सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं अन्य सभी लोगों की जागरूकता के लिए तंबाकू निषेध प्रद

तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग लोगो का किया.जागरुक!      समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं अन्य सभी लोगों की जागरूकता के लिए तंबाकू निषेध प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।                                                                                                                          कार्यक्रम का उद्घाटन डीआरएम आलोक अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज़ द्वारा तंबाकू एवं अन्य व्यसनों के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह बहुत अच्छा प्रयास है। तंबाकू के सेवन से कैंसर सहित अनेक प्रकार के असाध्य रोग होते हैं। जिससे खुद के साथ परिवार एवं समाज को भी दुष्परिणाम भुगतने पड़ते हैं। उन्होंने रेल यात्रियों से आह्वान किया कि यात्रा के दौरान आप खुद भी नशीले पदार्थ का सेवन ना करें और दूसरों को भी सतर्क करते रहें। एडीआरएम जेके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू एक धीमा जहर है, जिसका सेवन करके तत्काल तो अच्छा लगता है लेकिन धीरे-धीरे हम उसकी ग

महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य के सम्मान का आयोजन किया गया ।

समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में बड़े हर्ष और उल्लास का दिन रहा। आज  प्रधानाचार्य के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य के सम्मान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आरम्भ दीपप्रज्ज्वलित व संस्कृत के प्राध्यापक जयचन्द झा के नेतृत्व में स्वागतगान द्वारा हुआ तत्पश्चात् माननीय प्रधानाचार्य महोदय को पाग माला व शाल्यर्पण द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य की इस वर्ष की कार्य उपलब्धि पर प्रकाशित लघु विवरणिका का विमोचन समवेत महाविद्यालय परिवार द्वारा किया गया।तत्पश्चात माननीय प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के भावी भविष्य की रूपरेखा खिंचते हुए कहा कि मैं स्वप्नदर्शी नहीं वरन् कर्तव्य पथिक हूँ  ऐसे मौक़े पर मुझ पर चरितार्थ होता हुआ एक शेर याद आ गया,”जब से चला हूँ मंजिल पे नजर है,इन आँखों ने मील का पत्थर नही देखा”मेरी दृष्टि में हर संस्था का जीवन भविष्य में होता है,जिसकी नींव वर्तमान में रखी जाती है और वही कोशिश और प्रतिबद्धता के साथ कुछ इस संस्था से जुड़ी योजनाएँ आप सबसे साझा करना चाहता हूँ,मेर

मुख्य मार्ग एनएच 28 पर पर एक अनियंत्रित पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे

NH28 दलसिंहसराय ताजपुर मुख्य मार्ग पर पिकअप का चक्का टूटने से अनियंत्रित हुआ,बाल बाल बचा चालक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय- ताजपुर मुख्य मार्ग एनएच 28 पर पर एक अनियंत्रित पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे बाल-बाल बचा चालक एवं अन्य राहगीर लोग। वही बताया जाता है कि पिकअप का चक्का टूटने से अनियंत्रित हो गया और सड़क पर लगभग 10 मीटर से तक घसीटते हुए रुका कोई हताहत नहीं हुआ। चालक सुरक्षित बताए गए हैं। वहीं घटना आज बुधवार के सुबह की बताई गई है।                      अर्णव आर्या

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य सड़कों में

दलसिंहसराय में अभियान चलाकर शहर को कराया गया अतिक्रमण मुक्त 45 हजार की वसूल की गई जुर्माना समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य सड़कों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। वही स्टेशन चौक से सरदार गंज चौक तक सड़क किनारे ठेला और जमीन पर सब्जी बेच रहे अतिक्रमणकारियों से सड़क को खाली कराया गया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीसीएलआर, वीडियो, सीओ, थाना अध्यक्ष सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।                अर्णव आर्या

एस एन बी महामारी स्वच्छता प्रबंधन योजना अन्तर्गत विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस

महामारी स्वस्थता प्रबंधन योजना अंतर्गत मोहनपुर मे कार्यक्रम आयोजन।  एस एन बी महामारी स्वच्छता प्रबंधन योजना अन्तर्गत  विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका पुनीता कुमारी के द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए मासिक धर्म के बारे में जागरूक किया गया। महामारी के बारे में बताया गया कि महिलाओं को इसे छुपा छुपा कर बात नहीं करना चाहिए।बल्कि इसके बारे में जागरूक होना चाहिए।और मासिक  धर्म के बारे मे अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहिए।इस दौरान स्वस्थ और स्वच्छ के साथ साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।छोटी छोटी कारन भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है। समारोह के साथ विद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विद्यालय की शिक्षिका पुनिता कुमारी,लीला दीक्षित, ललिता कुमारी,प्रधानाध्यापक राघव सिंह,सुरेश चौधरी,शारीरिक शिक्षक किशोर गुप्ता अन्य सभी शिक्षक मौजूद थे। सहरसा से बलराम कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सुपौल के जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल ने अपने जिला कार्यसमिति की घोषणा की।

भाजपा सुपौल जिला कार्यसमिति की हुई घोषणा  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सुपौल के जिला अध्यक्ष नलिन जायसवाल ने अपने जिला कार्यसमिति की घोषणा की। श्री जायसवाल ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानियां,किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल,सुपौल भाजपा के यशस्वी जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ऋषिदेव जी एवं कि मो प्रदेश मंत्री शंकर कुमार ठाकुर जी के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन के पश्चात कमिटी की घोषणा की जा रही है। जिसमें जिला उपाध्यक्ष के रूप में पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा,पूर्व उप प्रमुख एवं नगर परिषद उपाध्यक्ष पति योगेन्द्र यादव,शिवकुमार भगत,कमलेश मंडल एवं अनिल चन्द्र वर्मा महामंत्री रामचन्द्र पौद्दार एवं सुनील कुमार मंडल कोषाध्यक्ष भोलानाथ जायसवाल,जिला मंत्री शिबू राम,सरोज देवी,बालेश्वर चौपाल, अमरनाथ ठाकुर, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार महतो,आईटी सेल संयोजक कुन्दन विवेक,सह संयोजक श्रवण सागर,सोशल मीडिया राजेश कुमार मल्लिक, प्रवक्ता सतीश कुमार सिंह एवं पूर्व मुखिया विष्णुदेव यादव, प्रशिक्षण प्रभारी-अरविंद मेहता,जिला क

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत तीसरे चरण के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को ले एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत तीसरे चरण के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभा भवन में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, 29 से 31 मई तक  आयोजित इस कार्यशाला में पहले दिन प्रथम पाली में भीमपुर व उधमपुर तथा दुसरी पाली में झखाडगढ व लालगंज के जनप्रतिनि, स्वच्छताकर्मी सहित पंचायत स्तरीय कर्मी सामिल हुए, स्वच्छता समन्वयक ने बताया कि तीसरे चरण के लिए चयनित पंचायतों में ओडीएफ प्लस (खुले में शौच से मूक्ति) तथा कचरा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षित किया गया,  वहीं ओडीएफ प्लस माॅडल भीलेज का निर्माण करने के उदेश्य से पंचायत से जुडे हितधारकों का क्षमतावर्धन किया जाना है, स्वच्छता कर्मियों को ग्राम पंचायत के प्रत्येक घर से सुखा एवं गीला कचरा रोजाना उठाव करने हेतु विशेष है तौर पर जानकारी दी जा रही है, मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिय

आज दिनांक :- 30-05-2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई , समस्तीपुर कॉलेज , समस्तीपुर के तत्वावधान में

 एवं स्वयंसेविकाओं के लिए एक वर्ष पूर्ण होने के बाद प्रमाण-पत्र वितरण-सह-सम्मान कार्यक्रम का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ० सत्येन कुमार एवं नेतृत्व महेश कुमार चौधरी ने की ।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना गौरव की बात है । इससे जुड़ने के  बाद छात्रों में समाज एवं राष्ट्र की सेवा करने की भावना विकसित होती है। उनका सर्वांगीण विकास होता है । एक उत्तम नागरिक बनने का अवसर मिलता है ।  क्योंकि यह अध्ययन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शामिल होने का समुचित अवसर प्रदान करती है । मौके पर डॉ० सत्येन कुमार के द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया । डॉ० एस एम ए एस रजी़ , डॉ० सर्वेश कुमार  ने अपने अपने विचारों से सभा को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया । मंच संचालन  महेश कुमार चौधरी ने किया । इस अवसर पर स्वयंसेवकों में पंकज राम, सूर्यनारायण सिंह , विवेक कुमार , संगम , हेमा , जैलसी ,अभिलाषा , शफक, रौशन ,रूपम आदि सैकड़ों लोग उपस्थित  थे ।

मीटिंग सत्र जनवरी 2023 का आयोजन किया गया।

आज समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू स्टडी सेंटर के तत्वाधान में इंडक्शन मीटिंग सत्र जनवरी 2023 का आयोजन किया गया।  इस सभा के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सत्येन कुमार थे तथा इसकी अध्यक्षता इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ खुर्शीद अहमद खान ने की। इस कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ हुआ। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ खुर्शीद अहमद खान ने इग्नू के इस स्टडी सेंटर द्वारा संचालित होने वाले कोर्सों की रूपरेखा प्रस्तुत की।  इस स्टडी सेंटर से संबंधित अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए जिसमें मुख्य रुप से स्टडी सेंटर द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने समावेशी शिक्षा में इग्नू के योगदान की चर्चा की तथा उन्होंने कहा कि इग्नू एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और इसकी डिग्री की मान्यता विदेशों में भी है।   अपने संबोधन में छात्र एवं छात्राओं को आश्वासन दिया कि इस स्टडी सेंटर द्वारा उनके

और तब उत्तर भारत बिहार का लाइफ_लाइन था बच्चा_बाबू का स्ट्रीमर

महात्मा गांधी सेतु के निर्माण के पहले उत्तर बिहार को राजधानी पटना से जोड़ने का एकमात्र मार्ग था जलमार्ग और इस पर चला करते थे सोनपुर के रईस बच्चा बाबू के स्ट्रीमर पहले पहलेजा तक लोग बस और ट्रेन से आया करते थे और पहलेजा से एलसीटी घाट महेंद्रु घाट और बांस घाट के बीच स्ट्रीमर चला करते थे  इनकी तयशुदा सीमा होती थी और इसके लिए टिकट लेकर लोगों को घंटों इंतजार करना होता था।रेलवे स्टीमर के अलावा पटना और पहलेजा घाट के बीच लोगों के लिए दो और स्टीमर सेवा चलती थी। बाँस घाट से बच्चा बाबू की स्टीमर सेवा भी काफी लोकप्रिय थी। बच्चा बाबू सोनपुर के रईस थे, जिनकी निजी कंपनी बाँस घाट से पहलेजा घाट के बीच स्टीमर सेवा का संचालन करती थी।बड़ी संख्या में लोग इस सेवा से भी आते जाते थे। जब लोग राजधानी पटना से सफर करके अपने गाँव पहुँचते लोग हालचाल के साथ ये भी पूछते कौन से जहाज से आये तो लोग जवाब देते बच्चा बाबू के जहाज से।जहाज के इस सफर में इंतजार और सफर में काफी वक्त जाया हो जाता था। इसलिए पढ़ाकू विद्यार्थी अपनी किताबें खोल कर जहाज में पढ़ने बैठ जाते थे। समय का सदुपयोग करने के लिए। वहीं पटना के कुर्ज

हवाला कांड में केवल नाम आने पर दे दिया था इस्तीफा: प्रशांत किशोर

महिला रेसलर्स व बृजभूषण शरण सिंह के विवाद की निष्पक्षता से होनी चाहिए जांच, लालकृष्ण आडवाणी ने हवाला कांड में केवल नाम आने पर दे दिया था इस्तीफा: प्रशांत किशोर दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच रविवार को झड़प हुई। झड़प की वजह थी कि पुलिस ने महापंचायत बुलाने की इजाजत नहीं दी थी। इस दौरान ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा घेरा तोड़कर ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश करने के बाद कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में ले लिया था।  जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और रेसलर्स के बीच इस विवाद पर कहा कि खिलाड़ियों की मांग है तो मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच का एक मानक मापदंड ये होता है कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया है, व्यक्ति आरोपी है या नहीं इसका फैसला तो जांच के बाद ही होगा, लेकिन उस व्यक्ति को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। कहा कि बृजभूषण शरण सिंह की प

97000 सब्सक्राइबर वाला भोजपुरिया बातें के नाम से हमारा यूट्यूब पर एक इंटरटेनमेंट चैनल है। फेसबुक पर 2 लाख 52000, यूट्यूब पर 1 लाख दर्शक जुड़े हुए हैं।

नमस्कार मेरा नाम अनूप नारायण सिंह डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्यावर्त के नाम से हमारा फेसबुक पेज फॉलोअर 2लाख 52000,अरनव मीडिया के नाम से हमारा यूट्यूब पेज है 97000 सब्सक्राइबर वाला  भोजपुरिया बातें के नाम से हमारा यूट्यूब पर एक इंटरटेनमेंट चैनल है। फेसबुक पर 2 लाख 52000, यूट्यूब पर 1 लाख दर्शक जुड़े हुए हैं। सकारात्मक चीजों को ही आम जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं आपका सार्थक सहयोग ही हमारी असली ताकत है। यूट्यूब https://youtu.be/jebvBcQaw1s एंटरटेनमेंट चैनल https://youtube.com/@BhojpuriBaten फेसबुक पेज https://www.facebook.com/LiveAryavarta?mibextid=ZbWKwL पर्सनल पेज  https://www.facebook.com/anoopnaraian.singh?mibextid=ZbWKwL  हमारे लिए कोई खबर या सूचना सनसनी फैलाने का माध्यम नहीं बल्कि समाज के विद्रूपता पर प्रहार करना बेहतर चीजों को आम जनमानस तक पहुंचाना है।               बलराम कुमार

समीक्षा के दौरान बताया गया कि भारत को 27 मार्च 2014 को ही पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है

जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में   जिले में दिनांक 28 मई से प्रारंभ होने वाले पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई।                                                                                                      समीक्षा के दौरान बताया गया कि भारत को  27 मार्च 2014 को ही पोलियो मुक्त देश घोषित किया जा चुका है ,परंतु हमारे पड़ोसी देशों अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है। यह है उल्लेखनीय है कि जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी है ऐसे में राज्य में पोलियो वायरस पुन: आने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे से बचाव हेतु उच्च गुणवत्ता के पल्स पोलियो अभियान चलाते रहना अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही नियमित टीकाकरण की अच्छादन को भी शत-प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना आवश्यक है। इसी आलोक में दिनांक 28 मई से 1 जून 2023 तक उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस चलाया जाएगा ।जिसके तहत 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक बूथ पर, उसके बाद पोलियो खुराक से वंचित बच्चों को घर-घर

एआरओ रंजीत कुमार द्धारा नामांकन लेने से उम्मीदवारों के समर्थक आक्रोशित हो उठे।

3 बजे के बाद नामांकन लेने से सड़क जाम पर उतारू उम्मीदवारों के समर्थकों ने अनुमंडलाधिकारी के आश्वासन के बाद सड़क से हटे                                                                          ताजपुर:पैक्स चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों के मिलीभगत से निर्धारित समय 3 बजे के बाद नामंकन एआरओ रंजीत कुमार द्धारा नामांकन लेने से उम्मीदवारों के समर्थक आक्रोशित हो उठे। वे बीडीओ से मिलकर शिकायत करने गये लेकिन बीडीओ मनोज कुमार मौजूद नहीं थे। इससे समर्थकों ने प्रखण्ड के समक्ष सड़क पर पहुंचकर सड़क किनारे प्रदर्शन करने लगे। इसे देखकर वाहन चालकों ने अपने- अपने वाहन खड़े कर लिये। इससे सड़क जाम जैसा नजारा उत्पन्न हो गया।     मामले की जानकारी बीडीओ को दी गई लेकिन उचित कारबाई का आश्वासन नहीं मिलने के कारण सड़क किनारे हंगामा जारी रहा। जाम समर्थक तीन बजे के बाद नामांकन कक्ष में प्रवेश करते विडियो भी दिखा रहे थे।    भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि ने एसडीओ को मामले से संबंधित शिकायत की। पुलिस बल के पहुंचने, समर्थ

दुर्घटना में कई लोगों की जा चुकी है जान

मवेशी अस्पताल सड़क पर अवैध वाहन पार्किंग दुर्घटना मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास मवेशी अस्पताल सड़क से अवैध वाहन पार्किंग हटे अन्यथा आंदोलन- माले दुर्घटना में कई लोगों की जा चुकी है जान बगल में कई स्कूल, अस्पताल, ऐजेंसी के कारण लगी रहती है भीड़   मुख्या स्थित मवेशी अस्पताल के सामने सड़क की ओर अवैध वाहन पार्किंग से रही दुर्घटना मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास। अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने की मांग भाकपा माले के जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिलाधिकारी से किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी को एक स्मार देकर कारबाई की मांग की गई है।    माले नेता ने बताया कि मुख्यालय के सर्किट हाउस के बगल स्थित मवेशी अस्पताल के पास सड़क की ओर ओर चार चक्का वाहन, ऐंबुलेंस आदि का हमेशा अवैध पार्किंग रहता है।  इसके कारण स्कूली बच्चों, महिलाओं खासकर राहगीरों एवं वाहन चालकों को खड़ी वाहन से साईड लेकर बीच सड़क से गुजरना पड़ता है। कई बार पीछे से आ रही गाड़ी से चापा भी पड़ गया है। दर्जनों लोग दुर्घटना के शिकार हुए हैं। बुधवार को 6-7 स्कूली छात्रों का झूंड चापा पड़न