंद किए हैं। गांव निवासी सतेन्द्र नारायण सिह, आशुतोष कुमार सिंह, बिंदेश्वरी पोद्दार, राजवल राम, मो उषो, लोहा सादा, रघु मुखिया सहित अन्य ने बताया कि शनीवार के दिन हम लोगों के यहाॅ का लगा ट्रांसफार्मर जल गया। मंगलवार को विभाग के द्वारा रिपेयर किया एक ट्रांसफार्मर लगाया गया जो लगाने के कुछ देर बाद जल गया, लेकिन विभाग के जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग रात को अंधेरे में रहना पड़ रहा है। रात को अंधेरा पसरा रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना है। ट्रांसफार्मर के जलने के कारण उनके बिजली के सभी उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों ने कहा कि रात्रि के समय गांव में पूरी तरह से अंधेरा पसरा रहता है। जिसके कारण कई

छुरा से पेट फाड़कर किया पत्नी की हत्या

 बचाने  गयी सास और साली को भी किया जख्मी लोगों ने किया आग लगाकर जलाने का प्रयास  मौके पर पहुंची पुलिस  फोटो पोल से बंधा आरोपी और मौके पर जुटी भीड़ मोरवा निकसपुर पंचायत के वार्ड 11 में एक पति ने छुरा घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दिया। बचाने आयी सासऔर साली को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मौके पर जुटी भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पोल में बांध दिया।कुछ आक्रोशित लोगों ने उसे जिंदा जलने का प्रयास किया  लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे किसी तरह भीड़ से निकलकर ताजपुर पुलिस अपने साथ ले गई। घटना के बारे में घटना के बाद घर में कोहरा। मच गया। तीज का पर्व माता में पसर गया लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। अर्णव आर्या

व्यवसायियों और प्रशासन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया!

समस्तीपुर: स्थानीय खाटू श्याम मंदिर परिसर में शहर के व्यवसायियों और प्रशासन के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया! व्यवसाई एवं प्रशासन के बिच संवाद कार्यकर्म का आयोजन किया गया  इसकी अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने की जबकि संचालन कैट के ज़िला अध्यक्ष व पूर्व पार्षद राहुल कुमार ने की ।संवाद के दौरान व्यवसायियों ने शहर के व्यवसायियों को होने वाले कठिनाइयों से अवगत कराते हुए बताया की शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है जिसका सुचारू रूप से संचालन कराया जाए। व्यवसायियों ने वन वे में सुधार लाने की भी बात बताई।संवाद में सुनील अग्रवाल ने निगम हल्का के दुकानदारों की सुरक्षा पर चर्चा की जबकि दवा व्यवसाई विनोद कुमार राय ने इमर्जेंसी सेवा वाली गाड़ियों को वन वे में सुविधा देने की बात कही।संवाद में सदर एसडीओ और नगर थाना अध्यक्ष ने वयावसाइयों को आश्वासन दिया की उनके सुझाव पर उचित विचार करते हुए यथाशीघ्र करवाई की जायेगी।

सहरसा में रुक सकता है अपराध खगेश कुमार

सहरसा में दिन पर दिन अपराध बढ़ते जा रहा अपराधियों का मनोबल आसमान छू रहा है  ऐसे में हमारे पुलिस अधिकारी भी कम नही है डेली अपराधी को पाकर रहे हैं लेकिन पकड़ने के बाद जेल भेज देना अपना पहला फर्ज समझ लेते हैं, बस जेल भेजना ही अपराध का अंत निश्चित नही होता प्रशासन के लिए यह बड़ी चुनौती है हर अपराध का बारीकी से उद्भेदन होना चाहिए ताकि अपराध का जड़ कहा है अपराधी के पास गोली आई कहाँ से शहर में हर युवाओं को गोली आता कहाँ से है कौन बेच रहा है मौत का सामान इस बात का तहकीकात होना भी जरूरी हैं इस बात पर सहरसा पुलिस को गंभीरता से रिसर्च करने की आवश्यकता है।अगर कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो उससे पूर्ण तहकीकात होनी चाहिए और जो अपराधी को गोली बंदूक मुहैया करवाता हैं उन्हें भी प्रशासन निश्चित रूप से पकड़े तब जा सहरसा भयमुक्त होगा।हर नागरिक से भी अपील करना चाहिए अगर कही अपराधी परविती के लोग दिखे तो तुरंत नज़दीक के थाने को सूचित करें ता की उसका आपराधिक योजना बिफल हो यह सिर्फ प्रशासन का काम नही प्रशासन को हम आम नागरिक जब मदद करेंगे तब अपराध पर निश्चित रोक लग सकता है। सहरसा से बलराम कुमार

Sub Heading जीते जी रक्तदान मरणोपरांत नेत्रदान अंगदान देहदान बिमलेश भगत

जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत ने लिया नेत्रदान व अंगदान का सं महर्षि दधीचि के अंगदान, देहदान   की परंपरा से प्रेरित होकर जीवन रक्षक सोसायटी के संस्थापक बिमलेश भगत ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के वेबसाइट पर अपने अंगदान के लिए ऑनलाइन सहमति देकर प्रमाण पत्र प्राप्त किया, अंगदान में लिवर ,किडनी ,हार्ट, फेफड़ा,आत, पेनक्रियाज  एवं उत्तक जैसे हड्डी, त्वचा, आंख की कॉर्निया, हृदय वाल्व, रक्त वाहिकाएं, नस और कण्डरा आदि हैं।  उन्होंने कहा मृत्यु के बाद भी यदि जीवित रहना चाहते हो या जीवन जीना चाहते हो तो इसका एक ही उपाय हैं .. "अंगदान" !! यह एक अटूट व अटल सत्य है की एक दिन हम सभी को यह दुनिया छोड़कर महानिर्वाण की ओर चले जाना है और महानिर्वाण की प्राप्ति के साथ ही शरीर की सुंदरता व शरीर के अंगों को भी खाक में मिल जाना होता है, लेकिन अगर जाते-जाते यह शरीर और शरीर के अंग किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने के काम आते हैं तो दुनिया मे इससे बड़ा दूसरा कोई ओर पुण्य का काम नहीं हो सकता है तो आइए इस महादान के कार्य मे जुड़कर किसी के जीवन को बचाने का स

खेलने के दौरान तलाब में डुबने से करीब 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।

सौर बाजार थाना क्षेत्र के रौता पंचायत स्थित वार्ड 1 चिकनी में शनिवार की देर शंध्या घर से कुछ ही दुरी पर खेलने के दौरान तलाब में डुबने से करीब 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई ।  मिली जानकारी अनुसार रौता पंचायत के वार्ड 1 निकनी निवासी जीवन भगत के करीब 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शनिवार की देर शाम अपने बच्चे साथी के साथ खेलने तालाब के समीप चल गया जहां खेलने के दौरान पैर फिसलने से मृतक बालक अधिक पानी में चला गया  साथ में खेल रहे बच्चे ने बालक को डुबते देख हल्ला करने लगा जब तक आस पड़ोस के लोग तालाब के समीप पहुंचते तबतक मृतक बालक पानी में डुबकर लापता हो गया बच्चे की तालाश में डुबने की जानकारी मिलते ही तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं ग्रामीण व स्थानीय गौता खोड़ो की मदद से तालाब में डुबकर लापता बालक की खोजबीन करने लगा करीब 3 घंटे खोजबीन करने के बाद तालाब में डुबकर लापता बालक को मृत अवस्था में तालाब से निकाला गया जिसके बाद घटनास्थल से तालाब में बालक की डुबने की जानकारी सौर बाजार थाना को दिया गया  घटना की सुचना पर सौर बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की तहकीका

दिल्ली में प्रेरणा का ऐतिहासिक साहित्य सम्मेलन पदयात्रा हिंदी के लिए एक आवाज

     प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अपने अभियान के तहत हिंदी दिवस के पूर्व दिनांक 13.09.2023 को दोपहर 12.00 बजे इंडिया गेट से राजघाट दिल्ली तक पदयात्रा आयोजित कर रही है।  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस अभियान में कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद मुख्य रूप से शामिल हो रहे है।          प्रेरणा हिंदी प्रचार प्रसार का काम कर रही है और सभी भाषाओं का समान सम्मान करती है।          प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के इस अभियान में कवियों, कवयित्रियों, साहित्यकारों व पत्रकारों की मुख्य भूमिका है.....  आप भी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु पदयात्रा व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन जो कि ऐतिहासिक पदयात्रा पश्चात 13.09.2023 को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या शाम 05.00 बजे से डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी जी सिविल सेवा गुरु के संस्थान 18 पूसा रोड करोलबाग नई दिल्ली में आयोजित है  उपस्थित होकर सहभागिता सुनिश्चित करें।        प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन

शिक्षक दिवस पर मुखिया ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन

मैट्रिक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली जोया अंजूम को लेपटॉप किया गया प्रदान  वहीं यूपीएसई क्रेक करने वाले निर्मल झा को भी किया गया सम्मानित सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा): प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के मुखिया संजीव जायसवाल ने शिक्षक दिवस के मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत के शिवमंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया,̤ जिसमें मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार सिंह विधान परिषद सदस्य कोसी प्रमंडल, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष विनय कुमार यादव सहित प्रखंड के सभी मुखिया गन उपस्थित होकर छात्र एवं शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया।  प्रतिभा सम्मान समारोह में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत मोहनपुर के निवासी निर्मल कुमार झा UPSC में जो सफल हुए उन्हें मुखिया एवं विधान पार्षद सदस्य के द्वारा पाग चादर एवं मूवमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही एमबीबीएस 2023 में सफल होने वाले मो. नफीस सोहेल, सर्वश्रेष्ठ जिला शिक्षक सम्मान प्राप्त आनंद कुमार झा, सहित  बच्चों के साथ लगनशील शिक्षिका पुनीता कुमारी, लीला दीक्षित, मनीला कुमारी, क्रिकेट इलेवन  बिहार सचिव प्रमोद कुमार झा ,स्काउट गाइड सहरसा

प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया स्कूल में शिक्षक दिवस धूम धाम के साथ मंगलवार को।मनाया गया।

प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में धूम धाम के साथ मना शिक्षक दिवस छातापुर प्रखण्ड के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया स्कूल में  शिक्षक दिवस धूम धाम के साथ मंगलवार को।मनाया गया। बिद्यालय के छात्रों सहित शिक्षको ने शिक्षक दिवस समारोह पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित  करते हुए उन्हें याद किया। वही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बिद्यालय के प्रधानाध्यापिका कंचन कुमारी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके  जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन के 40 साल एक शिक्षक के रूप में देश को समर्पित किये । उन्होंने हमेशा से ही शिक्षको के सम्मान पर जोर दिया।उनका मानना था कि एक सच्चा शिक्षक समाज को सही दिशा देने में अहम भूमिका निभाते है।  एक सच्चा शिक्षक ही अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते है। पीपीपीइसलिए शिक्षको की अनदेखी ठीक नही है।प्रधानाध्यापिका श्री मति कुमारी ने कहा आज का दिन छात्रों

छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोरियानी में शिक्षक दिवस के अवसर पर

छातापुर में शिक्षक दिवस पर आयोजित हुआ वृक्षा रोपण कार्यक्रम छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोरियानी  में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया । मौके पर उपस्थित पर्यावरण सांसद राम प्रकाश रवि ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गुरुजनों के सम्मान में विद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधे आम और आंवले का रोपण किया गया ।  इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच आम, आम, कटहल, लीची ,अमरूद ,अनार आदि के 251 पौधे का वितरण करते हुए सबों को  अपने गुरु के सम्मान में पौधा लगाकर इसे बचाने का आग्रह किया । प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओमप्रकाश सिंहा ने कहा शिक्षक ही मनुष्य को शून्य से शिखर तक पहुंचा सकते हैं अतः सभी को हमेशा शिक्षकों का आदर और सम्मान करना चाहिए। आज गुरु के सही मार्गदर्शन से ही हमारे वैज्ञानिक चांद पर तिरंगा फहराने में कामयाब हुए।  विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल मंडल सुमन ने सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त कर