सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष परवेज आलम जी

राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष परवेज आलम जी
 श्यामपुण्ड भारत कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एस.के.यादव के नेतृत्व मे सहरसा के परवेज आलम   राष्ट्रीय के कार्यकारिणी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया!
परवेज आलम जी ने बताया की वो मानव की सेवा मे हमेशा तत्पर रहते है इसलिए शायद ये बढ़ा पद मिल पाया!
मैं हमेशा अपने कर्तव्यों का पालन करूँगा और पुलिस एवं प्रेस (मिडिया ) का सहयोग प्रदान करूँगा 
धन्यवाद
"श्यामपुण्ड भारत कल्याण परिषद"
       Government of India Ministry of Corporate Affairs
         https://siwc.co.in  
                 मुख्य उद्देश्य 
(1) समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी रोकना। 
(2) कन्या भ्रूण हत्या रोकना एवं समाज को जागरूक बनाना ।
(3) बाल मजदूरी पर अंकुश लगाना। 
(4) बाल विवाह पर अंकुश लगाना। 
(5) महिलाओ पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना। 
(6) पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद करना। 
(7) प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना। 
(8) यातायात के नियमों का पालन करना व लोगो को समझाना। 
(9) समाज में असमझ लोगो को कानूनी मदद दिलवाना। 
(10) पुलिस प्रशासन का पूर्ण निष्ठा भाव से सहयोग करना। 
(11) खाध पदार्थो के मिलावटखोरो पर कानूनी कार्यवाही करवाना। 
(12) एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करना। 
(13) किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करना एवं सूचना देना। 
(14) गरीब एवं असहाय लोगों की हर संभव मदद करना। 
(15) पर्यावरण संरक्षण करना एवं कराना। 
(16) सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार को रोकने में सहयोग करना। 
(17) लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जागरुक करना।
(18) सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना।


        सहरसा से बलराम कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया

प्रशांत किशोर की बातों से ग्रामीणों में आया जोश, बारिश में भींग-भींगकर सभा में भाग लिया  सहरसा  प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर किया तंज, बोले- बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा, नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे। जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सहरसा के सोनबरसा ब्लॉक से पदयात्रा शुरू कर दी है। बारिश में भींग-भींगकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। प्रशांत किशोर की बातों और भाषणों से लोग इस कदर प्रभावित हैं कि बारिश में भींग-भींगकर पदयात्रा में उनके साथ कदम से कदम मिला रहे हैं। प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि हमारे पास विकल्प ही नहीं है, हम किसको वोट दें? बिहार में तो दो ही दल है, एक लालू जी का लालटेन और दूसरा मोदी जी का भाजपा। नीतीश जी का पता ही नहीं कि कब वे लालटेन पर लटकेंगे और कब कमल के फूल पर बैठ जाएंगे? हमने ये संकल्प लिया है अगर भगवान ने हमें जो बुद्धि, ताकत दी है, लोग कहते हैं हम जिसका हाथ पकड़ लें, वो राजा हो जाता है। तो इस

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

साहित्य संसार: साक्षात्कार

कवि और कलाकार अशोक धीवर "जलक्षत्री "छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में  स्थित तुलसी ( तिलदा नेवरा ) के निवासी हैं।   इन्होंने  दहेज प्रथा और समाज में कन्याओं की दशा के अलावा अन्य सामाजिक बुराइयों के बारे में पुस्तक लेखन और संपादन का काम किया है। मूर्तिकला में भी इनकी रुचि है।  यहां प्रस्तुत है ,  प्रश्न:आप अपने घर परिवार और शिक्षा दीक्षा के बारे में बताएं? *उत्तर:मेरा बचपन बहुत ही गरीबी में बिता। मेरे माता-पिता ने अपने नि:संतान चाचा- चाची के मांगने पर मुझे दान दे दिए थे। अर्थात् उन लोगों ने गोद लेकर मेरा परवरिश किया। तब से वे लोग मेरे माता-पिता और मैं उनका दत्तक पुत्र बना। इसलिए बचपन से ही मैंने ठान लिया था कि, जिसने अपने कलेजे के टुकड़े का दान कर दिया। उनका भी मान बढ़ाना है, सेवा करना है तथा जिन्होंने अपने पेट का कौर बचाकर मेरा पेट भरा, उनका भी नाम तथा मान बढ़ाना है। सेवा करना है। गरीबी के कारण दसवीं तक पढ़ पाया था। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत बारहवीं उत्तीर्ण किया। उसी समय मैंने सोच लिया था कि आगे बढ़ने के लिए कम पढ़ाई को बाधक बनने नहीं दूंगा और जो काम उच्च शिक्षा प्र