सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छातापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामलें के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

छातापुर पुलिस ने हत्या के प्रयास मामलें के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार             छातापुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास मामलें के एक अभियुक्त उधमपुर निवासी तेतर मंडल को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी देते हुए छातापुर थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि बीते महीने थाना क्षेत्र के उधमपुर पंचायत से जुड़े एक मामलें का गिरफ्तार व्यक्ति अभियुक्त था। उन्होंने बताया कि उक्त मामलें को लेकर छातापुर थाना में 3 मई 2022 को केस156/22 दर्ज किया गया था। जिसके अभियुक्त उधमपुर पंचायत के वार्ड 6 निवासी  तेतर मंडल था। जिसको पुलिस ने छापेमारी के गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है।     छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत

छातापुर थाना में हुई आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

छातापुर थाना में हुई आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक छातापुर थाना परिसर में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने की। बैठक में मुख्यरूप से त्रिवेणीगंज  एसडीएम शेख जेड हसन, एसडीपीओ गणपति ठाकुर के अलावे दोनों समुदाय के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक के दौरान बकरीद पर्व को शांति और सद्भाव के साथ मनाने तथा पुलिस प्रशासन व आमजनों की सामाजिक भागीदारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। एसडीएम श्री हसन ने कहा कि पर्व के दौरान अफवाह फैलाने तथा शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और जगह- जगह दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा। कहा कि देश का हर एक नागरिक जागरूक व्यक्ति की तरह है। जो देश और समाज की बेहतरी के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।  आधुनिकता के बीच बदलते परिवेश में शांति और सदभाव को कायम रखना सबसे बड़ा चुनौती है। लेकिन पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समाज का बुद्धिजीवी वर्

नशा छोड़ो-बोतल तोड़ो-घर को जोड़ो..ज्योति बाबा नशा छोड़ो-बोतल तोड़ो-घर को जोड़ो..ज्योति बाबा

प्रबुद्ध समाज की खामोशी ड्रग्स मुक्त भारत में बड़ी बाधा... ज्योति बाबा  नशे का अंजाम मौत का पैगाम...ज्योति बाबा  नशा छोड़ो-बोतल तोड़ो-घर को जोड़ो..ज्योति बाबा  देखकर हमार बुजुर्ग रो रहा है नौजवान को नशा तोड़ रहा है..ज्योति बाबा कानपुर l नशा एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है शराब सिगरेट तंबाकू एवं ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हिस्सा नशे का शिकार हो रहा है आज फुटपाथ और रेलवे प्लेटफार्म पर रहने वाले बच्चे भी नशे की चपेट में आ चुके हैं उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस के परिप्रेक्ष्य में एक वेबीनार शीर्षक ड्रग्स मुक्त भारत में प्रबुद्ध वर्ग की भूमिका पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि लोग सोचते हैं की वह बच्चे कैसे नशा कर सकते हैं जिनके पास खाने को भी पैसा नहीं होता परंतु न

माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया के नेतृत्व में आभार पद यात्रा

  25 जून 2022 को जनता दल यू० के द्वारा बिहार में जातिय जनगणना कराने के ऐतिहासिक निर्णय लेने के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति जिला अध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया के नेतृत्व में आभार पद यात्रा   निकाली गई ।इस कार्यक्रम में महत्मा फूले समता परिषद के जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ पद यात्रा में शामिल हुए ।इसके अलावा जिला संगठन प्रभारी रामचंद्र यादव भी विशिष्ट अतिथि के रुप में पद यात्रा में शामिल हुए ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मुखिया ने कहा कि नीतीश कुमार आकर्षक नेतृत्व के धनी हैं ।उन्होंने ने जो जातियों की गणना बिहार में कराने का ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं उससे समाज में उत्साह है ।सरकार एवं नीतीश कुमार जी के प्रति आकर्षण है।।                      जिला संगठन प्रभारी रामचंद्र यादव ने कहा -नीतीश कुमार समाजिक न्याय के लिए सदैव जाने जायेंगे ।वरीय नेता चंदन बागची ने कहा -नीतीश कुमार दबे कुचले एवं वंचितों का आवाज हैं ।जातियों की गणना होने से वंचितों के समुचित विकास में सहुलियत के साथ तेजी आयेगी ।दिनेश कुशवाहा ने कहा -जातिय जनगणना बिहार

शारीरिक व मानसिक रूप से हमें मजबूत बनाता है नियमित योगाभ्यास

शारीरिक व मानसिक रूप से हमें मजबूत बनाता है नियमित योगाभ्यास  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी चिकित्सा संस्थानों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर  योग शिविर का आयोजन  सदर अस्पताल में आयोजित किया गया योगाभ्यास  सहरसा ,21 जून। विश्व योग दिवस के मौके पर जिले में कई स्थानों पर विशेष योग शिविर आयोजित किया गया। जहां बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अस्पताल के अन्य चिकित्सक व कर्मी शामिल थे। इस दौरान योग के महत्व, इसकी महत्वपूर्ण विधियां व नियमित योगाभ्यास से जीवन में होने वाले सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत चर्चा की गयी। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य व सेहतमंद जिंदगी के लिये योग के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से जिले मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी चिकित्सा संस्थानों तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आज विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में सदर अस्पताल सभागार में अस्पताल उपाधीक्षक  डॉ एसपी विश्वास की अगुआई में अस्पताल के अधिकारी व कर्मियों ने सामूहिक योगाभ्यास शिविर में भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से मौजूद अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल सहित  अस्पताल के अन्य चिकित्सक व कर्म

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीविका कर्मियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास,

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जीविका कर्मियों ने किया सामूहिक योगाभ्यास, -स्वस्थ्य जीवन के प्रति पूरे समाज को दिया योगा का संदेश, -योग  से मन में स्थिरता आती है एवम् एकाग्रता बढ़ती है। मधेपुरा, 21 जून। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीविका के सैकड़ों कर्मियों के द्वारा पूरे जिले में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। मुख्य आयोजन जिला परियोजना प्रबंधक श्री अनोज कुमार पोद्दार के नेतृत्व में मधेपुरा में आयोजित किया गया, जिसमे मधेपुरा सदर प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री मृतुन्जय कुँवर तथा सिंघेश्वर के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री सुबित कुमार भी अपने टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। प्रशिक्षक के रूप में गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री मुकुन्द कुमार सिंह ने भाग लिया। स्वास्थ्य जीवन के लिए योगाभ्यास एवम व्यायाम को दिनचर्या में करें शामिल - प्रशिक्षक द्वारा योगाभ्यास के दौरान विभिन्न प्रकार के आसन एवम प्राणायाम सिखाया गया। कार्यक्रम के समापन सम्बोधन में जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरे भारतवर्ष के लिए गर्व की बात है क्योंकि भारत

स्वास्थ्य विभाग की इस सुविधा से परिजन बेहद खुश

बाल हृदय योजना से लाभान्वित हुए बच्चे  स्वास्थ्य विभाग  की इस सुविधा से परिजन बेहद खुश परिजनों ने जिला स्वास्थ्य समिति और आरबीएसके टीम को दिया धन्यवाद सहरसा, 21 जून। बिहार सरकार ने जन्म से दिल में छेद की बीमारी से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए बाल हृदय योजना की शुरुआत की  है। इस खास योजना के तहत अहमदाबाद में इस प्रकार के बच्चों का बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क इलाज  करवाया जाता है। डीपीएम विनय रंजन ने कहा इस योजना के आरंभ हो जाने जिले के वैसे माता पिता जो इस प्रकार की बीमारी का इलाज कराने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहे थे को राज्य सरकार द्वारा काफी सहयोग मिल रहा है। आज उन्हें जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा उपलब्ध करायी गई 102 एम्बुलेंस द्वारा पटना रवाना किया गया जहां से वे हवाई जहाज द्वारा श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल ,अहमदाबाद गुजरात   जायेंगे।  बच्चो के माता-पिता ने जताया हर्ष : डीपीएम विनय रंजन ने कहा कि जिले से इस बार 2 बच्चों  को भेजा जा रहा है जिनमें   रितिका कुमारी 4 माह, पिता राजा कुमार , सोनबरसा वार्ड नंबर-5, और अंजली कुमारी, 23 माह, पिता रंजन कुमार ,भपटिया वार्ड नंबर- 1

तीन सूत्रीय मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

  सेना में रिक्त पदों पर स्थायी भर्ती आरंभ करो, अग्निपथ योजना रद्द करो सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने तहसीलदार के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।           जिलाध्यक्ष शिव चरण निषाद ने बताया कि जनौस की राज्य कमेटी  ने अग्नि पथ रद्द करो सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर 19 जून से 21 जून तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का प्रान्त व्यापी आवाहन किया था । जिसके क्रम में बस्ती जिला कमेटी ने 144 लग जाने के बाद 18 जून को उप जिलाधकारी सदर को अनुमति के लिए प्रार्थना पत्र दिया था।   आज दिनांक 21 जून को सुबह 11 बजे उपजिलाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि प्रार्थना पत्र अभी लंबित है ऐसी स्थिति में प्रशासन से बनी सहमति के आधार पर जुलूस का कार्यक्रम स्थगित करते हुए विकास भवन के निकट ही प्रशासन के आ कर ज्ञापन लेने पर सहमति बनी।       तय किये हुए कार्यक्रम के अनुरूप जनौस के साथी विकास भवन के निकट इकट्ठा हुए जोरदार नारो के बीच तहसीलदार सदर ने मौके पर पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन  स्वीकार किया। ज्ञापन में

मधेपुरा :आज अग्निपथ की विरोध का लो अब मधेपुरा तक पहुँच चूका है..

मधेपुरा : आज  अग्निपथ की विरोध का लो अब मधेपुरा तक पहुँच चूका है.. ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - गृह मंत्री अमित शाह - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के विश्वविधालय अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया.. मौके पर मौजूद ऑल इंडिया स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई°• मुरारी ने कहा कि प्रधानमंत्री -गृहमंत्री -रक्षा मंत्री साहब को पेंशन मिलेगा व उनका कार्यकाल पांच सालों का होगा और हमारे देश मे आर्मी मैं नौकरी करने वालों को अग्निपथ का नाम देकर चार साल मे रिटायरमेंट कर दिया जाएगा कैसे केसा न्याय है आज  देश के शासको ने हमारे देश के बच्चों के हाथ मे पत्थर -रड थमा दिया है ल अमित शाह जी के बेटा बी•सी •सी •आई • का सीक्रेटरी कितना दिनों के लिए बना है इसका जबाब कौन देगा आज अग्निपथ का विरोध समूचे देश मे हो रहा है और ज़ब तक है वापस नहीं लिया जाता है तब तक विरोध चलता रहेगा अनवरत आंदोलन चलता रहेगा ल सौरभ कुमार ने बताया कि ज़ब देश में नोटबंदी आया, किसान बिल आया तब भी इनलोगो ने कहा कि ये लोग समझ नहीं

आज से कालाजार उन्मूलन अभियान शुरू

आज से कालाजार उन्मूलन अभियान शुरू कालाजार की जांच एवं उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त उपलब्ध: कालाजार उन्मूलन के लिए सिंथेटिक पायरेथॉयराइड का छिडकाव जरूरी छिडकाव दल का करें सहयोग केयर इंडिया कर रहा है सहयोग सहरसा,17 जून। आज से जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम शुरू हो गया  है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में कालाजार उन्मूलन सघन अभियान चलाया जा रहा है।   इस अभियान में केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है ।  जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार ने बताया कालाजार एक गंभीर बीमारी है। समय रहते पूर्ण उपचार नहीं करने पर इससे मृत्यु संभव है। यह बीमारी मादा बालू मक्खी के काटने से फैलती है। स्वास्थ्य विभाग इस रोग से आम-जन को सुरक्षित रखने के लिए कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है। हालांकि  कालाजार मरीजों की संख्या साल दर साल कम होती जा रही है। इस वर्ष अभी तक जिले में मात्र 15 मरीज ही पाये गये हैं। जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले से चलाये जा रहे कालाजार उन्मूलन कार्यक्रमों का ही परिणाम है। कालाजार की जांच एवं उपचार जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ब

रक्तवीर बिमलेश एवं गणेश स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा हुए सम्मानित।

रक्तवीर बिमलेश एवं गणेश  स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा हुए सम्मानित। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जीवन रक्षक सोसायटी सहरसा के संस्थापक बिमलेश कुमार भगत  एवं रक्तदान जागरूकता सेवा समिति के संस्थापक गणेश भगत को वर्ष 2021-22 में चार वार रक्तदान करने पर चाणक्या होटल पटना में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में   बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा किया गया सम्मानित। कार्यक्रम में रक्तदाता प्रदीप कुमार प्रेम एवं राजन कुमार को भी मिला सम्मान,  स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री वर्ष में  चार बार रक्तदान करने वाले पुरुष और तीन बार रक्तदान करने वाली महिलाओं के साथ इस दिशा में कार्य कर रही संस्थाओं को सम्मानित किए। इस अवसर पर पूरे बिहार से  कुल 106 लोगों को सम्मानित किया।  जिसमे 16 महिलाएं भी है शामिल। ब्लड बैंकों के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. एनके गुप्ता ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं।     जीवन

सद्‌गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के आदेसानुसार खगड़िया में भव्य पदयात्रा के साथ-साथ माँ राजेश्वरी प्याऊ का आयोजन का सुभारंभ फीता काट कर किया गया

सद्‌गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के आदेसानुसार  खगड़िया में भव्य पदयात्रा के साथ-साथ माँ राजेश्वरी प्याऊ का आयोजन का सुभारंभ फीता काट कर किया गया मानव उत्थान सेवा समिति, खगड़िया आश्रम के प्रभारी महात्मा बागिशा बाई जी के अध्यक्षता में एवं बिहार के प्रभारी महात्मा द्वेता बाईजी, महात्मा सत्यावती बाईजी, इंद्रा बाई जी के द्वारा खगड़िया के रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ो लोगो को मीठा शरबत पानी पिलाया गया महात्मा बागिशा बाई जी , महात्मा द्वेता बाईजी, महात्मा सत्यावती बाईजी, इंद्रा बाई जी के द्वारा कहा गया की संस्थान और संस्थान के सदस्य की मदद से की जाती है लोगो की सेवा बिहार सरकार से नही मिल रही कोई भी आर्थिक मदद आज दिनांक 10 जून 2022 के दिन सद्‌गुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के असीम अनुकम्पा और प्रेरणा से गंगा दशहरा के उप्लक्षय में जिला खगड़िया, बिहार के आश्रम द्वारा खगड़िया में भव्य पदयात्रा के साथ-साथ माँ राजेश्वरी प्याऊ का आयोजन खगड़िया रेलवेस्टेशन के प्राँगण में मानव उत्थान सेवा समिति, खगड़िया आश्रम के प्रभारी महात्मा बागिशा बाई जी के अध्यक्षता में