सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

महादलित महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

  सोनबरसा राज थाना  क्षेत्र के देहद पंचायत के पदमपुर गांव में सोमवार की दोपहर होली के दिन महादलित महिला से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।   इस संबंध में मिले जानकारी अनुसार अपने घर के पीछे बहियार मे  महिला सोंच के लिए गई थी घात लगाए बैठे  गांव के ही कारी यादव उर्फ रवेन यादव एंव एक अज्ञात युवक मकई के खेत में मुंह बंद कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया।    इस मामले में सोनबरसा थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था लेकिन वही एक अज्ञात युवक अभी तक फरार है वहीं  महिला के पिता नथुनी राम और भाई सुनील कुमार ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि अज्ञात आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें ताकि उनको न्याय मिल सके

मछली व्यापारी को अज्ञात बाइक सवार ने मारी गोली,हालत नाजुक।

मछली व्यापारी को अज्ञात बाइक सवार ने मारी गोली,हालत नाजुक। जानकारी के अनुसार बसनही थाना क्षेत्र बलेठा वार्ड नंबर 01 निवासी जोगिंदर सहनी के पुत्र बीरबल सहनी(32) महुआ बाजार मछली मार्केट में मछली बेच रहा था इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा मछली उधार मांगने को ले मछली विक्रेता से अनबन हो गया इसी दौरान बाइक सवार युवक ने मछली व्यापारी पर गोली चला दिया हालांकि गोली व्यापारी के सर में लगी है।  मौके पर बसनही पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंच जख्मी व्यापारी को पुलिस वाहन में लेकर इलाज के लिए प्रथिमिकी स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गया जहां के डॉक्टरों ने जख्मी का हालत नाजुक देखते हुए प्रथिमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया।  इधर बसनही पुलिस ने अपराधी का पहचान करने में जुट गया है इस बाबत बसनही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि जख्मी फिलहाल खतरे से बाहर है। पुलिस अपराधी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी हालांकि इस गोलीबारी की घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया गया है अपराधी का भी पहचान कर लिया गया है जल्द हीजल्द ही

होली पर्व को लेकर थानों में शांति समिति की हुई बैठक।

जिले के किउल, नक्सल थाना, रामगढ़ चौक थाना एवं तेतरहाट थाना परिसर में आगामी होली पर्व को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।  बैठक की अध्यक्षता कर रहे नक्सल थानाध्यक्ष आशीष कुमार,रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित,एवं तेतरहाट थाना के थानाध्यक्ष  राजाराम शर्मा ने किया । बैठक में थाना के सभी महिला पुरुष पुलिस पदाधिकारी के अलावे सभी समुदाय के जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने सभी गणमान्य एवं समाजसेवी व्यक्तियों को अपील करते हुए कहा कि होली एवं लोकसभा  चुनाव को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए जायेंगे। जो पूरे थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग होते रहेगी । सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी, इसलिए इस बात को ध्यान मे रखा जायगा।  उन्होंने कहा की आप लोग आपसी सौहार्द बना कर त्यौहार मनाये इस बात को ध्यान रखा जाय की पूर्व की घटनाओ की पुनरावती ना हो. अन्यथा सामाजिक तत्वों के लोगों को किसी भी परिस्थिति में बक्सा नहीं जाएगा। वहीं थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बैठक में उपस्थित

बिहार के बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए दे रहा है बड़ा विकल्प

आंध्र प्रदेश की भारतीय इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन्वेंशन यूनिवर्सिटी बिहार के बच्चों को बेहतर भविष्य के लिए दे रहा है बड़ा विकल्प पटना।देश के टेक्निकल एजुकेशन में बड़ा नाम स्थापित कर चुके आंध्र प्रदेश स्थित भारतीय इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन्वेंशन यूनिवर्सिटी  बिहार के बच्चों को अपने यहां सभी प्रोफेशनल कोर्स में स्कॉलरशिप के साथ प्लेसमेंट की सुविधा भी प्रदान कर रहा है इस आशय की जानकारी यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ रूपा वासुदेवन तथा वाइस चांसलर डॉक्टर सुंदरेष बिलगी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में दी कुलपति डॉक्टर रूपा वासुदेवन ने बताया कि उनके संस्थान में बिहार ही नहीं पूरे देश के बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण आवासीय सुविधा उत्तर भारतीय बच्चों के लिए बेहतर खान-पान की व्यवस्था पढ़ाई के साथ ही साथ प्रथम वर्ष से तीसरे वर्ष तक कैंपस सिलेक्शन इंटर्नशिप से उन्हें प्रैक्टिकल हैंड ऑन एक्सपीरियंस मिलता है जिसके बल पर बच्चों को विश्व स्तर पर अपने क्षेत्र में नेतृत्व करने का मौका मिलता है। यूनिवर्सिटी एग्रीकल्चर हॉर्टिकल्चर फॉरेस्ट्री बीबीए बीसीए बीटेक कंप्यूटर साइंस

क्लीनअर्थ" अभियान शुरू किया

21 april 2021 तत्काल रिहाई के लिए मोहतेशम हुसैन खान ने हरियाली ही जीवन है (हरियाली ही जीवन है) के नारे के तहत प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिए "क्लीनअर्थ" अभियान शुरू किया प्रमुख पर्यावरण कार्यकर्ता मोहतेशम हुसैन खान ने हरियाली ही जीवन है के नारे के तहत प्लास्टिक प्रदूषण का मुकाबला करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक साहसिक पहल "क्लीनअर्थ" अभियान शुरू किया है। क्लीनअर्थ अभियान का उद्देश्य पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य पर प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सामुदायिक सफाई अभियान, शैक्षिक कार्यशालाओं और वकालत के प्रयासों के माध्यम से, अभियान का उद्देश्य व्यक्तियों और समुदायों को अपनी प्लास्टिक की खपत को कम करने और स्थायी विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। ज़किया हमदर्द फाउंडेशन से जुड़े मोहतेशम हुसैन खान ने प्लास्टिक प्रदूषण को संबोधित करने में सामूहिक कार्रवाई के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "प्लास्टिक प्रदूषण एक वैश्विक संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। क्लीनअर्थ अभियान का

Title: Mohteshm Hussain Khan Launches Innovative Environmental Initiative "GreenRev" under the Slogan of Hariyali Hi Jeevan Hai Greenery is Life

FOR IMMEDIATE RELEASE 13 Jan 2018 Title: Mohteshm Hussain Khan Launches Innovative Environmental Initiative "GreenRev" under the Slogan of Hariyali Hi Jeevan Hai Greenery is Life New Delhi - Renowned environmentalist Mohteshm Hussain Khan has announced the launch of his latest initiative, "GreenRev," under the slogan of Hariyali Hi Jeevan Hai (Greenery is Life). This initiative is aimed at promoting environmental sustainability and combating climate change. GreenRev focuses on empowering communities to take action against environmental degradation through innovative solutions. The initiative encompasses various programs such as tree planting drives, waste reduction campaigns, and educational workshops on sustainable living practices. Mohteshm Hussain Khan, associated with Zakia Hamdard Foundation, emphasized the urgency of addressing environmental challenges, stating, "Climate change poses a significant threat to our planet,

हरियाली ही जीवन है

तत्काल रिहाई के लिए 21 april 2021 शीर्षक: मोहतेशम हुसैन खान ने हरियाली ही जीवन है हरियाली ही जीवन है के नारे के तहत अभिनव पर्यावरण पहल "ग्रीनरेव" शुरू की प्रसिद्ध पर्यावरणविद् मोहतेशम हुसैन खान ने हरियाली ही जीवन है के नारे के तहत अपनी नवीनतम पहल "ग्रीनरेव" के शुभारंभ की घोषणा की है। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करना है। ग्रीनरेव अभिनव समाधानों के माध्यम से पर्यावरणीय गिरावट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए समुदायों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है। इस पहल में विभिन्न कार्यक्रम शामिल हैं जैसे वृक्षारोपण अभियान, अपशिष्ट कम करने के अभियान और स्थायी जीवन प्रथाओं पर शैक्षिक कार्यशालाएं। ज़किया हमदर्द फाउंडेशन से जुड़े मोहतेशम हुसैन खान ने पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान करने की तात्कालिकता पर जोर देते हुए कहा, "जलवायु परिवर्तन हमारे ग्रह के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है, और हमें इसके प्रभाव को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। ग्रीनरेव का उद्देश्य व्यक्तियों और समुदायों को पर्यावरण के अनुकू

सुप्रसिद्ध गाइका अपूर्वा प्रियदर्शी को पंडित परिमल, पंडित योगेंद्र सम्मान 2024 से सम्मानित किया

सुप्रसिद्ध गाइका अपूर्वा प्रियदर्शी को पंडित परिमल, पंडित योगेंद्र सम्मान 2024 से सम्मानित किया   चिल्ड्रेन कोचिंग एसोसिएशन कोशी रेंज मधेपुरा के संस्थापक सह सचिव विभीषण कुमार ने 16 मार्च 2024 को मेला मंच सिंघेश्वर के द्वारा सुप्रसिद्ध गाइका अपूर्वा प्रियदर्शी को पंडित परिमल, पंडित योगेंद्र सम्मान 2024 से सम्मानित किया   वही स्वाति कुमारी भी मौजूद थीं जिन्हें पूर्व में कर्मयोगी महिला सम्मान से सम्मानित किया गया था  स्वाति कुमारी पढ़ाई के साथ-साथ संगीत के क्षेत्र में भी बहुत अच्छे तरीका से भूमिका निभाती है जिनका 16 मार्च 2024 को मेला मंच सिंघेश्वर के द्वारा सम्मानित किया गया ज्ञात हो कि इससे पूर्व स्वाति कुमारी को कर्मयोगी महिला सम्मान से सम्मानित किया गया था वही ग्राम पंचायत सम्मान से भी सम्मानित किया गया था किस परिवार में जन्मे स्वाति कुमारी बहुत ही पढ़ाई लिखाई में लालसा रखते हैं और आगे डॉक्टर बनने की स्वप्न है। वहीं जिला के डीएम सहित कई अधिकारी  मौजूद थे सहरसा से  A,M, का खास रिपोर्ट 9472535383

नीरज भारद्वाज ने दिल्ली मे रा लोजपा संसदीय बोर्ड के बैठक मे निर्णय का स्वागत किया

रा लोजपा जिला प्रधान महासचिव नीरज भारद्वाज ने दिल्ली मे रा लोजपा संसदीय बोर्ड के बैठक मे निर्णय का स्वागत किया  दिल्ली मे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के बैठक मे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस जी के निर्णय हर हाल मे रा लोजपा के सभी सांसद चुनाव लड़गे स्वागत योग्य कदम हैं रा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष समस्तीपुर सासंद प्रिंस राज पासवान समस्तीपुर लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्णय से समस्तीपुर रा लोजपा कार्यकर्ताओं मे हरो-उल्लास  है समस्तीपुर रा लोजपा कार्यकर्ताओं निरंतर समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क कर रहे हैं समस्तीपुर सासंद प्रिंस राज  अल्प समय में समस्तीपुर लोकसभा सभा क्षेत्र मे सर्वांगीणय विकास के लिए सदैव तत्पर रहे निश्चित हि आगामी  चुनाव मे समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के जनता जनार्धन का आशीर्वाद प्रिंस राज पासवान को मिलेगा     भवदीय नीरज भारद्वाज जिला प्रधान महासचिव समस्तीपुर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति  पार्टी  15-3-2024 जिला संवाददाता अर्णव आर्या समस्तीपुर 

सहरसाजन सुराज पदयात्रा: 18वां महीना

प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा को दी खुली चुनौती, कहा- भाजपा में दम नहीं है कि ये घोषित दे कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा, अगर ये घोषित कर देंगे तो उनके समर्थन में मैं खड़ा हो जाउंगा सहरसा जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा को खुली चुनौती दे डाली। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर भाजपा के नेतृत्व में दम है तो वो घोषित करें कि नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री (CM) होंगे और चुनाव लड़कर दिखाएं। भाजपा को भी पता चल जाएगा कि नीतीश कुमार को कंधे पर बैठाकर बिहार की जनता की आंखों में कितना धूल झोकेंगे। पिछली बार ही बिहार की जनता ने इन्हें 42 विधायकों पर उतार दिया था, इस बार जनता इतना नीचे कर देगी कि भाजपा चाहेगी फिर भी कुछ नहीं कर पाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार किसी भी फॉरमेशन में लड़ें इन्हें 20 सीटें भी नहीं आएंगी। चाहे वे भाजपा के साथ लड़ें, भागकर आरजेडी (RJD) के साथ लड़ें या अकेले लड़ें। दूसरी बात ये कि भाजपा में दम नहीं है कि ये घोषित दे कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की शुभ अवसर पर आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में परीक्षा

अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस की शुभ अवसर पर आयोजित प्रखंड स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 में परीक्षा  नियंत्रण सचिव विभीषण कुमार आदर्श बिहार शिक्षा संगठन के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल सफल छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतिभा खोज परीक्षा में 100 से अधिक छात्राएं शामिल हुए परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र मधेपुरा जिला के शंकरपुर प्रखंड के सोनबरसा निवासी विनय कुमार की पुत्री स्वाति कुमारी है  इन छात्राओं को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष महोदय माननीय नंदकिशोर यादव एवं खेल मंत्री जितेंद्र कुमार ने कर्मयोगी महिला सम्मान एवं प्रकाशित पत्र प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वहीं स्थानीय मुखिया कविता देवी सरपंच रेणु देवी समिति अनिल कुमार अनल वार्ड सदस्य दिलखुश कुमार और अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभा खोज परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाली छात्रा स्वाति कुमारी को पाग चादर ,मेडल ,बुके ,देकर सम्मानित किया

जन सुराज पदयात्रा: 18वां महीना

गरीबी से निकलने के तीन रास्ते हैं, पढ़ाई, जमीन और पूंजी, बिहार में ज्यादातर लोगों के पास तीनों में से कोई उपलब्ध नहीं है: प्रशांत किशोर सहरसा जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दुनिया में जितने विद्वान हुए उन्होंने बताया कि गरीबी से निकलने के तीन रास्ते हैं। पहला रास्ता है पढ़ाई, अगर आपका बच्चा पढ़ लिखकर नौकरी पा जाए तो उसकी गरीबी खत्म। दूसरा रास्ता है जमीन, अगर आपके पास जमीन है, तो खेती-किसानी करके भी गरीबी मिट सकती है। तीसरा रास्ता है पूंजी, अगर आपके पास पूंजी है, तो बिजनेस-व्यापार कर गरीबी को दूर कर सकते हैं। नौकरी चाहिए तो उसके लिए बढ़िया पढ़ाई होनी चाहिए, खेती करनी है तो उसके लिए जमीन होनी चाहिए और बिजनेस व्यापार करना है तो उसके लिए पूंजी होनी चाहिए। आप अपने गांव में देखिएगा, तो पता चलेगा कि यहां पर रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास तीनों में तीनों चीज नहीं है। यहां जो गरीब हैं उनके पास पढ़ने की व्यवस्था ही नहीं है। बच्चे स्कूल गए वहां खिचड़ी खाकर चले आते हैं। जो पैसे वाले हैं वो अपने बच्चों को प्राइवेट में कोचिंग-ट्यूशन दिलवाते हैं। उनको भी नौकरी नहीं म

जीवन रक्षक सोसाइटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश भगत को मिला साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड

      जीवन रक्षक सोसाइटी          सहरसा के संस्थापक         बिमलेश भगत को मिला         साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड जिले की सामाजिक संस्था चेंज फॉर श्योर के द्वारा आयोजित  साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड सह विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया ,जिसमे देश के कौने कौने से आए समाजसेवी संस्था व रक्तदान मोटीवेटर साथ ही शिविर में रक्तदान कर रहे रक्तदानी को सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में सहरसा जिले के सामाजिक संस्था जीवन रक्षक सोसाइटी के संस्थापक बिमलेश कुमार भगत जी को माननीय विधायक सोनवर्षा राज रत्नेश सादा जी के हाथों से साइलेंट सोल्जर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग बिहार सरकार  के मंत्री  माननीय विधायक सोनवर्षा राज रत्नेश सादा जी तथा पूर्व खेल एवम कला  मंत्री बिहार सरकार माननीय विधायक सहरसा, ईस्ट एंड वेस्ट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा के चेयरमैन ,  नगर पंचायत सोनवर्षा के सभापति मनीष कुमार जी  सिमरी बख्तियारपुर के उप सभापति, विकाश कुमार भगत तथा देश के कौने कौने से आए समाजसेवी संस्था की टीम उपस्थित थे।  सम्मान पाकर

अक्षर, शब्द, और कहानियां का शुभारंभ किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड के बूढ़ीमारी गाँव में किया गया।

आज दिनाँक 04/03/2024 को डेवलपमेंटल इनिशिएटिव फॉर एडवांसमेंट दिया- स्वयंसेवी संस्थान के तत्वाधान में  परियोजना आस्क अक्षर, शब्द, और कहानियां का शुभारंभ किशनगंज जिला के कोचाधामन प्रखंड के बूढ़ीमारी गाँव में किया गया।  कार्यक्रम के दौरान गाँव के बच्चों ने उत्साहित होकर अपना योगदान दिया। ग्रामीणों ने सम्मिलित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।  चर्चा के दौरान कार्यक्रम संयोजक रौनक परवीन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर कहानियां पढ़ने, समझने और चित्रों के माध्यम से कल्पनाशीलता को बढ़ावा देना है। स्टोरीटेलिंग द्वारा बच्चों में पढ़ने के कौशल का विकास एवं अभिरुचि पैदा करना है।  उन्होंने आगे बताया कि आज भी कुछ बच्चे अपनी पाठ्यपुस्तक को ठीक से नहीं पढ़ पा रहे हैं और सरकार इसके लिए प्रयासशील है। सरकार के इस प्रयास को समर्थन देने के लिये दिया DIA ने परियोजना आस्क की शुरुआत की है। कार्यक्रम के अंत में गाँव के सम्मानित प्रोफेसर श्री अब्दुर रऊफ ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस कार्यक्रम में कम्युनिटी वॉलंटियर खुशबू नाज़, श्री हसन जफर, श्री अमजद आलम औ

सेवानिवृत्ति सहायक प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह का आयोजन

  सेवानिवृत्ति सहायक प्रधानाध्यापक के विदाई समारोह का आयोजन. सहरसा : सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत स्तिथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय सकड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवध किशोर राय के सेवनिवृति पर  विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका सहित अतिथि मौजूद रहे। वहीं शिक्षक व गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवध किशोर रॉय को मिथिला संस्कृति की परंपरा अनुसार पाग, माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।  सादे समाहरोह में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता वार्ड सदस्य सुनील राय व मंच संचालन शिक्षक रंजीत कुमार रमन ने किया। वक्ताओं ने सेवानिवृत शिक्षक के कार्यकाल की सराहना करते कहा कि शिक्षको और छात्रों से इनका हमेशा मधुर संबंध रहा है। सबों ने उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। छात्र - छात्रा सहित शिक्षक परिवार ने उन्हें उपहार भी भेंट किया। मौके पर उपप्रमुख धर्मेंद्र राय,  रेखा कुमारी, मधु कुमारी, शिक्षक विपिन कुमार, कृष्ण कुमार यादव अभिलाषा कुमारी, कुमोद कुमार झा, गायाधर तांती, उल्फत अर्मा, नवीन कुमार,

भाजपा किसान मोर्चा ने नगर भ्रमण कर किसान सम्मान सहित गौ व कृषि यंत्र पूजन किया

भाजपा किसान मोर्चा ने नगर भ्रमण कर किसान सम्मान सहित गौ व कृषि यंत्र पूजन किया सहरसा:सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भाजपा पश्चिमी मंडल के महमदपुर पंचायत के भोटिया गांव स्थित शुक्रवार  को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसान पवन सादा को सम्मानित सहित गौ व कृषि यंत्र पूजन किया गया।  संम्बोधन में जिला अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए योजनाओं को जानकारी दी गई। साथ में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकास के कार्यो के विस्तृत से जानकारी दी गई। वही वक्ताओं ने कहा गया कि अब देश के डबल इंजन की सरकार बनेगी। वहीं बिहार में नीतीश कुमार और मोदी के नेतृत्व में विकास के जो कार्य हो रहा है  उसकी जान-जान तक पहुंचना है और समाज के निचले पंक्ति में है उनके जागरूक करना है और वंचित लोगों तक सरकार की योजनाओं का जानकारी देना और उनका लाभ दिलाने का काम करना है। मौके पर भाजपा प्रदेश के रामकृष्ण किसान मोर्