सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

265_रुपए_से_करोड़पति_बनने_तक_का_सफर

तस्वीरों में जो साथ नजर आ रहे हैं उनका नाम है ऋषि सिंह बिहार के जमुई जिले के रहने वाले आज से 15 साल पहले महज 265 रुपए का जुगाड़ कर रोजी रोजगार की तलाश में  दिल्ली की तरफ ट्रेन की सामान्य बोगी में धक्का खाते पहुंचे थे बिहार के आम युवाओं की तरह स्नातक तक की डिग्री प्राप्त की थी कई सारे सपने थे। माता-पिता के अरमान थे बहन के हाथ पीले करने का सपना था ढहे घर को पक्का मकान बनाने का इरादा था छोटे भाइयों के पढ़ाई बेहतर कैसे हो इसकी चिंता थी दर्द तो ऋषि का था पर इसमें पूरा बिहार का वह युवा समाहित था जिसके साथ आमतौर पर इतने सारे जिम्मेवारियों के बोझ जवान होते-होते कंधे पर आ ही जाते हैं। घर का बड़ा बेटा सिर्फ बड़ा बेटा नहीं होता वह पूरे घर का सपना अपने आंखों में लेकर कमाने निकलता है। उम्र से पहले ही परिपक्व हो जाता है हालातो से समझौता करने लगता है दिन-रात हर तोड़ मेहनत करता है उसकी आंखों में पलते हैं बूढ़े माता-पिता के सपने जवान हो चुकी बहन की शादी का दर्द छोटे भाई बहनों के पढ़ाई की चिंता घर परिवार पर चढ़ चुके कर्ज का बोझ उतारने की  जिम्मेवारी। इतने सारे बोझ को लेकर वह दिल्

मिड डे मील रसोईया संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर 11 सुत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का करेंगे घेराव

मिड डे मील रसोईया संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर 11 सुत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री का करेंगे घेराव सहरसा :- शंकर चौक पौखर परिसर में एमडीएम रसोईया युनियन सीटू का एक दिवसीय बैठक निर्मल कुमार के अध्यक्षा में किया गया। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा रसोईया के साथ लागातार भेदभाव, उपेक्षा एवं नाइंसाफी के खिलाफ 11 सुत्री मांगों की प्राप्ति के लिए मीड रसोईया संयुक्त संघर्ष समिति बिहार के आवाहन पर 31 अक्टूबर 2023 को रोज मंगलवार को 12 बजें दिन में मुख्यमंत्री के समक्ष दोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संबोधित करते एमडीएम रसोईया युनियन के जिला सचिव व्यास प्रसाद यादव ने कहा केन्द्र और राज्य सरकार गरीब विरोधी सरकार है रसोईया को कम से कम 18000 हजार रूपया मानदेय दिया जाए और रसोईया को सरकारी कर्मी घोषित कर न्युनतम मानदेय की गारंटी किया जाए,  साल में दस माह के बजाय 12 महीने के मानदेय का भुगतान किया जाए आदि मांगों को लेकर पटना को घेरेंगे। यदि मांगों को लेकर पूरा नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। उपस्थित एमडीएम रसोईया युनियन सीटू के नेता डोमी पासवान, मनोज शर्मा,दुखनी द

देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान से सम्मानित हुए खगेश कुमार

देश की राजधानी नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान से सम्मानित हुए खगेश कुमार युवा क्रांति के राष्ट्रीय संरक्षक सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिमरी बख्तियारपुर को मिला अंतराष्ट्रीय आपदा फरिस्ता सम्मान, संविधान सभागार,सांसद मार्ग,नई दिल्ली में, 13 अक्टूबर शुक्रवार को जीवन जागृति सोसायटी के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के हाथों युवा क्रांति के संरक्षक खगेश कुमार को यह सम्मान मिला, यह सम्मान सड़क दुर्घटना में घायल, व आगलगी में लोगों की जान बचाने के लिए मिला है, सड़क दुर्घटना में सात कार सवार पुल के नीचे खाई में जा गिरी जिसमे परिवार के 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी ,सभी सात लोगों को गाड़ी का सीसा तोड़ कर निकाला जिसमे चार व्यक्ति को अपने गाड़ी से अस्पताल पहुचाया , लेकिन काफी ज़ख्मी हो गए थे,  सभी 4 लोग व्यक्ति की जान बच गया, उसमें एक  व्यक्ति पटना सिविल कोर्ट में जज प्रफुल्ल सिंह थे, अक्सर देखा गया है जहाँ सड़क दुर्घटना होती है लोग फोटो वीडियो बनाने लगते है , लेकिन उन्ही में फरिस्ता बनकर भीड़ को चीरते हुए , खगेश कुमार ने , मौके पर  घायल की जान बचा लिए। इससे पहले भी स

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अंचल सह प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न मांगों को लेकर सिमरी बख्तियारपुर अंचल सह प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव सहरसा:- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीआईएम सिमरी बख्तियारपुर अंचल कमिटी के नेतृत्व में 20 सुत्री मांगों को लेकर  हाईस्कूल मैदान से प्रतिरोध मार्च निकालकर सिमरी बख्तियारपुर अंचल सह प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया। जिसके उपरांत सभा में तब्दील हो गया। सभा कि अध्यक्षा डोमी पासवान ने किया सभा को संबोधित करते माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार ने कहा सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी के लापरवाही के चलते हजारों मजदूर भूमिहीनों को वासगीत पर्चा नहीं मिला आज जक एक भी पंचायत में भुमिहीनों का सर्व नहीं किया गया लेकिन दाखिल खारिज के नाम पर किसान से मोटी रकम लेकर रात में भी काम करतें हैं लेकिन आम लोगों कि बात सुनने को तैयार नहीं गरिबों को वासगीत पर्चा देने कि बजाय अतिक्रमण के नाम पर भुमाफिया से सांठ गांठ कर उजाड़ने की काम करते हैं सीपीएम बर्दाश्त नहीं करेंगे। भाजपा शासनकाल में  आकाश छूती मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी संविधान विरोधी भाजपा आरएसएस स

बाइक और मोबाइल लूटने के दौरान ग्रामीणों ने अपराधी को दबोचकर किया पुलिस के हवाले.

  बाइक और मोबाइल लूटने के दौरान दो अपराधियों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की अहले सुबह गाव में फेरी कर कुर्सी बेचने वाले एक बंगाली व्यापारी को रहुआ रामपुर के पास दो हथियार बंद अपराधियों द्वारा रोककर उनका गाड़ी और मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया जिससे बाद पिड़ित व्यापारियों द्वारा हल्ला करने पर वहां अगल-बगल के लोगों द्वारा दोनों अपराधी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया गया . गिरफ्तार अपराधी रामपुर वार्ड नंबर 14 के सुजीत यादव उर्फ ननकी और वार्ड नंबर 16 के अवनीश कुमार बताया जाता है दोनों पर कई आपराधिक मामले इससे पूर्व भी दर्ज है और कई बार जेल भी जा चुके हैं .सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये लोग ग्रामीण क्षेत्र के चौक चौराहे और बाजार पर बराबर चोरी और लूटपाट की घटना को अंजाम देता है .गांव में फेरी कर सामान बेचने वाले छोटे व्यापारियों का भी सामान और रुपए लूट लेते हैं छोटे-छोटे व्यापारी जो अपनी शिकायत लेकर थाना तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 2 अपराधियों को गिरफ्तार

प्रेरणा काव्य यात्रा व हिंदी परिचर्चा संपन्न

ग्वालियर -      प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा,भारत के तत्वावधान तथा सभा के संस्थापक कवि श्री संगम त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में सभा द्वारा पूरे देश में कवि गोष्ठी तथा हिंदी पर परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी कड़ी में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को बारह बीघा कॉलोनी,विनय नगर ग्वालियर में कवि गोष्ठी तथा हिंदी पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें  हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के प्रयासों पर गहन विचार विमर्श हुआ।आज की गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मिश्र "अजनबी" , मेरठ थे। आज के आयोजन के सूत्रधार कवि प्रदीप त्रिपाठी "दीप" ग्वालियर थे।उन्होंने मुख्य अतिथि तथा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि कवियों तथा कवियत्रियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप त्रिपाठी ने किया।गोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप मिश्रा " अजनबी " ने अपने उद्बोधन में सभा के उद्देश्यों तथा हिंदी की वर्तमान दशा और दिशा पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में कवियत्री श्रीमती माला "अज्ञात ", श्रीमती शकुन्तला तोमर, श्रीमती रेखा भदौरिया, वरिष

भारत सरकार साहित्य अकादमी, नई दिल्ली एवं ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा द्वारा एक दिवसीय परिसंवाद ‘’मैथिली सिनेमा और साहित्य’’

मैथिली सिनेमा और भाषाई मोर्चे  को दो जिलों से निकलना होगा – फिल्म निर्देशक एन मंडल Entertainment : भारत सरकार साहित्य अकादमी, नई दिल्ली  एवं ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा द्वारा एक दिवसीय परिसंवाद ‘’मैथिली सिनेमा और साहित्य’’ में युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल ने कहा की मैथिली सिनेमा आधी सदी से भी अधिक समय से अपनी यात्रा पर है, दुर्भाग्य है की मैथिली सिनेमा एक व्यावसायिक बाजार विकसित नहीं कर पाया है। मैथिली भाषा का अपना प्रचुर साहित्य और अनूठी संस्कृति है, जरूरत इस बात की है कि इसका अच्छे से फिल्मांकन और विपणन किया जाए। मैथिली साहित्य की विभिन्न विधाएँ तथाकथित मानक मैथिली में उलझी हुई हैं  और मिथिला के लोगों के बीच भी प्रसिद्ध नहीं हैं। आपको बता दे श्री एन मंडल आगे बताते हुए कहा की मैथिली सिनेमा कुछ जिलों तक ही सीमित हैं और मैथिली की अधिकांश फिल्में और भाषाई मोर्चे भी उलझी हुई हैं, जबकि हमारे पास भारत और नेपाल का विशाल क्षेत्र मिथिला है। हमें उन कारणों की तलाश करनी होगी कि क्यों मैथिली सिनेमा मिथिला के दो जिलों तक ही सीमित है। श्री मंडल ने कहा है कि शुद्

गांव_के_बियाहदो ढाई दशक पहले गाँव मे न टेंट हाऊस थे और न कैटरिंग, थी तो बस सामाजिकता। गांव में जब कोई शादी ब्याह होते तो

 घर से चारपाई ,चौकी, कुर्सी,दरी, जाजिम, गैसबत्ती, बगल के  इसकुल से माहटर साहेब के मेहरबानी  से हाई- लो बेंच आ जाती थी,।  चिन्हित घरो से हण्डा, जग, सड़सी, कलछुल, कराही,बाल्टी इकट्ठा हो जाता था । इन सब पर पहचान के लिए कोई पढूआ  लडका भठ्ठा से नाम पता लिखता। बचाखुचा बर्तन की आपूर्ति  गांव के  कुम्हार भाई के द्वारा प्रदत्त बड़े छोटे बर्तन यथा नाद, हरिया आदि से हो जाती थी।  गाँव की ही महिलाएं एकत्र हो कर खाना बना देती थीं। औरते ही मिलकर दुलहिन तैयार कर देती थीं । हर रसम का गीत गारी वगैरह भी खुद ही गा लिया करती थी। गाव के सभी मानिदं लोग, मूछउठान जवान तथा लड़के पूरे दिन काम करने के लिए इकट्ठे रहते थे। हंसी ठिठोली चलती रहती और समारोह का कामकाज भी। शादी ब्याह मे गांव के लोग बारातियों के खाने से पहले खाना नहीं खाते थे क्योंकि यह घरातियों की इज्ज़त का सवाल होता था। गांव की महिलाएं गीत गाती जाती और अपना काम करती रहती। सच कहु तो उस समय गांव मे सामाजिकता के साथ समरसता होती थी। खाना परसने के लिए गाँव के नवही का गैंग समय पर  इज्जत सम्हाल लेते थे। कोई बड़े घर की शादी होती तो बहुत हुआ तो लाउडस्

खुद के दम पर भोजपुरी सिनेमा में नारी सशक्तिकरण की पहचान बनी है बीना पांडेआमतौर पर भोजपुरी सिनेमा में यह आरोप लगता है

कि इसके कलाकार अंगूठा छाप होते हैं पर भोजपुरी सिनेमा में चरित्र अभिनेत्री के रूप में अपनी सशक्त पहचान बनाने वाली बीना पांडे ने बा तक की पढ़ाई की है  उम्र के 40 में पायदान पर पहुंच चुकी बिना पांडे जितनी उत्कृष्ट कलाकार हैं उतनी ही बेहतर इंसान भी है इन्होंने हिंदी में भी मृदंग माया द राइजिंग का सुदर्शन जैसी फ़िल्में की है साथ ही साथ भोजपुरी में जिला चंपारण कुली नंबर वन सर्च मिरदंग एक प्रेम कहानी सैया थानेदार प्रेम युद्ध आए हम बाराती मिंटू की नई कैसे हो जाला प्यार चांदनी नैहर के चुनरी बन जा तू मेरी रानी सिंहासन इश्क मेरा भारत महान प्रेम विवाह लव vivah.com राजा की आएगी बरात हमार स्वाभिमान आशिकी रोटी हमार लक्ष्मी बिटिया जैसी फिल्मों में काम किया।भोजपुरी के साथ ही साथ अंग्रेजी बंगाली और हिंदी पर भी उनकी जबर्दस्त पकड़ है। मूल रूप से बिहार की रहने वाली बीना पांडे का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ बचपन से ही अभिनय का शौक रहा पर यह शौक शादी के बाद ही पूरा हो सका जब इन्हें पहली बार हिंदी के कई सारे प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला  बिहार से जुदा होने के कारण भोजपुरी भाषा से

बापू_टावरराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन और बिहार से जुड़ी उनकी स्मृतियों को एक छत के नीचे विविध माध्यमों से पर्यटकों के सामने

 रखने के लिए पटना के गर्दनीबाग रोड नंबर 15 में बापू टावर का निर्माण अंतिम चरण में है यह देश दुनिया में गांधी दर्शन पर बनने वाला सबसे बड़ा टावर है  जिसकी लागत एक अरब बताई जा रही है।पटना के गर्दनीबाग एरिया में बापू टावर बन रहा है। इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 साल पहले 2 अक्टूबर 2018 को किया था। बापू टॉवर को इसी साल 2 अक्टूबर को लोगों के लिए खोला जाना था। इसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन और दर्शन से जुड़े सभी पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। इस टावर का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।सात एकड़ के क्षेत्र में बनने वाले इस जी+6 भवन की बाहरी संरचना पर तांबे का क्लैडिंग (आवरण) होगी, जो विश्व स्तरीय इमारतों जैसे 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' में इस्तेमाल होने वाला एक स्पेशल फीचर है।बापू टावर में एक स्मारिका शॉपिंग सेंटर, यहां आने वाले करीब 200 लोगों के लिए बहुउद्देश्यीय सभागार, ओरिएंटल हॉल, रेस्तरां, अनुसंधान केंद्र और प्रशासनिक कार्यालय होगा। यहां आने वाले लोग खासकर युवा, प्रदर्शनियों, ऑडियो-वीडियो सामग्री, वृत्तचित्रों और कहानियों के जरिए महात्मा गांधी की विचार

पैनलिस्ट अनूप नारायण सिंह को राजधानी पटना में उद्योग संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में

वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह को बिहार के उद्योग मंत्री ने किया सम्मानित पटना। वरिष्ठ पत्रकार तथा वर्तमान में फिल्म सेंसर बोर्ड कोलकाता के सदस्य एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया पैनलिस्ट अनूप नारायण सिंह को राजधानी पटना में उद्योग संघ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सकारात्मक पत्रकारिता के लिए बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सम्मानित किया इस अवसर पर पटना की मेयर डिप्टी मेयर सुषमा साहू रश्मि चंद्रवंशी वरीय जदयू नेता छोटू सिंह रजत नेत्री मधु मंजरी उद्योगपति जयसिंह राठौड़ कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार सिंह संग्राम सिंह विनय पाठक उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार मा सेठ ने कहा कि विगत 20 वर्षों से पत्रकार के तौर पर वह अनूप नारायण सिंह को जानते हैं तथा यह आज दैनिक जागरण हिंदुस्तान तापमान ज़ी न्यूज़ जैसे बड़े संस्थानों में अपनी सेवा दे चुके हैं सकारात्मक व्यक्ति हैं और सकारात्मक चीजों को आगे बढ़ाने में काफी मेहनत करते हैं। अनूप नारायण सिंह को सम्मान मिलने पर आई मिलकर प्रेरित करें बिहार अभियान के इंजीनियर कुमार राहुल विकास शा

चुनावी फायदे के लिए राजपूत समाज को बदनाम करना गलत: मनोज कुमार सिंह

चुनावी फायदे के लिए राजपूत समाज को बदनाम करना गलत: मनोज कुमार सिंह पटना (अनूप)  बिहार के राजनीति में इस समय भूचाल का माहौल बना हुआ हैं। राजनैतिक फायदा उठाने के लिए जिस तरीके का बयान राजद नेता मनोज झा द्वारा दिया गया वह अशोभनीय ही नही बल्कि राजपूत समाज पर सीधे तौर से हमला है जिसे राजपूत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा ऐसा कहना हैं श्री राष्ट्रीय नवचेतना परिषद  बिहार के प्रदेश अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के  बिहार प्रदेश सचिव मनोज कुमार सिंह का। सिंह ने पूर्व सांसद  आनंद मोहन एवं उनके पुत्र विधायक चेतन आंनद  द्वारा मनोज झा का बयान का विरोध एवं राजपूत समाज के लिए आवाज उठाने के लिए दोनों क्षत्रिय नेताओं का धन्यवाद दिया।  उन्होंने कहा की आज-कल का जो दौर चल रहा है कि हर कोई राजपूत समाज पर सवाल खड़ा कर देता है यह बहुत ग़लत बात है है। हमारे पूर्वज देश को आजाद कराने से लेकर अभी तक सिर्फ और सिर्फ  कुर्बानी देते आ रहे हैं। सांसद मनोज झा जी का जो बयान आया आप अपने अंदर ठाकुरों को मारो आप सांसद के अंदर ठाकुरों को मारो कुआं के अंदर ठाकुरों को मारो,खेत के अंदर ठाकुरों को मारो यह दर्शा