सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान से सम्मानित हुए खगेश कुमार

देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान से सम्मानित हुए खगेश कुमार

युवा क्रांति के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिमरी बख्तियारपुर को मिला अंतराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान, संविधान सभागार,सांसद मार्ग,नई दिल्ली में, 13 अक्टूबर शुक्रवार को जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के हाथों युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार को यह सम्मान मिला, यह सम्मान सड़क दुर्घटना में घायल, व आगलगी में लोगों की जान बचाने के लिए मिला है, सड़क दुर्घटना में सात कार सवार पुल के नीचे खाई में जा गिरी जिसमे परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी ,सभी सात लोगों को गाड़ी का सीसा तोड़ कर निकाला जिसमे चार व्यक्ति को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुचाया , लेकिन काफी ज़ख्मी हो गए थे,  सभी 4 लोग व्यक्ति की जान बच गया, उसमें एक  व्यक्ति पटना सिविल कोर्ट में जज प्रफुल्ल सिंह थे, अक्सर देखा गया है जहाँ सड़क दुर्घटना होती है लोग फोटो वीडियो बनाने लगते है , लेकिन उन्ही में फरिस्ता बनकर भीड़ को चीरते हुए , खगेश कुमार ने , मौके पर  घायल की जान बचा लिए। इससे पहले भी समाजसेवी खगेश के द्वारा कई लोगों को मौके पर अस्पताल पहुचाया एवं आगलगी में कई लोगों की जान बचाई,एवं सर्प दंश में भी खगेश ने लोगों की जान बचाई,कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री शिव कृति सिंह
पूर्व न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय।
माननीय श्री के एम सिंह
पूर्व विशेष निर्देशक, इंटेलिजेंस ब्यूरो।
पूर्व महानिर्देशक, सीआईएसएफ।
पूर्व सदस्य, भारतीय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण।

माननीय मेजर राकेश शर्मा
कारगिल युद्ध वीर, शौर्य चक्र से सम्मानित।
ब्रिगेडियर सर्बोत्तम प्रसाद सिन्हा
विशेष सेवा मेडल, पीएचडी (गोरखा राइफल्स)।
पूर्व कमांडर तमिलनाडु के द्वारा सभी सेमिरिटन को सम्मानित किया गया।
 बिहार से आये युवा  क्रांति के सिमरी बख्तियारपुर  प्रखंड अध्यक्ष पंकज निगम, युवा क्रांति के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, बाबुल जाधव, एवं जीवन रक्षक सोसायटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश कुमार भगत, उपस्थित थे। वही खगेश को सम्मानित होने पर युवा क्रांति सिमरी बख्तियारपुर के युवा द्वारा खुशी का व्यक्त किया गया, रिक्की जायसवाल, अमर गुप्ता, रॉक राज चोरसरिया, सुधांशु प्रियदर्शी,  निखिल कुमार, ओमी यादव, आशीष राज ,राजेश यादव, सूरज क्रांति, ओपिंदर कुमार ,संतोष कुमार बढ़ई,हिंदूवादी अमर पोद्दार, नीतीश पोद्दार, रूपेश कुमार , राजेश कुमार, गोलू केशरवानी, किशोर केशरी, कौशल केशरी, हेमंत गुप्ता एंव अन्य सभी सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा की जनता।

सहरसा से बलराम कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र