सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा नेता के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से हुआ हादसा

भाजपा नेता के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से हुआ हादसा  2 की मौत कई घायल करन भूषण सिंह का काफिला लोगों मे आक्रोश  यूपी के कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के कैफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया करनैलगंज हुजूर पूर मार्ग पर दो लोगों की कैफिले की कार की चपेट मे आ गये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गईं पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस ने घायल महिला को इलाज के नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है  कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले मे पुलिस स्कार्ट की गाड़ी शामिल थी दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए ये लौग निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे थे  मृतक की पहचान 21 वर्षों रेहान और 20 शहजाद खान के रूप मे हुई कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी वह बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद बिजली के खम्भे को तोडते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया गंभीर रूप से घायल है दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

बेजुबान गायों की जहर देकर हत्या..

  बेजुबान गायों की जहर देकर हत्या..  आगरा सदर थाना अंतर्गत उस समय लोगों लोग हैरत में रह गए जब तीन गायों को कमरे में मृत अवस्था में बंद पाया गया आगरा सदर थाना बड़ा उखरा शमशाबाद रोड़ राजपूर चुंगी मे खाली प्लॉट मे तीन गाय को जहर देकर कमरे मे बंद कर दिया गया  जिसके कारण तीनों गायों की तड़प तड़प कर कर मौत हो गई जब लौगो को बदबू आई तब पता चला वहां के निवासियों ने राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पाराशर जी. कोई जानकारी दी जानकारी लगने पर गोविंद पाराशर जी ने पुलिस को सूचना देते हुए वहां के स्थानीय निवासियों के साथ कमरे को खुलवाया जहां स्थिति को देखते हुए गोविंद पाराशर जी ने पुलिस को तहरीर दी गई  और मांग की जो भी दोषी है उनकी 24 घंटे में गिरफ्तारी होनी चाहिए नहीं तो सभी हिन्दू संगठन रोड़ पर उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी खुद प्रशासन की होगी.. स्थानीय लोगों तथा संगठनों मैं बहुत तनाव है... दिल्ली से नरेश शर्मा की रिपोर्ट  ब्रेकिंग न्यूज .

बुलंदशहर में हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग गिरफ्तार 12 बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा से अवैध असलहा, कारतूस, और नगदी बरामद

बुलंदशहर में हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग गिरफ्तार 12 बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा से अवैध असलहा, कारतूस, और नगदी बरामद  बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास से अवैध असलहा, कारतूस व नगदी संहित गिरफ्तार कर लिया बदमाशों की निशानदेही पर अवैध असलहा खरीदने आए 6 अन्य बदमाशों को बदनौरा पुल के पास से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया नगर कोतवाली पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है  एस एस पी श्र्लौक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया है कि वह थाना खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी अभियुक्त बिलाल व रिजवान से कम दामों मे अवैध पिस्टल/तमंचे खरीद कर अवैध रूप से दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर, गाज़ियाबाद, नोएडा,अलिगढ, हापुड़,मेरठ में ऊंचे दामों पर बिक्री कर तस्करी करते थे जिसका प्रयोग हत्या, लूट डकैती एवं अपहरण जैसी जघन्य अपराधियों में किया जाना स्वीकार किया है दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

धरती के भगवान डॉक्टर होते है ।

धरती के भगवान डॉक्टर होते है । डॉक्टर जब अपने पेसेंट का इलाज करते है तो डॉक्टर के द्वारा  जितना रुपया इलाज के दौरान लगा पेसेंट के परिजन को बोल दे उतना रुपया का व्यवस्था कर देना होता है ।  हाल हि मे मीनू नरसिंह होम गौशाला रोड खगड़िया मे एक पेसेंट मानसी नगर पंचायत वार्ड 10 भीम तांती के पत्नी का तबियत खराब हो गया जिसका  हालत बिगड़ने लगा जिसके बाद परिजन ने मानसी PHC मे इलाज कराया लेकिन वहां से रेफर खगड़िया कर दिया,परिजन मे निजी  मीनू नरसिन्ह होम खगड़िया  मे  भर्ती कराया । चार दिनों तक डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया जिसका बिल 61,000 रुपया  बताया गया। पेसेंट का परिजन पुरा गरीब है देने मे असमर्थ थे । पहले से भी उक्त परिजन के उपर कर्ज का बोझ बहुत है ।  पेसेंट के परिजन भीम तांती ने अपने वार्ड पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव जी से मिलकर अपने आप बीती बताया, जिसको सुन हीरालाल यादव जी ने खगड़िया नर सिन्ह होम मे जाकर डॉक्टर से मिलकर बहुत से अनुरोध करने पर डॉक्टर ने हीरालाल यादव जी के बाते से संतुष्ट होकर आधा dues  माफ़ कर 30,000 देने कहा ।  हीरालाल यादव जी के द्वारा रुपया माफ़ ह

पोखर में नहाने के दौरान बालक की डूबने से मौत

पोखर में नहाने के दौरान बालक की डूबने से मौत  ̤सहरसा सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहट थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत के बाबा पोखर में अपने साथीओ के साथ नहाने के क्रम में एक तीन वर्षीय बालक शिव कुमार की डूबने से मौत हो गयी। मौत कि खबर मिलते हि परिवार में कोहराम मच गया। खजूरी गांव वार्ड संख्या नौ निवासी मृतक के पिता विकास कुमार मुखिया ने बताया कि मेरा इकलौता तीन वर्षीय पुत्र के मंगलवार शाम गांव के बाबा पोखर में अपने साथिओ के साथ नहाने के दौरान पैर फिसलने कर गहरे पानी में चले जाने के उपरांत डूबने से मौत हो गई l̤  मृतक दो भाई व बहन में छोटा था। मृतक से बड़ी एक पांच वर्षीय बहन प्रतिज्ञा कुमारी है। बहन सहित माता सुजान देवी करो रो रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही बलवाहाट थाना पुलिस मोके पर पहुच कर सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।  थाना प्रभारी ने बताया मृतक परिवार के आवेदन देने के उपरांत जांच कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है। सरपंच संतोष कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चांदनी देवी, प्रेमलाल मुखिया, डब्लू कुमार,

फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसान एवं विक्रेता बंधु रहे उपस्थित

इनविक्टा एग्रीटेक ( ई०)प्रा० लि० (शिवम ब्रांड  ) कंपनी  के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया जिसमें किसान एवं विक्रेता बंधु रहे उपस्थित सहरसा जिला के सोनबरसा राज प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव पंचायत के सवैला गांव में शिवम सीड्स के द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया इसमें कंपनी के ए एस एम दिवाकर कुमार सिंह के द्वारा किसानों को अच्छी फसल प्रबंधन कर कम लागत में अधिक  पैदावार कैसे हो इस पर विस्तृत जानकारी दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित किसान एवं विक्रेता बंधु शिवम सीड्स के मक्का को देखकर बहुत ही संतुष्ट और उत्साहित थे उपस्थित विक्रेता बंधु के द्वारा कहा गया कि आगामी रवि मक्का बीज बिक्री के समय में अधिक से अधिक किसानों से शिवम कंपनी का मक्का बीज 33X55 एवं 5522 लगाकर किसान भरपुर उपज प्राप्त करे  एवं शिवम कंपनी के एस ओ गंगेश कुमार सिंह के द्वारा आगामी फसल धान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई उपस्थित विक्रेता बंधु बबलू यादव गोपाल सिंह ववन सिंह विनोद सिंह राकेश यादव लक्ष्मी यादव मिंटू भगत रामकृष्ण यादव कमलेश यादव रामचंद्र शर्मा जवाहर यादव एवं अविनाश सिंह उपस्थित रह

जनसंपर्क के माध्यम से हर घर पहुंच रही शाम्भवी

 बिहार सरकार के मंत्री ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया‚ इस दौरान हर घर से मिल रहा भरपूर समर्थन व आशीर्वाद।   8 मई को समस्तीपुर लोकसभा के शिवाजीनगर में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में बिहार के मुख्यमंत्री करेंगे रोड शो।  समस्तीपुर 6 मई 2024 समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए समर्थीत लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार श्रीमती शाम्भवी जी ने हर घर शाम्भवी अभियान के तहत समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी को हर घर से भरपूर समर्थन व आशीर्वाद मिल रहा हैं। सोमवार को बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री नीरज कुमार बबलू जी के साथ एनडीए प्रत्याशी ने कुशेश्वर स्थान प्रखण्ड के विभिन्न गाँवों में जाकर जनता जनार्दन से आशीर्वाद लिए और आगामी 13 मई को होने वाले चुनाव मेें हेलिकॉप्टर निशान पर वोट देने की अपील की।  इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस समस्तीपुर की बेटी शाम्भवी को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त हो उसे जनता जरूर चुनाव जीताकर सदन भेजेगी। कांग्रेस पर कटाक्ष करते

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की विशाल जनसभा

एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की विशाल जनसभा कल्याणपुर प्रखण्ड के कालाजार मैदान में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी बिहार सरकार के कई मंत्री समेत एनडीए के कई बड़े नेताओं ने समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा कर वोट देने की अपील की।   कालाजार मैदान में एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी को आशीर्वाद देने जुटे हजारों लोग।   मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव में गड़बड़ करने वाले लोगों से चुनाव बाद मुक्ति ले लेंगे।  समस्तीपुर 5 मई 2024 कल्याणपुर प्रखण्ड के कालाजार मैदान में एनडीए की ओर से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी‚ बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय चौधरी जी‚ श्री अशोक चौधरी जी पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा समेत एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हुए और समस्तीपुर लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी श्रीमती शाम्भवी जी के पक्ष में जनसभा कर वोट देने की अपील की। सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह जी जब्कि मंच का संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश कुशवाहा