सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत गोलमा पश्चिमी के पीपरा में बुधवार को स्वागत समारोह आयोजित कर

कल्याण मंत्री अनुसूचित जाति एवं जनजाति का सम्मान किया गया सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत    गोलमा पश्चिमी के पीपरा में बुधवार को स्वागत समारोह आयोजित कर नागरिक अभिनंदन किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता व्यक्त  करते कहा मुझे मंत्री पद का दायित्व देकर सोनबर्षा विधानसभा क्षेत्र का सम्मान किया गया है। मंत्री सादा ने कहा मंत्री बनने के बावजूद भी में आप सबों के लिए वहीं रत्नेश सादा हूं जो था। उन्होंने कहा यहां के लोगों का शुक्रगुजार हूं जो लागातार तीन वार मेरे जैसे सेवक को विधानसभा भेजने का काम किया।  क्षेत्र की जनता की समस्या का समाधान के लिए मैं हर संभव खरा उतरने का काम करूंगा। ओर दरबाजा हर वक्त खुला है। मंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाते केन्द्र सरकार पर जमकर भ्रास निकाला। उपप्रमुख दिनेश प्रसाद यादव ने मंत्री से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के लिए उपलब्ध जमीन में भवन निर्माण करवाये जाने की दिशा में ध्यान आकृष्ट किया। गोलमा पश्चिमी जाने के दौरान मंत्री का कपसिया, घोघनपट्टी, गोलमा में लोगों ने फूल माला से स्वागत किया। जदयू पंचायत अध्यक्ष र

रविवार समय 9:00 बजे सुबह से एक राष्ट्रीय स्तर का विशाल महासम्मेलन

                आदरणीय आपको ज्ञात होगा कि अखिल भारतीय बढई महासभा द्वारा 10 सितंबर 2023 दिन रविवार समय 9:00 बजे सुबह से एक राष्ट्रीय स्तर का विशाल महासम्मेलन  विश्वसरैया सभागार  हजरतगंज लखनऊ, राजभवन के सामने आयोजित किया गया है। इस महासम्मेलन में देश के विभूतियों के अलावा वर्तमान सरकार के मंत्रीगण व विधायक गण सम्मिलित हो रहे है जो समाज की समस्याओं को सुनेंगे और समाज के लोग उनको सुनाएंगे। आप जानते हैं की 6% संख्या होने के बावजूद भी अपने समाज की राजनीतिक भागीदारी शून्य हैं। इसके कारण से भी आप अवगत होंगे। निवारण हेतु यह सम्मेलन आयोजित की गई है जिससे शासन सत्ता  के लोगों को इस समाज की  समस्याओं से अवगत कराया जाए और समाज की वोट बैंक की ताकत को भी इन राजनीतिक पार्टियों को दिखाई जाए। मैं और संगठन के लोग आपको फोन नहीं कर पाए हैं इसलिए आग्रह कि इस मैसेज को ही आमंत्रण पत्र समझ करके इस महान विशाल सम्मेलन में पहुंचकर आप लोगों को हौसला दें और अपने विचार रखें। यह समाज सदैव आपका आभारी रहेगा। आपका विश्राम शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बढई महासभा, वरिष्ठ संपादक अवतार क्रांति हिंदी दैनिक

हर हर महादेव के जयघोष से माहौल हुआ भक्तिमय

सावन महीनें की आठवां व अन्तिम सोमवारी पर छातापुर के शिवालयों में जलाभिषेक को ले उमड़ी भक्तों की भीड़, हर हर महादेव के जयघोष से माहौल हुआ भक्तिमय सावन मास की आठवां व अन्तिम सोमवारी  पर प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिये भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी | सुबह के चार पांच बजे से ही बिभिन्न शिवालयों में महिला पुरुष भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिये जुटनी शुरू हो गयी | मंदिरों में भक्तों द्वारा हर-हर महादेव के लगायें जा रहे जयकारे से माहौल दिन भर भक्तिमय बना रहा । मंदिरों में जलाभिषेक और पूजा अर्चना को लेकर भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी | छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित छत्र पुरेश्वर नाथ शिव मंदिर, बाबा कोशकी नाथ शिव धाम, सोह्टा पंचायत के कालोनी शिव मंदिर, सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर, गर्भेश्वर नाथ शिव मंदिर समेत रामपुर के नीलकंठ नाथ शिव मंदिर, कटहारा स्थित शिव मंदिर,  बलुआ बाजार स्थित मंदिर, मह्द्दिपुर के शिव मंदिर आदि स्थानों के मंदिरों में श्रद्धालु महिला पुरुषों की भीड़ भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना के लिये उमड़ पड़ी | सोह्टा पंचायत में साव

सरकार के विरुद्ध धरना, मौजूद रहे विभिन्न पंचायतों के मुखिया

अपने अधिकारों की कटौती को ले छातापुर मखिया संघ ने दिया सरकार के विरुद्ध धरना, मौजूद रहे विभिन्न पंचायतों के मुखिया छातापुर प्रखंड मुख्यालय के ब्लाक चौक स्थित यात्री निवास में सोमवार को मुखिया संघ ने अपने अधिकारों की कटौती को लेकर सरकार के विरुद्ध शांति पूर्ण धरना देकर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। धरना कार्यक्रम का नेतृत्व लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत के मुखिया तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार साह मुन्ना ने किया। मुखिया संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार साह मुन्ना ने बताया कि 16 से लेकर 31 अगस्त तक हम सभी मुखिया पंचायत के सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल में रहेंगे। जिसको लेकर यह धरना कार्यक्रम आयोजित हुई है। बताया कि अपनी 29 सूत्री मांगों को लेकर यह धरना पर मुखिया संघ डटे है। बताया कि बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के अधिकार में की जा रही कटौती के खिलाफ राज्य व्यापी हड़ताल की घोषणा की है। जिसके तहत प्रखंड के सभी मुखिया अपने कार्यों का बहिष्कार 16 अगस्त से कर दिए है जो को आगामी 31 अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान मुखिया पंचायत से संबंधित कोई कार्य

नदी पार करने को मजबूर लोग, प्रशासन बेखबर

नदी में बढ़े जलस्तर के कारण नदी पर बना चचरी बहा, वैकल्पिक तरीके से नदी पार करने को मजबूर लोग, प्रशासन बेखबर छातापुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण जहां जन जीवन काफी प्रभावित रहा | लोगों को जहां बारिश के कारण दैनिक कार्यों को करने में परेशानी हुई | वही कई सड़कों की स्थिति जलमग्न हो गयी | वही लगातार कई दिनों से हो रही बारिश के कारण छातापुर प्रखंड क्षेत्र के सुरसर, गेरा और मिरचैया नदी में उफान आ गया है | इसको लेकर छातापुर प्रखंड के लालगंज पंचायत के परियाही गांव के गेरा नदी नदी में बढ़े जलस्तर के कारण नदी पर बना चचरी बीते  दो दिन पूर्व ही बह गया है। जिसको लेकर वैकल्पिक तरीके से ड्राम की नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर जैसे तैसे नदी पार करने को स्थानीय लोग मजबूर है। लेकिन दो दिन बीतने के बाद यहां के  प्रशासन बेखबर बने हुए है। इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय संजय कुमार ने बताया की लगातार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण गांव के नदी के चचरी बह  गया है। जिस कारण गांव के लोगों को हाट बाजार आने हेतु वैकल्पिक तरीके से बना ड्राम की नाव से आना जाना प

सामग्री चुरा ले गये चोर, पुलिस से शिकायत

लालगंज में दो घरों से लाखों मूल्य के जेवरात व अन्य सामग्री चुरा ले गये चोर, पुलिस से शिकायत लालगंज में दो घरों से लाखों मूल्य के जेवरात व अन्य सामग्री चुरा ले गये चोर  जानकारी अनुसार थानाक्षेत्र के लालगंज वार्ड संख्या 13 में शुक्रवार की रात दो घरों में चोरी की बडी वारदात को अंजाम दिया गया, जहां लाखों मूल्य के जेवरात सहित किमती सामानों की चोरी हुई है, घटना को लेकर दोनों गृहस्वामी के द्वारा थाना को आवेदन देकर घटना का उद्भेदन व चोरी गए संपत्ति के बरामदगी की गुहार लगाई गई है, पहली घटना उदयकांत ठाकुर के घर हुई, जहां से सोना व चांदी के आभूषण सहित करीब तीन लाख की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया, वहीं दूसरी घटना शिवशंकर झा के घर हुई, जहां जेवरात, नगदी सहित दो लाख की संपत्ति चोरी हुई है, पिडीत गृहस्वामी की मानें तो रात्रिकाल हो रही बारिश के बीच लाइन भी कटा हुआ था, इस दरमियान चोरों ने सो रहे गृहस्वामी के कमरे का कुंडी बाहर से लगा दिया और घटना को अंजाम दिया, सुवह जगने पर घटना ज्ञात हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।अ छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत

कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम,जिला कांग्रेस प्रभारी डा.तारानंद सादा रहे मौजूद

बलुआ में आयोजित हुआ कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम,जिला कांग्रेस प्रभारी डा.तारानंद सादा रहे मौजूद छातापुर प्रखंड के बलुआ पंचायत में कांग्रेस चली गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया की  प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर "कांग्रेस चली गांव की ओर" कार्यक्रम आयोजित हुई है। जिसके तहत छातापुर प्रखंड के बलुआ पंचायत में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत स्व. राजेंद्र मिश्र तथा भूत पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र के समाधि  स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचकर    उनके समाधि पर माल्यार्पण किया।  इसके साथ ही उन्हें नमन कर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।  जिला कांग्रेस प्रभारी डा.तारानंद सादा ने कहा की "कांग्रेस चली गांव की ओर" कार्यक्रम के तहत अपनो से जुड़ाव करना है। इसके साथ ही कांग्रेस से जुड़े आमजनो से मिलना है। इतना ही नही दिवंगत समर्पितों को श्रद्धांजलि भी देना है। इधर, उन्होंने बलुआ पंचायत के कई स्थानों पर जाकर

कहानी यादों की आईने में प्रेम का झरना

सुकुमार को बाल्यावस्था से ही साहित्य संस्कृति और कला से प्रेम का भाव विरासत में अपने पिता से प्राप्त हुआ है और आधुनिक संस्कारों के प्रभाव में वह दिल्ली में अपनी पढ़ाई - लिखाई के दौरान तब आया जब  से अंजू से उसकी दोस्ती हुई और और वह उसके फ्लैट पर आने - जाने लगी ।  उन दिनों सही मायनों में उसका कालेज आना - जाना भी छूट चुका था और नोयडा में किसी कंपनी में इंजीनियर के रूप में वह काम करने लगा था और एक  - दो दोस्तों को छोड़कर कालेज के सारे संगी साथियों का साथ भी तकरीबन खत्म हो चुका था। उन्हीं दिनों अंजू से उसकी मुलाकात यहां हुई थी और वह उसके कालेज में कंप्यूटर एप्लिकेशन की छात्रा थी लेकिन यहां सुकुमार की अंजू से कभी कोई बातचीत नहीं हुई थी क्योंकि वह इस कालेज में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और अमूमन दूसरे डिपार्टमेंट के लोगों से उसकी कोई बातचीत नहीं होती थी लेकिन दो तीन साल बीत जाने के बावजूद उस दिन नोयडा के उस रेस्तरां में अंजू ने उसे पहचान लिया था और थोड़े संकोच से ही लेकिन उसके टेबल के पास आकर अंजू ने उससे पूछा था कि क्या आप गुड़गांव के इंजीनियरिंग कॉलेज में कभी पढ़

तटबंध के भीतर घर घर घुसा कोसी का पानी, माकपा ने किया जान माल सुरक्षा एवं राहत की मांग।

तटबंध के भीतर घर घर घुसा कोसी का पानी, माकपा ने किया जान माल सुरक्षा एवं राहत की मांग।           भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की एक जिला स्तरीय टीम पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव के नेतृत्व में किसान सभा जिलाध्यक्ष कृष्ण दयाल यादव, नवहट्टा अंचल सचिव कामरेड शकील अहमद ख़ां, कामरेड नैयर आलम, कामरेड युनूस भारती, DYFI नेता गणेश यादव, SFI  नेता राहुल कुमार, रेहान खां रिंकू, शाहिद इकवाल आदि द्वारा कोसी तटबंध का जायजा एवं तटबंध के भीतर के साथियों से फोनिक संपर्क के जरिए विस्तृत जानकारी ली। माकपा जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में तथा कोसी के इलाकों में लगातार भारी बारिश होने के चलते कोसी नदी काफी उफान पर है। विगत कुछ दिन पहले बैराज के सभी 56 फाटक के सहारे 4.62 लाख क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद भी इतनी पानी तटबंध के भीतर नहीं आया था जितना पानी आज के तारीख में है। चूंकि जिस समय 4.62 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था उस समय तटबंध के भीतर नदी छोड़कर बाकी जगह सुखाड़ था नीचे स्थान में भी पानी नहीं था इसलिए उतनी पानी डिस्चार्ज के बाद भी पानी आसानी से

करहवाना निवासी सेवा निवृत शिक्षक आनंद गोपाल साह के निधन पर शोक

करहवाना निवासी सेवा निवृत शिक्षक आनंद गोपाल साह   के निधन पर शोक छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय के पूर्व प्रध्यापक व लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत स्थित करहवाना गांव निवासी सेवा निवृत शिक्षक आनंद गोपाल साह का निधन शुक्रवार अहले सुबह (4 बजे के लगभग) हो गया है। वे 95 वर्ष के थे। दिवंगत सेवा निवृत शिक्षक श्री साह इन दिनों अस्वस्थ थे और कुछ दिनों से वे आईजीआईएमएस पटना में इलाजरत थे। जहां शुक्रवार प्रातः चार बजे उन्होने अंतिम सांस  ली। उनके निधन की खबर मिलते ही परिवारजन शोकाकुल हो गए और छातापुर प्रखंड क्षेत्र में शोक की लहर दौर गई। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या के क्षेत्रीय लोग, शिक्षा विद उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। पटना से पार्थिव शरीर लाये जाने के बाद अपराह्न काल दिवंगत सेवा निवृत शिक्षक श्री साह के करहवाना स्थित नीजि आवास के समीप बगीचे मे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शवयात्रा में जनप्रतिनिधि, गणमान्य समेत बड़ी संख्या मे स्थानीय लोग शामिल हुए। दिवंगत श्री साह गोपाल बाबु के नाम से जाने जाते थे। मृदुभाषी सरल व सहज व्यक्तित्व के क

31अगस्त गुरुवार को सिद्ध योग मे ही मनेगा रक्षाबंधन!

 30 अगस्त को देर रात लगभग 9.04 मिनट तक भद्रा रहने की वजह से 31अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाना उचित :-ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा! ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान,सहरसा के संस्थापक एवं निर्देशक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा के अनुसार,उन्होंने बताया की मिथिला विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार,31 अगस्त को सवेरे ईश्वर को घर के श्रेष्ठ व्यक्ति को रक्षा सूत्र 07.53 सवेरे से पहले अर्पित जरूर करनी चाहिए एवं तत्पश्चात पुरे दिन बहन अपने भाई को राखी बांध सकती है,शास्त्र के अनुसार, जिसका उदय होता है, उसी का अस्त होता है! इस बार श्रावण पूर्णिमा 30 अगस्त को 10.19 सवेरे से शुरू होकर 31 अगस्त को 07.53 बजे तक रहेगी, लेकिन 30 अगस्त को देर रात 09.04 तक भद्रा रहने के कारण ये उदया तिथि की पूर्णिमा 31 अगस्त को ही सुबह से पुरे दिन रक्षाबंधन होगा! रक्षाबंधन के दिन कलाई पर बांधा गया राखी का धागा सिर्फ एक धागा नहीं होता बल्कि यह भाई बहन के प्रेम का सूत्र होता है, बहन अपने भाई को राखी इसलिए भी बांधती है ताकि उसके जीवन पर किसी भी प्रकार कोई संकट न आ सके,बहन इस दिन अपने भाई के लिए व्रत रखती है और तब तक क

82 बर्षीय कामरेड बलराम सिंह ने कल रात 11 बजे अंतिम सांस लेते इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

लाल झंडे की सलामी एवं पुष्पांजलि के साथ कामरेड बलराम को अंतिम विदाई दी गई। सहरसा :- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम के संस्थापक सदस्यों में से एक बटरहा निवासी 82 बर्षीय कामरेड बलराम सिंह ने कल रात 11 बजे अंतिम सांस लेते इस दुनिया को अलविदा कह दिया। बलराम सिंह की मौत की खबर सुनते ही आस पड़ोस,सगा संबंधी, माकपा के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ता का आना जाना शुरू हो गया। सभी लोग भारी मन से कामरेड बलराम सिंह के जीवनकृत पर चर्चा करते रहे। पार्थिव शरीर पर सबसे पहले माकपा के जिला सचिव रणधीर यादव एवं किसान नेता गणेश प्रसाद सुमन द्वारा पार्टी के लाल झंडे का सलामी दिया गया। पुनः सभी साथियों एवं उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया। कामरेड बलराम सिंह अमर रहे। लाल सलाम। तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे। आदि नारे लगाए गए। पार्टी जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा काo बलराम सिंह सहरसा पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक थे, पुरा जीवन कम्युनिस्ट वसुलों के अनुरूप जीया तथा साहस के साथ संघर्ष करते रहे। इनके जाने से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में स

Zakia Hamdard Foundation's Comprehensive Efforts to Achieve SDG 3 by 2030

Zakia Hamdard Foundation's Comprehensive Efforts to Achieve SDG 3 by 2030 New Delhi, 22-09-2023 Zakia Hamdard Foundation (ZHF) continues to take multifaceted actions to make a profound impact on achieving Sustainable Development Goal 3 (SDG 3) by 2030 – ensuring healthy lives and promoting well-being for all. Beyond the successful yoga program at MCD Primary School, Kalkaji, ZHF has undertaken various initiatives that encompass health, safety, and empowerment. Yoga Classes at MCD Primary School, Kalkaji: Under the expert guidance of Prof. Dr. Badrudin Islam Kairanvi, Senior Vice President of the Delhi Indian Yoga Association and renowned author of the NCERT Yoga Book, along with Miss Kausar, in charge of Physical Medicine, the foundation conducted yoga class at MCD Primary School, benefiting 103 students and teaching staff. This session included Flexibility-Enhancing Techniques, Saral Surya Namaskar, Mind Refreshing and Intellectual Power Boosting Practices,

पिछले कई दिनों से बिजली की लो वोल्टेज की समस्य बनी हुई है।

सहरसा/ सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के सरोजा पंचायत स्थित चकमका गांव में पिछले कई दिनों से बिजली की लो वोल्टेज की समस्य बनी हुई है।  बिजली विभाग के इस रवैये से नाराज उपभोक्ताओं ने आक्रोशित होकर शुक्रवार साम सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा  मार्ग एनएच 107 चकमका गांव स्थित आगजनी करते सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। अनियमित बिजली आपूर्ति व लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने लगभग आधा घंटा सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन करने वालों में रफी आलम, मिन्नतुल्लाह, एजाज अंजूम, फैसल इक़बाल, मो हारून, उस्सलाम, मो. सलाम, मो. अयूब, पंकज राम, जगदेव शर्मा, मो. तौसीफ, रंजीत शर्मा, मो शाकिर अली, मो. जहांगीर, मो. साबिर, मो. कैसर, मो, फारुक, मो. एजाज सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। सड़क जाम के दौरान यातायात पुरी तरह अवरुद्ध रहा। जिससे आने जा ने  वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही बलवाहाट ओपी अध्यक्ष मजबूद्दीन अहमद प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर बिजली विभाग से बात कर विभाग दिए आश्वासन पर आक्रोशितों को शांत कराया और जाम तुड़वाया।  सड़क जाम करने वाले चकमका गांव के उपभोक