सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस और पब्लिक के बीच खेला गया टी 20 क्रिकेट मैच।

पुलिस और पब्लिक के बीच खेला गया टी 20 क्रिकेट मैच। सोनवर्षा राज (सहरसा) बिहार पुलिस सप्ताह समारोह 27 फरवरी 2022 के सुभ अवसर पर पुलिस पब्लिक के बीच एक दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूनामेंट मौजी लाल भगत उच्च विद्यालय काश नगर में आयोजित की गई। जिसमें पुलिस खिलाड़ी 161 रण बनाकर 5 बिकेट खोया और पब्लिक खिलाड़ी ने 150 रण पर ओल विकेट हो गाया ।  मौके पर सिमरी बख्तियारपुर डी एस पी इम्तियाज अहमद, काश नगर ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार एवं सभी पुलिस पदाधिकारी व पब्लिक मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद सहरसा के तत्वाधान शहर के गंगजला चौक से शंकर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया।

  विश्व हिंदू परिषद सहरसा के तत्वाधान शहर के गंगजला चौक से शंकर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया।  आक्रोश मार्च इस्लाम आंतकवाद के खिलाफ निकाला गया। बीते सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय द्वारा हजारीबाग के रूपेश पांडे की हत्या एवम बीते रविवार को कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंगदल के कार्यकर्ता हर्षा की जिस प्रकार निर्मम हत्या कर दी गयी वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नही है।। जिला मंत्री प्रणव मिश्रा ने कहा कि आखिर कब तक हम सनातनी अपने धैर्य का परिचय देते रहेंगे।। सरकार को ठोस कदम उठाते हुए इस्लाम आतंक को खत्म करना होगा।हर बार किसी न किसी मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय हिन्दू धर्म पर आघात करती है और हम सब बस न्याय की आस में अपने आप को समझाते रहते हैं। धर्म के नाम पर राजनीति कर हमें कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।  मुद्दा कश्मीर का हो, या कहीं भी बम बिस्फोट का हो या कहीं भी कत्ले आम का ही मुस्लिम समुदाय हम पर आघात पर आघात करने से बाज नही आती ।विभाग मंत्री शारदा कांत झा ने कहा कि हम शांति चाहते हैं लेकिन इस्लाम आतंकी जान बूझ कर धार्मिक उन्माद फैला कर उ

गौरव जिला संयोजक व मोनू बने विधार्थी परिषद के विभाग संयोजक कार्यकर्ताओ मे खूसी का माहोल

गौरव जिला संयोजक व मोनू बने विधार्थी परिषद के विभाग संयोजक कार्यकर्ताओ मे खूसी का माहोल  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश 63वां प्रदेश अधिवेशन खगड़िया जिले में हुआ ।जिसमें पूरे बिहार के सभी 38 जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।इस प्रदेश अधिवेशन में बिहार प्रदेश की नई कार्यकारणी सत्र 2021 -2022 की घोषणा की गई । इस नई कार्यकारिणी में सहरसा जिले के मोनू झा को कोसी विभाग संयोजक, गौरव ठाकूर को जिला संयोजक, प्रो कामाख्या ना सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रो प्रेम नारायण सिंह को जिला प्रमुख ,मनीष कु छोटू को प्रदेश कल्यान छात्रावास कार्य प्रमुख व मुरारी मयंक,रौशन कूंवर,विकाश मिश्रा ,हर्ष सागर एवं  विकास विश्वास को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया जिससे सहरसा के कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहोल है ।वहीं कोशी विभाग संजोयक मोनू झा ने प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुये कहा मैं विश्वास दिलाता हूँ कि मैं पूरे लगन से परिषद कार्य के राष्ट्रहित, छात्रहित औऱ समाजहित में अपने दायित्व का निर्वाहन करूँगा औऱ सत्र 2021 -22 के लिए दिए हुए लक्ष्य को पूरा करूँगा ।   जिला स

सहरसा: शराब और शबाब के नशे में झूमते थानेदार, वीडियो वायरल होने पर एसपी लिपि सिंह ने किया सस्पेंड

सहरसा: शराब और शबाब के नशे में झूमते थानेदार, वीडियो वायरल होने पर एसपी लिपि सिंह ने किया सस्पेंड पूर्ण शराबबंदी के बीच सहरसा के थानेदार का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें थानेदार बार बाला के साथ थिरकते दिखे. एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. शराब और शबाब के नशे में झूमते थानेदार शराब और शबाब के नशे में झूमते थानेदारsocial media सहरसा जिला के एक थानेदार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सहरसा जिला के ही एक थानेदार जयशंकर प्रसाद का बताया जा रहा है. इस वीडियो में थानाध्यक्ष एक बार बाला के साथ डांस करते नजर आ हैं. पास में एक बोतल भी रखी हुई है जो दिखने में शराब की बोतल जैसी लग रही है. वहीं एसपी लिपि सिंह ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया है. सात समंदर पर मैं तेरे पीछे-पीछे आ गयी... इस गाने का जिक्र किसी फिल्मी स्टोरी के लिए नहीं किया जा रहा है. बल्कि ये वो गाना है जो एक वायरल वीडियो में बज रहा है. वीडियो भी कोई आम नहीं, बल्कि सहरसा जिले के एक थानेदार का बताया जा रहा है. थानेदार साहेब बार बाला के साथ थिरक रहे हैं. सामने एक बोतल र

संत कारू खिरहरी ,संत लक्ष्मीनाथ गोसाई , मंडल एवं भारती मिश्र के स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल से जोड़ने की मांग । सहरसा।

संत कारू  खिरहरी ,संत लक्ष्मीनाथ गोसाई , मंडल एवं भारती मिश्र के स्थल को अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल से जोड़ने की मांग । सहरसा।    जनता दल यू के जिला महासचिव सह मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सिंह बबलू ने कारू खिरहर स्थान महपुरा  मंडन भारती मिश्र महिषी एवं संत लक्ष्मीनाथ गोसाई बनगांव के परिसर में जा कर पूजा अर्चना करते हुए । बाबा से आशीर्वाद लिया इस अवसर पर उन्होंने ।  पर्यटन मंत्री भारत सरकार एवं पर्यटन मंत्री बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि संत कारू खिरहरी स्थान महापुरा मंडन भारतीय मिश्रा स्थान महिषी, संत लक्ष्मीनाथ गोसाई स्थान बनगांव, भारतवर्ष के एक शक्ति का प्रतीक पीठ स्थल है यह तीनों संतों का एक बड़ा ही दार्शनिक विचार इस भारतवर्ष के समाज में हम लोग इनका अनुकरण करते हैं । इन तीनों संतो के दिए गए आदर्श वचन को हम सभी भारतवासी उनके वचन के रास्ते पर चलकर आज हम लोग सच्चे मानव धर्म का पालन करते हैं। आज भी इनकी असीम शक्ति से इस क्षेत्र में बसे लोग खुशहाली एवं धर्म के रास्ते पर चलने का अनुकरण करते हैं । आज इन तीनों जगहों को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थलों से जोड़ने की जर

सम्मानित लोकप्रिय माननीय सांसद महोदय धमाराघाट स्टेशन का नाम बदलकर माँ कात्यायनी

  को समस्तीपुर मण्डल संसदीय बैठक में खगड़िया के सम्मानित लोकप्रिय माननीय सांसद महोदय धमाराघाट स्टेशन का नाम बदलकर माँ कात्यायनी  एबं खगड़िया जिला का फरकिया का लाल जिनका नाम देश और दुनियाभर में जनता हो जिनके रेलमंत्री के कार्यकाल में खगड़िया बासियों के लिए बहुत ही अच्छे अच्छे कार्य किये गए थे जो अब इस दुनियां में हमसब के बीच नहीँ रहे उनके यादगारी में खगड़िया स्टेशन पर स्व रामविलास पासबान जी का प्रतिमा हो  और खगड़िया सहरसा के बीच जो ट्रेन  कुछ महीनों पूर्व से बंद था जिसे यथाशीघ्र चलाने का कई अहम प्रस्ताव पारित करने का प्रस्ताव रखा इस पहल में मानसी के पूर्व उप प्रमुख सह लोजपा जिला महासचिव खगड़िया हीरालाल यादव का भी अहम भूमिका है  मैं अपनी ओर से और खगड़िया बासियों की ओर से फरकिया बासियों खासकर रोहियार पंचायत बासियों की ओर से जिस पंचायत में माँ कात्यायनी हो उनके नाम से स्टेशन हो निश्चित ही इस पंचायत का मान बढ़ाये हैं संसद महोदय चौधरी महबुब अली कैशर साहब को मैं और                  हिरालाल यादव  दोनों ब्यक्ति जिले की महान जनता मालिक की ओर से इस शुभ कार्य के लिए ढेर सारी शुभकाम

जब चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक

जब चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक  घटना बीते 1 फरवरी की रात्रि यानी 2 फरवरी की रात्रि डेढ़ बजे जब मानसी थाना क्षेत्र के बलहा बाजार से पत्रकार सतीश कुमार का BR34J9344 लाल रंग का ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरो ने चोरी कर लिया  जिससे सीसीटीवी कैमरे में चोर का चेहरा कैद हो गया जबकि 2 फरवरी को पत्रकार के द्वारा मानसी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें आज 14 दिन बीत गया लेकिन अभी तक मानसी पुलिस कोई उदभेदन नहीं कर पाई है। इधर मानसी पुर्व उप प्रमुख सह लोजपा जिला महा सचिव हीरालाल यादव ने खगड़िया पुलिस अधीक्षक से मांग करते हुए कहा कि जब पत्रकार जो चौथा स्तंभ कहें जाने वाले पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का कौन बनेगा भगवान मालिक वही हीरालाल ने कहा मानसी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों धरल्लै से स्माइक व शराब कारोबारी का धंधा जोरों पर चल रहा है जो पुलिस पर सवालिया निशान लग रहा है।   सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट

आलेख शीर्षक हैं शारदे माँ-अज्ञानता से हमे तार दे माँ

आलेख शीर्षक  हैं शारदे माँ-अज्ञानता से हमे तार दे माँ लेखिका निवेदिता मुकुल सक्सेना झाबुआ मध्यप्रदेश            पृथ्वी पर नवसृजन का आगमन आराध्या  देवी माँ भगवती वागेश्वरी के प्रकटोत्सव से सम्पूर्ण भारत मे बसन्त पंचमी के रूप में मनाया जाता हैं । उगते सूर्य की किरणों सा बसन्ती रंग लिए ऋतु राज  चहु ओर अपनी किरणों का स्वास्थ व समृद्धि की नवऊर्जा का संचार करता है।     बसन्त के आते ही फसलों के पकने,  आमो का बौर से लद जाना ,फूलों की खुशबू से वातावरण का महक जाना , बसंती रंग की सरसो का खेतो म का लहलहा जाना , कोयल की कुहुकने की बारी आना ,नवपल्लव का शाखाओं पर आना ठंडी हवा के झोको से तन को स्वस्थ हवाओ से रोमांचित कर जाना,वो चूल्हे पर बनते केसरिया भात की खुशबू ,व बालक का विधारम्भ संस्कार दिवस के रूप में भी मनाया जाता हैं ।     कुल मिलाकर प्रकृति से जुड़ा हम भारतीयों का जीवन हर ऋतु से जीवन मे उमंग व उल्लास ले ही आता हैं फिर ये तो ऋतुओं के राजा ऋतु राज बसन्त का आगमन है।  भारत मे हर तीज त्योहार जहाँ स्वास्थ व समृध्दि ,जिंदगी में अलग ही उमंग व उल्लास भर देता हैं वही ऋतू राज बसन्त

स्‍वतंत्रता सेनानी और महिषी के पूर्व विधायक स्‍व. परमेश्‍वर कुमर जी की 100 वीं जयंती समारोह मनाया गया

2 फरवरी 2022 : प्रखर समाजवादी नेता, स्‍वतंत्रता सेनानी और महिषी के पूर्व विधायक स्‍व. परमेश्‍वर कुमर जी की 100 वीं जयंती समारोह कॅरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  आयोजन उनके पैतृ‍क ग्राम तरही के मेला ग्राउंड में किया गया। इस जयंती समारोह का उद्घाटन संयोजक पूर्व मुखिया शिवेन्द्र कुमार जिशु,पूर्व प्रमुख सह पंचयात समिति सदस्य बैजनाथ कुमार विमल,सरपंच सत्यनारायण राय ने संयुक्‍त रूप से की। वहीं, इस कार्यक्रम की अध्‍यक्षता धनञ्जय कुँवर ने की। इस मौके पर सबों ने स्‍व. परमेश्‍वर कुंवर की तस्‍वीर पर पुष्‍प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर अपने संबोधन में शिवेन्‍द्र कुमार जीशु ने कहा कि स्‍व. परमेश्वर कुमर जी कोसी की राजनीति के वैसे ध्रुव तारा थे, जिनकी चमक आज भी हमें ईमानदारी, कर्मनिष्ठा, सिद्धांत और सादगी के राह पर चलने को प्रेरित करता है। आज हमें गर्व होता है कि हमारा जन्म ऐसे ही मनुष्य की कर्मभूमि में हुआ है। यह हमारा सौभाग्य है। स्‍व. परमेश्वर कुमर  ऐसे सामाजिक और राजनीतिक योद्धा थे, जो चार बार बिहार विधान सभा के सदस्य रहे।  लेकिन उनके पास एक

शीर्षक-आतंकवाद का एक मात्र हल राष्ट्रवाद है।

आलेख- शीर्षक-आतंकवाद का एक मात्र हल राष्ट्रवाद है। लेखिका-सुनीता कुमारी  पूर्णियां बिहार  हमारा देश कई दशक से से आतंकवाद की समस्या से परेशान है।देश में दूसरी अन्य समस्याओं की तरह आतंकवाद भी जटिल समस्याओं में से एक है।भारत सरकार की सतर्कता की वजह से आतंकवादी हमले कम जरुर हुए है मगर , अब भी आतंकवाद से पूरी तरह से निपने में भारत सरकार के पसीने छूट रहे है। हमारे देश में प्रत्येक वर्ष न जाने कितने मासुमों की जान आतंकवादी ले लेते है। आए दिन छोटे बड़े आतंकी हमले होते ही रहते है और इन सब से निटने में कितने ही सैनिक वीरगति को प्राप्त हो जाते है।सैनिको के परिवार पर मुसीबत  आ जाती है ,जिसे सोचने मात्र से भी रोंगटे खड़े हो जाते है ,मन सोचने पर मजबूर हो जाता है कि, "आखिर क्यों इंसान ही इंसान के खून का प्यासा?" "क्यो??धर्म और संप्रदाय के नाम पर आतंकवादी एक और धर्म चला रहे है जिसे वहशीधर्म, अमानवता धर्म, राक्षस धर्म की संज्ञा दी जा सकती है।असुरी प्रवृति से लिप्त ये आतंकवादी सिर्फ और सिर्फ निर्दोष इंसान की ही जान लेते है।" भारत में अबतक कितने ही, बड़े आतंकी हमले अलग-अलग