सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया।

सौरबाजार (सहरसा) प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर किया गया।  प्रतियोगिता का शुभारंभ बीडीओ सोनिया ढ़नढ़नियां, बीईओ संजय कुमार ने किया। इस खेल में प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में पढ़ने वाले अंडर 14,17,19 आयु वर्ग के बच्चें शामिल हुए। मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ सोनिया ढ़नढ़नियां ने कहा कि सरकार दक्ष खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास कर रही है।  बच्चें अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर सफलता प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं। बीईओ संजय कुमार ने पारदर्शी तरीके के साथ बच्चों का चयन करने का आग्रह प्राधिकृत शिक्षकों से किया। दक्ष खेल में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो खो, बैडमिंटन, कराटे, बॉल थ्रो, ऊंची कूद, लंबी कूद, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेबुल टेनिस, योगा, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, क्रिकेट खेल का आयोजन कराई गई।  प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेग

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण  सौर बाजार सहरसा  सौर बाजार ग्राम 30 जनवरी को दिन के 1:00 बजे प्रखंड कांग्रेस कार्यालय सौर बाजार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण माननीय श्री राहुल गांधी जी 1970 किलोमीटर पैदल यात्रा समापन कर भारत जोरौ यात्रा की आसीम सफलता का जश्न मनाते हुए उपस्थित कांग्रेश कार्यकर्ता गन मोहम्मद गद्दार खान डॉक्टर पिंकू पासवान भूपेंद्र नारायण सिंह गजेंद्र यादव विजय ठाकुर कमलेश गुप्ता किशोर ठाकुर संगम सिंह राजपूत सतन महतो मालिक विश्वास अखिलेश गुप्ता कुमार आशीष बिंदेश्वरी चौधरी सौर बाजार से           राजू गुप्ता की रिपोर्ट

विभिन्न मांगों को लेकर एमडीएम रसोईया का जिला समाहरणालय पर विशाल आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन।

विभिन्न मांगों को लेकर एमडीएम रसोईया का जिला समाहरणालय पर विशाल आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन। सहरसा :- बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स रसोईया यूनियन , सहरसा के बैनर तले हजारों की संख्या में रसोईया कार्यकर्ताओं ने राज्यव्यापी आहवान पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा रसोईया के मांगों की लगातार अनदेखी के खिलाफ सुपर मार्केट से आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन जिला सामहरणालय तक निकाला गया । प्रदर्शनकारी अपनी मांगों से संबंधित तख्तियों को हाथ में लिए - रसोईया को स्थायीकरण करो , रसोईया को  चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा दो, 45 में श्रम सम्मेलन घोषणा अनुरूप श्रमिक का दर्जा देते न्यूनतम वेतन दो, एमडीएम योजना को एनजीओ के हाथ बेचना बंद करो,10 नहीं 12 महीने का वेतन दो, मातृत्व अवकाश विशेष अवकाश देना होगा ,सभी रसोईया का बीमा एवं सुरक्षा गारंटी करना होगा, अतिरिक्त काम का अतिरिक्त पैसा देना होगा , बकाए मानदेय का भुगतान करना होगा आदि गगनभेदी नारा लगाते जिला समाहरणालय पहुंचें। जहां की भीड़ सभा में तब्दील हो गई। रसोईया यूनियन के जिला अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में चले सभा को संबोधित करते रसोईया यूनियन क

पब्लिक राइट्स एसोसिएशन,,,हमारे संविधान मे जाति, धर्म,वंश, मूल, लिंग अमीरी, ग़रीबी, शिक्षित अशिक्षित, किसी भी प्रकार का विभेद नहीं किया गया,

पब्लिक राइट्स एसोसिएशन,,, हमारे संविधान मे जाति, धर्म,वंश, मूल, लिंग अमीरी, ग़रीबी, शिक्षित अशिक्षित, किसी भी प्रकार का विभेद नहीं किया गया,  संविधान मे देश के प्रतीक व्यक्ति को दैहिक, एवं प्राणित स्वतंत्रता के अधिकार के साथ गरिमामय जीवन यापन करने की भावना निहित की गयी है इसको व्यवहारिक रूप मे लाने के लिए संविधान मे विधायिका, न्यायपालिका, एवं कार्यपालिका की व्यवस्था की गयी है इसी आधार पर हमारे देश का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान माना जाता है, परन्तु विडम्बना यह है कि इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत वर्ष के प्रत्येक नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय मिल सका है; उपरोक्त समस्याओं के निराकरण के लिए हमारा संगठन प्रयासरत है तथा इन उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पब्लिक राइट्स एसोसिएशन का गठन किया गया है; पब्लिक राइट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ता उपरोक्त समस्याओं के निवारण के लिए कई राज्यों मे नागरिक को एकजुट कर रहे है; आप सभी से अनुरोध हैं कि हमारे संगठन पब्लिक राइट्स एसोसिएशन के कार्यकर्ताओ का सहयोग करें और पब्लिक राइट्स एसोसिएशन

सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन यज्ञानुष्ठान आरंभ

सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन यज्ञानुष्ठान आरंभ कलश यात्रा के साथ सोलह प्रहर संकीर्तन कहनाबाडी यज्ञानुष्ठान आरंभ।   बलरामपुर कटिहार -बलरामपुर प्रखंड के अंतर्गत कलनाबाडी गांव में सोलह प्रहर हरिनाम संकीर्तन यज्ञानुष्ठान आरंभ हो गया है। जिसमें प्रखण्डवासीयो में भक्तिमय होकर हरिनाम का गूंज गाया जा रहा है। कलनबाड़ी गांव के महिलाओं ने 108 कलश यात्रा निकाली। स्थानीय नेता जगन्नाथ दास, जिला पार्षद अशोक कुमार सिंह, लोजपा रामबिलास जिलाअध्यक्ष संगीता देवी दीपप्रज्ज्वलित कर उद्धाट्टान किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञानुष्ठान का आरंभ हुआ। इस दौरान विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई।पुजा अर्चना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट  रही है। कमेटी के सदस्यों  ने बताया कि बंगाल के  संकीर्तन शिव पार्वती सम्प्रदाय  हेमताबाद  राधारानी  सम्मप्रदाय , जय जगतवंधु महानाम नारदलीला महजमवाडी, राधा रानी सम्प्रदाय खेत्राबाडी, भाई बहन सम्मप्रदाय रायगंज,मांघवा बाउड  संकीर्तन सम्मप्रदाय, गैरागौ महाप्रभु सम्मप्रदाय भाग ले रहे हैं।  आयोजन को सफल बनाने के लिए दीपक कूमार दास, धर

ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर पनोरमा ग्रुप के निदेशक ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह की तैयारी को लेकर पनोरमा ग्रुप के निदेशक ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा छातापुर प्रखंड मुख्यालय के रामपुर गांव स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप आगामी दो फरवरी को भूतपूर्व केन्द्रीय रेलमंत्री, मिथिला पुत्र स्व.ललित नारायण मिश्र की 100 वीं जन्म शताब्दी समारोह को लेकर  तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इसी क्रम में रविवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर चल रहे तैयारी कार्यो का जायजा लिया ।  इसके साथ ही उन्होनें तैयारी कार्य मे जूते कारीगरो को कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिये । श्री मिश्रा नें मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि दो फरवरी को भूतपूर्व रेलमंत्री,मिथिला पुत्र स्व. ललित बाबू के जयंती समारोह भव्य रूप से मनाई जाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासम्मेलन भी उसी मंच पर होना है।  जिसमे सुपौल,मधेपुरा,अररिया,पूर्णियां, दरभंगा,मधुबनी,सहरसा समेत लगभग कई जिलो से ब्राह्मण समाज के अधिकारी व लोगो के पहुंचने की आस है।  कार्यक्रम में ललित बाबू के जयंती समारोह में उनके जी

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च पर विचार विमर्श किया

संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च पर विचार विमर्श किया कई किसान संगठन 26 जनवरी को ट्रेक्टर मार्च में होंगे शामिल सहरसा :- सीपीआई जिला कार्यालय में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े विभिन्न किसान संगठनों की एक बैठक गणेश प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 जनवरी 2023 को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर आहूत ट्रैक्टर मार्च को सहरसा में सफल बनाने के लिए गंभीरता से चर्चा हुई । ट्रैक्टर मार्च की सफलता के लिए पूरे जिले में किसान संगठनों के द्वारा किसानों से व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने पर्चा एवं स्मार पत्र के माध्यम से किसान आंदोलन की लंबित मांगों तथा सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी बिजली विधेयक बिल 2022 की वापसी सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली किसान मजदूरों के सभी तरह के ऋण से मुक्ति सभी फसलों के लिए बीमा किसानों को सस्ते दर पर खाद मुहैया कराने खाद की किल्लत व कालाबाजारी पर अंकुश लगाने सरकारी एजेंसी द्वारा एमएसपी के दर पर सभी फसलों की खरीद सुनिश्चित करने कृषि मंडी की पुनः बहाली जल जीवन हरियाली योजना

छातापुर में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विद्या की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा को किया विसर्जन

छातापुर में श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विद्या की देवी सरस्वती मां की प्रतिमा को किया विसर्जन छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सुबह से ही विसर्जन का सिलसिला जारी रहा। सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी विशेष पूजा अर्चना हवन आदि के पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आंखों से श्रद्धालुओं ने विदाई दी। वहीं महिलाओं ने भी खोईचा बांधकर मां को विदा किया तथा पुनः आने की मंगलकामना की। विसर्जन जुलुश में शामिल बच्चे तथा युवा मां के जयकारे लगाते दिखे। विसर्जन के क्रम में बच्चे एवं युवा सभी भगवती भारती देवी नमस्ते, वीणा पुस्तक रंजीत हस्ते,विद्या दाता सरस्वती माता,सरस्वती माता दूर न जाना,विद्या देना भूल न जाना आदि जयकारे लगा रहे थे।  इस दौरान युवकों द्वारा जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया और गाजे बाजे के साथ मां की प्रतिमा को धूमधाम से विसर्जित किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने अपने नजदीकी नदी तालाब में मां की प्रतिमा को विसर्जित किया। विसर्जन के द

देश का गौरव अवार्ड" से सम्मानित हुए छातापुर निवासी पर्यावरण सांसद सह ट्रीमेंन रामप्रकाश रवि

देश का गौरव अवार्ड" से सम्मानित हुए छातापुर निवासी पर्यावरण सांसद सह ट्रीमेंन रामप्रकाश रवि छातापुर प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी ट्रीमेन  सह पर्यावरण सांसद रामप्रकाश 'रवि' को गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाईफ लाईन इनवेरामेंट सोसायटी सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट द्वारा पावन देव भूमि मथूरा उत्तर प्रदेश के होटल शीतल रिजेंसी में आयोजित भव्य कार्यक्रम में "देश का गौरव अवार्ड" से सम्मानित किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री रविकांत गर्ग, सोमनाथ नक्षत्र वाटिका ट्रस्ट के फाउंडर डॉ रेणुका वाधवा, लाईफ लाईन इनवेरामेंट के फाउंडर डॉ प्रियादत्त आनंद एवं प्रो रश्मि शर्मा द्वारा शील्ड, प्रमाण पत्र एवं 2101 रू नकद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से आयें राष्ट्र के लिए अति विशिष्ट कार्य करने वाले वैज्ञानिकों, कलाकारों, शिक्षाविदों को भी सम्मानित किया गया।  पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष योगदान के साथ श्री रवि द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में निशुल्क दस लाख से अधिक  तुलसी के पौध

स्व0 डॉ0 अब्दुल गफूर साहेब महान शिक्षाविद के साथ कर्मठ,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ट,पार्टी के वफादार सिपाही थे

स्व0 डॉ0 अब्दुल गफूर साहेब महान शिक्षाविद के साथ कर्मठ,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ट,पार्टी के वफादार सिपाही थे सहरसा जिला के महिषी प्रखण्ड के बहोरवा गांव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व0 डॉ0 अब्दुल गफूर के पुण्यतिथि पर कोशी के लोकप्रिय माननीय सांसद श्री दिनेश चंद्र याद जी शामिल होकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। माननीय सांसद ने कहा स्व0 डॉ0 अब्दुल गफूर साहेब महान शिक्षाविद के साथ कर्मठ,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ट,पार्टी के वफादार सिपाही थे उनके जाने से अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नही हम सभी उन्हें याद कर शत शत नमन करते हैं। ईस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अंजुम हुसैन,अनवार आलम,रेवती रमन सिंह,अब्दुर रज्जाक,मौलाना मोजिब रहमानी,दिनेश साह,देवेंद्र देव,अतहर आलम,कियामुल हक,गोहर अली,मो0 नथुनी,मो0 जावेद,अहमद अली,शमशाद आलम,डॉ0 लुत्फुल्लाह,अभिषेक रिक्की उर्फ बाबू एवं अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे ।  सहरसा  से बलराम कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

छातापुर मे धूम धाम से मना 74 वां गणतंत्र दिवस,स्कुली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, समारोह स्थलों पर शान से फहरा तिरंगा

छातापुर मे धूम धाम से मना 74 वां गणतंत्र दिवस,स्कुली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, समारोह स्थलों पर शान से फहरा तिरंगा छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष, उल्‍लास तथा उमंग के साथ धूमधाम से गुरुवार को मनाया गया।  सुबह से ही शीतलहर रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों समेत समारोह स्थलों पर चहल पहल दिखने लगी थी। सरकारी तथा गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शान से  तिरंगा फहराया गया।  शैक्षणिक संस्थानों के बच्चों द्वारा स्कुली शिक्षकव शिक्षिकाओं के नेतृत्व में भव्य झांकी व प्रभात फेरी निकाली गई। जो कि।आकर्षण का केंद्र बना रहा।  सर्वप्रथम छातापुर प्रखण्ड कार्यालय में  निर्धारित समय में प्रखण्ड प्रमुख आशिया देवी ने राष्टीय ध्वज फहराया। इसके बाद सुरपत सिंह उच्च विद्यालय में प्रभारी एचएम गुरु चरण पासवान ,साक्षरता कार्यालय में बीडीओ रितेश कुमार सिंह , प्रेस क्लब में प्रेस क्लब अध्यक्ष राज कुमार झा, पीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार , थाना में  थानाध्यक्ष राम इकवाल पासवान , तहसील कचह

केन्द्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों के लम्बित मांगों को लेकर किसानों ने निकाला ट्रेक्टर मार्च।

केन्द्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों के लम्बित मांगों को लेकर किसानों ने निकाला ट्रेक्टर मार्च। सहरसा 26 जनवरी 23 संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर केन्द्र सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों के लम्बित मांगों की पूर्ति के लिए बिहार राज्य किसान सभा एवं किसान महासभा के द्वारा सहरसा जिला मुख्यालय में ट्रेक्टर मार्च निकाला गया तथा समाहरणालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। ट्रेक्टर मार्च सहरसा पटेल मैदान से शुरू हुई और नया बाजार, बायपास रोड,कहरा कुटी, महावीर चौक, शंकर चौक डी बी रोड, थाना चौक,वीर कुंवर सिंह चौक से मार्च करते हुए समाहरणालय गेट पर पहूंचा जहां मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया तथा गगनभेदी नारों के साथ मार्च का समापन किया गया। ट्रेक्टर मार्च के माध्यम से किसान संगठनों ने केन्द्र सरकार से स्वामी नाथन आयोग के रिपोर्ट को लागू करने, किसानों के सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी करने, किसानों को सभी तरह के कर्ज़ से मुक्ति,60 से अधिक उम्र के किसानों को 5000 प्रतिमाह

कांठो पंचायत के अंधरी गाव स्थित मंदिर निर्माण उपरांत शिवलिंग सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का स्थापित करने को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सकड़ा-पहारपुर पंचायत स्थित उच्य मध्य विद्यालय प्रांगण स्थित मंदिर निर्माण उपरांत भगवती की प्रतिमा अनावरण और कांठो पंचायत के अंधरी गाव स्थित मंदिर निर्माण उपरांत शिवलिंग सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का स्थापित करने को लेकर कलश शोभायात्रा निकाली गई  जिसमें कुमारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया, जिसमें पहाड़पुर के शोभायात्रा में 108 और अंधेरी गांव से प्रारंभ शोभायात्रा में 151 जल भरकर यज्ञ स्थल पर स्थापित किया। पहाड़पुर पंचायत के भूतपूर्व मुखिया रामेश्वर यादव एवं पूर्व मुखिया मंजू देवी की पुत्रवधू मुखिया नीलू भारती के सौजन्य से गुरुवार को आयोजित होने वाले मंदिर जीर्णोद्धार एवं संगमरमर की विद्या की देवी माता सरस्वती प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कुमारी कन्या व महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पंडित ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया। कलश यात्रा में बैंड बाजा सहित महिलाएं मंगल गीत गाते चल रही थी।  इस दौरान युवा व बुजुर्ग हाथों में ध्वजा पताका लेकर चल रहे थे। यात्रा विद्यालय परिसर से