सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पानी मे डूबेंगे नहीं बल्कि सड़को के नीचे समा जायेंगे....

तस्वीरों मे पटना का विकास देखिए..... इस बरसात आपकी गाडी और आप पानी मे डूबेंगे नहीं बल्कि सड़को के नीचे समा जायेंगे....  ये तस्वीरें इसकी बानगी है. सबसे बड़ी बात की ये तस्वीरें पटना के वी आई पी रोड की है. अब सुबह मे पटना के वीर चंद पटेल पथ पर पटना हाईकोर्ट के एक जज साहब के घर जाने के लिए एक परिचित आये थे गेट के सामने पानी जमा था.... गाडी आगे बढ़ा दिया लेकिन उनकी गाडी सडक मे ही धंस गई (तस्वीर 3&4). सडक मे धंस गई कार को निकालने के लिए पहले तो बारिश थमने का इंतजार किया गया और फिर बारिश बंद होने के बाद पानी निकाला गया. फिर क्रेन की मदद से कार को निकाला गया. इसके बाद सडक पर हो गए गड्ढे को भरने के लिए ट्रेक्टर मे मिक्स स्टोन चिप्स लाया गया लेकिन यहाँ तो ट्रेक्टर का पूरा चक्का ही सडक मे धंस गया........ अब ट्रेक्टर को निकालने के जुगाड़ मे विभाग लगा है जबकि पाँचवी तस्वीर है अशोक राजपथ की. अशोक राजपथ पर डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. आज सुबह बारिश के बाद वहां एक ट्रक का पहिया सडक मे धंस गया.अब इसके लिए जब अधिकारियो से बात की गई तो उनका तर्क भी बड़ा अजी

4 महीने बाद 2019 लोकसभा में नहीं खुला खाता: प्रशांत किशोर

बिहार में कांग्रेस कहीं नहीं है न कोई नेता जमीन पर हैं बस सरकार में शामिल हैं, कर्नाटक  के बाद लोकसभा में जीत होगी ऐसा नहीं है, 2018 में कांग्रेस 3 राज्य जीती थी उसके ठीक 4 महीने बाद 2019 लोकसभा में नहीं खुला खाता: प्रशांत किशोर पटना: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में कांग्रेस की जमीनी हकीकत की पोल खोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस बिहार में कहीं नहीं है न कोई नेता जमीन पर दिखता है। बस आज वो महागठबंधन वाली सरकार में शामिल हैं, तो सरकार में बहुत लोग शामिल हैं इससे क्या हो गया? आज कांग्रेस राजनीतिक संगठन होने के नाते बिहार में कहीं नहीं है। न ही उनके नेता कुछ करते दिखते हैं।  प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार कांग्रेस कर्नाटक का चुनाव जीती है तो मैं कहना चाहूंगा कि कर्नाटक में मिली जीत को कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव की जीत के तौर पर न देखे। पिछले चुनावों की बानगी देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा के लिए 2013 में हुए चुनाव में कांग्रेस जीतकर आई,  उसके एक साल बाद ही 2014 के आम चुनाव में बीजेपी सबसे अधिक लोकसभा की सीटें जीतकर आई। आपको याद होगा

जालियांवाला बाग हत्याकाण्ड का प्रतिशोध है फिल्म ''1922 प्रतिकार चौरी चौरा''

फिल्म समीक्षा  प्रतिकार चौरी चौरा कलाकार  - रवि किशन,अनिल नागरथ ,पवन पांडेय, अशोक बनथिए। पार्थ मिश्रा,विकल्प श्रीवास लेखक     - अभिक भानु निर्देशक   - अभिक भानु निर्माता    - अभिक भानु रिलीज़ डेट  -30 जून 2023 रेटिंग    - 3/5 जालियांवाला बाग हत्याकाण्ड का प्रतिशोध है फिल्म ''1922 प्रतिकार चौरी चौरा''   एक शानदार पीरियड ड्रामा फ़िल्म है 1922 प्रतिकार चौरी चौरा .!                              भारतीय सिनेमा में आज़ादी से लेकर अब तक सैकड़ों फिल्में बनी जिनमें आज़ादी की लड़ाई को विभिन्न प्रकार से दिखाया गया । वैसे ही एक घटना भारतीय आज़ादी की लड़ाई के लिए 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा में लड़ी गई । उसी घटना को केंद्र में रखकर फ़िल्म बनी है 1922 प्रतिकार चौरी चौरा । यह फ़िल्म एक सत्य घटना पर आधारित है और उस घटना ने देश के आज़ादी की लड़ाई को एक अलग ही रुख प्रदान कर दिया था । आज यह फ़िल्म रिलीज़ हुई है और रिलीज़ के साथ ही इस फ़िल्म ने इतिहास के कुछ उन पलों से हमें रूबरू कराया है जिन्हें आजतक के इतिहासकारों ने भुला दिया था । फ़िल्म की भव्यता का अंदाज़ा इसी बात से लग

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक 1 जुलाई को पटना में

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की केंद्रीय बैठक 1 जुलाई को पटना में बैठक में भाग लेने पटना पहुंचे डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया पटना। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक 1 जुलाई को पटना में आयोजित की गई है जिसमें भाग लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया पटना पहुंच चुके हैं इस आशय की जानकारी क्षेत्र संगठन मंत्री अनिल कुमार सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को प्रातः 8:30 बजे पटना महावीर मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए बुध मार्ग अवस्थित इस्कॉन मंदिर पहुंचेगी 10:00 बजे प्रातः से पटना के इस्कॉन मंदिर सभागार में सभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के तमाम केंद्रीय टीम के सदस्य शामिल होंगे उद्घाटन कर्ता के रूप में  पाली मठ नौबतपुर के स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज होंगे मुख्य वक्ता के रूप में हिंदू चेतना के प्रखर स्वर सुप्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया संस्थापक अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परि

मस्जिद एवं सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, कुर्बानी का फोटो वीडियो वायरल करने पर रहेगी पूर्णतः प्रतिबंध

26 ,06 ,2023 ,खगड़िया बिहार  ईद उल जोहा बकरीद पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न मस्जिद एवं सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर, कुर्बानी का फोटो वीडियो वायरल करने पर रहेगी पूर्णतः प्रतिबंध आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द बनाये रखने का किया अपील खगड़िया। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई जिसकी अध्यक्षता एडीएम साहब ने किया एवं संचालन एसडीपीओ खगड़िया एवं एसडीओ साहब गोगरी ने किया। बैठक में ईद-उल-जुहा बकरीद पर्व उल्लास के साथ शांति पूर्ण तरीके से मनाने की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में एडीएम एवं एसपी साहब ने कहा कि मस्जिद एवं सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी। कुर्बानी का फोटो वीडियो वायरल पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगी। मस्जिद के आसपास साफ सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था रहेगा। बरसात होने की स्थिति में मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि सजग रहेंगे। आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द के रूप में त्याग एवं बलिदान का प्रतीक बकरीद पर्व उल्लास पूर्वक मनाया जाए

वाई आम लोगों की जरूरतें कभी भी किसी भी सरकार ने पूरी नहीं करवाई l

                               “ सुनहरा भारत पार्टी” का गठन इन विचारधाराओं पर किया गया जैसे की देश के अंदर महंगाई पढ़ाई और दवाई आम लोगों की जरूरतें कभी भी किसी भी सरकार ने पूरी नहीं करवाई l  अगर हम बात करें तो 70 से 75 % आबादी मिडल क्लास फैमिली वाले लोगों की है l हम बात करें सरकारों की तो कई सरकारें आई और गई हैं पर इन मुद्दों के ऊपर किसी भी पार्टी ने अभी तक कोई कार्य नहीं किया l चाहे अलग-अलग समय पर कितनी पार्टियां आई हैं और गई l लोगों की भलाई के लिए इन लोगों ने कोई काम नहीं किया धर्म और जात के नाम पर भेदभाव करवाना ही पार्टियों का काम रहा है l                             अगर आज की बात करें तो 2023 के अंदर इतनी महंगाई आसमान को छू रही है लोगों को जरूरत नहीं पूरी हो पा रही है इसलिए सुनहरा भारत पार्टी का गठन किया गया है I                             इस लिए सुनहरा भारत पार्टी को सत्ता में लाना बहुत जरुरी है l  इस के लिए आप के सहयोग  की जरुरत  है l हमारी पार्टी में शामिल होने पे सब को एक जैसा सन्मान मिलेगा इस लिए पार्टी के साथ जल्द से जल्द जुड़े l   पार्टी से जुड़ने के लिए लिंक क्लि

रेप और बढ़ते अपारद के खिलाफ विभूतिपुर थाना का घेराव

रेप और बढ़ते अपारद के खिलाफ विभूतिपुर थाना का घेराव गंगोली गैंगरेप कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पीड़िता को न्याय देने कोमल हत्याकांड के खिलाफ तथा विभूतिपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के अंचल कमेटी द्वारा थाना का घेराव किया गया l अध्यक्षता अंचल अध्यक्ष कुमारी किरण कमल ने किया  l                                  थाना घेराव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम परी ने कहा की एक महीना से ऊपर हो जाने के बाद भी गंगोली गैंग रेप कांड का अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर है यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिला सशक्तिकरण की राग अलाप रही है वही महिला हिंसा महिलाओं के आबरू के साथ खिलवाड़ की घटना में कमी आने के बजाय बढ़ोतरी होती जा रही है  l  महिला पहलवानों के साथ किस तरह से दुर्व्यवहार किया गया न्याय मिलने के बाद लाठियां मिली और आरोपी सांसद को बचाने का हर संभव प्रयास केंद्र सरकार के स्तर पर किया गया l  न्याय और इंसाफ की लड़ाई को तेज करने क

एक छात्रा को एक युवक ने ताबड़तोड़ सिने में तीन गोली मार दी।

समस्तीपुर ! जिले के विभूतिपुर थाने के शिवनाथपुर गांव में पुल के पास शुक्रवार दोपहर कोचिंग से घर लौट रही एक छात्रा को एक युवक ने ताबड़तोड़ सिने  में तीन गोली मार दी।  जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। छात्रा की पहचान इसी गांव के अर्जुन सिंह की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गई है। छात्रा के सिर में तीन गोली मारी गई। घटना को अंजाम देने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। उधर, घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने दलसिंसराय- रोसड़ा पथ को जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर विभूतिपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि कोमल इंटर करने के बाद वह दलसिंहसराय के एक कोचिंग में पारा मेडिकल की तैयारी कर रही थी। वह रोज गांव के ही सुरेंद्र सिंह की पुत्री अनु प्रिया के साथ दलसिंहसराय जाती थी। दोनों शिवनाथपुर पुल के पास एक ग्रामीण के घर पर साइकिल लगाकर वहां से बस से दलसिंहसराय जाती थी। लौटने के दौरान दोनों साइकिल से वापस अपने-अपने घर चली जाती थी। लोगो ने बताया कि दोनों रोजाना की

पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं राज्यपाल

पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं राज्यपाल बिहार के राज्यपाल ने सगुना मोड़ इलाके में अतुल्यम डायग्नोस्टिक्स एंड थेरापीटिक्स का किया शुभारंभ पटना। पीड़ित मानवता की सेवा से बढ़कर इस धरती पर दूसरी कोई सेवा नहीं है चिकित्सक सही मायने में धरती के भगवान हैं बिहार में निजी क्षेत्र में जिस प्रकार बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा रही है उल्लेखनीय है डॉ अमर कुमार सिंह डॉक्टर ममता सिंह डॉक्टर नीरज कुमार जैसे उत्कृष्ट चिकित्सक बिहार की शान है यह बातें आज पटना के सगुना मोर इलाके में अतुल्यम डायग्नोस्टिक्स एंड थेरापीटिक्स का शुभारंभ करते हुए बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहीं। इससे पहले उद्घाटन स्थल पर पहुंचने पर राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया डॉ अमर कुमार सिंह डॉक्टर ममता सिंह डॉक्टर नीरज कुमार ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्रम देकर राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक चिकित्सक डॉ अमर कुमार सिंह ने कहा कि अतुल्यम सगुना मोर इलाके में खोलने के पीछे मुख्य मकसद है इस इलाके के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना।

लौंडा नाच" है जो आम आदमी के मनोरंजन का जबरदस्त साधन रहा है

नचनिया_एक_तमाशा समूचे भोजपुरिया क्षेत्र का एक परंपरागत विधा और स्थानीय नाच "लौंडा नाच" है जो आम आदमी के मनोरंजन का जबरदस्त साधन रहा है  तथा सामाजिक अभियांत्रिकी और समरसता को मजबूती प्रदान करने का एक साधन रहा।जिन्हें न देवताओं जैसे अप्सरा, अमीर कुलीनों जैसे बाईजी और तवायफों का मनोरंजन नसीब था वे विवाह, चैता और अन्य उपयुक्त अवसरों पर लौंडा नाच से मनोरंजन हांसिल करते थे।प्राचीन गायकी और नर्तक प्रणाली जैसे कजरी,ठुमरी,पंवरिया, झिझिया, गोडऊ आदि विधाओं से मिलकर भिखारी ठाकुर के नेतृत्व में लौंडा नाच का आविर्भाव हुआ।आम आदमी समाज में मनोरंजन के लिए और खुशी की अभिव्यक्ति के लिए महिलाओं का प्रवेश वर्जित था और इस शून्य को पुरुषों द्वारा महिला भेष में नाचकर तृप्त करना ही लौंडा नाच है।भोजपुरी के शेक्सपीयर श्री भिखारी ठाकुर के नेतृत्व में विदेशिया नाटक का मंचन उन दिनों कमाने गए पुरुषों की पत्नियों की वेदना है जो घर गृहस्थी चलाने के लिए गांव में रहती थी।"भिखरिया","महेंदरा",चाईओझा","बिहरिया","गिरिया" आदि नाच के मशहूर गिरोह रहे हैं।

महिला और रोजगार विषय पर मंत्रणामुख्य समंवयक ने की तैयारी की समीक्षा बैठक

एल-20 के शिखर सम्मेलन में होगी सामाजिक सुरक्षा पर चर्चा महिला और रोजगार विषय पर मंत्रणा मुख्य समंवयक ने की तैयारी की समीक्षा बैठक पटना : आगामी 21 से 23 जून तक पटना में प्रस्तावित एल-20 के शिखर सम्मेलन में 'सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा' तथा 'महिला और रोजगार' विषय पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में 28 देशों के केंद्रीय श्रम संगठनों के प्रतिनिधि एवं श्रम क्षेत्र के विशेषज्ञ भाग लेंगे, जिसका उदघाटन बिहार के राज्यपाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जायेगा। उपर्युक्त बातें भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री सह एल-20 के मुख्य समंवयक बी. सुरेंद्रन ने कही। स्थानीय एक्जीबिशन रोड अवस्थित एक होटल में एल-20 बैठक की तैयारी की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य समंवयक श्री सुरेंद्रन ने बताया कि बिहार की धरती पर आने वाले देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत बीएमएस एवं इसकी अनुषांगिक इकाई करेगी। पटना एयरपोर्ट, ज्ञान भवन एवं पटना साहिब गुरुद्वारा प्रांगण में स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा देशी-विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया जायेगा। दिनांक 24 जून को प्रतिनिधियों का समूह नाल

निरहुआ लगना उस प्रेम की निशानी है

निरहू_से_निरहुआ.... नाम निरहुआ नही है, निरहू है। भोजपुरी भाषी क्षेत्र में हर जगह नाम के आगे आ लगाया जाता है,  और ये नाम के आगे आ लगाने का अधिकार सबको नही होता, निरहू का निरहुआ लगना उस प्रेम की निशानी है जो भोजपुरी की जनता अपने गायक अपने हीरो से करती है, वो लगाव है जो दिनेश लाल यादव को अपना दोस्त यार छोटा भाई बेटा जैसा समझती है।  जब छोटे थे तो अपने बाजार से गांव आने के लिए जीप चला करती थी, जीप कमांडर जिसमे तब तक सावरिया भरी जाती थी जब तक पीछे तीन सवारी और आगे ड्राइवर का आधा बदन बाहर न लटके। इस जीप भरो आंदोलन में अगर कोई शुरुआत में पहुंच जाए तो बैठे रहने की बोरियत चरम सीमा को छूती थी। एक राहत की बात होती थी वो है जीप वाले द्वारा बजाए गए गाने। बीच के दो तीन महीने का दौर ऐसा था जब जीप वाले ने एक ही गाना लगातार बजाए रखा, पब्लिक भी पसंद करती थी उस गाने को, बाजार से थके मांदे आए लोग उस गाने को सुनकर अपनी थकान भूल जाते थे और बूढ़ पुरानिया लोग बीच बीच में कह भी देते थे कि "सही कहत हौ निरहुआ"ये वो दौर था जब कैसेट की दुनिया अपने आखिरी मुकाम पर थी और लोग धीरे धीरे सीडी प्लेयर

बिहार के डीजीपी रहे एसके भारद्वाज सेवानिवृत्ति के बाद बिहार में किसान बन गए है.

अनुकरणीय आए_थे_बिहार_आईपीएस_बन_कर_अब_बन_गए_हैं_किसान बिहार के डीजीपी  रहे एसके भारद्वाज सेवानिवृत्ति के बाद बिहार में किसान बन गए है. कभी अपने खेतों में गेहूं उपजा रहे हैं तो कभी मुंग तो कभी हल्दी तो कभी धान व अन्य फसलें सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इन दिनों अपने कृषि कार्यों से संबंधित तस्वीरों को ज्यादा पोस्ट करते हैं. एक पुलिस अधिकारी के रूप में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय थे अब किसान बन कर बिहार के किसानों के लिए प्रेरक बन गए है. अपने खेतों में खुद यह मेहनत भी करते हैं खूब पसीना बहाते हैं लहलहाती फसलों के साथ अपनी सेल्फी भी पोस्ट करते हैं.कहते हैं गुरुग्राम के रहने वाले एसके भारद्वाज ने बिहार के पुलिस महकमे में सबसे बड़े ओहदे पर पहुंच कर सेवानिवृत होने के बाद पेंशन पर जिंदगी काटने की जगह किसान का जीवन अपना लिया।  वह राजधानी पटना के नजदीक ही गांव पैनाठी में अपने खरीदे खेत के साथ ही अपने दोस्त की जमीन पर भी खेती करते हैं। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मैनपावर की सभी जगह कमी है। इसे देखते हुए उन्होंने इस बार रीपर बाइंडर मशीन से आठ एकड़ में उगाई गेहूं क

जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा नगर निगम आयुक्त विभूति रंजन चौधरी ने किया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन द्वारा नगर निगम आयुक्त विभूति रंजन चौधरी ने किया।  उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे देश के प्रधानमंत्री योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में उनके आमंत्रण पर योग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। यह हमारे देश के लिए बहुत ही गौरव की बात है। ब्रह्मा कुमारीज़ योग के प्रचार-प्रसार के लिए वर्षों से प्रयत्नशील है। परिणामस्वरूप 140 से भी अधिक देशों में राजयोग का प्रशिक्षण जन-जन को दिया जा रहा है और उन्हें स्वस्थ एवं खुशनुमा जीवन जीने की कला सिखाई जा रही है। डॉ० राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन डॉ० एम. एस. कुंडू ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि योग हमारी सोई हुई सकारात्मक शक्तियों को जगाता है, जिससे हमारे जीवन में मानवीय मूल्यों की तेजी से वृद्धि होती है। आज लोग शान्ति की खोज में हैं लेकिन उसके लिए उसकी अनुभूति के लिए राजयोग एक सशक्त माध्यम है, जिसका हम नियमित र