सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिले में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा : डीपीएम -पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना

जिले में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा : डीपीएम  -पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना  दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर चौथे चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर को सहरसा, 27 अगस्त। राज्य के सभी जिलों में 6 से 25 सितम्बर तक मिशन परिवार विकास अभियान आयोजित करने संबंधी निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना द्वारा जारी किये गये हैं। जिसके आलोक में सहरसा जिला में भी मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन किया जाना है। चार चरणों में संपन्न होने वाले इस अभियान के पहले चरण में 1 से 4 सितम्बर तक अभियान के लिए पूर्व योजना; दूसरे चरण में दम्पति सम्पर्क सप्ताह 6 से 12 सितम्बर; तीसरे चरण में परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा 13 से 25 सितम्बर एवं चौथे  चरण में परिवार नियोजन दिवस का अयोजन 21 सितम्बर को आयोजित किया जाना है। अपेक्षित सहयोग एवं उपलब्धि के लिए होगी बैठक- इसकी जानकारी डीपीएम विनय रंजन ने जानकारी देते हुए बताया यह अभियान दो चरणों में सम्पन्न होने हैं। इसके अंत

आठवीं राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

आठवीं राज्य तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णय पटना: अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग , बिहार सरकार  प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन स्थित  स्वस्थ्य विभाग, के सभागार में राज्य तंबाकू नियंत्रण समंवय समिति की आठवीं बैठक संपन्न हुई जिसमें बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी एवं गैर सरकारी/स्वयंसेवी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हुए. सभी सरकारी और स्वास्थ्य संस्थानों में लगेंगे तंबाकू मुक्त परिसर की होर्डिंग- अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य   अपर मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव स्कूली बच्चों एवं युवाओं पर पड़ रहा है. सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की जरुरत है, जिससे समाज को तंबाकू सेवन के खतरे से अवगत कराते हुए उन्हें तंबाकू से दूरी बनाने के लिए प्रेरित किया जाये. सभी सरकारी परिसर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में अविलम्ब तम्बाकू मुक्त परिसर का बोर्ड अथवा होर्डिंग लगाने की व्यवस्था की जाये जिसपर उलंघन करने वालों को दंडित करने की प्रावधान का भी जिक्र हो. साथ ही परिसर अथवा चिकित्सीय संस्थान में तंबाकू इस्त

अभी और प्रासंगिक है कोविड नियमों का पालन: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी-वैक्सीन की दूसरी डोज आपको पूर्ण सुरक्षित करता है-

अभी और प्रासंगिक है कोविड नियमों का पालन: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी -वैक्सीन की दूसरी डोज आपको पूर्ण सुरक्षित करता है- - अब तक 5 लाख 56 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके -4 लाख 68 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका सहरसा, 25  अगस्त। कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। नये मामले एवं सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी नियंत्रण में है। इन सभी के बीच जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आरंभ कोविड- 19 टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। एक दिन में अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 5 लाख 56 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं 4 लाख 68 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने चरम पर है। जिन लोगों को कोविड- 19 का पहला डोज टीकाकरण के आरंभिक दिनों में दिया गया था। जैसे- हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी आदि अब अपना दूसरा डोज ले रहे हैं। इस प्रकार जिले में अब दूसरा डोज लगाने का समय आ चुका

पूरा करें अपना दूसरा डोज, मास्क लगायें रोज: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

पूरा करें अपना दूसरा डोज, मास्क लगायें रोज: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी वैक्सीन की दूसरी डोज आपको पूर्ण सुरक्षित करता है- सुपौल, 23 अगस्त। कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। इक्के-दुक्के नये मामले एवं सक्रिय  मामलों की संख्या दिन -ब- दिन कम होती जा रही है। इन सभी के बीच जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आरंभ कोविड- 19 टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। एक दिन में अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 5 लाख 80 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं 4 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सी. के. प्रसाद ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने चरम पर है। जल्दी ही सुपौल 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाले जिले में शामिल होने वाला है। जिन लोगों को कोविड- 19 का पहला डोज टीकाकरण के आरंभिक दिनों में दिया गया था। जैसे- हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलार्इन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी आदि अब अपना दूसरा डोज ले रहे हैं। इस प्रकार जिले में अब दूसरा डोज लगाने का समय आ चुक

खुला मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अनीता वर्मा की लघुकथा पुस्तक लॉक - अनलॉक का लोकार्पण पीतमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।

 खुला मंच के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में अनीता वर्मा की लघुकथा पुस्तक लॉक - अनलॉक का लोकार्पण पीतमपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से भरतनाट्यम शैली में सात वर्ष की रायना वर्मा ने किया। अनीता वर्मा की अब तक तेरह पुस्तकें आ चुकी हैं । पुस्तक में लॉकडाउन के समय की कहानियों के बारें में चर्चा करते हुए अनीता वर्मा ने कहा कि इस पुस्तक में कुछ कहानियाँ पुलिस विभाग के सकारात्मक व्यवहार व उनके आम जनता के साथ सहयोग के बारें में हैं इसलिए मैं यह पुस्तक पुलिस विभाग को उनके सम्मान में समर्पित करती हूँ।  डी सी पी प्रणव तायल ने अपने संदेश में उनकी पुस्तक की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व कहा कि यह आम जनता व उनके विभाग के बीच में एक कड़ी का काम करेगी। वरिष्ठ साहित्यकार व लघुकथा लेखक सुभाष नीरव ने पुस्तक पर अपनी राय देते हुए कहा कि- पुस्तक की लघुकथाओं का फलक विस्तृत है व उस समय की त्रासदी को बखूबी बयान करती है ।हर कहानी के पात्र , उनके संदर्भ एक नए आयाम की ना केवल चर्चा करते हैं बल्कि उन्हें अपने साथ बहा ले जाने की क्षमता रखत

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है. सहरसा 22 अगस्त बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.., प्यार के दो तार से संसार बांधा है..। इसे समझो न रेशम की डोर भइया, मेरे राखी का मतलब है प्यार भइया.. ताबीस मेहर को राखी बाँधा शालनी सिंह, रोहिणी सिंह सारिका सिंह वैष्णवी सिंह  के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।   इस दिन भाई बहनों के चेहरे पर पर्व को लेकर काफी उल्लास की झलक नजर आ रही थी। बहनों ने राखी बांधकर भाई की दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन के लिए दुआ मांगी।   वहीं भाई ने भी बहन को उनकी पसंद के उपहार देकर उनके लिए मंगलकामना की, रक्षा का वचन दिया।     सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.. कानपुर 22 अगस्त बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है.., प्यार के दो तार से संसार बांधा है..। इसे समझो न रेशम की डोर भइया, मेरे राखी का मतलब है प्यार भइया..के गीतों के बीच भाई शेखर प्रजापति, बहन शालिनी व शिवानी  के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन भाई बहनों के चेहरे पर पर्व को लेकर काफी उल्लास की झलक नजर आ रही थी। बहनों ने राखी बांधकर भाई की दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन के लिए दुआ मांगी। वहीं भाई ने भी बहन को उनकी पसंद के उपहार देकर उनके लिए मंगलकामना की, रक्षा का वचन दिया।     सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

आशा सहित प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को किया गया प्रशिक्षित: प्रभारी सिविल सर्जन

आशा सहित प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को किया गया प्रशिक्षित: प्रभारी सिविल सर्जन -तापमान, पल्स एवं ऑक्सीजन लेवल की जानकारी एकसाथ होगी उपलब्ध- -लक्षण के अनुरूप जरूरी है कोरोना जांच- सहरसा, 21 अगस्त। संभावित कोरोना की तीसरी लहर और उसमें 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर एवं बच्चों के  संक्रमित होने की संभावना  को देखते हुए सामुदायिक स्तर के कार्यकर्त्ता यथा- आशा, आशा फैसिलिटेटर एवं प्रंखड सामुदायिक उत्प्रेरकों को आज पारा मेडिकल संस्थान सहरसा में पल्स ऑक्सीमीटर के उपयोग एवं पठन लेने संबंधी प्रशिक्षण 1-1 घंटे के दो पालियों में आयोजित कर दिया गया। इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. एस. पी. विश्वास, डीसीएम राहुल किशोर, जिले के सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, स्टोर इंचार्ज दिलीप कुमार सहित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहरसा बस्ती के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आर. के. सिंह मौजूद थे। ज्ञात हो कि सहरसा जिले को अमेरिकन इंडिया फाउण्डेशन द्वारा 1500 ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराये गये थे। जिसे अमेरिकन इंडिया फउण्डेशन के जिला समन्वयक संदीप यादव द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति, सहरसा को हस्तगत कराया

आवाजाही में परेशानी को लेकर के नाव खरीदा कर दिया मनीष

आवाजाही में परेशानी को लेकर के नाव खरीदा कर दिया मनीष मधेपुरा मुरलीगंज राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अध्यक्ष मनीष कुमार यादव के द्वारा मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 की लोगों को आवाजाही जो परेशानी आ रही थी उसे देखते हुए मनीष कुमार के द्वारा नाव खरीदा गया जो कि बहुत जल्द ही मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 के लोगों को सुपुर्द करने वाली हैं।राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  मनीष कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि बारिश के थमने से अब धीरे-धीरे पानी घटने लगा है। आवागमन से लोगों की परेशानी बढ़ा हुआ है। होकर बेंग नदी में पुल नहीं रहने के कारण से यहां की लोगों की आवाजाही में परेशानी हो रही थी जिस की सुविधा के लिए हमारी संगठन की तरफ से नाव यहां की जनता को दिया जाता है ता कि  जनता को आवाजाही में परेशानी ना हो और हमारे संगठन लगातार धरातल पर उतरने का काम कर रहा है और बहुत जल्द ही हमारी संगठन की तरफ से मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र में एक मंदिर का भी निर्माण करने का निर्णय लिया है मौके पर उपस्थित रामबाबू बबलू यादव रामचंद्र यादव

मोहर्रम को लेकर के ओपी परिसर में शांति समिति का बैठक

मोहर्रम को लेकर के ओपी परिसर में शांति समिति का बैठक सहरसा-सोनबरसा राज थाना आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर के मुसलमान भाइयों का पवित्र पर्व मुहर्रम को लेकर के शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत और प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्रा, अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्रा, अध्यक्षता में समापन हुआ  थाना अध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी लॉकडाउन को लेकर के घर में ही ताजिया बनाकर पर्व को शांतिपूर्वक मनाया जाना है सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी हुआ है वही ताजिया को लेकर के किसी प्रकार की जुलूस प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगा ताजिया लेकर के मुख्य सड़क पर निकलना मना है शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित सभी राजनीतिक दल उपस्थित रहे मोहरम को लेकर के आई नेता ने बताया कि मोहरम एक शोक का पर्व है खुशी का त्यौहार नहीं इसीलिए सरकार के  दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम त्यौहार अपने-अपने घरों में शांति वातावरण से मनाया जाना चाहिए किसी तरह की हिंसा नहीं होना चाहिए मौके पर उपस्थित  ब

ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ: डीसीएम

ई-संजीवनी एप का उठायें लाभ: डीसीएम एक साथ कई परेशानियों से बच सकते हैं- सामुदायिक स्तर पर किसी से ले सकते हैं सहयोग सहरसा, 17 अगस्त। जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में भी ई-संजीवनी एप द्वारा लोग अपना इलाज करवा रहे  हैं। इस एप  के माध्यम से जिला मुख्यालय से दूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सरकारी चिकित्सकों से मुफ्त में अपना इलाज करवा रहे हैं। इस एप  का उपयोग किये जाने में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। बस   गूगल के प्ले-स्टोर से इस एप  को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करने भर की देरी है। उसके बाद चरणबद्ध तरीके से आप अपने आप को ई-संजीवन एप  पर पंजीकृत कर निपुण एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह ले सकेंगे। सामुदायिक स्तर पर किसी से ले सकते हैं  सहयोग- जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर ने बताया जिले की दूर-दराज क्षेत्रों में खासकर अभी के समय जब बरसात के कारण यातायात की सुविधा दुर्गम हो जाती है। घरेलु कार्यों के निष्पादन में अधिक समय लग रहा है। फसलों की देखभाल में अधिकांश ग्रामीण पुरुष एवं महिलायें  लगी  हुई  हैं। वहीं चिकित्सीय सलाह लेने के लिए यातायात पर होने वाला व्यय भी परेशानी का सबब  बना

जिले में आज से चलेगा सेकण्ड डोज के लिए स्पेशल ड्राइव: जिलाधिकारी22 अगस्त तक चलेगा अभियान

जिले में आज से चलेगा सेकण्ड डोज के लिए स्पेशल ड्राइव: जिलाधिकारी 22 अगस्त तक चलेगा अभियान  5 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर लोगों को दूसरा डोज दिया जाएगा -दूसरा डोज लेना जरूरी -एक पंचायत में लगातार दो दिन रहेंगी टीमें सहरसा, 17 अगस्त। जिले में कोरोना टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोविड- 19 का टीका प्रत्येक दिन सत्र आयोजित कर लगाया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस टीम  जिले में घूम-घूम कर सूक्ष्म कार्ययोजना अनुरूप लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाने में लगी हुर्इ है। अब जिलेवासियों को कोविड- 19 का दूसरा डोज लेने का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे लोग जो जिले में कोविड- 19 टीकाकरण के मेगा ड्राइव सहित कोविड- 19 टीकाकरण के लिए आयोजित अन्य बड़े आयोजनों के दौरान अपना पहला डोज ले चुके थे। उनको दूसरा डोज देने का समय अब नजदीक आ गया है। ऐसे में आवश्यकता यह है कि जिस प्रकार विशेष अभियान चलाकर लोगों को कोविड- 19 का पहला टीका लगाया गया था, उसी प्रकार के अभियान चलाते हुए लोगों को दूसरा डोज भी दिया जाय। दूसरा डोज लेना जरूरी- जिलाधिकारी कौशल कुमार ने जिला प्रतिरक्ष

न्यायालय से फरार कुख्यात अपराधी पिस्टल व कारतूस सहित दो गिरफ्तार

न्यायालय से फरार कुख्यात अपराधी पिस्टल व कारतूस सहित दो गिरफ्तार गुप्त सूचना के आधार पर डरहार ओ पी क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास से एक पिस्टल,तीन कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया वहीं अपराध की योजना बना रहे एक अन्य अपराधी को एक पिस्टल एवं चार कारतूस बरामद किया गया।मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने अपने वेशम में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की मध्य रात्रि को अधोहस्ताक्षरी को सूचना मिली कि नवहट्टा थाना क्षेत्र में डरहार ओ पी क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी कैलाश यादव पिता स्व झोली यादव साकिन रामजी टोला अपने घर पर आया हुआ है।जो पूर्व के हत्याकांड में दोषी होने के बावजूद न्यायालय से फरार हो गया था।उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना का सत्यापन ओ पी प्रभारी से कराया गया।सत्यापनोपरांत पुअनि अजीत कुमार, ओ पी प्रभारी, सअनि राजमोहन गौड़,डरहार ओपी तथा ओपी रिजर्व बल के साथ छापेमारी की गई।छापेमारी के क्रम में अपराधी एवं गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल,तीन कारतूस तथा एक मोबाइल बरामद किया गया।उन्होंने बताय

उत्पाद विभाग की छापेमारी में चार अवैध कारोबारी मोटरसाइकिल सहित 48 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद

उत्पाद विभाग की छापेमारी में चार अवैध कारोबारी मोटरसाइकिल सहित 48 लीटर देशी विदेशी शराब बरामद आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब काकारोबारियो के विरूद्ध उत्पाद मद्य निषेध विभाग जिलें में व्यापक तौर पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।छापेमारी के कारण देशी से लेकर विदेशी शराब सहित कोरेक्स के कारोबारियो में हडकंप मचा हुआ है।पुलिस विभाग से लेकर उत्पाद विभाग लगातार कारोबारियो की धड़पकड़ करने में जुटी है।जिसमें आए दिन बड़ी सफलता भी मिल रही है।इसी कड़ी में मंगलवार को उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है ।जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भतरंधा खोनहा सड़क के तिलाबे पुल के पास उत्पाद विभाग की छापेमारी में चार अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।जिसमें सुशील कुमार यादव, संत कुमार, अजीत कुमार, बिमलेश कुमार चारों अपराधियों के पास से 8.625 लीटर विदेशी शराब तथा बोरे में रखें 40 लीटर अवैध चुलाई देशी शराब बरामद किया गया।वहीं चारों अपराधियों के पास से चार मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया।उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये चारों अपरा

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत पतरघट ओपी क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत में ठनका गिरने से एक महिला की मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक गुरुवार संध्या 5:00 बजे एक महिला अपने घर से महज 1 किलोमीटर पश्चिम अपने खेत में काम कर रही थी।अचानक तेज बारिश की आशंका देख अपने घर वापस हो रही थी अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।  महिला की पहचान गोलमा पश्चिमी वार्ड नंबर 10 निवासी चंपा देवी 42 वर्ष पति कमलेश्वरी साह के रूप में हुई। सूचना मिलने पर पतरघट ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र व अंचल निरीक्षक अनिल मिश्रा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात कही। मौके पर उप प्रमुख कुंवर रंजीत सिंह उर्फ़ गोपाल सिंह सरपंच किरण देवी पूर्व मुखिया शैलेंद्र यादव समाजसेवी रमन झा सहित सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी थी।         पतरघट से देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

घर में भीषण आग लगने से पचास हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख

घर में भीषण आग लगने से पचास हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख सहरसा। जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र के धबौली पूर्वी  पंचायत के केशवपुर वार्ड नंबर 12 में अचानक आग लगे। मंगलवा र के सुबह 10:00 बजे गिरधर राम पिता स्वर्ग मोहन राम अरविन्द कुमार पिता गिरधर राम के घर में आग लगने के कारण से घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया। वही आग ने अपना दस्तक दे दिया जब तक ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया तब तक सारा समान जलकर राख हो गया। आग लगने से करीब लगभग लाखों से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है।आग लगने की सूचना पस्तपार शिविर को दिया और अंचलाधिकारी शुक्रांत राहुल को सूचना मिला मौके वारदात और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक घर का सारा समान जलकर राख हो गया। वही पिरित परिवार उसी वक्त स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित के घर में रखा बर्तन,कपड़ा, अनाज,साईकिल, और पचीस हजार रुपया नगद घर में रखा सारा समान जलकर राख हो गया मौके पर मौजूद ग्रामीण बबलू राम केदार राम रामदेव शर्मा फूलो राम ब्रहम राम बंबम शर्मा घनश्याम राम बहादुर राम सुरेन राम मौजूद थे।     सहरसा प

परिवार नियोजन पखवाड़ा में अस्थायी परिवार नियोजन के साधनों का उठाया गया सबसे अधिक लाभ

परिवार नियोजन पखवाड़ा में अस्थायी परिवार नियोजन के साधनों का उठाया गया सबसे अधिक लाभ  -जिले में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ परिवार नियोजन पखवाड़ा -11 से 31 जुलाई तक चलाया गया था -केयर इंडिया द्वारा किया गया महत्वपूर्ण सहयोग सहरसा, 9  अगस्त। जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई तक मनाया गया। जिसके तहत लोगों में  परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलायी गयी। जिले में कार्यरत ए.एन.एम. एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर योग्य दंपतियों को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया । इस दौरान इसके उपायों एवं लाभों से अवगत कराते हुए लोगों के बीच परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी साधनों की जानकारी एवं इसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन पखवाड़ा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अस्थायी परिवार नियोजन के साधनों का उठाया गया सबसे अधिक लाभ- सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार ने बताया जिले में 11 से 31 जुलाई तक चलाये गये जनसंख्या स्थिरी करण पखवाड़ा से पूर्व  जिले  में विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर योग्य दंपतियों की खोज

पतरघट ओपी क्षेत्र में सोमवार के अहले सुबह पतरघट पंचायत के ही वार्ड संख्या 4 के एक 20 वर्षीय युवक का तालाब में डूबने से हुई मौत

पतरघट ओपी क्षेत्र में सोमवार के अहले सुबह पतरघट पंचायत के ही वार्ड संख्या 4 के एक 20 वर्षीय युवक का तालाब में डूबने से हुई मौत  का मामला प्रकाश में आया है। युवक की पहचान मुकुंद पटेल के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक सोमवार की अहले सुबह अपने साथियों के साथ के बाबा सिंघेश्वर स्थान पूजा करने गया था।कोरोना गाइड लाइन के तहत मंदिर का सभी मेन गेट बंद था।इसके बावजूद पिछले गेट फांदकर मंदिर परिसर में प्रवेश किया।फिर परिसर के निकट तालाब में स्नान के लिए गया। इसी बीच अचानक 10 फीट के गड्ढे में पैर फिसलने की वजह से गिर गया। गड्ढे में गिरने से युवक निकल नहीं सका, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।  घटना की सूचना मृतक युवक को गिरते देख वहां मौजूद उनके साथीगण चिल्लाते रहे कोई नहीं पंहुचा न ही खुद बचाने की कोशिश की। जब तक स्थानीय लोग व पुलिस वहां पहुंचे और उसकी जान बचा पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।सिंघेश्वर पुलिस द्वारा काफी देर बाद बाद शव को तालाब से निकाला जा सका कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद लाश को उ