सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लालगंज में छत पर खेल रहे दस वर्षीय बालक बिजली करेंट से झुलसे, रेफर

लालगंज में छत पर खेल रहे दस वर्षीय बालक बिजली करेंट से झुलसे, रेफर  लालगंज पंचायत के रजवाड़ा गांव में  छत पर खेल रहे एक 10 वर्षीय बालक हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से झुलस गया। ग्रामीणों ने उन्हें छातापुर पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया।  घायल बालक लालगंज निवासी मो. रिजवान का दस वर्षीय पुत्र मो. मुमताज थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार को दिन में बिजली करेंट में झुलसे बालक मुमताज अपने छत पर खेल रहा था।  इसी दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से वे झुलस गया।  आसपास खेल रहे अन्य बच्चों के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और करंट लगने से झुलसे बच्चे को ग्रामीणों ने छातापुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टर नवीन कुमार द्वारा बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया। जिसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि बालक के हाथ  करेंट में झुलसे थे। इधर, परिजनों ने बताया कि उनके छत के ऊपर से गुजरी तार के बारे में  कई बार विद्युत विभाग के कर्मियों को जानकारी दी गई थी।  लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई थ

जोर-शोर से चल रहा है माले की सदस्यता अभियान, उत्साहित होकर माले से जुड़े रहे हैं लोग

जोर-शोर से चल रहा है माले की सदस्यता अभियान, उत्साहित होकर माले से जुड़े रहे हैं लोग भूमिहीनों के वास-आवास,शिक्षा-स्वास्थ्य को लेकर संघर्ष तेज होगा:-ललन यादव सत्तर कटैया प्रखंड अंतर्गत रकिया गाँव में भाकपा माले का सदस्यता अभियान में दर्जनों लोगों ने पार्टी जिला सचिव ललन यादव की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण किया।                  मौके पर माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के शासन काल ने  गरीब-दलित-महादलित सहित समाज के कमजोर तबके के लोगों को भूमि-आवास, शिक्षा-स्वास्थ्य और शौचालय से भी वंचित करने का काम कर रही है। मनरेगा में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है चारों तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है। सरकार के गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश है।               और उन्होंने कहा हमारी पार्टी से लोग उत्साहित होकर जुड़ रहे हैं हम शिक्षा-स्वास्थ्य, रोजगार और भूमिहीनों के वास-आवास की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेंगे।        मौके पर माले युवा नेता संतोष राम, कुंदन यादव, मनरेगा मजदूर सभा जिला सचिव रमेश शर्मा, माले के रकिया ब्रांच सचिव बमभोली सादा सहित

जमीन विवाद मे महिला सहित तीन लोग हुए जख्मी,सदर अस्पताल मे भर्तीसहरसा

जमीन विवाद मे महिला सहित तीन लोग हुए जख्मी,सदर अस्पताल मे भर्ती सहरसा जिला प्रशासन की तत्परता के बावजूद जमीन विवाद का झगड़ा थमने का नाम नही ले रहा है।वही आये दिन जमीन विवाद मे मारपीट होने से सदर अस्पताल मे नित्य घायलो को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।उसी कड़ी मे ताजा मामला नवहट्टा प्रखंड के डरहार ओ पी अंतर्गत गोविन्दपुर गांव मे हुई मारपीट मे महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल मे किया जा रहा है।गंभीर रूप से जख्मी प्रमोद यादव, रेखा देवी एवं शांति देवी ने बताया कि गांव मे मेरे निजी जमीन पर महावीर यादव जबरन घर बनाना शुरू कर दिया गया।घर बनाने से मना करने पर महावीर यादव,सुनील यादव, निरंजन यादव,ललिता देवी,किरण देवी तथा मंजू देवी सबो ने मिलकर लाठी डंडा से मारपीट कर जख्मी कर दिया।जहां घायलो के परिजनो ने नवहट्टा प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र मे भर्ती कराया।लेकिन घायलो की नाजूक स्थिति को देखकर तीनो घायलो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।जहां पिछले तीन दिनो से इलाज चल रहा है।इस संबंध मे नवहट्टा थाना एवं महिला सदर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।वही जख्मी

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का पहला दिन असरदार रहा

मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल का पहला दिन असरदार रहा सहरसा:- संयुक्त ट्रेड यूनियनों के अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में पहला दिन ,सीटू ,एक्टू , एटक, इंटक के कार्यकर्ताओं ने शहर के शंकर चौक पर चार श्रम कोड बिल वापस लेने, रेलवे निजीकरण के खिलाफ सहित अन्य मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। कार्यकर्ताओं ने एलआईसी, बैंक ऑफ इंडिया स्टेट बैंक बंधन पोस्ट ऑफिस सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों पर प्रदर्शन कर बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे थें जिसमें बड़ी संख्या में सभी कर्मियों ने पहले से भारत बंद के समर्थन में थें अंत में कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के गेट पर भी प्रदर्शन कर नारेबाजी किया। संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार मजदूर विरोधी है मजदूर को मिलने वाले तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लगातार सीमित करने का प्रयास कर रही है। एक तरफ मोदी सरकार मजदूरों को रोजगार नहीं दे रही है तो दूसरी ओर तमाम सरकारी उपक्रमों को निजीकरण कर रोजगार के साधन को सीमित करने का लगातार प्रयास कर रही है। माकपा के जिला मंत्

शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के संकल्पों का नशा मुक्त भारत बनाएं..ज्योति बाबा

शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के संकल्पों का नशा मुक्त भारत बनाएं..ज्योति बाबा  शहीद भगत सिंह की क्रांतिकारिता व्यवस्था परिवर्तन के लिए...ज्योति बाबा  परस्पर प्रेम और सहकार ही ऐतिहासिक होली गंगा मेला का संदेश..ज्योति बाबा  प्रेम,करुणा और संवेदना का पर्व होली गंगा मेला..ज्योति बाबा  कानपुर। देश के अमर शहीद भगत सिंह ने कहा था कि हमारा लक्ष्य यह नहीं है कि गोरे शासकों का स्थान काले शासक ले ले और व्यवस्था जस की तस चलती रहे जब तक व्यक्ति का व्यक्ति,वर्ग का वर्ग और राष्ट्र का राष्ट्र द्वारा शोषण समाप्त नहीं होगा हमारा संकल्प अधूरा रहेगा उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया व सुख सिमरन शक्ति फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में  नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के अंतर्गत मातृशक्ति युवा हिंदू वाहिनी व आईफा,वी फॉर नेशन के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ऐतिहासिक होली गंगा मेला सरसैया घाट कानपुर के अवसर पर भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु जी के शहीदी दिवस पर आयोजित श्री होली गंगा मेला सम्मान समारोह में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख व नशा म

सहीद भगत सिंह द्रार उद्घाटन और भगतसिंह सहादत दिवस समारोह

सहीद भगत सिंह द्रार उद्घाटन और भगतसिंह सहादत दिवस समारोह सहरसा जिला के सौर बाजार प्रखंड के बड़सम में सहीदे आजम भगत सिंह द्रार उद्घाटन में माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, राज्य सचिव मंडल सदस्य विनोद कुमार जिला सचिव रणधीर कुमार अजय कुमार ने दीपक प्रज्वलित कर के सहीद भगत सिंह द्रार उद्घाटन किया जिसके बाद सहीद भगत सिंह के चित्र पर बारी-बारी से सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किए कर रहा है देश को जिसके उपरांत सभा में तब्दील हो गए सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सुमन ने किया संबोधित करते सीपीआईएम के जिला मंत्री रणधीर यादव ने कहा भगतसिंह का 91वां सहादत दिवस सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगा जब की सभी लोगो को उनके पसीना का उचित दाम मिलें  मंत्री ने कहा भगतसिंह, राजगुरु सुखदेव ने साम्राज्यवाद के खिलाफ हस्ते हस्ते फांसी की तख्ते को चुमा उनकी राहों पर चलने की जरूरत है। प्रोo अजय सिंह ने कहा भगतसिंह एक क्रांतिकारी नेता थें उन्होंने साम्राज्यवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करने में एक थें भगतसिंह ने आज सरकार सम्राज्यवाद के विचारों पर चल रहे हैं।  जिसके खिलाफ आवाज बुलंद करने का आवाह

आज मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को युवा नेत्री वार्ड पार्षद कुमारी विनिता भारती ने {9} नो सूत्री मांग पत्र शोपा।

मधेपुरा:... आज मधेपुरा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को युवा नेत्री वार्ड पार्षद कुमारी विनिता भारती ने {9} नो सूत्री मांग पत्र शोपा। कुमारी विनिता भारती ने कहा  कि आज हमने मधेपुरा नगर परिषद के आम जनमानस के हित के लिए कुछ अतिमहत्वपूर्ण मांग को लेकर कार्यपालक महोदय से मिले व मांग पत्र सोंपे हैं जिसमें हमारी मुख्य मांग हैं । मधेपुरा नगर परिषद में शहर एवम मुख्य जगहों पर अविलंब नियमित साफ-सफाई की वेवस्था करवाया जाय। गर्मी में शहर वासियों को लू से बचने के लिए हर व्यस्ततम जगहों पर शुद्ध ठंडे पानी की वेवस्था किया जाय।सोचलयो में निषुल्क वेवस्था हो ।नगर परिषद में निर्धारित शुल्क पर सुगम यातायात की वेवस्था किया जाय। सब्जी- मछली व फुटकर मार्किट को सुव्यवस्थित एवम उससे जुड़े व्यपारियो को सुविधा हेतु वेंडिंग वेवस्था किया जाय।अतिक्रमण के कारण शहर में लागातार जाम की समस्या बनी हुई रहती है इस वजह से आम जन मानस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है मधेपुरा नगर परिषद को अविलंब  अतिक्रमण मुक्त कराया जाए।गर्मी बढ़ने से लागातार शहर में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है अविलंब

शहीद दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु

शहीद दिवस पर याद किए गए शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु शहीद दिवस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में भारत के महान वीर सपूत शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और शिवराम राजगुरू के शहादत को आद किया गया।प्रखंड के माॅडल प्राथमिक विद्यालय केवला में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनसे प्रेरणा लेने की बात दोहराई।प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने कहा कि आज से करीबन 90 साल पहले भारत के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक भगत सिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई।  इस दिन भगत सिंह के साथ सुखदेव था और शिवराम राजगुरु ने भी भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया। इन तीनों लोगों की शहादत को याद करने के लिए हर साल 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।शिक्षक नरेश कुमार निराला ने कहा कि भगत सिंह ने 23 साल की युवा उम्र में ही मां भारती की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।उनके इस जज्बे को देखकर देश के युवाओं को भी देश की आजादी के लिए लड़ने की प्रेरणा मिली।भगत सिंह ने भारत के स्व

सहरसा के कहरा प्रखंड क्षेत्र गर्मी मौसम आते ही जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।

सहरसा के कहरा प्रखंड क्षेत्र गर्मी मौसम आते ही जिले में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है।  ग्रामीण क्षेत्र तो दूर शहरी क्षेत्रों में भी लोग मच्छरों से परेशान दिख रहे हैं। लगातार बढ़ते मच्छरों की वजह से मलेरिया फैलने का भी खतरा उत्पन्न होने लगा है। कई निजी अस्पतालों में तो प्रतिदिन इक्का-दुक्का मलेरिया के केस आने भी शुरू हो गए हैं।  इसके बावजूद मच्छरों पर काबू पाने के लिए मलेरिया विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है और न ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया है। जिले की  विभिन्न पंचायतों में मच्छरों का इतना ज्यादा प्रकोप बढ़ रहा है कि लोगों का घरों में बैठना मुश्किल  हो गया है नालों की सफाई की गई है, जबकि अधिकतर जगहों पर नालों की सफाई न होने से लगातार मच्छर पनप रहे हैं।  यदि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर पर काबू पाने के लिए दवा का छिड़काव नहीं किया गया तो मच्छरों का बढ़ना लगातार जारी रहेगा। साथ ही मलेरिया के संभावित केस भी सामने आते रहेंगे।हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि मच्छरों के लार्वा का प्रजनन रोकने के लिए नालों व नालियों में दवा क

शेरघाटी उपकार में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच बिहार दिवस धूमधाम से मनाए गए

शेरघाटी उपकार में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच बिहार दिवस धूमधाम से मनाए गए गया, शेरघाटी उपकारा में बिहार दिवस के अवसर पर कैदियों एवम जेल कर्मियों ने मिजुलकर धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरुआत में कैदियों ने 110 वर्ष पूरे होने पर 110 मोमबत्ती जलाकर एवं पेंटिंग बनाकर बिहार दिवस के अवसर पर खुशियां मनाई और मिठाई बांटी गई।    कार्यक्रम को लेकर उपाधीक्षक रत्नेश कुमार ने कैदियों को बताया कि अपना बिहार 22 मार्च 1912 को बंगाल से बटकर अलग हुआ था,और इस बिहार के अच्छे महापुरुष के अलावे नेता राज नेता ने जन्म लिया और बिहार के गौरब को बढ़ाया जिससे हमारा बिहार देश मे पहचाने जाने वाला राज्य है।      जो कि बिहार की एक अलग पहचान है बिहार के लोग अच्छे व्यक्तित्व हैं।     उनके व्यक्तित्व पर चलने के लिए रहकर अच्छे कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है।     यही कारण है कि बिहार सबसे अच्छा एवम मेहनती राज्य माना जाता है,    और तब से हमसब लोग 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर खुशियां मनाते हैं।     कैदियों को जानकारी देते हुए जेल उपाधीक्षक ने कहा कि अपने