सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मानवाधिकार: हमारा अधिकार, हमारी जिम्मेदारी

मानवाधिकार: हमारा अधिकार, हमारी जिम्मेदारी प्रिय देशवासियों, अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के बढ़ते कदमों के साथ, हम सभी का कर्तव्य है कि हम मानवाधिकारों के महत्व को समझें और उन्हें सशक्त बनाएं। यह स्मारिका हमारे समर्पण और प्रयासों का प्रतीक है, जो हम सभी के जीवन को अधिक सम्मानजनक और न्यायपूर्ण बनाने के लिए कर रहे हैं। मानवाधिकार केवल अधिकार नहीं हैं, बल्कि यह हमारे समाज की नींव हैं। यह हमारे अस्तित्व की पहचान हैं, जो हमें सम्मान, गरिमा, और स्वतंत्रता की अनुभूति कराते हैं। हमें यह समझना होगा कि हर व्यक्ति का अधिकार है कि वह स्वतंत्र रूप से जी सके, बिना किसी भेदभाव और उत्पीड़न के। इस मिशन का उद्देश्य सभी नागरिकों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सचेत करना है। आइए, हम सब मिलकर इस महान कार्य में अपना योगदान दें और एक ऐसा समाज बनाएं जहाँ हर व्यक्ति को समान अधिकार और सम्मान मिले। हमारे कदम तभी सफल होंगे जब आप सभी हमारे साथ मिलकर चलेंगे। आइए, इस स्मारिका के माध्यम से हम अपने समाज को एक नई दिशा दें और एक बेहतर

248 लीटर विदेशी शराब सहित दो कार मारुति जप्त तस्कर गिरफतार भेजा गया जेल।

248 लीटर विदेशी शराब सहित दो कार मारुति जप्त तस्कर गिरफतार भेजा गया जेल। गया, डोभी चेकपोस्ट समेकित जांच चौकी सूर्य मंडल स्थित उत्पाद विभाग के अधिकारी निरीक्षक रामप्रिती कुमार के नेतृत्व में जी टी रोड पर झारखंड से आने वाली सभी छोटी बड़ी वाहनों को जांच कि जाती है। जांच के दौरान मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को संदिग्ध हालात में जांच किया गया। जांच स्थल पर मौजूद उत्पाद अधिकारी सहायक अवर निरीक्षक उत्तम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितनरायण कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अंजन कुमार के अलावे होमगार्ड जवान भी मौजूद थे मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर को तलाशी लिया गया तलाशी के दौरान ब्लू एम्पियर कंपनी, मैकडॉवेल के मिला कर कुल विदेशी शराब 152.640 लीटर बरामद किया गया कारोबारी दिलखुश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया  था हि वाहन को जप्त कर कारोबारी को न्याय कि हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर गया सदर उत्पाद विभाग के निरीक्षक गणेश चंद्रा के नेतृत्व में सिल्वर रंग के एक मारुति से 96 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया उत्पाद विभाग टिम अधिकारी राजेश कुमार, संजीत कुमार, महिला अधिकारी

गुरुपूर्णिमा के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है | गुरुपूर्णिमा के लिए भव्य मंच का निर्माण हो रहा है |

पदमपुर सत्तर कटैया में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान में गुरुपूर्णिमा के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है | गुरुपूर्णिमा के लिए भव्य मंच का निर्माण हो रहा है |  आश्रम में संस्थान के संस्थापक व संचालक दिव्य गुरु सर्व श्री आशुतोष महाराज जी अनुयायी शिष्य अलग अलग जगहों से  आकर सेवा कार्यों में तत्परता से लगे हुए है | बच्चे, महिलायें, वृद्ध तथा युवा सब अपने-अपने  सेवा को करने में तत्परता से लगे हुए दिखे  | संस्थान के प्रभारी स्वामी यादवेन्द्रानन्द जी से भेंट वार्ता में स्वामी जी ने कहा की  संस्थान गत चौबीस वर्षों से  आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यों द्वारा समाज के नैतिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है | संस्थान के द्वारा अभावग्रस्त बच्चों के लिए मंथन विध्यालय जो सम्पूर्ण विकास कार्यकर्म के तहत आयोजित किया जाता है जिसमें लगभग एक सौ पचास बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहें है | इन बच्चों के लिए निःशुल्क  पुस्तक, दवाइयाँ तथा स्कूल ड्रेस प्रदान किया जाता है | यहाँ बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ नैतिक व व्यावहारिक शिक्षा भी प्रदान किया जाता है | इस मंथन स्कूल का संचालन  साध्वी

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन मेरठ, उत्तर प्रदेश।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया कि विपुल जैन को यह अवार्ड उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसे

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

गोवंश के ही बने गोवंश के भक्षक गोवंश की रक्षा के ठेकेदार ही गोवंश के व्यापारी निकले

गोवंश के ही बने गोवंश के भक्षक  गोवंश की रक्षा के ठेकेदार ही गोवंश के व्यापारी निकले  उत्तर प्रदेश बिजनौर के बढ़ापुर थाने का मामला सामने आया है अजय कुमार की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रतिबंधित गोवंश पशुओं का वध कर 2 कुंटल 20 किलो मांस ले जा रहे थे पुलिस ने नाकाबंदी कर इनोवा को रोक कर तलाशी ली तो उसमें मांस के साथ काटने के औजार को भी बरामद किया पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया राहुल पुत्र अमि चंद, सचिन पुत्र मान सिंह और ब्रजपाल पुत्र घनश्याम थाना बढ़ापुर निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय के समक्ष पेश किया दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

सीवान के गौशाला रोड पर डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

सीवान के गौशाला रोड पर डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ सीवान। सीवान में मेडिकल इमरजेंसी को लेकर सुविधा अपर्याप्त होने से गंभीर मेडिकल रोगियों को पटना, गोरखपुर या अन्य बड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर रेफर कर दिया जाता रहा है। ऐसे में कभी कभी रेफर होने और बड़े सेंटर पर जाने के क्रम में कई बार रोगियों की मौत तक हो जाती रही है। नगर को इमरजेंसी मेडिकल केयर के लिए एक अत्याधुनिक सर्वसुविधायुक्त अस्पताल मिल गया है। रविवार को नगर के गौशाला रोड पर डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरमती मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के सीएमडी और एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि सिवान में आपात स्थिति में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा नाकाफी रही है। इसी तथ्य को संजीदगी से महसूस करते हुए हम लोगों ने डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना सीवान में किया है। हमारे विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं के आधार पर गंभीर मरीजों की सुरक्षा की व्यवस्था करेंगे। अस

पंजाब: पटियाला मे जमीनी विवाद मे खूनी झड़प

युवक को गोली मारकर हत्या: मृतक के रिश्तेदारों ने हत्यारे के बाप बेटे को फावड़े से काट डाला  पंजाब के पटियाला में जमीन को लेकर खूनी झड़प का मामला सामने आया खूनी झड़प से तीन लोगों की हत्या कर दी गई बाप बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई तो मृतक के रिश्तेदारों ने बाप बेटे को फावड़े से काट डाला घटना के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट 

जीवन रक्षक सोसाइटी,सहरसा के रक्तवीर अजीत ने पटना जाकर किया रक्तदान

Sub Heading: रक्तदान करने के लिए धन व पैसे की जरूरत नहीं ,एक बड़ा दिल और जज्बा होना चाहिए : बिमलेश कु० भगत जिले के सामाजिक संगठन जीवन रक्षक सोसाइटी,सिमरी बख्तियारपुर ,सहरसा से जुड़े सिमरी  बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड के मोबरखपुर निवासी अजीत कुमार चौधरी ने जरूरतमंद मरीज के लिए बिहार की राज्यधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान ,अस्पताल में जाकर किया रक्तदान ,रक्त की जरूरत आईजेएमएस,पटना में इलाजरत युवा क्रांति के संरक्षक  खगेश कुमार की मां मीरा देवी(पूर्व जिला  परिषद् प्रत्यासी) को थी,  रक्तवीर अजीत की कहानी कुछ इस प्रकार हैं अजीत के पिता मजदूरी करते है, अजीत भी स्नातक पास बेरोजगार है, ऐसे में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है, रक्तवीर अजीत समाज और मानवता के प्रति बहुत ही जागरूक है, उनका कहना है किसी की मदद करने से मैं कभी पीछे नहीं हटता हूं, मेरे लिए दूसरो की जिंदगी से बढ़कर कुछ भी नहीं हैं,मैं अपनी जेब से अमीर नहीं हूं, मेरे पास पैसे की बहुत दिक्कत है, जहां भी रक्त के जरूरतमंद होते है, मैं वहां चल परता हूं। वही जीवन रक्षक सोसायटी के संस्थापक बिमल

कुख्यात शराब तस्कर पिछले कुछ सालों से फरार चल रहे

 हरियाणा का कुख्यात तस्कर चंडीगढ़ से गिरफ्तार, कई साल से चल रहा फरार  चंडीगढ़: हरियाणा के कुख्यात शराब तस्कर पिछले कुछ सालों से फरार चल रहे  भूपेंद्र सिंह दहिया को करनाल की एसटीएफ ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि दहिया लाॅकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने से शराब बेचने के मामले मे जमानत पर बाहर आने से फरार चल रहा था एसटीएफ की टीम उसको खोज रहे थे  अधिकारियों से मिलकर बेचीं थी करोड़ों की की शराब लाॅकडाउन के दौरान शराब माफिया और तस्कर भूपेंद्र ने आबाकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस की और से ज़ब्त की गई शराब को बेच दिया गया था भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को गिरफ्तार किया है और थाना प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया था दोनों भाई उन मामलों को कोर्ट में पेश नहीं हो रहें थे इनके खिलाफ कई मामलों को लेकर गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे  प्रशासन ने चलाया था बुल्डोजर  शराब तस्करी के धंधे से भूपेंद्र ने काफी संपत्ति कमा चुका था जिसके चलते 2022 मे प्रशासन ने उसके नशें के कारोबार से बनाईं गई संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाया जा चुका है     द

दिल्ली संगम विहारपानी के छीटें पड़े तो किया पथराव: टैंकर चालक भागा तो चपेट आ कर एक युवक की मौत

दिल्ली संगम विहार पानी के छीटें पड़े तो किया पथराव: टैंकर चालक भागा तो चपेट आ कर एक युवक की मौत  राजधानी दिल्ली के संगम विहार मे एक टैंकर सड़क से गुजर जा रहा था उसी दौरान सड़क पर भरें पानी की कुछ छीटें वहां मौजूद लोगों पर पड़ गया इसमें गुस्साए लोगों ने टैंकर पर पथराव किया शुरू कर दिया टैंकर चालक जान बचाकर भागा तो एक युवक चपेट मे आ गया जिससे से उसकी मौत हो गई  बताया जा रहा है कि संगम विहार इलाके मे बुधवार को पानी के छीटें पड़ने से हुआ विवाद मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया घायल अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान के मुताबिक शाम 4:30 बजे संगम विहार इलाके मे चाकू बाजी की पीसीआर काॅल मिली संगम विहार मे 3/4 लड़के आपस में एक-दूसरे चाकू से हमला कर रहे है पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि मौके पर एक आटों खराब हो गया था इसी दौरान वहां से गुजर रहे पानी के टैंकर से छीटें चालक पर गिर पड़े गुस्साए आटों सवार आरिफ खान, शकील और दुर्गा ने टैंकर पर पथराव करना शुरू कर दिया टैंकर चालक 35 वर्ष सपन सिंह ने खुद को बचाने के लिए गाड़ी रोकी और मौके से भाग ग

पंजाब ज़िला पठानकोट पंजाब विजिलेंस टीम को बड़ी सफलता 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी पकड़ा

पंजाब ज़िला पठानकोट  पंजाब विजिलेंस टीम को बड़ी सफलता 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी पकड़ा  पंजाब राज्य मे भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान विजिलेंस टीम ने हल्का दौलत पूर ज़िला पठानकोट मे तैनात पटवारी अक्षदीप सिंह को 4000 रुपए की रिश्वत मांगने को स्वीकार किया इस संबंध मे जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पटवारी को गांव ढक्की पठानकोट निवासी जगजीत सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने उसकी पैतृक जमीन को हस्तांतरित करने के लिए बदलें मे 4000/रुपए की रिश्वत मांगे शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और सरकारी गवाहों की उपस्थिति मे शिकायतकर्ता से 4000 रुपए की रिश्वत लेते उक्त को रंगेहाथों पकड़ लिया प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज पुलिस स्टेशन मे भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की कार

वाह रे पंजाब पुलिस:‌ पठानकोट में आपस मे भिड़े एस एच ओ और एएसआई, घायल मुलाजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया

वाह रे पंजाब पुलिस:‌ पठानकोट में आपस मे भिड़े एस एच ओ और एएसआई, घायल मुलाजिम अस्पताल में भर्ती कराया गया  पंजाब के पठानकोट मे दो पुलिस अधिकारियों के बीच मार-पीट की बड़ी घटना हुई बताया जा रहा है कि एस एच ओ ने ए एस आई पर हमला करके घायल किया घायल एएसआई अस्पताल मे भर्ती कराया गया किसी न किसी काम को लेकर पंजाब पुलिस हमेशा सुर्खियों मे रहतीं हैं इस बार पुलिस विभाग अधिकारियों के बीच मार-पीट मामला सामने आया पठानकोट थाना नरोट जैमल सिंह ने अपने अधिन तैनात एएसआई मारपीट की गई एएसआई को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उपचार चल रहा है     दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट