सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के दिन प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और हिंसा की वारदात


बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के दिन प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और हिंसा की वारदात

वर्तमान में प्रेम प्रसंगों में समाज के तमाम तबकों के लोग शामिल दिखाई देते हैं और यहां प्रेम अपनी सहजता सरलता से दूर मौकापरस्ती मतलब और भरोसे से दूर जिंदगी की जटिल पहेली का रूप भी ग्रहण करता सामने आ रहा है। लखीसराय की घटना के विवेचन से अब यह सब बातें सामने आ रही हैं । यहां प्रेम में विश्वासघात से लड़के ने लड़की और उसके परिवार के लोगों के  प्रति भयानक नाराजगी में हिंसा के जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है। लखीसराय पिछड़ा और दलित बहुल शहर है। यहां इस समुदाय के लोग सीधे सादे गरीब लोग हैं और सबसे प्रेम विश्वास की आशा करते हैं। 


प्रेम के झांसे में मैथिल ब्राह्मण लड़की के द्वारा दुसाध लड़के से पैसा ऐंठना और और उसे प्रेम में बेवकूफ बनाना



प्रेम कांफ्रेंस में लखीसराय के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दुसाध लड़के और ब्राह्मण लड़की के बीच प्रेम प्रसंग में लड़की और उसके परिजनों के साथ लड़के के द्वारा की गयी हिंसा की भयावह वारदात को जातीय दृष्टि से देखने से मना किया है और यह सही है। लड़की ब्राह्मणोचित जीवनादर्शों से बेहद दूर के जीवन को व्यतीत कर रही थी और उसने खूब रुपये पैसे लड़के से ऐंठे थे , पुलिस अधिकारी ने इस मामले के अनुसंधान में इन तथ्यों का खुलासा किया है। इस प्रसंग से किसी भी मैथिल ब्राह्मण का कोई मतलब नहीं है। जो लोग इसमें लिप्त हैं, यह उनके जीवन के लिए भी दुखद है।इस पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और उनका आशय इस मामले में केस फाइल से है। दिल्ली में एक कायस्थ लड़की जो गया की थी और जेएनयू में पढ़ती थी उसने मेरे एक भूमिहार मित्र से जो नवादा के पास के किसी गांव के थे उनसे खूब पैसे ऐंठे और सोने की चूड़ियां तक उनके पैसों से खरीदी थी और फिर रेलवे में ऊंची नौकरी मिलने पर उन्हें छोड़कर चली गई थी और मेरे मित्र मानसिक रूप से विचलित हो गये थे। उन्हें मैंने और एक मुसलमान लड़का जो उनका मित्र था, हमलोगों ने ढांढ़स दिया था।उस लड़की ने मेरे मित्र को एनल सेक्स की आदत भी डाल दी थी। जातीय भाव से ऐसे विषयों का विवेचन अनुचित है। पटना भी व्यभिचार का अड्डा बन चुका है।


लखीसराय गोली कांड के घायलों का इलाज विजय कुमार सिन्हा पटना एम्स में करवाएं 

विजय कुमार सिन्हा जब पटना के पीएमसीएच में लखीसराय के प्रेम प्रसंग में घायल परिवार के लोगों से मिलने जब गये तो उन्हें घायल लोगों के शरीर से अब तक गोली नहीं निकलने की बात मालूम हुई और उन्होंने बिहार सरकार की निंदा की है। घायल लोगों के शरीर से कई बार डाक्टर बाद में भी गोली निकालते हैं। यह डाक्टरों का मामला है और इसमें राजनीति से विजय कुमार सिन्हा अगर थोड़ा अगर दूर रहें तो यह ज्यादा मुनासिब होगा। सारी बातें उनके हिसाब से नहीं होंगी और अगर गोली निकालना जरूरी है तो पटना एम्स में वह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मार्फत घायलों की गोली निकलवा दें। पीएमसीएच में इलाज का अपना तरीका होता है और यहां आदमी का इलाज हो जाता है। अभी सर्जन नहीं होगा। राज्य के जिला और प्रमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहते हैं। मंगल पांडे के समय से यह सब चल रहा है। यहां सर्जन अगर हैं भी तो वे कुशल नहीं हैं और बंध्याकरण आपरेशन में लगे रहते हैं।


प्रेम में पुलिस की निगरानी


लखीसराय में प्रेम का प्रचलन है और यहां बालिका विद्यापीठ में जब मैं शिक्षक के तौर पर काम करता था तो स्थानीय स्तर पर आने वाले यहां के युवा शिक्षक अपने प्रेम के बारे में बताया करते थे लेकिन प्रेम से संबंधित उनकी बातों में मुझे  परिपक्वता की कमी प्रतीत होती थी। प्रेम ऊंचे मनोभावों से जुड़ा विषय है और इसमें असफलता या अलगाव का योनि में पिस्तौल से गोली मारने की सोच का कोई स्थान नहीं है यह बात लखीसराय के युवकों और युवतियों को कौन समझाए या बताए।
बाद में कई सालों के बाद फिर जब मैं यहां डीपीएस में पढ़ा रहा था तो पास के गांव लालदियारा के एक लड़के ने अपनी प्रेमिका को उसके द्वारा अपनी पिटाई के गुस्से में पिस्तौल से पकड़ कर मार डाला। लड़की ने शायद मजनू बने लड़के को आजिज आकर चप्पल से पीटा था। गुस्से में घटित ऐसे वाकये में पुलिस लड़कों को नहीं छोड़ती है और दस पन्द्रह बीस साल के लिए जेल भिजवा देती है। प्रेम के नाटक पर नजर रखने का अधिकार भी पुलिस को मिलना चाहिए क्योंकि इसे व्यक्तिगत किस्म की बात माना जाता है और पुलिस की निगरानी लोग नापसंद करते हैं।


अवैध हल्के आग्नेयास्त्रों का प्रचलन और लोगों का पागलपन 

बिहार सरकार को या लखीसराय पुलिस को यहां छह लोगों की हत्या की वारदात के लिए भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा द्वारा दोषी ठहराया जाना उनके मानसिक दिवालियापन को प्रकट करता है और पुलिस को सिर्फ हथियार के मामले में ही कुछ कहा जाना चाहिए। अवैध हथियार ऐसी वारदातों में लोगों को आसानी से मिल जाते  हैं। एके 47 के अलावा पास का शहर मुंगेर अन्य हल्के अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण का भी केन्द्र है। यहां अक्सर
पुलिस इनकी फैक्ट्रियों का उद्भेदन करती रही है।
पागलपन करने वाले लोग शायद यहां से हथियार आसानी से प्राप्त कर लेते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र