सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कार पर लदे विदेशी शराब के साथ चालक सहित कारोबारी गिरफ्तार

कार पर लदे  विदेशी शराब के साथ चालक सहित कारोबारी गिरफ्तार   शराब बंदी कानून का कोई असर नहीं शराब का हो रही है धड़ल्ले से कारोबार ।            गया जिला के डोभी थाना के पुलिस ने सड़क मार्ग पर गौतम होटल के पास से गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब को बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में कार चालक सह तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डोभी-गया सड़क मार्ग पर निगरी गांव के समीप गौतम लाइन होटल के पास से  प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब के साथ मारुति ओमनी कार के चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि चालक सह तस्कर द्वारा कार में गुप्त चंबर बनाकर बड़े शातिराना तरीके से तस्करी कर रहा था। जब्त कार की तलाशी के बाद गुप्त बॉक्स से झारखंड निर्मित अंग्रेजी शराब की ब्रांडेड कंपनी की बोतलें निकलनी शुरू हो गई। इसमें टीचर कंपनी का 750ml का 15 पीस ब्लेंडर प्राइड कंपनी का 750ml का 70 पीस हंड्रेड पाइपर कंपनी का 750ml का 15 पीस शराब की बोतलें बरामद की गई। गिरफ्तार चालक सह तस्कर की पहचान

नवविवाहिता ने फांसी लगा की अपने आप को मौत के हवाले 15 दिन पूर्व बरही के एक होटल में हुई थी विवाह।

गया बिहार नवविवाहिता ने फांसी लगा की अपने आप को मौत के हवाले 15 दिन पूर्व बरही के एक होटल में हुई थी विवाह।   बाराचट्टी (गया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरवॉ बाजार स्थित एक नवविवाहिता ने पंखे से झूल कर फांसी लगा आत्महत्या कर लिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।नवविवाहिता राधिका कुमारी की शादी बीते 13 मई 2021 को झारखंड के बरही स्थित होटल आरके इंटरनेशनल में धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के एक पखवारे के बाद ससुराल आई नवविवाहिता ने इस तरह की घटना का अंजाम दे दी है जिसको लेकर आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बना है। लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं ।घटना की सूचना पाकर बाराचट्टी थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल गया भेज दिया गया है तथा मामले की तहकीकात कर रही है ।बाराचट्टी के सब इंस्पेक्टर रामलखन पंडित ने बताया कि सरवॉ बाजार के रहने वाले जगरनाथ गुप्ता उर्फ जग्गू के बड़े पुत्र संजोग कुमार की शादी बीते 13 मई 2021 को झारखंड के हजारीबाग जिला मुख्यालय स्थित मुनगा बगीचा के रहने वाले महेंद्र गुप्ता की बेटी राधिका क

यास तूफानके प्रकोप डोभी में से कई मकान में हुई धराशाई

यास तूफानके प्रकोप डोभी में से कई मकान में हुई धराशाई डोभी/गया यास तूफान आने से डोभी में कई मकाने हुई क्षतिग्रस्त डोभी प्रखंड मुख्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण खपरैल मकान के साथ-साथ एक ढलाई मकान भी गिरा नरेश यादव पिता जीतन यादव का खपरैल मकान  गिर कर धराशाई हो गया, विनोद यादव पिता शुकन यादव का मकान भी गिर गया वही तेज बारिश के कारण रामवृक्ष यादव का पक्का मकान में  भी गिर गया तीनों व्यक्ति बहुत चिंतित दिखे नरेश यादव ने बताया कि वह दोपहर में अपने खेत से लौटकर आराम कर रहे थे तभी उनका मकान गिरने लगा जल्दी-जल्दी में उन्होंने जानवरों को हटाया एवं जो कोठी में गेहूं रखा हुआ था वह पानी में नहीं हटा सका और वह भीग गया और बर्बाद हो गया           गया से अशोक शर्मा की रिपोर्ट

ऑक्सीजन की उलब्धता को लेकर जहानाबाद जल्द हो जाएगा आत्मनिर्भर।

ऑक्सीजन की उलब्धता को लेकर जहानाबाद जल्द हो जाएगा आत्मनिर्भर। ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जहानाबाद जल्द हो जाएगा आत्मनिर्भर -सदर अस्पताल में बिहार सरकार भी जल्द लगाने जा रही ऑक्सीजन प्लांट, प्राइवेट कंपनियों ने भी बढ़ाया हाथ माननीय सांसद ने भी अपनी क्षेत्र विकास निधि से सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कर चुके हैं अनुशंसा -सांसद ने इस आशय का डीएम को भेजा हुआ है अनुशंसा पत्र -पीएम को पत्र लिखकर पीएम केअर फंड से भी अलग से एक प्लांट लगाने का किया था अनुरोध --------------------- वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे चरण में ऑक्सीजन की कमी झेल चुके जिलेवासियों के लिए एक बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए बिहार सरकार और सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी का प्रयास रंग दिखाने लगा है। बिहार सरकार भी जल्द ही सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। इस दिशा में प्रयास काफी तेज हो गया है। इसके अलावा जिले में दो प्राइवेट कंपनियों ने भी यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रही है। यदि सब कुछ ट्रैक पर रहा तो आने वाले दिनों में जहानाबाद ऑक्सीजन की उपलब्धता

उचित आहार ही पोषण हैपोषण के लिए जरूरी है प्रोटीनयुक्त आहारउचित पोषण से मजबूत होगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

उचित आहार ही पोषण है पोषण के लिए जरूरी है प्रोटीनयुक्त आहार उचित पोषण से मजबूत होगी रोग प्रतिरोधक क्षमता मधेपुरा, 28 मई। बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास पूरी तरह से उनके पोषण पर निर्भर करता है। वर्तमान वैश्विक महामारी के दौरान प्रतिरोधक क्षमता पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता जितनी मजबूत होगी उनका संक्रमित होने की  सम्भावना उतना ही कम होगा। किसी के प्रतिरोधक क्षमता का सीधा संबंध उनके खान-पान यानि पोषण से है। यही बात बच्चों के साथ भी लागू होती है। इसलिए जरूरी है कि बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूती प्रदान करने के लिए उनका खान-पान का विशेष ध्यान देना जरूरी है यानि उनका उचित पोषण किया जाय। बाल्यावस्था से उचित पोषण करते रहने से उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी और आगे चलकर वे कई तरह की बीमारियों की चपेट में आने से बचे रह सकेंगे। उचित पोषण के अभाव में  शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर रहने के साथ-साथ बच्चो की शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर रहती है। जिसके कारण वे  बार-बार बीमार होने लगते हैं। यह उनके कुपोषित होने के आरंभिक लक्षण हैं। इसलिए

24 घंटे में मिले 29 नये मामले, 141 हुए ठीक:डीएम

24 घंटे में मिले 29 नये मामले, 141 हुए ठीक:डीएम तीसरी लहर आने के पहले करायें अपना टीकाकरण सहरसा, 28 मई। जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार गिरवाट देखी जा रही है । वहीं कोविड से ठीक हो रहे लोगों की संख्या संतोषजनक है। जिले में आज  371 कोविड के सक्रिय मामले हैं जिनका इलाज होम आइसोलेशन सहित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटरों में चल रहा है। जिले में टीकाकरण कार्य भी पूरी गति के साथ चलाया जा रहा है। जिले से सभी प्रखण्डों में वैक्सीन एक्सप्रेस पंचायत स्तर पर टीकाकरण कार्य माइक्रोप्लान के अनुसार सम्पादित कर रहे हैं। जिले में मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में टीकाकरण कार्य भी जारी हैं। तीसरी लहर आने से पहले करायें अपना टीकाकरण जिलाधिकारी कौशल कुमार ने वीडियो द्वारा जारी अपने कोविड प्रतिवेदन में जिलेवासियों से अपील की है कि- वे कोविड टीकाकरण के खिलाफ किसी प्रकार की भ्रांति और भ्रम में न रहें। जिले में चल रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जब भी मौका मिले अपने आपको प्रतिरक्षित करें। जिले में खासकर पंचायत स्तर पर चलाये जा रहे टीकाकरण सत्र स्थलों पर जब भी मौका मिले अपने आपको प

सुपौल: माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर एक कार में अचानक लगी आग, सवारों की जलकर हुई मौत, दुखद

सुपौल: माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर एक कार में अचानक लगी आग, सवारों की जलकर हुई मौत, दुखद छातापुर प्रखण्ड के माधोपुर स्थित सुरसर नदी पुल पर अचानक एक कार में उस वक्त आग  लग गई जब तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हो रही थी। इस घटना में दो लोगों के जलकर मौत हो जाने की बात सामने आ रही है।  लोग ऐसे जल चुके हैं कि पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।  जबकि गाड़ी का नंबर साफ से पता चल रहा है जिसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। जिस कार में आग लगी है उसका नंबर BR11A-6867 है।   उक्त कार शुरेश कुमार साह (पुर्णिया)  के नाम से होने की बात सामने आ रही है।  हालांकि कार में कौन कौन सवार थे इसकी जानकारी अब तक नही हो सकी है। बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई उस समय इलाके में तेज हवा चल रही थी। आंधी बारिश होने के कारण सड़क पूरी तरह सुनसान थी। हालांकि आग लगने जैसे आवाज सुनने पर लोग वहां जुटे तो वहां की स्थिति देखकर सभी दंग रह गए। क्योंकि आग वाहन के बाहर ही नही बल्कि अंदर भी लगी हुई थी। जिसके कारण कार धु धु कर जल रहा था। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना छातापुर थाना पुलिस को दी। 

जदिया में मनी आनंदमूर्ति जी की जयंती समारो त्रिवेणीगंज।

जदिया में मनी आनंदमूर्ति जी की जयंती समारो त्रिवेणीगंज।           सुपौल।संजय कुमार भगत  अनुमण्डल क्षेत्र के जदिया गुरुकुल में श्री श्री आनंदमूर्ति जी की जयंती समारोह सादगी पूर्ण तरीके से मनाई गई। जिसमें बड़ी संख्या में आनंद मार्गी शामिल हुए। बाबा के जन्मदिन के अवसर पर 6 घंटे का कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया । बाबा के जयंती समारोह के आयोजक गुरुकुल संस्थापक बाबुल कुमार ने कहा कि बाबा आनंदमूर्ति जी की जयंती  पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है। इसके साथ ही उनक बताये मार्गों पर चलनेकी प्रेरणा ली गई है। इसके साथ ही जयंती समारोह में शामिल आनंद मार्गी  द्वारा बाबा के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किया  गया। मौके पर कृष्णा राज,  उमेश यादव, विकास कुमार , नीलेश कुमार , ब्रजेश कुमार , राहुल कुमार , बिपिन यादव, राहुल कुमार, बलबीर कुमार , सुमित कुमार, अजय यादव, अमर यादव, पवन यादव, संजीव यादव सहित अन्य दर्जनों आनंद मार्गी उपस्थित थे ।

बाहर से आ रहे लोगों की रैपिड ऐन्टीजन किट से होगी कोरोना जांच: डीएम

बाहर से आ रहे लोगों की रैपिड ऐन्टीजन किट से होगी कोरोना जांच: डीएम जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश अस्थायी कैम्प लगाकर दण्डाधिकारी सहित तैनात रहेंगे पर्याप्त पुलिस बल सुपौल, 27 मई। जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आ रही है। प्रशासन द्वारा लगाये गये प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। वहीं जिले में बाहर से आ रहे संक्रमितों  की पहचान के लिए जिलाधिकारी, महेन्द्र कुमार ने तीन स्थानों का चयन करते हुए वहां कोविड जांच टीम प्रतिनियुक्त करने के निदेश सिविल सर्जन डा. ज्ञान शंकर झा को दिये। उक्त तीनों स्थलों सरायगढ़ मोड़, सिमराही चौक, भीमपुर चौक सभी जिले से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर अवस्थित हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक ऐसा जिले में बाहर से आ रहे कोरोना संक्रमितों की पहचान करते हुए उनका समुचित इलाज समय रहते हो सके के उद्देश्य से किया जा रहा है। रैपिड ऐन्टीजन किट से की जाएगी जांच अपने उक्त आदेश में जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने सिविल सर्जन को निदेश दिये कि चयनित तीनों स्थलों के लिए जांच टीम गठित करते हुए उन्हें पर्याप्त संख्या में रैपिड ऐन्

इलाज के दौरान खौलते हुए पानी के कराही में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए बालक की हुई मौत, कोहराम

इलाज के दौरान खौलते हुए पानी के कराही में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए बालक की हुई मौत, कोहराम       छातापुर।सुपौल।संजय कुमार भगत छातापुर थानाक्षेत्र के लालपुर हाट पर आयोजित मृत्यु भोज में मारपीट के दौरान खौलते हुए पानी के कराही में गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुए यूवक की सोमवार की देररात मौत हो गई। मृतक 20 वर्षिय सत्यम जायसवाल मोहनपुर निवासी शिक्षक कृष्ण नारायण चौधरी का पुत्र था। जो पारा मेडिकल में प्रथम वर्ष की पढाई कर रहा था। बीते 12 मई की रात हुई हृदय विदारक घटना में झुलसकर जख्मी हुए सत्यम को नाजुक स्थिति में पटना स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 12 दिनों से उपचाररत सत्यम आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है और समाचार प्रेषण तक पटना स्थित शमशान घाट पर अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। मौत हो जाने की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक के माता पिता सहित अन्य परिजन पटना में ही मौजूद हैं। मोहनपुर स्थित उसके घर पर दादी दुलारी देवी, बहन मेघा जायसवाल व रेशमी कुमारी के चीख पुकार से माहौल ग

महामानव कारुणिक गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलकर ही विश्व में अमन चैन व शांति व्यवस्था स्थापित की जा सकती है: ईं निराला

महामानव कारुणिक गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलकर ही विश्व में अमन चैन व शांति व्यवस्था स्थापित की जा सकती है:  ईं निराला       छातापुर।सुपौल। संजय कुमार भगत मानगंज पूरब वार्ड नं 9 में बुधवार को दुनिया को शांति का पाठ पढ़ाने वाले बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा तथागत बुद्ध का 2565वीं जयंती समारोह सादगी पूर्ण तरीके से सामाजिक दूरी एवं अन्य कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाई गई। उक्त आयोजन स्थानीय राष्ट्रीय युवा महासंघ के सह मीडिया प्रभारी सुमन यादव के आवास पर रखा गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा बुध के चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर किया गया। संघ से जुड़े युवा युवतियों ने महात्मा बुद्ध को दीपदान भी किया। बौद्धिक परंपरा में दीप दान का विशेष महत्व होता है दीपदान कर शांति एकता अखंडता भाईचारा के लिए सामूहिक बोध वंदना भी किया गया। राष्ट्रीय युवा महासंघ के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा महासंघ के अध्यक्ष इंजीनियर एल के निराला ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासंघ अध्यक्ष इंजीनियर श्री  निराला ने कहा कि वर्तमान समय में दुनिया में भगवान

बाराचट्टी थाना के सामने एनएच 2 से जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया गया जप्त। दो गिरफ्तार।

बाराचट्टी थाना के सामने एनएच 2 से जा रही भारी मात्रा में विदेशी शराब को किया गया जप्त। दो गिरफ्तार। प्रशासन की सख्ती के बौजूद शराब माफिया अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही मामला गया जिले के बाराचट्‌टी थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शराब की बड़ी खेप की बरामदगी की है। शराब की यह खेप पार्सल वैन से बोकारो से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक  196 कार्टन्स में 1,728 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई है। पुलिस ने वैन चालक व उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार की देर रात बोकारो शहर से डाक पार्सल वैन से शराब ले जाने की जानकारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर बाराचट्‌टी पुलिस वैन के  शराब से लदी वैन जैसे ही बाराचट्टी थाना के सामने GT रोड पर पहुंची तो पुलिस ने वाहन को रुकवा कर जांच पड़ताल की।  बाराचट्‌टी थाना प्रभारी रामलखन पंडित ने बताया कि वैन से 196 कार्टन्स में 1728 लीटर अंग्रेजी शराब रखी हुई मिली।थानाध्यक्ष के मुताबिक 7 हजार 1 सौ बोतल शराब की बरामदगी हुई है। पुलिस ने बताया कि डाक पार्सल वैन का चा

भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती,बौद्ध धर्म के लिए त्रिविध वैशाख पूर्णिमा(बुद्ध पूर्णिमा)का है विशेष महत्व।

भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती,बौद्ध धर्म के लिए त्रिविध वैशाख पूर्णिमा(बुद्ध पूर्णिमा)का है विशेष महत्व। गया आज भगवान बुद्ध की 2565वीं जयंती मनाया जा रहा है। बौद्ध धर्म के लिए वैशाख पूर्णिमा का एक विशेष महत्व होता है।वैशाख पूर्णिमा को त्रिविध पावन बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है, वैशाख पूर्णिमा के दिन ही आज से ढाई हजार वर्ष पहले लुम्बिनी के शालवन में राजकुमार सिद्धार्थ, राम ग्राम में  राजकुमार यशोधरा कपिल वस्तु में छन्द् और कन्थक, बोधगया में पवित्र बोधिवृक्ष एवं मुचलिंद नागराज तथा कुशीनगर में जुड़वां शाल वृक्षों का जन्म हुआ था। आज ही के दिन राजकुमार सिद्धार्थ ने  बोधगया में बोधिवृक्ष के शीतल छाया में सम्यक् सम्बोधि(ज्ञान प्राप्त)प्राप्त किए थे। इतना ही नहीं 45वर्षों तक लोक कल्याण के लिए सतत धम्मं देशना देते हुए और धम्मं जीवन व्यतीत करते हुए तथागत भगवान बुद्ध ने कुशीनगर के शालवन में महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे। भगवान बुद्ध संसार के पहले महामानव है जिनके जीवन के तीनों महत्वपूर्ण घटनाए एक ही दिन घटित हुई है, इसलिए सम्पूर्ण विश्व के लिए यह बहुत ही पवित्र दिन माना गया

देशभर के किसानों का छह माह से चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन से आखिर मोदी सरकार को नफरत क्यों - कांग्रेस ।

देशभर के किसानों का छह माह से चल रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन से आखिर मोदी सरकार को नफरत क्यों - कांग्रेस ।   गया  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान विरोधी कानून के खिलाफ देशभर में विगत छह माह से चल रहे किसान आंदोलन के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन एवम् काला दिवस को कांग्रेस, इंटक,किसान कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस, ने समर्थन करते हुए काली पट्टी बांध, हाथो में तख्ती लेकर कोरोनावायरस गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदर्शन  कर काला दिवस के रूप में मनाया।     अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, इंटक के प्रदेश सचिव सह गया जिला इंटक प्रभारी अशोक सिंह, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष युगल किशोर सिंह ,इंटक के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रकाश, सी एल यू के जिलाध्यक्ष अजय सिंह, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी आदि के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजेंद्र आश्रम, श्रमिक केंद्र राजेंद्र आश्रम, कांग्रेस सेवादल बोर्ड कार्यालय चौक, पर आयोजित कार्यक्रम में बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, मदीना ख

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किये 11 वैक्सीन एक्सप्रेस

जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किये 11 वैक्सीन एक्सप्रेस   सभी प्रखंडों में 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग का किया जाएगा टीकाकरण  सहरसा, 26 मई। वतर्मान परिदृश्य में कोविड टीकाकरण कोविड से बचाव का सशक्त माध्यम बनकर सामने आया है। आवादी का एक बहुत बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों में आवास करते हैं, जिनका टीकाकरण होना जरूरी है। जिले में चल रहे कोविड टीकाकरण को गति प्रदान करने के किये जा रहे उपायों को बढ़ाते हुए आज जिलाधिकारी कौशल कुमार ने आज हरी झंडी दिखा कर 11 वैक्सीन एक्सप्रेस को रवाना किया। ये वैक्सीन एक्सप्रेस जिले के सभी प्रखंडों में जाकर वहां के पंचायत, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के संरक्षण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति को कोविड टीकाकरण करने का कार्य करेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके। माइक्रोप्लान अनुरूप किया जाएगा टीकाकरण जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया प्रतिदिन इन सभी वैक्सीन एक्सप्रेस को जिला स्तर से माइक्रोप्लान दिया जाएगा जिसके अनुरूप ही वैक्सीन एक्सप्रेस जिले के सभी प्रखंडों में प्