सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बदमाशों के ऐसे गिरोह के लोग दूरी बनाते हैं।

  बड़हिया की तरह लखीसराय में भी भूमिहार संगठित हैं और इनसे बदमाशों के ऐसे गिरोह के लोग दूरी बनाते हैं। आशीष चौधरी ने यहां के किसी गिरोह की मदद दुर्गा झा की हत्या में शायद ली थी। बड़हिया और खुटहा की जगह अब लखीसराय अपराध का केन्द्र है। बड़हिया और इंदुपुर के लोग भी लखीसराय के बदमाशों से जरूरत के अनुरूप संपर्क करते हैं। इन गिरोहों का पुलिस ने कई बार सफाया किया है। ये लोग पैसे लेकर लक्षित लोगों की हत्या में शामिल होते हैं। कार्तिकेयन जब लखीसराय के एसपी थे तो दुसाधों ने कजरा में भी सोनार की दुकान में लूटपाट और उसकी हत्या की थी। लखीसराय पुलिस ने अहले सुबह त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ा था। यहां स्टेशन के आसपास अपराधी घूमते दिखाई देते हैं लेकिन बड़हिया के लोगों से डरते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि पटना जाने के दौरान ट्रेन से बड़हिया के लोग उन्हें उतारकर बेरहमी से पीटेंगे। इसलिए बड़हिया के लोगों से बदमाशी करने से वे बचते हैं। क्या लखीसराय की दुर्गा झा और आशीष चौधरी के फोटोग्राफ्स सगाई के हैं ?मुंगेर के डीआईजी ने इन्हें विवाहित लोगों का फोटो बताया है लेकिन द

वैशाली निवासी पत्रकार मो० सरफराज की ताजपुर में सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर

वैशाली निवासी पत्रकार मो० सरफराज की ताजपुर में सड़क दुर्घटना में मौत, शोक की लहर  माले ने दिया श्रद्धांजलि, की मुआवजे की मांग  राजधानी चौक के बालूमंडी के पास शनिवार को तेज गति से गुजर रही वाहन से कुचलकर एक युवा की मौत हो गई।    मृतक की पहचान वैशाली के रजौली गांव के पातेपुर निवासी पत्रकार मोहम्मद सरफराज के रूप में हुई। दर्दनाक हादसा की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद परिजन के साथ शव को पोस्टमार्टम कराने को समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।     भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस हृदयविदारक घटना पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 5 लाख रूपये मुआवजा देने समेत बढ़ते सड़क हादसा पर रोक लगाने की मांग की है। अर्णव आर्या समस्तीपुर ताजपुर/समस्तीपुर

यहां इनके पिता अवध किशोर झा एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर काफी साल कार्यरत रहे।

बिहार के कवि राजीव कुमार झा का प्रारंभिक जीवन सहरसा में व्यतीत हुआ और यहां इनके पिता अवध किशोर झा एक्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के पद पर काफी साल कार्यरत रहे।  जिला स्कूल और तत्कालीन सहरसा कालेज में इनकी शिक्षा संपन्न हुई। पेशे से प्राइवेट स्कूल में सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक इनके कुछ कविता संग्रह भी प्रकाशित हैं। यहां हम इनकी पांच कविताओं को प्रस्तुत कर रहे हैं...! संपादक   यादों के गीत  जिंदगी सच्चाई का बयान सूरज के सामने  सुबह करती रात के अंधेरे में धरती गुमनाम बनी रहती सिर्फ सितारों की रोशनी टिमटिमाती अरी सुंदरी इसी पहर नदी के किनारे हवा खामोश हो  जाती चांदनी की रोशनी में अरी सुंदरी तुम यादों के गीत  गुनगुनाती --------------- ग्रीष्म की छांव तुम इस किले की  सीढ़ियों पर चढ़ जाओ अपने सिवा अब किसी को कुछ भी नहीं बताओ इसकी ड्योढ़ी पर  खामोशी की धूप हंसती बरसात में बारिश की बूंदें टपकती जाड़े के मौसम में सामने की झील में कितनी दूर से यहां पंछी आते यह प्यार का मौसम पानी की   ठहरी धारा में बैठे बिताते वसंत की धूप में वे उड़ कर अपने देश चले जाते अरी सुंदरी हम तुम्हें अक्सर

बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के दिन प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और हिंसा की वारदात

बिहार के लखीसराय में छठ पूजा के दिन प्रेम प्रसंग में गोलीबारी और हिंसा की वारदात वर्तमान में प्रेम प्रसंगों में समाज के तमाम तबकों के लोग शामिल दिखाई देते हैं और यहां प्रेम अपनी सहजता सरलता से दूर मौकापरस्ती मतलब और भरोसे से दूर जिंदगी की जटिल पहेली का रूप भी ग्रहण करता सामने आ रहा है। लखीसराय की घटना के विवेचन से अब यह सब बातें सामने आ रही हैं । यहां प्रेम में विश्वासघात से लड़के ने लड़की और उसके परिवार के लोगों के  प्रति भयानक नाराजगी में हिंसा के जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है। लखीसराय पिछड़ा और दलित बहुल शहर है। यहां इस समुदाय के लोग सीधे सादे गरीब लोग हैं और सबसे प्रेम विश्वास की आशा करते हैं।  प्रेम के झांसे में मैथिल ब्राह्मण लड़की के द्वारा दुसाध लड़के से पैसा ऐंठना और और उसे प्रेम में बेवकूफ बनाना प्रेम कांफ्रेंस में लखीसराय के किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दुसाध लड़के और ब्राह्मण लड़की के बीच प्रेम प्रसंग में लड़की और उसके परिजनों के साथ लड़के के द्वारा की गयी हिंसा की भयावह वारदात को जातीय दृष्टि से देखने से मना किया है और यह सही है। लड़की ब्राह्मणोचित जीवनादर्शों स

किराना दुकान के लाखो का समान जलकर राख,

सरोजा : बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से किराना दुकान के लाखो का समान जलकर राख, ओपी में दिया आवेदन। सहरसा / सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सरोजा पंचायत के एनएच 107 चकमका चौक स्थित सोमवार की रात शार्ट-सर्किट से आग लगने से एक किराऐ के किराना की दुकान में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। चकमका गांव निवासी नीतिश कुमार शर्मा ने बलवाहाट ओपी में दिए आवेदन में कहा कि किराऐ पर लेकर किराने कि दुकान का संचालन करते थे, जिससे घर का भरण-पोषण करते थे। सोमवार रात नौ बजे लगभग में दुकान बंद करके घर पर चले गए साढे दस बजे चौक पर से सुचना आया कि दुकान में आग गई है। जबतक हम पहुचे तो दुकान का सारा समान जल कर राख हो गया था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया अचानक  बिजली के शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी व बालू का सहयोग लिया लेकिन तब तक दुकान में रखा किराने का सारा सामान जलकर राख गया। ग्रामीण मो रफी आलम, मो जहांगीर,̤ मो साबिर, म

डेंगू से बचने के लिए किया गया दवा छिड़काव का आयोजन और डेंगू जैसी बीमारियों से

डेंगू से बचने के लिए किया गया दवा छिड़काव का आयोजन और डेंगू जैसी बीमारियों से टिकैतनगर बाराबंकी  जन सहयोग कल्याण सेवा समिति धधवारा टिकैतनगर के द्वारा नगर पंचायत के चारों और डेंगू से बचने के लिए किया गया दवा छिड़काव का आयोजन और डेंगू जैसी बीमारियों से बचने के लिए चलाया गया जागरूक अभियान जिसमें  अध्यक्ष सुनील मौर्य के द्वारा बताया गया कि अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और फुल कपड़े पहनकर घर से निकले राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ सभासद के द्वारा बताया गया  कि सोते समय मच्छरदानी एवं मोटीन अलाउड का उपयोग करें डेंगू जैसी समस्या जैसे आपको खांसी जुकाम आए तुरंत चिकित्सा को दिखाएं जन सहयोग कल्याण सेवा समिति आपकी सेवा में सदैव तत्पर रहेगी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे  अध्यक्ष सुनील मौर्या संरक्षक  राजेश शर्मा उर्फ फक्कड़ अनिल मौर्या सुशील मौर्य मीडिया प्रभारी अजय चौधरी अंकित श्रीवास्तव मुन्ना राइन राकेश नितिन मौर्य अमरेश यादव राज सोनी पंकज वर्मा विकाश गोस्वामी रंजीत मौर्या रविन्द्र मौर्या सहित समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे                  रिपोर्टर सौरभ कुमार

तस्वीर देखकर आप पहचान भी गए होंगे बिहार में काफी लोकप्रिय व्यक्ति हैं

नाव के बहाने राजनीतिक दाव सामने आपको नव पर सवार एक व्यक्ति नजर आ रहा है तस्वीर देखकर आप पहचान भी गए होंगे बिहार में काफी लोकप्रिय व्यक्ति हैं  नाम है डॉक्टर सुनील कुमार सिंह राजद के विधान पार्षद हैं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष है बिस्कोमान के चेयरमैन है। साथ ही साथ देश के तमाम सहकारी संगठनों में बिहार का बड़ा चेहरा है। जिस तस्वीर में डॉक्टर सुनील कुमार सिंह नाव पर सवार होकर खुद पटवार थामे हुए हैं यह तस्वीर आज की ही है और फिलिपींस की है जहां वे एक सहकारिता सम्मेलन में भाग लेने गए जबकि दूसरी तस्वीर उनके गांव डुमरी से सटे दरियापुर का है जहां उनका मछली का तालाब है और यह तस्वीर दो वर्ष पूर्व आई बाढ़ के समय का है। दरियापुर में जब यह तस्वीर ली गई थी उसे समय सुनील कुमार सिंह की पार्टी राजद विपक्ष में थी और फिलिपींस में जो तस्वीर ली गई है उसे समय उनकी पार्टी  बिहार में सत्ता में है। फिलिपींस वाले तस्वीर में सुनील सिंह ने खुद अपने हाथों में पतवार थाम कर यह एक बड़ा मैसेज दिया है। अपने बेबाक बयान के कारण बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके डॉ सुनील कुमार सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी स

भाकियू की मासिक बैठक हुई संपन्न

रामसनेहीघाट बाराबंकी: रविवार को भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया की मासिक बैठक ग्राम सभा सनौली के गांव  पूरे तुला में हनुमान मंदिर परिसर में किसान नेता दुर्गा प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष सरदार वीरेंद्र सिंह गौतम की मौजूदगी में संपन्न हुई।  बैठक में बढ़ती हुई महंगाई , खाद की समस्या,हर ग्राम पंचायत में पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया रास्ते को सही नहीं करवाया गया आदि जैसी समस्याओं पर चर्चाएं की गई।  संगठन की मजबूती के लिए नए पदाधिकारी दिलीप कुमार पाल पुत्र बाबूलाल को प्रदेश सचिव, ज्ञानचंद गौतम पुत्र राम लखन को हैदरगढ़ ब्लॉक प्रभारी, पुष्पा गौतम पत्नी हेमेन्त को जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ, गोविंद कुमार यादव पुत्र राम अभिलाष यादव को ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ को मनोनयन पत्र देकर फूल माला मिठाई खिलाकर संगठन का पदाधिकारी नियुक्त किऐ गऐ।  इस मौके पर अशोक वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, रामकिशोर मौर्य जिला प्रभारी, दिनेश रावत जिला महासचिव ,घनश्याम रावत, जिला कोषाध्यक्ष ,परशुराम रावत ,जिला उपाध्यक्ष दयावती रावत महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पु

शिक्षकों ने कहरा प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दे सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन।

शिक्षकों ने कहरा प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना दे सरकार के विरुद्ध किया प्रदर्शन। (कहरा प्रखंड एसएनबी)बिहार राज प्रारंभिक शिक्षक संघ के आवाहन पर नियोजित शिक्षकों के समस्याओं को लेकर प्रखंड परिसर में एक दिवसीय धरना देकर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन दर्जनों नियोजित शिक्षक शामिल हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों को 2015 में समान काम समान वेतन देने के बजाय चाइनीज वेतनमा दिया है।परंतु राज्यकर्मी का दर्जा व लाभ नहीं दिया गया।राज्यकर्मी का दर्जा व लाभ के नाम पर सरकार और विभाग पिछले 8 वर्षों से टालमटोल करती आ रही है।जिससे शिक्षकों में काफी आक्रोश पनप रहा है।साथ ही सरकार के इस टालमटोल रवैये से निराशा भी उत्पन्न हुई है।वहीं प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार रंजन ने सरकार व विभाग से मांग किया कि वर्षों से कार्यरत नियोजित शिक्षकों को बिना शर्त राज्यकर्मी में समायोजन किया जाए।साथ ही सहायक शिक्षक मानते हुए राज्यकर्मी का वेतन व सारी सुविध