सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अहंकार, मात्र इंसान से ही नहीं भगवान से भी दूर करता हैं "

" अहंकार, मात्र इंसान से ही नहीं भगवान से भी दूर करता हैं " दुर्गा मन्दिर मैदान, सोनवर्षा कचहरी में  दिव्य ज्योति जाग्रति  संस्थान द्वारा आयोजित श्री हरि कथा के तृतीय दिवस  सर्व श्री आशुतोष महाराज जी के शिष्य स्वामी कुंदनानंद जी ने श्री हरि के अनन्य भक्त नारद जी की जीवन गाथा का वर्णन करते हुए कहा कि सदा नारायण- नारायण का जाप करने वाले भक्त नारद को एक बार अहंकार हो गया।  और जब  किसी को अहंकार हो जाता है तो उसे अपनी गलती दिखाई नहीं देती और ना ही दूसरों की बात अच्छी लगती है। नारद जी के अहंकार को देख प्रभु ने उसे समझाने का प्रयास किया । कहा जाता है  नासमझ को समझाया जा सकता है मूर्ख को नहीं, जो स्वयं को अज्ञानी समझे उसे ज्ञान दिया जा सकता है लेकिन यदि अज्ञानी अपने को चतुर शिरोमणि समझे तो उसे समझाना कठिन ही नहीं असंभव है।  नारद जी की स्थिति देख प्रभु श्री हरि ने उन्हें कुपथ से सुपथ पर लाने के लिए माया का पसारा किया। क्योंकि प्रभु को अपने भक्त में लेस मात्रा भी अहंकार हो यह पसंद नहीं है प्रभु को विनम्रता पसंद है जो भक्त विनम्र होता है, धैर्यशील हो

आपनी अपनी मातृभाषा का करें सम्मान ।जगन्नाथ दास

आपनी अपनी मातृभाषा का करें सम्मान ।जगन्नाथ दास  बलरामपुर कटिहार-राजवंशी सूरजापुरी भाषा सेवा परिषद विश्व मातृभाषा दिवस पालन की चर्चा करते हुए जगन्नाथ दास ने अवगत कराते हुए कहा कि सभी मानवों को अपनी मातृभाषा का आदर एवं सम्मान करना चाहिए अपनी माता ,मातृभूमि एवं मातृभाषा स्वर्ग से भी वढ़कर श्रेष्ठ है यदपि  भाषा, विभाषा  उपभाषा बोली एवं उपबोली में भेद है तथा इस भेद को मिटाकर अपनी यूएनओ ने अपनी इन्हें भाषा का दर्जा दिया है  अपने-अपने भाषा का सम्मान करना चाहिए। राकेश कुमार ने कहा मां की गोद में सीखी हुई भाषा ही मातृभाषा है मां और मातृभाषा का अटुट संबंध है मनुष्य अपनी मातृभाषा में ही सोचते समझते विचार आदि का विनियम करते हैं शिशु अवस्था में बच्चा अपनी मातृभाषा सीखता है तथा बाल्यावस्था में अन्य भाषाओं को सीखने का सरल और सहज सोपान उसके लिए उनकी मातृभाषा ही है  अतः इसका महत्वपूर्ण स्थान है ।इस मौके पर काशीनाथ कुमार, कन्हैया दास ,मनोज पोद्दार, नाजिर आलम ,ओमप्रकाश सिंह रोनी कुमार दास, मुकेश कुमार सिंह राजवंशी,अजय सिंह बोसन ,जन्मेज कुमार दास ,रोहित कुमार सिंह, बासु

191 कन्याओ द्वारा कलश शोभायात्रा निकली शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आज

191 कन्याओ द्वारा कलश शोभायात्रा निकली  शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आज (समस्तीपुर ) हसनपुर प्रखंड में सरहचिया शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं महा अष्टयाम वास्ते तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन रामझाँखी के कलाकार राम रूप में रामबिबेक,सीता बनी आदित लक्ष्मण पप्पू एवं हनुमान रूप में आनंद कुमार के साथ गाँव समाज के एक सौ इकानवे कन्या, बहु एवं प्रोढ़ महिलाओ द्वारा कलश शोभायात्रा पुरे मंगलगढ़ का परिकर्मा करते हुयी मंदिर परिसर पहुंच कलश स्थापित किया गया वही आज दूसरे दिन मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को विद्वत पंडित आचार्य सुरेन्द्र झाजी एवं उनके पांच अन्य पंडित वेदोमंत्रोचरण कर मुख्य यजमान जोगेंद्र सहनी युगल जोड़ी पत्नी सोना देवी के साथ बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है जबकि आज हीं अपराह्न दो बजे से महा अष्टयाम यज्ञ महामंत्र " सीताराम राधेश्याम गौरी शंकर जय हनुमान " का गायन कर अहरनीश आठो पहर किया जाना है इस शुभ अवसर पर समस्त समाज सरहचिया मंगलगढ़ के ग्रामीण की सक्रियता के सँग संचालक शंकर कुमार सहनी अध्यक्ष, राजेंद्र सहनी सचिव के साथ मुख

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गयी।

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गयी। मोरवा,समस्तीपुर:-राष्टीय लोक जनता दल के जिला अध्यक्ष बिनोद चौधरी निषाद के लसका रा गांव स्थित आवास पर शनिवार को भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर श्री निषाद ने भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि गरीब बंचित वर्गों के अधिकार की इस लड़ाई और समाज के समानता की स्थापना में प्रेरणाश्रोत रहेंगे।वंही देव नारायण सिंह(रालोजद जिला महासचिव),ने कहा की कर्पूरी ठाकुर के बिचारो को पहुँचाने और सभी मानव को एक समान समझे वही कर्पूरी का सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर देव नारायण सिंह(जिला महासचिव),राम सागर महतो(जिला सचिव),डॉ. देवेंद्र प्रसाद साह,रामानंद सिंह,अनिल सिंह,दिलीप साह,बलराम सिंह,डॉ.दिलीप कुमार चौधरी,संजय कुमार चौधरी,सुरेश महतो,दीपू निषाद,प्रेम लाल सिंह,इन्दल चौधरी सहित दर्जनों कायकर्ता उपस्थित थे।

दलसिंगसराय प्रखंड में मनरेगा में भारी लुट

दलसिंगसराय प्रखंड में मनरेगा में भारी लुट समस्तीपुर दलसिंगसराय प्रखंड के मुख्तियार पुर सलखन्नी पंचायत के रोजगार सेवक द्वारा मनमानी एवं सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला सामने आ रहा है जहां नरेगा द्वारा बाहर उदय के नाम पर गढ्ढे की घास छिलाई कर सरकारी राशि का लुट किया जा रहा है मुख्तियार पुर सलखन्नी पंचायत  योजना संख्या ic 20520960 वाड संख्या 02 योजना संख्या ic20518510 वाड संख्या 12 में योजना रोजगार के नाम पर लुट किया जा रहा इस संबंध में पंचायत के रोजगार सेवक से दूरभाष के माध्यम योजना वोड एवं योजना में गङबङी के संबंध में बात करने का प्रयास किया गया  पंरतु रोजगार सेवक द्वारा किसी प्रकार के जानकारी देने से इंकार कर दिया गया इससे स्पष्ट होता मुख्तियारपुर सलखन्नी पंचायत में रोजगार सेवक द्वारा दबंगई तरीके से योजना के नाम पर लुट किया जा रहा है स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पुरे मामले में खामोश है             संवाददाता

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार ।

उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद के साथ एक तस्कर एवं 15 शराबी गिरफ्तार । बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद भी आए दिन शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी कर बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस इन तस्कर पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में विदेशी शराब को बराबर किया। गिरफ्तार तस्कर पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेठुली निवासी रघुवंश राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।। ग़ौरतलब है कि बिहार में अक्सर पड़ोसी राज्यों से आ रही शराब की खेप को बरामद किया जाता है।  वही उत्पाद सबइंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि किउल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में छापेमारी के दौरान 75 लीटर अवैध कैन बियर एवं 27 लीटर रॉयल स्टेग विदेशी शराब जप्त किया गया। साथ एक तस्कर एवं तीन थाना क्षेत्रों से 15 शराबियों को गिरफ्तार किया उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए बुधवार को जेल भेजा गया है।         अभय कुमार अभय की रिपोर्ट 

आखिर अयोध्या के मुद्दे पर आम सहमति कैसे कायम हो गयी?

आखिर अयोध्या के मुद्दे पर आम सहमति कैसे कायम हो गयी? सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि इस बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के रूप में बिहार विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त नहीं कर पाएंगे। तेजस्वी यादव ने खुलेआम नीतीश कुमार को उनकी पार्टी के विधायकों को सदन में विश्वास मत पाने के दौरान जदयू के काफी विधायकों को बरगला कर सदन में मतदान के दौरान अनुपस्थित कराकर बिहार की राजनीति में नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया में अवरोध कायम करने की धमकी दी है। यह अनुचित है। ज्ञातव्य है कि नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और बीच में लालू प्रसाद ने उनको बहकाकर भाजपा गठबंधन के साथ उनकी तत्कालीन सरकार को गिराकर कुछ दिनों तक तेजस्वी यादव को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनवाकर अपना उल्लू सीधा किया था। आखिर नीतीश कुमार के पीछे लोग क्यों लगे हैं? भ्रष्टाचार से उनका कोई संबंध नहीं है। इस मामले में नीतीश कुमार अन्ना हजारे से भी बेहतर व्यक्तित्व माने जा सकते हैं। भाजपा शासन के दौरान देश में भ्रष्टाचार काफी दूर हुआ है । हेमंत सोरेन के बाद अरविंद केजरीवाल को भी नरेन्द्र मोदी सरकार गिरफ्तार कर

संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले आम हड़ताल एवं चक्का जाम को लेकर जिला अधिकारी को स्मार पत्र सौंपा गया

संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के बैनर तले आम हड़ताल एवं चक्का जाम को लेकर जिला अधिकारी को स्मार पत्र सौंपा गया सहरसा :- संयुक्त किसान मोर्चा एवं केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर वीर कुंवर सिंह चौक से प्रतिरोध मार्च निकालकर केन्द्र सरकार के एवं राज्य सरकार के खिलाफ गगन चुंगी नारे लगाते हुए सीटू, बिहार राज्य किसान सभा, एटक से जुड़े अन्य संगठनों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता ने सहरसा जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के माध्यम 16 फरवरी को आम हड़ताल एवं चक्का जाम को लेकर जिला अधिकारी को स्मार पत्र सौंपा गया। प्रदर्शन में शामिल किसान सभा राज नेता गणेश प्रसाद सुमन दुखी शर्मा,डोमी पासवान बिहार राज्य निमार्ण कामगार यूनियन सीटू के जिला सचिव नसीम उद्दीन एमडीएम रसोईया यूनियन जिला सचिव व्यास  प्रसाद यादव एटक जिला सचिव प्रभुलाल दास, प्रमानंद ठाकुर, उमेश चौधरी, एआईएफएफ के शंकर कुमार ,आशा संघ के जिला मंत्री ज्योति रानी, अमृता कुमारी रिता देवी रंजन देवी हीरा यादव नीलम कुमारी निशा भारती किरण देवी मोहन मुखिया बालेश्वर मेहता सावित्री देवी, ममता संघ क

नाथ पब्लिक स्कूल ने चिकित्सक दम्पत्ति को दी श्रद्धांजलि

स्कूली बच्चों के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने दिवंगत डॉ श्याम सुंदर एवं डॉ राजकिशोरी सिंह के तस्वीर पर किया पुष्पांजलि लखीसराय शहर के वार्ड नंबर 33 के विश्वनाथपुरम स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को संस्थान की प्राचार्य विनीता सिन्हा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक सह विश्व हिंदू परिषद के दिवंगत लखीसराय जिलाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर प्रसाद सिंह एवं उनकी पत्नी डॉ राजकिशोरी सिंह को एक साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए बौद्ध बिहार प्रतिष्ठान के सचिव सह विहिप के मुख्य संरक्षक विश्वनाथ प्रसाद ने कहा कि समाज सेवा और  हिंदु जागराण के लिए डॉक्टर दम्पत्ति डॉ. श्यामसुंदर एवं डॉ राजकिशोरी सिंह सदैव याद किए जाएंगे।जिले के करीब आधा दर्जन संगठनों से जुड़े डॉक्टर दम्पत्ति ने लायंस सेवा फाउंडेशन एवं अशोक धाम मंदिर निर्माण कराने में भी अहम भूमिका निभाई थी।एक सप्ताह के भीतर दोनों पति-पत्नी को गुजर जाने से नाथ पब्लिक स्कूल परिवार काफी मर्माहत हैं।

मध्य विद्यालय लाखोचक के वार्षिकोत्सव में संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को दी भव्यतापूर्ण विदाई

मध्य विद्यालय लाखोचक के वार्षिकोत्सव में संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा को दी भव्यतापूर्ण विदाई शनिवार को चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय लाखोचक का वार्षिकोत्सव एवं संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा के बीपीएससी में चयनित में चयनित होने पर सम्मान समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय के बाल संसद व मीना मंच के तत्वावधान आयोजित वार्षिकोत्सव सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सहदेव यादव ने की जबकि संचालन प्रतिभा चयन एकता मंच के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लखीसराय की डीपीओ पीएम पोषण योजना नीलम राज, पेंशनर समाज के चानन प्रखंड सचिव जगन्नाथ वर्मा, आचार्य डॉ गोपाल झा, प्रधानाध्यापक आनंद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।  इस अवसर पर उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीपीओ नीलम राज ने कहा कि मध्य विद्यालय लाखोचक जिले का एक अनोखा विद्यालय है जो प्रतिवर्ष अपना वार्षिकोत्सव आयोजित करने का काम करता है। शिक्षक पीयूष कुमार झा ने इस विद्यालय ने अपनी गतिविधियों के माध्यम से इस विद्यालय क

गंगापुर में शव मिलने से सनसनी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

गंगापुर में शव मिलने से सनसनी, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। *समस्तीपुर  मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के  नेशनल हाईवे 28, गंगापुर चौक के निकट दुर्गा मंदिर के पीछे गुरुवार के अहले सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी।घटना की सूचना मिलते ही  पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा करते हुए अग्रेसर कार्रवाई में जुट गई है। मृतक की पहचान  गंगापुर पंचायत स्थित वार्ड 11 निवासी महेश दास के 45 वर्षीय पुत्र रोहित दास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि  मृतक बीती रात को खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था लेकिन उसका शव घर के पीछे से मिला है कुछ लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर सबको घसीट कर वहां लाकर फेंक दिया गया है। घटनास्थल के पास मृतक की साइकिल को भी रख दिया गया उधर सूचना मिलने के बाद पंचायत के मुखिया विजय राय और अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए।   आक्रोशित  ग्रामीणों ने बेगूसराय मुजफ्फरपुर पथ को गंगापुर चौक पर बांस  बल्ला लगाकर जा

माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

7फरवरी को राष्ट्रीय लोक जनता दल के बैनर तले पूर्व मंत्री सह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।  मोरवा विधानसभा अंतर्गत लसकारा वार्ड एक मे जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद के अध्यक्षता मे पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जन्मदिन मनाया। उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जिलाध्यक्ष श्री निषाद ने कहा कि वे शिक्षा के प्रति समर्पित रहे जिसका उदाहरण जिस समय वे शिक्षा राज्य मंत्री थे उसी वक्त कालेजियम सिस्टम के विरुद्ध आंदोलन किये थे। वे आज भी शिक्षा एवं शिक्षकों पर समय समय पर आवाज उठाते रहते हैं। वे कई बार बिधानसभा, बिधानपरिषद तथा लोक सभा के सदस्य रहें हैं। वे अपने करियर की शुरुआत वतौर प्रोफेसर से किये थे।मौक़े पर पूर्व जिलापार्षद विभा देवी, सैयद मसूद जावेद, डॉ दिलीप कुमार चौधरी, संतोष कुशवाहा, बलराम कुशवाहा, मो रहमत, वशिष्ठ पासवान, जयदेव राय, अकलू राम, गाँधी चौधरी, सुरेश महतो, संजय चौधरी, सुबोध चौधरी, रंजीत सहनी, मो आज़ाद, विपिन सिंह पूर्व पंसस, विरजू साह जिलाध्यक्ष व्यावसायिक प्रकोष्ठ, पप्पू कुमार, संघर्ष कुमार,

कृषि मंत्री के कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग का कार्यभार ग्रहण किया गया।

माननीय कृषि मंत्री ने कृषि विभाग का किया कार्यभार ग्रहण  (दिनांक 07.02.2024) माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री, कृषि विभाग, बिहार श्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा आज विकास भवन, नया सचिवालय, पटना अवस्थित कृषि मंत्री के कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग का कार्यभार ग्रहण किया गया। कृषि विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल पुष्प गुच्छ देकर माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री का स्वागत किया। माननीय कृषि मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसानों को राहत दिया जायेगा। किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। साथ ही, किसानों के हित में कार्यान्वित की जा रही सरकार की योजनाओं को समय से जमीन पर उतारा जायेगा। बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। राज्य की लगभग 76 प्रतिशत आबादी की आजीविका कृषि पर आधारित है। कृषि राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। राज्य के जी॰डी॰पी॰ में कृषि क्षेत्र का योगदान लगभग 19 प्रतिशत है। इसलिए बिहार के विकास के लिए कृषि का विकास सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता राज्य में कृषि के विकास के लिए

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के समक्ष चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के  समक्ष चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त  चंपई सोरेन झारखंड के 12वें  मुख्यमंत्री बन जरूर गए हैं, लेकिन वे जिन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, उनके  समझ चुनौतियां भी कम नहीं है। चंपई सोरेन के समक्ष चुनौतियों की लंबी फेहरिस्त हैं। यह पद उनके माथे पर कांटे के ताज के  समान जान पड़ता है। वे अपने माथे पर सजे कांटे के ताज पर से कील कितनी बहादुरी के साथ कील  निकाल पाते  हैं ? यह  बात भविष्य के गर्भ में छिपी हुई है। टाइगर के नाम से सुप्रसिद्ध चंपई सोरेन झारखंड अलग प्रांत संघर्ष  के एक बहादुर सिपाही रहे हैं। झारखंड मूर्ति मोर्चा के संस्थापक शिबू सोरेन के एक आज्ञाकारी और विश्वासी सिपाही के रूप में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। चंपई सोरेन जमीनी स्तर के एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। इन पर अब तक कोई भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे हैं। इनका साधारण जीवन यह बताता है कि ये राजनीति में रहते हुए भी राजनीति के दांव पर से अलग ही रहते हैं। कम बोलते हैं। सुनते ज्यादा हैं।‌ वे इन्हीं विशेष गुणों के कारण मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच पाए हैं। हेमंत सो

नीलगाय किसानों के लिए कहर बन चुके उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में इनकी आबादी तेजी से बढ़ी है

नीलगाय_का_कहर उत्तर बिहार के सभी जिलों में इन दिनों नीलगाय किसानों के लिए कहर बन चुके उत्तर बिहार के लगभग सभी जिलों में इनकी आबादी तेजी से बढ़ी है  जिस कारण से फसलों की बर्बादी हो रही है किसान चाह कर भी नील गायों के कहर को रोकने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं शासन प्रशासन भी मूकदर्शक है। बिहार में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मामलों में नीलगाय ही दोषी है।गंगा के मैदानी भागों से होते हुए नील गायों का झुंड व आबादी अब दक्षिण बिहार में भी पहुंच चुकी है उत्तर बिहार के छपरा सीवान गोपालगंज मोतिहारी बेतिया सीतामढ़ी मुजफ्फरपुर दरभंगा मधुबनी जिलों में नील गायों के कहर के कारण किसानों ने सब्जियों और मक्के की खेती बंद कर दी है इनकी प्रजनन क्षमता काफी तीव्र है जिस कारण से इनकी आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है पहले दियारा के इलाके में पाए जाने वाले नीलगाय अब मैदानी इलाकों में पूरी तरह से भर चुके हैं यह दल्हन व रबी फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं मक्का व सब्जियां इन बेहद पसंद है इस कारण से मक्के की फसल उत्तर बिहार की रिढ़ समझी जाती थी अब उसकी पैदावार धीरे-धीरे कम होने

भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में आज से शुरू हुआ 10 दिवसीय खादी मेला-सह-उद्यमी बाज़ार

भागलपुर, 6 फरवरी 2024,  बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना एवं उद्योग विभाग,बिहार सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ आज भागलपुर के सैंडिस कॉम्पाउंड में हुआ। मेले का उद्घाटन ज़िला पदाधिकारी भागलपुर, डॉ॰ नवल किशोर चौधरी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस 10 दिवसीय मेले में पूरे राज्य की 120 खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों ने भाग लिया है।  साथ ही खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं दूसरी संस्थाओं का स्टॉल लगाया गया है।  हर काउंटर पर बिहार उत्पादित अलग-अलग हस्त निर्मित एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है जो उपभोक्ताओं को काफ़ी आकर्षित कर रही है। यह मेला 6 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक चलेगा और प्रतिदिन ग्राहकों के लिए सुबह 10:30 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा।  मुख्यमंत्री उद्यमी योजना व उद्योग के अन्य योजनाओं के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक अच्छी पहल है। इस तरह के प्रदर्शनी का लाभ उठाने के लिए लोगों को मेले में आना चाहिए। इ